Featured Posts

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और लोह महिला स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में एवं भारत के लोह पुरुष ,भारत रत्न,अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिवस स्मृति दिवस के रूप में मनाया


शामली ।रविवार को केम्प कार्यालय पर पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शामली ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जनपद शामली के कांग्रेसियो द्वारा आजाद भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और लोह महिला स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में एवं भारत के लोह पुरुष ,भारत रत्न,अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिवस स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया । कांग्रेसियो द्वारा विश्व प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ ओर सफल कूटनीतिज्ञ स्व0 इंदिरा गांधी और सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा देश के लिये किये गए महान कार्यो ओर किये गए बलिदान को याद करते हुए दोनो महान विभूतियों के प्रति नमन एव

कृतज्ञता प्रकट की गई । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को राजनीति विरासत में मिली थी और ऐसे में सियासी उतार-चढ़ाव को वह बखूबी समझती थीं। यही वजह रही कि उनके सामने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के नेता भी उन्नीस नजर आने लगते थे। अत: पिता के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी में इंदिरा गांधी जी का ग्राफ अचानक काफी ऊपर पहुंचा और लोग उनमें पार्टी एवं देश का नेता देखने लगे। वह सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनीं। शास्त्री जी के निधन के बाद 1966 में वह देश के सबसे शक्तिशाली पद 'प्रधानमंत्री' पर आसीन हुईं। सरदार वल्लभ भाई





पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। लंदन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे थे। इस दौरान आजादी की लड़ाई जोर पकड़ रही तो सरदार पटेल भी महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में कुद पड़े ओर अपनी संगठन शक्ति और नेतृत्व क्षमता के बल पर अनेक आंदोलन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया ऐसे दोनो महान नेताओ को सच्चे देशभक्त को नमन करते हुएG हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते है । वक्ताओं द्वारा दोनो नेताओ के अनेक महान कार्यो के व्याख्यान पर भी प्रकाश डाला । इस अवसर पर राजकुमार शर्मा ठा0लाखन सिंह  योगेश भारद्वाज नरेंद्र शर्मा मनोज शर्मा आलम  चौधरी राजीव मलिक संजय वत्स महिपाल शर्मा सुभाष शर्मा सतबीर शर्मा आदि उपस्तिथ रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा कस्बे के दो पत्रकारों को मंडल मीडिया प्रभारी एवं मंडल सोशल मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर कस्बे व क्षेत्र में खुशी की लहर है। दोनों पत्रकारों का कस्बे में पहुंचने पर फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया गया।


भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सचिन जैन उर्फ भगत जी के द्वारा कस्बे के सलेमपुर रोड निवासी पत्रकार आरिफ जंग को मंडल मीडिया प्रभारी व गांव मलकपुर निवासी फुरकान जंग को मंडल सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। शनिवार को दोनों पत्रकारों का कस्बे में पहुंचने पर मीडिया जगत व कस्बे ओर क्षेत्र के लोगों के द्वारा फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया गया।

पत्रकार फुरकान जंग के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सर्व समाज का विकास हो रहा है। पत्रकार आरिफ जंग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समाज को भयमुक्त माहौल दिया है। अपराधी या तो ऊपर है या फिर जेल में है।

योगी जी की सरकार में विकास की गंगा बह रही है। इस मौके पर एलम मंडल प्रभारी चौधरी आरिफ प्रधान, पत्रकार राजेश कुमार, मोहसिन रहमानी, साजिद सिद्दीकी, देवेंद्र पंजोखरा, इस्तकार भाटी, इलियास जंग, मुनव्वर हसन, मुनव्वर गढ़ी दौलत, आदिल राणा, जहांगीर, अकरम सैफी, मोटा अंसारी सहित ग्रामीण कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

नगर पंचायत पुरकाजी में आज बोर्ड बैठक हुई जिसमें माननीय विधायक प्रमोद ऊंटवाल जी ने भी शिरकत की और करीब 7 करोड रुपए के प्रस्ताव पारित किए गए


नगर पंचायत पुरकाजी में आज बोर्ड बैठक हुई जिसमें माननीय विधायक प्रमोद ऊंटवाल जी ने भी शिरकत की तथा निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए पुरकाजी के 15 सभासदों में से 14 सभासद तथा एक नामित सभासद बोर्ड बैठक में शामिल रहे सभी सभासदों के अधिकतर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए जिसमें मुख्य रूप से पुरकाजी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत में आने के बाद मिलने वाली धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्य तथा पेयजल आपूर्ति एवं नाली नाला निर्माण अधिकारियों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए

करीब 7 करोड रुपए के प्रस्ताव पारित किए गए , आदर्श नगर पंचायत में मिलने वाली धनराशि से नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा खादर किराए से लक्सर अड्डे तक दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण का कार्य मुख्य बाजार से लेकर कुवे तक दोनों तरफ रबड़ वाली सड़कें तथा वाल्मीकि बस्ती में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या का निस्तारण करते हुए वहां बड़ों की जा चुके तालाब की खुदाई एवं उसका सुंदरीकरण एवं सड़क निर्माण कार्य तथा पुरकाजी में जगह-जगह I5 तथा लाइटों के कार्य के प्रस्ताव पारित किए गए पुरकाजी में जहां-जहां नाले खराब स्थिति में है उन नालों का निर्माण कार्य तथा पुरकाजी के बाहरी छोर पर सड़कों पर पानी जमा ना हो उसके लिए नाला निर्माण कार्य तथा सभी सभी वार्डों में

आवश्यकतानुसार चैनल पानी की पाइप लाइन एवं सड़क निर्माण के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए सभी वार्डों में जरूरत के अनुसार लाइट भी लगाए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए तालाब के सौंदर्यीकरण में सूली वाला बाग का सुंदरीकरण तथा गौशाला के पीछे तालाब की

सफाई एवं समीकरण आदि प्रस्ताव पारित किए गए बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से  सभासद राखी  नरेंद्र  से ख़ुशनुदा निसार अहमद शमशेर फरीदी कुलदीप वर्मा इशरत जहां सुलेमान नदीम अहमद खुर्रम हुसैन समाई ला आलम कुरेशी नौशाद अफरीदी मसरूर खान सोहनलाल सभासद शामिल है मुख्य रूप से पुरकाजी से भाजपा विधायक श्री प्रमोद ऊंटवाल जी मीटिंग में मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अरविंद संगल व मंडल अध्यक्ष ने शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल शामली के पदाधिकारियों को उनके विशेष परिचय पत्र भेंट किए।


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृहमंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी ने  "मेरा परिवार भाजपा परिवार"  अभियान का कल लखनऊ में शुभारंभ कर दिया है, इस अभियान से 40 लाख परिवारों को भाजपा से जोड़ने का आह्वान किया है, उन्होंने कहा कि जब आप परिवारों में जाये उनसे वार्ता करें, मालूम करे उन परिवारों की भाजपा पार्टी से भविष्य में क्या अपेक्षा है, यह जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को बताये इसी के आधार पर पार्टी अपना आने वाले चुनाव का घोषणा-पत्र तैयार करेंगी, लखनऊ से चली इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज भाजपा शामली मंडल ने 

"मेंरा परिवार भाजपा परिवार" कार्यक्रम कार्यकर्ताओ को समझने हेतु यह मीटिंग आयोजित की गई जिसमें भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित है, आप सबसे माननीय श्री अमित शाह जी का आह्वान पुनः  दोहराता हूं कि आप अपने अपने वार्ड में, अपने अपने शक्ति केंद्रों के प्रत्येक परिवार से संपर्क करें और परिवार को सदस्य बनाकर भाजपा से जोड़कर भाजपा के चालीस लाख भाजपा परिवार के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग दें, उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी  शामली द्वारा नवीन-सदस्य अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अरविंद संगल ने व्यक्त किए इस अवसर पर उन्होंने व मंडल अध्यक्ष ने शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल शामली के पदाधिकारियों को उनके विशेष परिचय पत्र भी भेंट किए।


आज भारतीय जनता पार्टी मंडल शामली की एक बैठक स्टेट बैंक के पास लीला संस्थान पर हुई। बैठक में नगर अध्यक्ष भाजपा श्रीमती मीनू संगल ने मंडल शामली के पदाधिकारी व शक्ति-केंद्र संयोजको की दीपावली की शुभकामनाओं के साथ रंग-बिरंगे आकर्षक दीपक व शुभ दीपावली उपहार दिए गए।  मंडल उपाध्यक्ष सतीश धीमान ने नए वोटर्स बनाने की प्रकिया से अवगत कराया व सबसे सहयोग की अपेक्षा की।


बैठक में शामली विधानसभा विस्तारक शिवम जोशी जी ने पन्ना प्रमुख के कार्य पर चर्चा की। आज की बैठक मे नगर उपाध्यक्ष सतीश धीमान, रामनिवास सैनी, प्रमोद नामदेव, संजीव लोहान, श्रीमती भावना सैनी, नगर मंत्री श्रीमती नीतू वत्स, बृजमोहन शर्मा, नगर कोषाध्यक्ष संजय बंसल, मीडिया प्रभारी नितिन वत्स, सेक्टर संयोजक ओंकार भटनागर, अनुराग गोयल, ऋषि पाल सैनी, अरविंद खटीक, सत्यपाल सिंह, नसीम भूरा, राकेश जी, मोनू मित्तल, राकेश जांगिड़, अजय आर्य, संजीव कर्णवाल, आईटी विभाग से मनोज कश्यप , अमित शर्मा, अतुल शर्मा, डॉक्टर सुनील सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री मनीष भटनागर के द्वारा किया गया।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450




बाप बेटे की जोड़ी के सपा में शामिल होने से सपा रालोद के कई राजनीतिक चेहरों के रंग पड़े पीले


पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का प्रमुख चेहरा जहां हरेंद्र मलिक गिने जाते हैं वहीं युवा दिलों की धड़कन है पंकज मलिक जहां हरेंद्र मलिक चार बार विधायक और राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं वही पंकज मलिक भी दो बार रह चुके हैं  सदस्य विधानसभा,जनपद शामली और मुजफ्फरनगर की राजनीतिक धुरंधरों को भी सताने लगा है अब टिकट कटने का खतरा सपा रालोद दोनों ही पार्टियों के नेताओं में बेचैनी,जनपद शामली में मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल बुढाना खतौली और शामली विधानसभाओं पर दिखेगा खासा असर,अब देखना यह होगा कि किस सीट से लेते हैं पंकज मलिक टिकट,आपको बता दें कि जैसे ही पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक द्वारा कांग्रेस पार्टी को  छोड़ें जाने की घोषणा की गई थी

तभी से कुछ राजनेताओं के रंग पीले पड़ने शुरू हो गए थे कुछ मान रहे थे रालोद में जाएंगे तो कुछ सपा में लेकिन दोनों ही पार्टी के नेताओं में थी बेचैनी जैसे ही कल हरेंद्र मलिक व पंकज मलिक ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष ली वैसे जहां राजनीतिक में चल रही चर्चा की किस पार्टी में जाएंगे को लगा विराम वहीं रालोद और सपा नेताओं में बड़ी बेचैनी अब सवाल यह कि किस सीट से लड़ेंगे चुनाव क्योंकि जनपद मुजफ्फरनगर व शामली की कई सीटों पर है मलिक परिवार का दखल रखते हैं हरेंद्र मलिक चार बार विधायक और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके वहीं युवाओं के दिलों पर राज करने वाले युवाओं के दिलों की धड़कन पंकज मलिक भी दो बार विधायक रह चुके हैं यदि बात करें शामली जनपद की शामली विधानसभा से रह चुके हैं

विधायक और यदि चुनाव लड़ते हैं तो रालोद और सपा गठबंधन के चलते किस पार्टी के कोटे में आएगी शामली विधानसभा सीट यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जब से पंकज मलिक के कार्य में छोड़ने की चर्चा राज गलियारों से आनी शुरू हुई थी तभी से रालोद के नेताओं के रंग पीले पड़ने शुरू हो गए थे खासकर प्रसन्न चौधरी को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति होने के नाते रालोद से शामली विधानसभा से टिकट के लिए ठोक रहे हैं ताल जिसके चलते बीजेपी को छोड़कर थामा है रालोद का हाथ लेकिन मलिक परिवार के राजनीतिक वजूद एवं मलिक होने के नाते चौकी शामली विधानसभा पर मलिक मतदाताओं की वोट अधिक है से घबराए हुए हैं वहीं चर्चा विधानसभा में पूर्व प्रत्याशी एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे मुकेश चौधरी जहां अपना टिकट पक्का मान रहे थे वही वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र बालियान द्वारा समाजवादी का दामन थामने से परेशान थे टिकट कटने का डर सता रहा था

वही ऐसे में मलिक परिवार द्वारा सपा का दामन थामे जाने से बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि राजनी गलियारों में चर्चा है कि चरथावल विधानसभा से ही पंकज मलिक लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव जहां मुकेश चौधरी परेशान है वही हाल ही में संभाग का दामन थाम राजनीति को आगे बढ़ाने की सोच रहे सत्येंद्र बालियान को भी लगा है बड़ा झटका केवल यह राजनीतिक उठापटक चरथावल तक ही सीमित नहीं जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना वह खतौली विधानसभा सीटों पर भी बढ़ गई है  हलचल जहां आम वोटरों में खुशी है कि कांग्रेसका घटता वजूद और मलिक के सपा में आने से सपा रालोद गठबंधन को मिलेगी मजबूती और बीजेपी को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब वही नेताओं की चेहरे की हवाइयां उड़ रही है ज्योति टिकट की लाइन में लेकिन अब देखना यह होगा कि यह पिता और बेटे की जोड़ी सपा रालोद गठबंधन को कितने मजबूती दिला पाती हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि जैसे ही दोनों पिता और पुत्र ने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया वैसे जनपद शामली में मुजफ्फरनगर की राशि गलियारों में एक भूचाल सा आ गया है

अब यह भूचाल चुनाव में सुनामी बन पाता है या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा किसका कटेगा टिकट क्या रहेगी गठबंधन की रूपरेखा यह तो आने वाला सवाल है लेकिन वर्तमान में इतना तय है कि सपा और रालोद दोनों ही पार्टी के नेताओं के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई है लेकिन वही यह भी बात साफ किया है कि मलिक परिवार से गठबंधन को मिलेगी मजबूती औरकांग्रेस पार्टी को जो झटका लगा है उसकी पूर्ति होना असंभव सा दिख रहा है वही सपा रालोद गठबंधन को मजबूती मिल रही है तो बीजेपी में बढ़ रही है बेचैनी अब कितना सही निर्णय साबित होता है इनको कांग्रेस को छोड़ने का कितना लाभ दिला पाते हैं गठबंधन को और कितनी दिक्कतें खड़ी कर पाते हैं बीजेपी के सामने यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का बदायूं आगमन आज


पटेल चौक पर लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगी अनावरण, बदायूं। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल शनिवार को बदायूं आएंगी। यहां लौह पुरुष वल्लभ भाई चौक पर स्थापित भारत रत्न सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि श्रीमती पटेल बरेली में शुक्रवार रात को ही आ जाएंगी।  वहां  से शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे बदायूं के लिए प्रस्थान करेंगी।12 बजे बदायूं में सरदार पटेल जी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जयंती समारोह में शिरकत करेंगी। इसके पहले सखानू में पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। वे शाम चार बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। फिर ट्रेन से बनारस के लिए प्रस्थान करेंगी। -पटेल चौक पर लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगी अनावरण बदायूं। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल शनिवार को बदायूं आएंगी। यहां लौह पुरुष वल्लभ भाई चौक पर स्थापित भारत रत्न सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि श्रीमती पटेल बरेली में शुक्रवार रात को ही आ जाएंगी।  वहां  से शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे बदायूं के लिए प्रस्थान करेंगी।12 बजे बदायूं में सरदार पटेल जी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जयंती समारोह में शिरकत करेंगी। इसके पहले सखानू में पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। वे शाम चार बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। फिर ट्रेन से बनारस के लिए प्रस्थान करेंगी।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर पर आज एक छात्र क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया गया


जिसमें मुख्य अतिथि रालोद छात्र सभा क्षेत्रीय अध्यक्ष आदित्य पँवार व युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष परमेंद्र तोमर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की व संचालन पराग चौधरी ने किया कार्यक्रम में बोलते हुए युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमेन्द्र तोमर ने कहा वर्तमान सरकार में जिस तरह से युवाओं और छात्रों का लगातार शोषण किया जा रहा है छात्रों को जिस तरह से एडमिशन प्रक्रिया में परेशान किया जा रहा है वह राष्ट्रीय लोकदल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । जल्द ही इस समस्या को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही कहा आदरणीय जयंत चौधरी जी द्वारा लोक संकल्प पत्र में घोषणा की गई है युवाओं को एक करोड रोजगार दिए जाएंगे व छात्रहित में हर संभव प्रयास पूरे प्रदेश में किए

जाएंगे। माननीय राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जयंत चौधरी जी युवाओं को लेकर बहुत ही सजग हैं। युवाओं के मुद्दे पर अपनी बात हमेशा प्रमुखता से उठाते हैं।  रालोद छात्रसभा क्षेत्र के अध्यक्ष आदित्य पँवार ने कार्यक्रम सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले काफी समय से मुजफ्फरनगर जिले में एक कॉलेज की मांग की जा रही है माँग पूरी न होने के कारण छात्रों को प्रत्येक वर्ष अनेकों समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। जिले में 6 के 6 विधायक भाजपा व सांसद भाजपा के होने के बाद भी आज तक एक कॉलेज मुजफ्फरनगर जिले को नहीं मिला है। वह ना ही मुजफ्फरनगर जिले में विश्वविद्यालय मिला है। राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा मजबूती से आने वाले समय में मुजफ्फरनगर जिले में एक विश्वविद्यालय की मांग करेगी। छात्रों की आवाज को प्रमुखता से उठाने का काम करेगा आज के कार्यक्रम के संयोजक नसीम राणा व नितिन गौतम रहे व विशेष सहयोग रहे ..नसीम राणा ने कहा मुजफ्फरनगर जिले में छात्रों की आवाज को प्रमुखता से

उठाने के लिए हम हरसंभव आंदोलन करेंगे व जल्दी संध्याकालीन कक्षायें चलाने की मांग करेंगे  आज छात्र क्रांति सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर जी परमेन्द्र तोमर जी आदित्य पंवार जी  पूर्व मंत्री योगराज सिंह जी अजित राठी जी संजय राठी जी धर्मेंद्र तोमर जी पंकज राठी जी ,पराग चौधरी (विशेष सहयोगी )नमन सैनी अर्जुन सार्थक गज्जू पठान  अमन रॉयल अंकित शेरावत  सोनू मलिक नसीम राणा नितिन

गौतम अमृत सैनी गुड्डू तिगरी अश्वनी खरब नितेश चौधरी अश्वनी राजपुर मोनू कुटबी समद खान शादाब अली अजय रॉयल संगम नरवाल हिमांशु बालियान विनय पंवार हिमांशु पंवार रोहित जयंत चौधरी राजू आढ़ती सतबीर वर्मा विशांत राठी उदित रॉयल दीपक मुखिया अनुज दिमान हरित अहलावत अमित नगली मयंक जरोदा रक्षित राठी रोहित लाठियांन विशाल डिम्पल सोनू दतियाना विपिन दतियाना उदयबीर मास्टर जी  तुषार तोमर काका बालियान शिवांक रॉयल विकुल राठी आदित्य राठी आशु बझेडी सोएब खान माटू पहलवान राधे ठाकुर।।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

दीपावली मेले की तेयारी शुरू। कल (आज) कैराना सांसद प्रदीप चौधरी करेंगे मेले का शुभारंभ।


कैराना। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में कल (आज) से दीपावली मेला लगाया जा रहा है जिसमे दूर दराज से दुकानदार, झूला, खेल तमाशे व मोत का कुंआ जेसे आईटम आने शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर नगरपालिका परिषद् कैराना के कर्मचारी मेले की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर किया जा रहा है।

@Vidhayak Darpan 

8010884848

7599250450

अपना बूथ करो मजबूत' संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

 


आज दिनांक 26/10/21 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ता आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। मंगलवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र  के ब्लाक मोहनलालगंज में रघुनाथ

खेड़ा(कोडरा रायपुर) "अपना बूथ करो मजबूत' संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे बताया गया कि प्रदेश में जंगलराज कायम है।भाजपा सरकार ने अब तक के कार्यकाल में केवल नाम बदलने का काम करने के अलावा जनहित का कोई काम नहीं किया केवल जातियों और सम्प्रदायों

को धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम कर रही है और धर्म के नाम पर ही वोट लेकर सत्ता में पहुंच कर पिछड़ों और दलितों के लिए आरक्षण पर प्रहार किया है।लोगो को बताया कि समाजवादी पार्टी कि आगामी 2022 में सरकार बनने पर प्रदेश में सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए

पेंशन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी मैंने सभी से एकजुट होकर सपा कार्यकर्ताओं से अपना बूथ करो मजबूत पर काम करने की अपील किया। इस अवसर पर प्रधान लवकुश यादव,ब्लाक अध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव"राणा ,पूर्व प्रधान रामनाथ

चौरसिया, इन्द्र कुमार मास्टर, कालीचरण, उदयराज, महेश कुमार, गुरुप्रसाद, रामकिशोर यादव, फुल चन्द्र, बाबूलाल, रामचन्द्र, हरीशंकर रावत, धर्मेन्द्र रावत,व सेक्टर/बूथ प्रभारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

अंधेरा होने के बाद कभी थाने मत जाना, महिलाओं से भाजपा नेता की अपील

 


भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने कहा है कि महिलाओं को अंधेरा हो जाने के बाद थानों में नहीं जाना चाहिए।बेबी रानी ने वाराणसी में आयोजित वाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा को लेकर यह बात कही।भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार भाजपा नेता बेबी रानी ने कहा कि हालांकि थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं लेकिन मैं महिलाओं से एक बात ज़रूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद कभी थाने मत जाना। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने कहा कि अगर बहुत ज़रूरी हो तो अगले दिन सुबह थाने जाना।  उन्होंने यह भी कहा कि जब भी थाने जाना तो अपने साथ भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना। बेबी रानी मौर्य ने अपने संबोधन के दूसरे भाग में उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद न मिलने का उदाहरण देते हुए कहा कि अधिकारी सभी को गुमराह करते रहते हैं।  उन्होंने कहा कि मुझे परसो आगरा से एक किसान भाई का फोन आया था।  उसने बताया कि उसे खाद नहीं मिल रही थी। मेरे कहने पर अधिकारी ने कहा कि खाद मिल जाएगी लेकिन आज उस अधिकारी ने खाद देने से मना कर दिया।  इस तरह की बदमाशी निचले स्तर पर होती है। इसे आप लोगों को देखने की ज़रूरत है।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राजा बलवीर सिंह अटारी की बहु संयोगिता सिंह चौहान ज्वाइन करेंगी बीजेपी


 विकासखंड माल की प्रधान संघ अध्यक्ष है संयोगिता सिंह चौहान,अपने हजारों समर्थकों के साथ संयोगिता सिंह चौहान कल ज्वाइन करेंगी भारतीय जनता पार्टी,सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे बलवीर सिंह अटारी,संयोगिता सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में ज्वाइन करेंगी बीजेपी,सपा के कद्दावर नेता राजा बलबीर सिंह अटारी की बहू है संयोगिता सिंह चौहान,समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

सांसद भरतपुर लोकसभा,एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी श्रीमती रंजीता कोली केंद्रीय उर्वरक मन्त्री मनसुख मन्डाविया से दिल्ली में मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद की कमी और कालाबाजारी के बारे में अवगत कर समस्या का निस्तारण करने के लिए ज्ञापन सौंपा।


भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने भारत सरकार के केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से दिल्ली में मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद की कमी और कालाबाजारी के बारे में अवगत  और मंत्री ने समस्या सुनने के बाद माननीय सांसद के आग्रह पर भरतपुर जिले को  लगभग 3000 मेट्रिकटन   एन पी के और डीएपी आवंटित की ।इस दौरान भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में किसानों को खाद की कमी के बारे में अवगत कराया और कहा कि संसदीय क्षेत्र में किसानों को पूरी तरह से उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं। सांसद ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री को मुलाकात कर पत्र सौंपा जिस पर उर्वरक मंत्री ने भरतपुर जिले के लिए डीएपी खाद की एक रैक आवंटित कर दी गई। साथ ही सांसद ने कालाबाजारी को रोकने के लिए भी उर्वरक मंत्री को पत्र लिखा। कि संसदीय क्षेत्र में बड़े बड़े दुकानदारों द्वारा और कुछ अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके उर्वरक खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जिस पर भी रोकथाम की जाए। वहीं सांसद रंजीता कोली ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाए और कहा कि केंद्र सरकार तो उर्वरक की पूरी पूर्ति कर रही है। लेकिन राज्य सरकार उसको वितरण करने में पूरी तरह नाकामयाब हो रही है। किसानों तक खाद नहीं पहुंच पा रहा है। उससे पहले ही खाद की कालाबाजारी की जा रही है। इसको देखते हुए राज्य सरकार को अहम कदम उठाना चाहिए और उर्वरक खाद की इस समय कालाबाजारी को रोकना चाहिए। अगर कुछ दिन और किसानों को खाद नहीं मिला तो उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। क्योंकि सरसों बुवाई का समय अब चल रहा है। कुछ दिन बाद सरसों बुवाई का समय निकल जाएगा तो किसानों को बड़ी परेशानी होगी। सांसद की मुलाकात के बाद अब भरतपुर जिले के लिए उर्वरक खाद की एक रैक आवंटित कर दी गई है। जो की इफको द्वारा 18 अक्टूबर तक भरतपुर स्टेशन तक पहुंच जाएगा । भरतपुर के किसानों तक पहुंच जाएगी। यह जानकारी संतोष कुमार                                  निजी सहायक सांसद ने दी। नई दिल्ली / भरतपुर :  विधायक दर्पण न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल की स्पेशल कवरेज 

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

झिंझाना 15 अक्टूबर। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर संपर्क अभियान चलाकर चुनावी वैतरणी पार करने का संकल्प दिलाया और उन्हें सम्मानित किया।


निकटवर्ती गांव सींगरा में भाजपा किसान मोर्चा के झिंझाना मंडल अध्यक्ष नवनीत चौधरी द्वारा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी।

बैठक रामवीर के आवास पर हुई। जिसमें किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष बंटी चौधरी ने कार्यकर्ताओं को

जनसंपर्क अभियान बढ़ाकर आगामी चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाने हेतु कार्य में जुट जाने का आवाहन किया। परिचय बैठक में कार्यकर्ताओं का परिचय कराते हुए जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया।

प्रेम चन्द वर्मा

क्षेत्र के गांव ककोर में कांग्रेसियों ने किया सभा का आयोजन आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी (दीपक सैनी) इस गांव मे आज तक एक स्कूल तक नही बना बच्चे पढाई से हो रहे हैं वंचित ।


कैराना:- कैराना ब्लाक के ग्राम ककोर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित हो कांग्रेस का हाथ थामा प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्शीद आलम समाजसेवी द्वारा कैराना के ग्राम ककोर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें खुर्शीद आलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामा खुर्शीद आलम समाजसेवी ने कहां 32 साल हो गए हैं हम  सिर्फ इस्तेमाल ही होते आ रहे हैं जब भी चुनाव आते हैं हमसे अन्य दलों के नेता बड़े-बड़े वादे कर वोटों को ठगने का काम करते हैं ग्राम वासियों ने यह भी कहा की भारत की आजादी  से लेकर  आज तक एक स्कूल तक नही बना यह भी आरोप लगाया  ग्राम में ना तो कोई स्कूल है इसी कारण बच्चों को पढाई से वंचित होना पड़ रहा है  नहीं पर्याप्त पानी के नल है

ओर नही  पानी की निकासी ग्राम पंचायत है जबकि उत्तर प्रदेश में सरकारें आती-जाती रही है। इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी ने सभी ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस की सरकार आते ही इस ग्राम का विशेष ध्यान रखा जाएगा वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दें ग्राम वासियों की पीड़ा से अवगत कराया जाएगा  दीपक सैनी ने कहां इस ककोर गांव मे जनहित के बहुत मुददे सामने आए हैं इन मुददो की आवाज उठाने का काम हम सब करेंगे ओर ककोर गाँव की घरेलू भूमि संडक के चोडी करण मे सरकार द्वारा भूमि ली गई हैं जिसका ककोर गाँव वासियों को अभी तक मुवावजा नही मिल पा रहा है गुमराह किया जा रहा हैं मगर हम गलत नही होने देंगे । कांग्रेस सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है व कांग्रेस पार्टी न इस देश को बनाया है और सभी देशवासी को सम्मान देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है

नगर अध्यक्ष शमशीर खान कैराना ने कहां ग्राम वासियों की हर एक आवाज को हाथ के पंजे के झंडे के नीचे उठाने का काम किया जाएगा गांव की समस्याओं को दूर कराने हेतु समय-समय पर अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने का काम कांग्रेस परिवार द्वारा किया जाएगा इसी कड़ी में अश्वनी शर्मा युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रमुख समाजसेवी   दीपक सैनी शामली कांग्रेस जिला अध्यक्ष    शमशीर खान  कैराना शहर अध्यक्ष अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष लोकेश कटारिया आरिफ सोहनजनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता  व  कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सीमा जाटव ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर  दीपक सैनी  कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली  राशिद चोधरी जिला महासचिव  डाॅ मुनव्वर पंवार कैराना ब्लाक अध्यक्ष  शमशीर खान कैराना शहर अध्यक्ष नफीस अली जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शामली कांग्रेस सलमान राणा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस इन्तज़ार, कैराना ब्लाक अध्यक्ष किसान  न्याय पंचायत अध्यक्ष गयूर कूड़ाना अनिल शर्मा राहुल शर्मा अंकित गुर्जर टिनु कश्यप श्रावन कश्यप संदीप प्रजापति रिकित गुर्जर  शाहिद गुलशाद नासिर सादिर हानीफ खुरशेद नसीम भुरा शोकिन मेहरबान अनवर सलमान अनीस सोयब दिलशाद आसमोहमद सन्ना आदि लोग शामिल रहे ।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

उर्स की तैयारी को लेकर सरकार उठाए ठोस कदम: फिजा साबरी


कलियर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और ना ही कोई उचित सुविधा जायरीनो की आमद के लिए की जा रही है उक्त बात उत्तराखंड व पजाब, कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव प्रीत सिंधु उर्फ फिजा साबरी ने संवादाता से विशेष वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि साबिर पाक का 753 वे उर्स का आगाज सरकार साबिर ए पाक की मेहंदी डोरी की रसम के साथ हो गया था जिसको लेकर सूफी संतों खादीमो व सज्जादानशीन परिवार द्वारा यह रसम अदायगी की गई और उर्स का आगाज हुआ फिजा साबरी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी अभी कोई पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं चांद की आज 6 तारीख हो चुकी है लेकिन उसको लेकर दरगाह प्रशासन वह राज्य सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग की है कि विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 753 वे उसको लेकर सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त की जाए साथी कुछ दिनों के लिए इस साल पार्किंग एवं शौचालय निशुल्क किया जाए जिससे के बाहर से आने वाले जायरीनो को परेशानी का सामना ना करना पड़ उर्स के समय में पार्किंग ठेकेदार व शौचालय ठेकेदार अपनी मनमानी ना कर सके। साथ ही उर्स सही सुविधायाऔ के साथ पूरा कराये जाए। फिजा साबरी ने कहा की स्थानीय दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर ना छेड़ा जाए बल्कि उन्हें सही सुविधा दी जाए जिससे कि लॉकडाउन की मार झेल रहे कर लिया स्थानीय दुकानदार अपनी रोजी-रोटी चला सकें सालाना उर्स में ही स्थानीय दुकानदारों को लाभ होता है साथी सूफी संतों वह मलंग का उर्स के समय में दरगाह प्रशासन सुविधा देने के साथ विशेष ध्यान रखें।

जाटों को आकर्षित नही कर पाए जयंत चौधरी बुढ़ाना में जाटों से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग दिखे

 


मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा में सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी द्वारा 2022 के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल आशीर्वाद पथ यात्रा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी अपने समर्थकों को संबोधित करने पहुंचे। रैली में जाट समुदाय की भीड़ तो नजर आई लेकिन मुस्लिमों की भीड़ भी कुछ कम नही रही  जिसको लेकर जाटों में काफी कानाफूसी होती रही आज पूर्व में आयोजित इस खास कार्यक्रम में जाटों को आकर्षित नहीं कर पाए जयंत चौधरी दोपहर प्राइवेट हेलीकॉप्टर से बुढाना के डीएवी इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे। जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जहां राष्ट्रीय लोक दल के सभी नेता मौजूद रहे लेकिन मंच पर मुस्लिम समाज के बड़ा चेहरा माने जाने वाले अमीर आलम खान स्वास्थ्य सही न होने के कारण नहीं आ सके लेकिन उनके पुत्र व बुढ़ाना से पूर्व विधायक नवाज़िश आलम क़ई दिनोँ से दिनरात इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे रहे और कामयाब भी हुए  और यही कारण रहा कि आज के इस कार्यक्रम में जाटों से ज़्यादा मुस्लिम समाज की उपस्थिति रही  लेकिन यदि जाट-मुस्लिम समाज लोकदल से नजदीकी नहीं बनाता है

तो आगामी उत्तर प्रदेश के चुनावों में इसका खामियाजा लोकदल को भुगतना पड़ सकता है। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री योगराज सिंह, बसपा के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक मौलाना जमील, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री, और किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद जोला भी मंच पर मौजूद रहे। मंच से जहां राष्ट्र लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने 2022 के चुनाव से पहले अपना मेनिफेस्टो जारी करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना करने की बात कही। 2022 के चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी जमीन तलाशी शुरू कर दी है

वही इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आज चुनावी बिगुल फूंकते हुए मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में महारैली का आयोजन किया है। इस महारैली का नाम आशीर्वाद पथ यात्रा रखा गया है। पूर्व में सांसद रह चुके और मुस्लिम समाज का बड़ा चेहरा माने जाने वाले अमीर आलम जहां समाजवादी पार्टी में बड़े नेता के रूप में भी रहे और सांसद भी रहे और कुछ वर्ष पूर्व लोकदल को उन्होंने अपना सियासी मैदान बनाया उनके पुत्र भी बुढाना से पूर्व में विधायक रह चुके हैं ऐसे में मंच पर उनका ना दिखना खलता रहा।  जयंत चौधरी ने मंच से बोलते हुए कहा कि हमें लखीमपुर की घटना का बदला लेना है। बुढ़ाना में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना को हमें भूलना नहीं चाहिए, जिन किसानों ने हमारे लिए शहादत दी है पश्चिम यूपी के अलावा बुंदेलखंड में भी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराई जाएगी।जयंत चौधरी ने मोदी सरकार को पूंजीपतियों के रिमोट कंट्रोल की सरकार और यूपी की योगी सरकार को बिना कंट्रोल की सरकार बताया।

सकरा प्रखंड अंतर्गत पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया पद से शुभाष चंद्र दास ने जीत हासिल की है।


मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत पैगम्बरपुर पंचायत से शुभाष चंद्र दास ने जीत हासिल की है। पिछले बार कुछ वोटो से इनको सफलता हाथ नही लगी। लेकिन जनता इस बार इनको ही अपना मतदान किया है जिससे इनको चुनाव में सफलता मिली।












शुभाष चंद्र दास का कहना है कि इस बार जनता हमको मौका दी है तो हम भी जनता के हित में काम करेंगे।जनता को इनपे भरोसा था कि ये जितने के बाद जनता के हित मे काम करेंगे तो इनका कहना है


















कि  जैसा जनता सोच कर हमें वोट दी है वैसे ही हम जनता की भरोसे पर खरे उतरेंगे।शुभाष चंद्र दास ने बताया कि जितने के बाद हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे है।


विधायक दर्पण न्यूज़ मुजफ्फरपुर, बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

@vidhayak darpan news

8010884848

7599250450

सकरा प्रखंड अंतर्गत पैगम्बरपुर पंचायत वार्ड 2 से संजू देवी ने जीत हासिल की है।

 


मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत पैगम्बरपुर पंचायत से संजू देवी ने जीत हासिल की है। पिछले 5 सालों वार्ड सदस्य व उपमुखिया के रूप में जो भी काम किये है उसका नतीजा यह है

कि जनता इस बार भी इनको ही अपना मतदान किया है।संजू देवी का कहना है कि इस बार फिर जनता हमको मौका दी है

तो हम पिछले बार की तरह इस बार भी जनता के हित में काम करेंगे। विधायक दर्पण न्यूज़ मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट

@8010884848

7599250450

अरविंद झंझोट दलित समाज के जन समाज सेवी को जिला सचिव एवं कांधला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया


कल दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को 1:00 बजे एमएस फार्म शामली हमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के निर्देशों पर अरविंद झंझोट दलित समाज के जन समाज सेवी को जिला सचिव एवं कांधला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया और जिलाध्यक्ष दीपक सैनी एवं नगर अध्यक्ष अनुज गौतम आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया अरविंद झंझोट ने अपने बयान में कहां की पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए एवं कांधला ब्लॉक मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मजबूती के साथ में कार्य करूंगा और पार्टी की जनहित नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा और राहुल गांधी जी के बहन प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करने का प्रयास करूंगा प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग अकबर खान मोहम्मद शमशीर राशिद अली प्रदुमन चौधरी सदस्य यूपीसी लोकेश कटारिया जिलाध्यक्ष अनुसूचित विभाग शेखर पाल सचिव पिछड़ा वर्ग यूपी प्रमोद कश्यप अरुण झंझोट आदि शामिल हुए 
भवदीय अरुण झंझोट
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450

हरियाणा पंजाब से आने वाले कांग्रेसियों को शामली पुलिस ने सीमा पर ही रोका,यूपी बॉर्डर पर हरियाणा के पूर्व सीएम सहित कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से पुलिस ने रोका


कैराना:लखीमपुर हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा राज्य में राजनीति चरम सीमा पर है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अन्य कांग्रेस के नेता यूपी हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे। जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा उनको आगे जाने नहीं दिया। जिसके बाद सभी नेताओं ने लखीमपुर हिंसा पर भाजपा सरकार को घेर ते हुए तंज कसे। करीब डेढ़ घंटा तक धरना प्रदर्शन कर सभी कांग्रेस नेता वापस लौट गए। 5 दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में भाजपा के मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचल कर 4 किसानो किसानों की मौत हो गई थी।

जिसके बाद भड़की हिंसा में अन्य 5 लोगों की भी मौत हो गई थी। 1 दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने लखीमपुर में पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर उनका दर्द साझा किया था। वही बृहस्पतिवार को हरियाणा राज्य से कांग्रेस नेताओं के आने को लेकर यूपी हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया था।

वहीं दोपहर करीब 1:00 बजे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा संभालका विधायक धर्म सिंह छोक्कर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता यूपी हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे जहां पर उत्तर प्रदेश व हरियाणा के पुलिस प्रशासन द्वारा उनको आगे बढ़ने नहीं दिया। बाद में हरियाणा की ओर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सभी कार्यकर्ताओं ने बैठकर धरना प्रदर्शन किया तथा लखीमपुर हिंसा पर भाजपा सरकार को बोलते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।


करीब डेढ़ घंटा तक धरना प्रदर्शन कर सभी कांग्रेस नेता वापस हरियाणा लौट गए। जिसके पास करीब 2:30 बजे यूपी हरियाणा बॉर्डर पर लगाई गई टीन शैड  को हटा दिया गया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो  सका ।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450