Featured Posts

जेल में बंद जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हुई मौत देर शाम आया था हार्ट अटैक मुख्तार ने पहले ही जताई थी 16 प्वाइजन से हत्या की आशंका

बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत की खबर है तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका हार्ट अटैक आना बताया गया है मुख्तार अंसारी का परिवार भी यह खबर सुनकर बंदा के लिए निकल गया है आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी लगातार तबियत खराब होने के बाद जेल प्रशासन पर लापरवाही के आप भी परिवार ने लगाए थे उधर मुख्तार अंसारी ने पहले ही आरोप लगाया था कि उनको जेल में खाने के साथ स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है और धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होती जा रही है बल्कि उन्होंने अपनी चलो प्वाइजन से हत्या की आशंका भी जताई थी इस सब के बीच कल उनके कुछ टेस्ट कराए गए थे और डॉक्टर ने कहा था कि रोजा रखने की वजह से उनकी तबीयत खराब है परंतु आज उनका हार्ट अटैक आने के कारण अभी तक उनकी मौत की वजह बताई जा रही है मुख्तार अंसारी पूर्वांचल में राजनीतिकी दुनिया में भी बड़ा नाम थे पूर्व सांसद अफजाल अंसारी उनके भाई हैं।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष /एमएलसी मोहित बेनीवाल के शामली जनपद में प्रथम बार आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने ककडीपुर चौकी बॉर्डर पर फूलमालाओ से लादकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत क्रम में गांव एलम में ग्राम वासियों द्वारा किया गया।
कांधला में चौधरी चरण सिंह जी को मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कांधला कैराना के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया 
बलवा , लिलोन, खेड़ी , आशीष जैन की फैक्ट्री , और सिटी ग्रीन फार्म हाउस पर हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
स्वागत करने वाले बेनीवाल खाप के चौधरी अमित बेनीवाल  , क्षेत्रीय मंत्री वरुण मलिक, क्षेत्रीय मंत्री राहुल जैन, विनीत बालियान, नीरज उपाध्याय, रोहित विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कपिल पंवारपूर्ण जाटव, संजीव मलिक, नीटू ऊन, डॉक्टर मनोज चौधरी, राजीव शास्त्री, बदन सिंह, सुधा तोमर, तरुण अग्रवाल, और कैराना कांधला, ऊन, शामली एलम ,बनत आदि मंडलों से भाजपा कार्यताओ ने स्वागत किया ।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण
8010884848

संस्थापक मान्यवर काशीराम जी की 90वी जयंती समारोह कार्यक्रम मनाया

उदयपुर बहुजन समाज पार्टी जिला उदयपुर के तत्वाधान में आज बहुजन समाज पार्टी बामसेफ ds4के संस्थापक मान्यवर काशीराम जी की 90वी जयंती समारोह कार्यक्रम मनाया  गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल रहे तथा विशिष्ट अतिथि लोकसभा प्रभारी जगदीश बाबरिया एवं सी पी खटीक व सुरेश मेघवाल रहें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव होशियार सिंह जाटव ने की मुख्य अतिथि पाल ने बताया कि मान्यवर काशीराम जी ने इस देश के दबे कुचले समाज के लोगों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया और इस देश के लिए लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में न्याय दिलाने के लिए एवं उनमें राजनीतिक चेतना पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश में चार-चार बार सरकार बनाकर समाज को एक संदेश दिया बहुजन समाज पार्टी इस बार देश के अंदर अपना परचम लहराएगी और लोकसभा चुनाव में उदयपुर क्षेत्र से मजबूत प्रत्याशी उतार कर यहां से सांसद जीता कर लोकसभा में भेजने का काम करेगी इस अवसर पर जिला प्रभारी खेमराज कटारा जिला महासचिव होशियार सिंह विधानसभा गोगुंदा से प्रत्याशी दलपत जी गरासिया जिला सचिव मांगीलाल सेन एडवोकेट मुकेश पवार महेश पवार दुर्गेश पलवी पालीवाल नीतीश जनावत राजकुमार रेगर दुर्गा शकर  गमेती प्रकाश गमेती इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे यह जानकारी लोक सभा प्रभारी सुरेश कुमार मेघवाल ने दी। विधायक दर्पण न्यूज राजस्थान से ब्यूरो चीफ रामलाल यादव की रिपोर्ट 
#विधायक दर्पण
8010884848

भाजपा की एक खतरनाक प्लानिंग जिससे सारी दुनिया हैरान है

बीजेपी आरएसएस का Exactly प्लान क्या है ?
अगर Post समझ में आ जाये और  जनता का भला चाहते हो तो प्लीज़ इसे आगे से आगे share करें, BJP का वोट शेयर जब 29% था तब  इनके  पास मात्र 2 सीट थी, 
30% वोट शेयर करने पर  इनके  पास 89 सीट हो गई,
 31% पर इन्के  पास 112 सीट हो गई,
 32% वोट शेयर पर उसके पास 189 सीट हो गई, 
33% वोट शेयर करने पर इनके  पास 282 सीट हो गई,
और 34% वोट शेयर करने पर इन्हें मिली पूरी 303 सीट
अब BJP RSS को समझ आ गया है कि उनका वोट बैंक 32% ही है और जो बाकी 2% अलग से मिला है वह झूट और मक्कारी से मिला है, जिसे समझते तो सब हैं आखिर ऐैसा क्या  Calculated गणित है, पर प्रमाणित कोई नहीं कर सकता क्योंकि चुनाव आयोग इनका पूरा साथ देता है, और अब यह झूठ का माया जाल टूट रहा है, मतदाता इनसे  अलग हो रहा है और इनकी इस गहरी चाल को समझ रहा है, ऐसे में बीजेपी को 2024 से पहले चाहिये 3% अलग से वोट, लगभग 5 करोड नये वोटर 
और यह नये वोटर विदेश से लेकर आयेंगें......
RSS का बुनियादी प्लान यह है कि संसार में जहां भी हिंदू है उसको *'इस्राइल'* की तरह भारत में लाकर बसाया जाये और ऐैसे बसाया जाये कि उसके सहारे ज़्यादा से ज़्यादा  सीटें जीती जा सकें, 
इसके लिये BJP/ RSS  ने पांच देशों का चयन किया है। 
(1) इंडोनेशिया, मलेशिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान अब इन देशों से लोगों को लाकर यहां बसाने से पहले 2 बडे़ काम करना है.
(1) भारत में उनको रहने के लिये मकान बनाना होगा, क्योंकि यहां जनसंख्या पहले से इतना ज़्यादा है तो बाहर के लोंगों को यहां की नागरिकता नही दे पायेंगें, इसलिये उनको लाने से पहले यहां जगह खाली करनी होगी और यह करने के लिये CAA, NPR और NRC प्लान किया गया है, 
(2) इन देशों में रहने वाले लोगों को कुछ Special Facility देना होगा ताकि वह लालच में वहां से यहां आयें 
जैसे, उदाहरण के  तौर पर - बना बनाया घर, व्यापार, कारखाना, दुकान इत्यादि, 
 इसका पहला फेस BJP ने लांच कर दिया है जिसके अन्तर्गत पाकिस्तान, बंग्लादेश, अफगानिस्तान के गैर मुस्लिमों को नागरिकता दी जायेगी
दूसरे फेस में CAA का कानून इंडोनेशिया और मलेशिया के लिये भी तैयार किया जायेगा
और यहां जितने भी हिंदू हैं  उन्हें भी भारत लाकर बसाया जा सकता है, 
इन देशों में हिंदू जनसंख्या कितनी है ?
(1) इंडोनेशिया में -  1.8 करोड
(2) बंग्लादेश में    -   1.7 करोड
(3) पाकिस्तान में  -    80 लाख 
(4) मलेशिया में  - 18 लाख
और अफगानिस्तान में जब युद्ध आरम्भ हुआ तो तब वहां से ज़्यादातर हिंदू भागकर पहले ही भारत में आ गये थे...। 
कुल मिलाकर 5 करोड़ हिंदुओं को दूसरे देश से लाकर भारत में बसाने का प्लान है
अब 5 करोड़ हिंन्दुओं को नौकरी, घर, व्यापार देने के लिये यहां भारत से 8-10 करोड़ लोंगों को बेघर करना होगा
इसलिए RSS BJP के प्लान में है-
 NPR ( National Population Register)
और दूसरा NRC (National Citizenship Register)
NPR ( National Population Register) क्या है और इसमें क्या किया जायेगा और इसका प्लान कब का है ?
NPR के अन्तर्गत से देश में रहने वाले हर नागरिक का एक बायोडाटा तैयार किया जायेगा..
E.G .....  उसके घर का पता, 
घर में कितने लोग हैं, वह कारोबार क्या करते हैं, 
घर पक्का है या कच्चा, घर एक फ्लोर का या 2 फ्लोर का.... और फिर इस बायोडाटा को आधार से लिंक कर दिया जायेगा इस प्रकार से सरकार को पता होगा कि किस श्रेणी का नागरिक कौन है और कहां रहता है
अब समझें NRC क्या है ?
NRC ( National Register Of Citizenship) के अन्तर्गत सरकार एक कट आफ तारीख बतायेगी और इस देश के हर नागरिक को अपनी नागरिकता उस कट आफ तारीख से प्रूफ करना होगा, अगर यह तारीख 1951 होगा तो हम सबको 1951 के कागज़ात से प्रूफ करना होगा कि हमारे बाप दादा तबसे इस देश के नागरिक थे, NRC के प्रोसेस से गुज़रने के बाद लगभग देश के 50% से अधिक  लोग अपनी नागरिकता प्रूव नही कर पायेंगें, इसलिये CAA लाया गया ताकि इस देश के गैर मुस्लिम में जिसे सरकार चाहे उसको बचाया जा सके और उन्हें चोर दरवाज़े से नागरिकता दी जा सके इन जर्नल CAA, NPR और NRC से इस देश के अल्पसंख्यक (मुस्लिम), दलित और सेक्यूलर लोगों  को    परेशान किया जायेगा, NRC के प्रोसेस से गुज़रने के बाद लगभग 8-10 करोड़ अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, दलित, और सेक्युलर लोग विदेशी घोषित हो जायेगें फिर 2024-25 में एक कानून बनाकर इनको Non- Citizens बना दिया जायेगा और इनकी प्रापर्टी को Enemy Property घोषित कर दिया जायेगा, और इन्हें उठाकर Detention Centre में डाल दिया जायेगा-
NRP के अन्तर्गत सरकार ने जो बायोडाटा बनाया होगा उससे उन्हें पता लग जायेगा किसका घर और कारोबार कहां है और फिर उसे सरकार अपने कब्जा में ले लेगी और फिर यही प्रापर्टी और घर, दुकान बाहर से आने वाले हिंदुओं को फ्री में दिया जायेगा और उन्हें यहां बसाया जायेगा-  
अगर किसी को यह लगता है कि ऐैसे कैसे सरकार हमारी प्रापर्टी को सील कर लेगी तो उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के फार्मूला को समझना होगा किस तरह वह अभी प्रापर्टी को सील करने का कारनामा अंजाम दिया जा रहा है
याद रहे कि यह काम 'इस्राइल' कर चुका है और वहां फिलिस्तीनीयों के बने बनाये घरों में यहूदी लोगों ने कब्जा कर लिया है, Exactly यही एजेन्डा और प्लान RSS-BJP का भी है, इसलिये CAA का भी बायकाट करें, NPR जब हो तब अपना बायोडाटा भी सरकार को ना दें और NRC के प्रोसेस में भी भाग ना लें, ऐसे बनेगा हिन्दुराष्ट्र
Note :- इस पोस्ट को बहुत से न्यूज़ को पढकर दिमाग खपाकर  विधायक दर्पण द्वारा तैयार किया गया है, यह भारत की जनता के हित में है, इसे सिर्फ़ अपने तक ही ना रखें कम से कम एक सौ  साथियों में भेजिये और वो आगे भेजे।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण
8010884848

एआईएमआईएम पार्टी द्वारा उपजिलाधिकारी उन को दिया प्राथना पत्र ग्रामों की समस्याओं की मांग।

बिडोली शामली*। शामली क्षेत्र में सोमवार को पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के ज़िला अध्य्क्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम व उनके पद अधिकारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी उन को गांव बिडोली सादात आदि गांवों  की समस्याओं को लेकर  एक प्राथना पत्र दिया जिसमें आस पास के क्षेत्र मे आगामी त्यौहारो पवित्र रमाजान के महीने तथा इदुलफितर तथा होली आदि को दृष्टि में रखते हुऐ जिला शामली तथा आस पास के क्षेत्रों में सुरक्षा तथा साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक हैं जिला शामली तथा आस पास के क्षेत्र में गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे है। जिस कारण से बिमारीयों के फैलने की आशंका को दृष्टि में रखते हुऐ मच्छर मार दवा का छिड़काव कराना अति आवश्यक है। तथा क्षेत्र में बिजली पानी की सुचारू व्यवस्था कराने के आदेश सम्बन्धित विभाग को किये जाने की कृपा करे। आपकी अति अति कृपा होगी। उपजिलाधिकारी ने जल्द समस्या की निस्तारण का आस्वासन दिया। तहसील में ब्लॉक अध्य्क्ष अकरम खान, शारुख खान ग्राम अध्य्क्ष, डॉक्टर शेर खान विधान सभा अध्य्क्ष, अली रज़ा ज़िला उपाध्यक्ष, शाहिद राणा, आदि मौजूद रहे।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण
8010884848

झिंझाना में भाजपाइयों ने चलाया लाभार्थी अभियान

झिंझाना 8 मार्च,कस्बे के कई मोहल्लों तथा मेन बाजार में भाजपाइयों ने लाभार्थियों से संपर्क किया। साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की।‌ खबर के अनुसार
      शुक्रवार को लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत सभासद अनुज गुप्ता के यहां से की गई। बाद में संपर्क अभियान के लिए मेंन बाजार, मौहल्ला सैदमीर, मौहल्ला ताडवाला से होते हुए मोहल्ला माजरा तक किया गया। अभियान के दौरान भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से मिलकर भाजपा को वोट देने की अपील की गई है। इस दौरान झिंझाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, सुनील बंसल, अमित गोयल, मंडल महामंत्री सतीश चौहान, अमित कोरी, नामित सभासद जितेंद्र चौहान, ठाकुर वीरपाल, अनुज गुप्ता, रामनिवास, संजीव सैनी, मोनू कश्यप, विशाल, हरपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण
8010884848

एआईएमआईएम पार्टी कार्यालय बिडोली सादात में 66वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे कार्यकर्ताओं पदाधिकारी गणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

शनिवार को क्षेत्र के गांव बिडोली सादात में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन कार्यालय पर ज़िला अध्य्क्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम के नेतृत्व में 66वा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया मीटिंग में 
 जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने कहा की कार्यकर्ता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करे ताकि देश मे तरक्की आये इसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ने मीटिंग में पहुंचे सभी पद अधिकारी व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मुस्लिम नौजवान अब जाग चुका है और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की नीतियों को देखकर पार्टी में जुड़ रहे हैं। मीटिंग में जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम, ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान, नगर अध्यक्ष शामली मोहम्मद फैसल, जिला महासचिव कांधला मोहम्मद इस्माइल, विधानसभा अध्यक्ष शामली दानिश मिर्जा, शाहरुख खान, शाहिद,  शौकीन अल्वी, जिला सचिव कयूम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
@vidhayakdarpan