Featured Posts

सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों की तनातनी से राज्य का विकास चौपट



सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं-धस्माना

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से सरकार के मंत्रियों व राज्य के नौकरशाहों में टकराव देखने को मिल रहा है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री का ना तो अपने मंत्रीयों पर नियंत्रण है ना ही नौकरशाही पर और इन परिस्थितियों का खामियाजा राज्य की जनता को उठाना पड़ रहा है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लंबे समय से राज्य के कई मंत्री इस बात को सार्वजनिक रूप से कहते आ रहे हैं कि नौकरशाह उनकी बात नहीं सुन रहे व उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से लेकर मंत्री रेखा आर्य कई बार मुखर होकर यह बात कह चुके हैं । श्री धस्माना ने कहा कि वर्तमान में सरकार के कई मंत्री राज्य के नौकरशाहों की एसीआर लिखने के अधिकार पर मुख्यमंत्री की राय से अलग विचार सार्वजनिक तौर पर रख चुके हैं जो कि एक गंभीर बात है क्योंकि मन्त्रीमण्डल सामूहिक जिम्मेदारी के सिद्धान्त पर चलता है और अगर एक मंत्री मुख्यमंत्री की बैठाई जांच पर ही अविश्वास जता रहा है और अन्य मंत्री भी उसकी बात का समर्थन कर रहे हों तो इससे बड़ा राजनैतिक संकट सरकार में क्या हो सकता है। श्री धस्माना ने कहा कि सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों के इस टकराव से राज्य का विकास पूरी तरह से ठप्प हो गया है । उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में जब पूरी मशीनरी को एकजुटता व समन्वय से जनता के लिए काम करना चाहिए था तब सरकार में मची इस सर फुटव्वल से जनता ही पिस रही है। श्री धस्माना ने कहा कि इस सरकार को एक दिन भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। 

सूर्यकांत धस्माना

उपाध्यक्ष पीसीसी

दिल्ली से पंजाब तक किसानों का हल्लाबोल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के राजपथ पर ट्रैक्टर में लगाई आग


नई दिल्ली* ,केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ देश में प्रदर्शन रुका नहीं है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह भी देश की राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले राजपथ पर बिल के विरोध में गुस्सा देखने को मिला. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी और कृषि विधेयकों पर विरोध जताया. 


किसान कानून का विरोध कर रहे कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर लेकर राजपथ पहुंचे. यहां इंडिया गेट के पास उन्होंने कृषि विधेयक का विरोध करते हुए ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, करीब सुबह 7.15 बजे 15-20 लोग इंडिया गेट के पास आए और ट्रैक्टर में आग लगाई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और ट्रैक्टर को वहां से हटाया.


अब इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी की मदद से उन लोगों के चेहरे तलाशे जा रहे हैं जिन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाई. पुलिस की ओर से इस मामले में कानूनी एक्शन लिया जाएगा.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मोबाइल शौचालय पर्यटकों को समर्पित किए पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अर्पित किये श्रद्धा सुमन


देहरादून। पर्यटक सूचना केन्द्र जैसी मौजूदा सुविधाओं के साथ ही यात्रा स्थलों पर जहाँ शौचालय और टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। उन स्थानों पर पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मोबाइल शौचालय स्थापित किये जाने की पहल की गई है।

पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास 17 सुभाष रोड़ पर एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मोबाइल शौचालय को जार्ज एवरेस्ट, मसूरी के लिए


रवाना किया। श्री महाराज ने कहा कि  प्रखर राष्ट्रवादी और हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक मोबाइल शौचालयों की सुविधा देने का आज शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि चार धाम यात्रा को साफ सुथरा तथा यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अंतर्गत चारधाम यात्रा मार्ग पर

शौचालयों, पर्यटक सूचना केंद्रों तथा बस शेल्टर का उच्चीकरण किया जा रहा है जिसके तहत प्रथम चरण में 54 शौचालयों के उच्चीकरण एवं आधुनिकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि ये सभी  शौचालय जिनमें देहरादून में 7,  टिहरी में 24,  रुद्रप्रयाग में 8 एवं उत्तरकाशी जनपद में 15 शौचालयों का उच्चीकरण किया जाना है। जबकि द्वितीय चरण में पौड़ी एवं चमोली जनपद के 37 शौचालयों का उच्चीकरण प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आधुनिक

मोबाइल शौचालयों को इसी योजना के तहत लगाये जाने का एक सार्थक प्रयास है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि अत्याधुनिक मोबाइल शौचालयों को कहीं भी सुविधानुसार लगाया जा सकता है। श्री महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में 5 मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की जा चुकी है। जो कि मसूरी एवं जॉर्ज एवरेस्ट में लगाए जाने हैं। उन्होने बताया कि मोबाइल शौचालय में पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग

व्यवस्था है। महिला शौचालय में 3 सीट और पुरुष शौचालय में 2 सीट एवं एक यूरिनल पोट लगाया गया है। इसमें 2 किलो वाट का सोलर प्लांट भी लगाया गया है जो कि इस मोबाइल शौचालय की बिजली की जरूरत को पूरा करेगा। इसमें 1000 लीटर पानी का टैंक तथा पानी के टैंक को भरने के लिए मोटर की व्यवस्था है जिससे पानी को लिफ्ट करके कहीं से भी भरा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सीवर के कनेक्शन के लिए 750 लीटर क्षमता का टैंक इस शौचालय में लगाया गया है तथा इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि अभी कुल 14 मोबाइल शौचालय

खरीदना प्रस्तावित है, जिसमें से 5 खरीदे जा चुके हैं। हरिद्वार में चार, जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में पांच, चोपता तुंगनाथ में एक, सतपुली में एक, कौड़ियाला में एक, कण्वाश्रम में एक और कालीमठ में एक शौचालय लगाया जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल शौचालय की लागत लगभग 16.50 लाख है। जिसे और कम किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो। हमने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कई रियायतें भी दी हैं। इसलिए निश्चित रूप से अब पर्यटक उत्तराखंड की ओर रूख अवश्य करेगा। 

 

*निशीथ सकलानी* 

मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय मंत्री पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम एवं धर्मस्व, उत्तराखंड सरकार।

आज भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ राधेश्याम खुराना की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 13 बूथ नंबर 157 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई


डॉक्टर खुराना ने कहा पंडित दीनदयाल जी एक ऐसे राजनैतिक विचारधारा के सूत्रधार एवं समर्थक थे जिसमें राष्ट्रभक्ति की भावना कूट का कूट कूट कर भरी थी हिंदूवादी चेतना को भारतीयता का प्राण समझते थे डॉक्टर खुराना ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्र निर्माण के कुशल शिल्पी ओ में एक महान हस्ती थे व्यक्तिगत जीवन तथा राजनीति के सिद्धांत और व्यवहार में समानता रखने वाले इस महान भारतीय को काफी विरोधों का सामना करना पड़ा राष्ट्रभक्ति थे जिनका जय हो ऐसे महापुरुषों को भला 4 देशों से डिगमंगा सकता है इस अवसर पर जो धोतड गांव के सरपंच विनोद सहारन जी मंडल के सचिव हरपाल जी और खुराना हस्पताल की संचालिका डॉ मनीषा खुराना डॉ गौरव खुराना पनापुरमुख धर्मवीर जी कृष्ण कुमार जी नरेश कुमार जी लाल का व अन्य भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे

घोटाले की पोल खोलने पर संजय सिंह पर हुआ मुकदमा-राजेन्द्र सिंह



आप पार्टी जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला 

शामली। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेन्द सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर आप सांसद संजय सिंह पर कोरोना काल में किए गए घोटाले की पोल खोलने के चलते देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि सच बोलना गुनाह है तो पार्टी का हर कार्यकर्ता यह गुनाह करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी तीन अध्यादेश लाकर किसानों की कमर तोडने का काम किया है। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने शनिवार को आयोजित एक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सांसद संजय सिंह ने योगीराज में कोरोना काल में किए गए घोटाले की पोल खोल दी थी जिसके चलते प्रदेश सरकार ने संजय सिंह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करा दिया। सांसद संजय सिंह रविवार को लखनऊ में अपनी गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि वे योगी सरकार से पूछना चाहते हैं कि हर दिन प्रदेश में किसी न किसी ब्राहमण की हत्या हो रही है, संजय सिंह ने कोरोना काल में मेडिकल इक्रूप्मेंट खरीद की कमीशनखोरी को उजागर किया। उन्हांेने कहा कि यदि सच बोलना गुनाह है तो पार्टी का हर कार्यकर्ता यह गुनाह करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी तीन बिल लाकर किसानों की कमर तोडने का काम किया है। लाॅकडाउन के कारण किसान पहले से ही परेशान था, अब तीन बिल आने पर वह किसी लायक नहीं रहेगा। इस अवसर पर वीरपाल उपाध्याय, विनोद बालियान, आरपी शुक्ला, सचिन मलिक, बलराज मुखिया, हरपाल सिंह, जावेद राणा, संजीव श्योरान, सौराम सिंह, मोनू जावला आदि भी मौजूद रहे।

मोदी जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया मोदी का पुतला दहन कर निकाली भड़ास खुफिया विभाग और पुलिस रही बेखबर

पीएम का पुतला दहन करने पर मुकदमा


झिंझाना 18 सितंबर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कुछ लोगो ने मोदी का पुतला दहन किया था जिस पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाधक्ष सत्येंद्र तोमर ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि गुरुवार 17 सितंबर 2020 को ग्राम दरगाहपुर में भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस कोरी ने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा , पूरे देश में मनाया जा रहे माननीय  यशस्वी प्रधानमंत्री जी के 70  वे जन्म दिवस के अवसर पर, बेरोजगारी  की समस्या को लेकर, माननीय प्रधानमंत्री जी के पुतले को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए, दहन कर अपमानित किया गया था। जिस के संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर जनपद शामली  की लिखित तहरीर पर मु0 अ0 सं0 443/ 2020 धारा 147, 188 आईपीसी ,व धारा 11 संयुक्त प्रांत स्पेशल पावर एक्ट 1932, बनाम प्रिंस कोरी, शौकीन, संदीप , रवि व  8 - 10 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इसके अनुसार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
प्रेम चन्द वर्मा

झिंझाना 17 सितंबर। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए युवाओं ने पीएम का पुतला दहन कर अपनी भड़ास निकाली। खुफिया विभाग एवं पुलिस मामले से पूरी तरह से बेखबर है।

   भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कोरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टीम ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस पारस कोरी के आवास पर गांव दरगाह पुर में बैठक का आयोजन हुआ,जिसमे बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में आगामी किसी भी चुनाव में 

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध करने का निर्णय लिया गया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कोरी ने कहा कि जिस प्रकार सरकार निजीकरण कर रही है, वह युवाओं के हित में नहीं है। सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में एक ही नीति से काम कर रही है। जिस प्रकार देश की सारी संपत्ति को बेचा जा रहा है वह बिल्कुल गलत है। 70 साल के


इतिहास में जब भी भाजपा सरकार सत्ता में आई है उसमें अटल बिहारी वाजपेई की सरकार हो या नरेंद्र मोदी की सरकार हो तभी उन्होंने देश की संपत्ति को बेचा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियां बंद कर 5 साल की संविदा पर रखे जाने का पुरजोर विरोध करने की घोषणा की है। कोरी ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द नए पद सृजित करे और उन पर जल्द से जल्द नियुक्ति हो। कोरी ने कहा कि भारतीय समाज रक्षक मोर्चा परिवार उत्तर प्रदेश में समाजवादी

विचारधारा पर काम कर रहा है। और 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी की सरकार दोबारा बनने पर कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही 5 साल की संविदा वाले काला कानून को जड़ से खत्म होने का भरोसा जताया। बैठक के बाद युवा कार्यकर्ता उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का दहन करते हुए जूते मां का अपनी भड़ास निकालते हुए नारेबाजी की। समाज के अध्यक्ष द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर नीरज कुमार ,संदीप कुमार ,गौरव कुमार, आयुष ,हर्ष  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस बाबत पुलिस ने कोई जानकारी होने से मना किया है।

प्रेम चन्द वर्मा

दिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली किया जाएगा,

 आज दिनांक 17-9-2020 दिन  गुरूवार रोहतास( सासाराम) जिला के शिवसागर प्रखंड के मलवार गाव मे स्वास्थ्य विभाग मे 15 साल से डी.डी.टी मलेरिया दवा छिड़काव करने वाले कर्मचारियों के साथ आॅल


इंडिया रेलवे शु शाईन वर्कस राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, रालोसपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम बैठक हुई जिसमें जिसमें रामएकबाल राम जी ने कहा की कल दिनांक 18-9-2020 दिन शुकवार हम अपनी मागो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली किया जाएगा, डी.डी.टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले सभी कर्मचारियों  की समस्या बहुत है  रामएकबाल राम जी का कहना है की(1) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने कमचारियो का बकाया वेतन अभी तक नही मिला है, जल्द से जल्द मिले (2)  डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छलकाव करने कर्मचारियों जो कई सालो से मलेरिया दवा का छिड़काव कर रहे है पर हमे आज तक स्थाई नहीं किया जा रहा है उन्हे स्थाई किया जाए (3) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले कर्मचारियों को आने-जाने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं मिलता है,उन्हे

यात्रा भत्ता दिया जाए (4) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले कमचारियो ना ही वेतन में वृद्धि किया जा रहा है, वेतन मे वृद्धि किया जाए। (5) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले कर्मचारियों के संख्या मे वृद्धि की जा रही है।(6) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले कमचारियो  को किसी को भी बिना बताए हटा गया है उन्हें जल्द से जल्द लिया जाए। रामएकबाल राम जी ने कहा की हम आप लोगो की समस्या का जल्द समाधान सरकार को करना ही होगा अभी तो हम लोग धरना प्रदर्शन ही कर रहे है समय पडा तो भूख हड़ताल करना पड़ेगा मै जरूरत करूगा। हम सभी लोग कोरोना महामारी और मास पहन कर धरना प्रदर्शन करेगे। और उन्होने कहा की वर्तमान सरकार

गरीबों के साथ खिलवाड़  कर रही है और शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार से दूर कर रही है। सरकार चाहती ही नहीं कि शिक्षा मे सुधार हो स्कूलों में ना तो पढ़ाई का माहौल है, ना ही शिक्षक हैं। शिक्षा के लिए जरूरी दूसरी व्यवस्था का भी अभाव है। बिना बदलाव के ना गरीब पढ़ और ना ही उन्हें नौकरी मिल रही है। वर्तमान सरकार की बड़ी साजिश है। व्यवस्था में बदलाव करना बहुत जरूरी है  और उन्होने बिहार के लोगों से अपील की कि वोट देने से पहले एक बार जरूर सोंचे कि उनके बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा और लोगों को रोज़गार कैसे मिलेगा।रामएकबाल राम जी कहा मै और हमारे रणधीर केसरी जी मिलकर लोगों की हक अधिकार दिलाने के लिए हमेशा लडते रहते है और कहा की उपेन्द्र कुसवाहा जी के विचारों को बिहार के हर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे है।बैठक में विंदु मेहता,भगवान साह, रामाशंकर प्रसाद, कोटन शाह, मोती यादव, नरेश यादव, विनोद चौधरी, गामा मेहता आदि

भाजपा कि योगी सरकार जनता को लूटने में मस्त है।


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल जी के दिशा निर्देश पर, उत्तर प्रदेश प्रभारी वा राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय सभाजीत सिंह जी की निगरानी में आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री ओ पी संत जी के नेतृत्व में हस्तिनापुर विधानसभा के गांव

खटकी घर घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल चेक किए गए। ग्राम वासियों को यह बताया गया की कोरोना कॉल में कई बार यह जानलेवा बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते है लेकिन ऑक्सीजन लेवल डाउन हो जाता है। गांव वाले लोगों को जिनका अक्सीजन लेवल कम है उनको यह समझाया जाता है क्या आप लोग जाकर किसी डॉक्टर से उचित

सलाह लेकर अपनी जांच करा दें। आम आदमी पार्टी के इस कार्य से गांव वाले काफी गदगद दिखे। उन्होंने कहा की भाजपा कि योगी सरकार जनता को लूटने में मस्त है। वही आम आदमी पार्टी गांव गांव गली गली जाकर लोगों की सेवा कर रही है। आने वाले समय में हम सभी लोग आम आदमी पार्टी का साथ देंगे और उसी को जिताकर मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस मौके पर जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, विधानसभा अध्यक्ष अनमोल कोरी, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र जाटव, मोहम्मद शफीक जी, सविता, मुकेश गिरी, आशीष आदि लोग प्रमुख थे।


 अभिषेक द्विवेदी

     महासचिव

 आम आदमी पार्टी, मेरठ

रक्तदान शिविर का आयोजन

 


अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन पर सेवा सप्ताह के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ता ने रक्त दान शिविर का सेटेलाईट अस्पताल आदर्श नगर में किया शिविर का आयोजन 

समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

COVID महामारी में ब्यावर विधायक महोदय के नाम खुला पत्र - कल 10 बजे मैं और सारी मीडिया आपका इंतजार करेगी- एडवोकेट नीलेश बुरड़


विधायक महोदय से निवेदन है कि अगर वास्तव में धरना देना है तो अभी ब्यावर हॉस्पिटल में COVID मरीजो के साथ हो रही दुर्दशा पर धरना दीजिए। 

ब्यावर के कोविड-19 की हालत बहुत खराब है उस पर धरना दीजिए विधायक जी। जिला बाद में बना लेंगे। अभी हम सबकी जान बचानी है ऐसी बीमारी और ऐसे डॉक्टरों से।

COVID में निरंकुश हो रहे ऐसे डॉक्टरों को घर बैठाने के लिए धरना दीजिए

AKH में डॉ की बेतहाशा कमी है उसपर धरना दीजिए

कोरोना की इस महामारी के अंदर ब्यावर का हर घर इस बीमारी से चिंतित है उसके लिये धरना दीजिए।

कोरोनो से कितने लोग मर रहे है उसके लिए धरना दीजिए

अभी हम सबकी जान बचाइए जिला तो हम जिन्दा रहेंगे तो बाद में भी बना लेंगे विधायक महोदय।


विधायक महोदय आपसे उम्मीद करता हूँ आप मेरा और हर ब्यावर वासी के इस दर्द को समझेंगे और कल सुबह 10 बजे मेरा साथ देने राजकीय अमृतकौर हॉस्पिटल जरूर आएंगे। मैं आपका इंतजार करुगा

मैं आपसे पुनः अपील करता हूँ कि  कल सुबह 10 बजे मैं PMO ब्यावर और SDO से मिलने जा रहा हूँ इस पर आप मेरा साथ देने AKH जरूर आएंगे मैं आपका इंतजार करुगा* मैं पहले PMO से फिर उसकेबाद SDO श्वेता चौहान के निवास पर जाकर मिलूंगा।

मेरी बात को कोई भी बिल्कुल हल्के में ना लेवे स्तिथि बहुत गंभीर हैं ब्यावर हॉस्पिटल की सभी पढ़ने वाले इस पर संज्ञान लेवे और आगे शेयर करे व आगे आवे।

नोट - मुझे कोरोनो नही है मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।*


एडवोकेट नीलेश बुरड़, ब्यावर

Mo 9413041322

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों के लिए उपचुनावों का बिगुल बज चुका है।


प्रशासन ने कोरोना काल को देखते हुए अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वहीं, राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता भी बढ़ गई।



सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार बना चुनौती


सत्ताधारी पार्टी भाजपा भी धुंआधार चुनाव प्रचार में जुट गई है।



खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में उतर चुके हैं। चुनावी सभाओं व रैलियों में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, मगर भाजपा के लिए चिंता की बात यह है कि चुनाव प्रचार सिंधिया के लिए चुनौती बना हुआ है। कई जगहों से सिंधिया के विरोध की खबरें सामने आ रही हैं।



सिंधिया ग्वालियर-चंबल अंचल में सक्रिय


इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं। भाजपा के बड़े नेताओं के साथ सिंधिया अंचल में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधियों को यहां पर विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।



मुरैना में दिखाए गए काले झंडे


पंजाब केसरी की खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना में 73 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन व करीब 194 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण का कार्यक्रम था, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ-साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिरकत की। खबर है कि यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जमकर विरोध किया। सड़कों पर सिंधिया को काले झंडे भी दिखाए गए।


 

500 कांग्रेसी पुलिस हिरासत में


बता दें कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध होता मध्य प्रदेश पुलिस तुरंत हकरत में आई और विरोध करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ र्कारवाई की। पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश मावई समेत करीब पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान 'गद्दार सिंधिया, वापस जाओ' के नारे लगाए।





विरोध से पहले लिया हिरासत में


मुरैना के अलावा अंबाह से भी सिंधिया के विरोध की खबरें आई हैं। अंबाह में ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध किए जाने के आरोप में अंबाह थाना पुलिस ने सैकड़ों युवाओं को हिरासत में लिया था। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद सिंधिया का विरोध करने पहुंचे थे। हालांकि विरोध से पहले ही इन्हें हिरासत में ​ले लिया गया था।


जब भाषण बीच में छोड़ना पड़ा

मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया के विरोध का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सिंधिया शुक्रवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान कांग्रेसियों ने उनका जमकर विरोध किया। स्थिति यह रही कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंधिया को अपना भाषण बीच में छोड़कर जाना पड़ा।

हल्ला बोल आंदोलन के तहत जिला कलेक्टर को ज्ञापन

 


अजमेर बिजली के बडते दामो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ता एवं अजमेर उत्तर विधायक वसुदेव देवनानी दक्षिण विधायक अनिता भदेल और किशनगढ सांसद भागीरथ चौधरी ने पार्टी के द्धारा

कांग्रेस सरकार को हला बोल आन्दोलन के तहत जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर कांग्रेस सरकार के विरूद्ध खोला मोर्चा जिसमे सांसद भागीरथ चौधरी ने अवगत कराया कि लोकडाउन में बंद पड़े कलकारखाने साथ ही आम जनता भी रोजगार से वंचित रह गई तो अब विधुत बिलो को कहाँ से जमा करावे साथ ही बिलो को माफ करने कि सरकार से की अपील समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

एक वक्त ऐसा था, उत्तर प्रदेश में जब गुंडे- बदमाश योगी के नाम मात्र से ही थर- थर कांपने लगते थे, और अपराध का ग्राफ भी बहुत हद तक गिर आया था।


लेकिन किसी ने शायद एकदम सही बोला है, वक्त बदलते देर नहीं लगती। आज अगर सिर को घुमा कर सूबे का हाल देखा जाए तो पुलिस से ज्यादा खौफ बदमाशों का नज़र आ रहा है, लगता है, योगी जी का खौफ खत्म होने लगा है।


सवाल यह हैकि, आखिर कहां गया वह महंत रूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ? उत्तर प्रदश कैसे अपराध प्रदेश बन गया ? योगी के सत्ता संभालने के बाद से ही अपराधियों के बुरे दिन आ गए है कहने वाली सरकार में आज अपराधियों का बोलबाला है…एक सख्त सीएम के सामने कैसे प्रदेश बिखर रहा है ? जो कहते थे अपराधियों को ठोक दो आज उनकी ही सरकार में अपराधी ठोक रहे है ? इसके पीछे क्या कहानी है ? सीएम योगी आदित्य नाथ ने 19 मार्च 2017 को प्रदेश की कमान संभाली तो अपराधी मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाऊंटर किए…सीएम के काम की सराहना हुई लेकिन अब यूपी में जंगलराज का साया दिखने लगा…डर लगने लगा और अपराधियों का बोलबाला भी दिखने लगा है।


बात इस हद तक जा पहंची है कि, अब्बल दर्जे की ट्रेनिंग की पोल भी कुछ घटनाओं ने खोल दिया है…यूपी के कुशीनगर में पुलिस हथियारों से लैस खड़ी रही लेकिन भीड़ ने एक बदमाश की हत्या कर दी..सीएम ने पुलिस पर सख्ती, एसपी के तबादले या डीएम पर कार्रवाई तो की लेकिन पुलिस की ट्रेनिंग, पुलिस एजुकेशन में सुधार या पुलिस में होनहारों की भर्ती को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया जो एक मुख्य कारण है कि योगी की पुलिस अपराधियों को पकड़ने उन्हें खदेड़ने और प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में असफल है…बारांबकी एसपी के सामने पुलिस वालों की पिस्तौल नहीं चली थी तो कुशीनगर में हथियार होने और चलाने के बाद भी पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई…एनकाउंटर पुलिस के नाम से मशहूर हुई यूपी पुलिस को अब विपक्ष अनाडी पुलिस क्यों बता रहा है…ब्राह्मणों पर अत्याचार के आरोप सरकार पर कैसे लग रहे है ? क्या इसके पीछे भी कोई कहानी है लखीमपुर खीरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक की हत्या के बाद ब्राह्मणों की हत्या का मामला भी तूल पकड़ रहा है…

अपराधियों को पुलिस रोकने में नाकाम…विपक्ष के सावालों से घिरी यूपी सरकार…हत्या रोकने में पुलिस विभाग नाकाम…ज़िले के कप्तान के हाथ से निकल रही है कमान ? फिर सवाल उठता है कैसे बचेगा यूपी का सम्मान ?


कानपुर में विकास दूबे हत्या कांड में पुलिस वालों की मिलीभगत…लखीमपुर खीरी में पुलिस वालों की मिलीभगत…थानों में पुलिसवालों का बिगड़ता व्यवहर भी कानून व्यवस्था को बेपटरी कर रहा है…सीएम योगी जिस रफ्तार से पीछले साल अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे…क्या वो रफ्तार धीमी पड़ गई है ? हेलमेट न पहनने पर यूपी पुलिस सिर के बल नाचने वाली आज खुली आंखों से अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है। मामला गंभीर है, सवाल बड़े है, लेकिन जवाब नहीं है जनाब।

आज दिनांक 7/9/2020 को आम आदमी पार्टी, मेरठ ने विस्तार क्रम को आगे बढ़ाते हुए मेरठ महानगर अध्यक्ष की घोषणा की।


जिला अध्यक्ष श्री ओ पी संत जी ने आज मेरठ महानगर अध्यक्ष पद पर *श्री बादल मलिक जी* को नियुक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 

नियुक्ति अवसर पर श्री बादल मलिक जी को शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिनमे उत्तर प्रदेश कमेटी की ओर से श्री दीपक चौधरी (प्रदेश सचिव यूथ विंग) श्री सुशील कुमार पटेल (मेरठ मंडल अध्यक्ष यूथ विंग) जिला महासचिव श्री अभिषेक द्विवेदी, हरपाल जाटव (कोरोना हेल्पलाइन प्रभारी) ,डॉ सुभाष भारती, अमन मलिक,हाफिज़ जफर, हाफिज़ वशीम , हाफिज़ अमन, मंजूर हसन, नूर अहमद, शाहनवाज सैफी, रहीमुद्दिन अंसारी, सारीफ मलिक, शहजाद अंसारी आदि उपस्थित थे। 


अभिषेक द्विवेदी  

जिला महासचिव  

आम आदमी पार्टी,  मेरठ

मोबाइल 7985319984

योगी सरकार में भ्रष्टाचार बहुत तेजी के साथ फल फूल रहा है मामला जिला बिजनौर तहसील नगीना का है जहां भारतीय स्टेट बैंक पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर पब्लिक को दोनों हाथों से खुलेआम लूटा जा रहा है


 कुछ स्थानीय दलाल और बैंक कर्मियों की मिलीभगत के चलते आधार कार्ड ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने के नाम पर पब्लिक को दोनों हाथों से लूटने का धंधा खुलेआम जोर शोर से चल रहा है जहां पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और आधार कार्ड बनाने के नाम पर 150₹ से लेकर 500 रुपए तक भोली-भाली जनता से लूटे जा रहे हैं आधार कार्ड के नाम पर लोगों को गुमराह करके एक फार्म दे दिया जाता है और दो या तीन महीने बाद की डेट लगा देते हैं जिससे जरूरत बंद व्यक्ति घबराकर आधार कार्ड जल्दी बनाने को कहता है  जिसका फायदा यह लोग बड़ी आसानी से उठा लेते हैं और पैसे की डिमांड रख देते हैं जिससे भोली-भाली जनता पैसे की डिमांड पूरी करने के लिए मजबूर है जहां आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं आधार कार्ड ऑपरेटर ने कहीं भी आधार कार्ड  रेट लिस्ट जो कि हमारी सरकार द्वारा तय की गई है कहीं भी आज तक नहीं लगाई बस बात को गोलमोल करके पब्लिक को लूटने का काम कर रहे हैं  इतना ही नहीं 

आधार कार्ड ऑपरेटर के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह हर किसी के साथ बदतमीजी से पेश आता है और असभ्य व्यवहार करता है आधार कार्ड ऑपरेटर के पास जब समझो भारत न्यूज़ से जिला प्रभारी- नितिन चौहान अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने गए तो उसने उनसे भी ₹200 की डिमांड रख दी उन्होंने अपना इंट्रोडक्शन देते हुए बताया कि मैं भारतीय स्वतंत्रता एसोसिएशन से जिला अध्यक्ष हूं तो आधार कार्ड ऑपरेटर ने बेझिझक असभ्य बर्ताव करते हुए कह दिया कि पत्रकार हो तो क्या हुआ कहीं के गवर्नर हो क्या जो रेट हम सब से ले रहे हैं आप  से भी वही लेंगे जब उससे पूछा गया कि आप किस की सहमति से यह ₹200 रेट ले रहे हो तो उसने कहा हमें बैंक मैनेजर ने बोला है लेकिन दुख की बात यह है यह सब प्रशासन की देखरेख में होता है कोतवाली नगीना से दो कर्मचारियों की ड्यूटी बैंक पर ही लगाई जाती है लेकिन आज तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर जाकर जनता की सुध नहीं ली जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कहती है वही ऐसे भ्रष्ट लोग सरकार की अवज्ञा करके सरकार के मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रहे हैं

'एक रुपये' से समझिए औकात और हैसियत!


उलटबांसी/ज़मीर आलम


हैसियत का मतलब औकात नहीं होता..जनाब। प्रशांत भूषण की हैसियत अरबों रुपयों की है पर औकात..? सिर्फ ..एक रुपये की। सुप्रीम कोर्ट ने बस इतने का ही आँकलन किया।

 

किस्सा मशहूर है कि रीवा के महाराजा ने जबलपुर के राजा गोकुल दास को दो कौड़ी का सेठ बना दिया। दो कौड़ी के सेठ बनाने का मतलब यह नहीं कि उनकी सारी मिल्कियत छीन ली। मतलब यह कि महाराजा ने गोकुलदास की औकात बता दी दो कौड़ी का जुर्माना करके।


 मिल्कियत से हैसियत तय होती है और शख्सियत से आपकी औकात। यह फर्क लगभग वैसे ही है जैसे कि मूल्य और कीमत। मूल्य गुणवत्ता का मापक है और कीमत दाम का। लेकिन अब सब गड्डमगड्ड है। अब जैसे वस्तुओं का मूल्य होता है और आदमी की कीमत। फँला ने बड़ी मूल्यवान वस्तु खरीदी वहीं दूसरी ओर ढेका पार्टी ने दूसरे दल से करोड़ों के दाम में विधायक खरीदे। 


पहले मेले में ढोर-डंगर खरीदे जाते थे। अच्छे नस्ल के घोड़ों की ऊँची बोली लगती थी। अब विधायकों की लगती है। सो इसी लिए राजनीति के व्यापार में 'हार्सट्रेडिंग' शब्द का चलन निकल पड़ा है। तो जैसे मूल्य और कीमत में महीन पारदर्शी फर्क बचा है वैसे ही औकात और हैसियत में। 


तो कारपोरेट के सबसे मँहगे वकील प्रशांतभूषण की औकात को सुप्रीम कोर्ट ने एक रूपए में आँका। यह एक रुपया समय व परिस्थिति के अनुरूप गुणानुवर्ती भी होता है। जैसे हरीश साल्वे साहब ने यूनाइटेड नेशन की कोर्ट में भारतीय कुलभूषण जाधव का मुकदमा एक रुपए की फीस पर लड़ा। यहां एक रूपए का मूल्य बड़ी से बड़ी हैसियत वाले राष्ट्रों पर भारी पड़ता है। साल्वे की फीस का एक रुपया पाकिस्तान के खजाने में जमा सारी मिल्कियत से मूल्यवान है।


प्रशांत भूषण और हरीश साल्वे एक ही वृत्ति के दो किनारे हैं। एक मूल्यों की अधोगामिता का तो दूजा उर्ध्वगामिता का। एक जब चाहे तब देश व लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ता है तो दूसरा अपना मँहगा वक्त राष्ट्र की पैरवी के लिए हवन करता है।


हम लोग उम्मीद बाँधे बैठे थे कि इंदिरा गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पटकनी देने वाले शांतिभूषण का बहादुर सपूत जुर्माना की बजाय जेल चुनेगा और अपनी उस कथित लड़ाई को और धारदार बनाएगा..। लेकिन पूरी बहादुरी वैसे ही लुप्त हो गई जैसे उस किस्से के एक पात्र की जो 'जूता खाने की बजाय प्याज खाने का विकल्प चुनता है,और अंततः जूते भी खाता है और प्याज भी'।


तीन महीने की सजा और तीन साल की वकालत पर प्रतिबंध के मुकाबले एक रुपये का जुर्माना चुनौती भरे हाइवे के मुकाबले पतली गली चुनने जैसा है। डरपोक और सुविधानुसार जिंदगी जीने वालों को पतली गली ही भाती है।


प्रशांत भूषण को उसी सर्वोच्च न्यायालय ने यह सजा सुनाई जिसकी उदात्तता की वजह से वे चर्चित प्रशांतभूषण बने। आपने शायद ही कभी सुना हो कि भूषण साहब ने शाहबानो या निर्भया जैसी गरीब व मजलूमों की लड़ाई कभी किसी कोर्ट में लड़ी हो। साधारण आदमी की तो इनके चैंबर तक पहुंच ही नहीं। हाँ यह जरूर सुना होगा कि प्रशांत जी..कोयला, स्पैक्ट्रम व अन्य मामलों में जरूर खड़े दिखते हैं जो धनिकों और कारपोरेट से जुड़ा होता है।


पिता-पुत्र भूषणों की एक मामले में बड़ी महारत है और वह है..दो कारपोरेट घरानों की लड़ाई में इंटरविनर बनना। इंटरविनर का मतलब कोई तीसरा हस्तक्षेपकर्ता। आप पता लगाएं सुप्रीमकोर्ट के प्रायः उन मुकदमों में जहां दो औद्योगिक घराने, या कि सरकार और कारपोरेट के बीच कोई मुकदमा चलता है तो प्रशांतभूषण चुपके से इंटरविनर बनकर घुस जाते हैं। पूरी वकालत ही जब मीडिया के प्रचार पर टिकी हो तो फिर मीडिया के लिए तो ये लंचोपरांत जर्दा-पान-मसाला के जायके की तरह हैं। 


जनहित याचिका लगाने के भी ये महारथी हैं। इनकी याचाकाओं में जन हित का तत्व  कितना रहता है यह ..याकूब मेमन, कसाब और अफजल गुरू की फाँसी टालने वाले इनके अभियानों से समझ सकते हैं। वकालत के पेशे में पाँजटिव से ज्यादा निगेटिव वैल्यू मायने रखती है। सो इसी वैल्यू को बनाए रखने के लिए प्रशांत भूषण हर उस जगह मिल जाएंगे जिसे देशहित में नहीं माना जाता..भले ही संविधान और कानून में उसपर बहस करने की उदात्त व्यवस्था हो। 


उधर जब जम्मू-कश्मीर से 370 उठाने की तैयारी चल रही थी तो इधर प्रशांत जी पाकिस्तान की मंशा व माँग के अनुरूप वहां जनमत संग्रह कराने की धुन पकड़े हुए थे। क्या कभी आपने सुना कि इन्होंने कश्मीर के दमित-पीड़ित व निर्वासित हिंदुओं के लिए कभी कोई आवाज उठाई। नहीं न लेकिन ये शाहीनबाग जमावड़े के स्वयंभू कानूनी सलाहकार बिना-बुलाए ही बन बैठे।


अरविंद केजरीवाल ने इनकी इसी फितरत को सबसे पहले जाना और.पार्टी से निकाल बाहर किया। आखिर दो कंबलों में गाँठ बैठ भी कैसे सकती है। 


इसपर कोई दो राय नहीं कि प्रशांतभूषण एक विशेष वैचारिक वर्ग की आँखों के तारे हैं। वह वर्ग एक रूपये के जुर्माने की व्याख्या अपने हिसाब से कर रहा है। तीन महीने की जेल व वकालत पर पाबंदी के विकल्प पर चुप है। 


लोकतांत्रिक संस्थाओं के हमलावरों को 'एक रुपये' का जुर्माना उनकी औकात को हर वक्त याद दिलाता रहेगा भले ही वह कितनी बड़ी हैसियत वाले क्यों न हों..।


विधायक वसुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर से मुलाकात की और किन मुद्दों पर बातचीत की जानने के लिये ओपन करें


अजमेर उत्तर विधायक वसुदेव देवनानी ने जिला कलेक्टर से जन समस्या को लेकर मुलाकात कि जिसमे अजमेर स्मार्ट सिटी के कार्य कि जानकारी ली साथ ही फाईसागर रोड के टूटे फूटे रोड का दिया विवरण ओर विधायक फंड में अटकी फाईलो के निस्तारण हेतु चर्चा कर अन्य निर्देशन से अवगत कराया समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

मारपीट के वायरल वीडियो के बाद कटरा विधायक का गनर निलंबित!


जाम खुलबाने की आड़ में, युवक की जमकर कर दी धुलाई! 


शाहजहांपुर:-राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा फाटक पर जाम खुलबाने की आड़ में पुलिस के सिपाही ने युवक की जम कर धुलाई कर दी! भीड़ ने सिपाही द्वारा पीटे जा रहे युवर की वीडियों बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी! डीजीपी द्वारा निंदा किये जाने के बाद पुलिस अधिक्षक ने सिपाही को तत्काल निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए!


मामला जिले के मीरानपुर कटरा क्षेत्र के हुलास नगरा फाटक का है, जो आये दिन बड़ी जाम की समस्या से जूझता रहता है! सोमबार को भी लम्बा लगा हुआ था, जिसमे कटरा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस की गाड़ी फंस गयी थी! जहाँ क्षेत्रिय बिधायक को इससे रत्तीभर गुरेज नही हुई तो वहीं उनकी गाड़ी में सवार गनर, अपना आपा खो बैठे! गाड़ी उतरते ही सीधे जाम को खुलवाते हुए एक युवक को जोरदार बेत मार दिया, युवक लगातार बचाव करते हुए बोलता रहा कि वह पत्रकार है तो उस पर विधायक के एक गनर ने लाठीचार्ज कर दी इस घटना का कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया! मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही हड़कम्प मच गया! इस घटना पर डीआईजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह से किसी के साथ मारपीट करना गलत है दोषी पुलिसकर्मी पर हर हाल में कार्यवाही की जाएगी तथा मामले पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक डॉ एस. आनंद ने तत्काल प्रभाव से राहुल कुमार नामक सिपाही गनर को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं!

माननीय विधायक सुरेश टांक ने किया रक्तदान

 


अजमेर किशनगढ विधायक की अनोखी पहल राजकीय यज्ञनारायण 

अस्पताल मे आई ब्लड की कमी को दूर करने के लिए विधायक सुरेश टाक ने प्रसाशनिक अधिकारीयो के साथ मिल कर किया रक्त दान समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान