Featured Posts

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शामली की अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल जी के द्वारा 22 तारीख की जन विश्वास यात्रा को लेकर किसान युवा महिला, अल्पसंख्यक,पिछड़ा, अनुसूचित मोर्चा की अलग-अलग बैठक बुलाई गई,

 


जिसमें उन्हें जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के आह्वान  के साथ यात्रा स्वागत के लिए कम से कम हर मोर्चे को 300 व्यक्ति की संख्या के साथ शामली नगर में स्वागत के लिए शिव चैक पर आकर फुलो की वर्षा करें, उसके बाद वी वी इंटर कॉलेज जनसभा स्थल पर पहुंचने के लिए आह्वान मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से किया, जिससे कि नगर में 2022 का रंग दिखाई दे और शहर के लोगों को पता चले कि भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा आ रही है और जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाए और शहर में एक माहौल बनाया जाए।

सभी कार्यकर्ता जुट जाए जिससे यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को 22 दिसंबर को शामली में होने वाली सभा में त्यादा से ज्यादा लोगों को लाने को कहा। सभी लोग खुश हैं और भाजपा फिर से परचम लहराएगी व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सब लाभांवित है। उन्होंने कहा कि यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। पूर्ण बहुमत से जनता यहां फिर से भाजपा पर विश्वास जातने का मन बना चुकी है।


इसके बाद मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अरविंद संगल जी के द्वारा सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों को मैडल पहनाकर सम्मान किया गया। आज की बैठक में नगर अध्यक्ष मीनू संगल, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद संगल जी, व नगर महामंत्री मनीष भटनागर


भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शामली की अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल जी के द्वारा 22 तारीख की जन विश्वास यात्रा को लेकर किसान युवा महिला, अल्पसंख्यक,पिछड़ा, अनुसूचित मोर्चा की अलग-अलग बैठक बुलाई गई, जिसमें उन्हें जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के आह्वान के साथ यात्रा स्वागत के लिए कम से कम हर मोर्चे को 300 व्यक्ति की संख्या के साथ शामली नगर में स्वागत के लिए शिव चैक पर आकर फुलो की वर्षा करें, उसके बाद वी वी इंटर कॉलेज जनसभा स्थल पर पहुंचने के लिए आह्वान मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से किया, जिससे कि नगर में 2022 का रंग दिखाई दे और शहर के लोगों को पता चले कि भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा आ रही है और जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाए और शहर में एक माहौल बनाया जाए।


सभी कार्यकर्ता जुट जाए जिससे यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को 22 दिसंबर को शामली में होने वाली सभा में त्यादा से ज्यादा लोगों को लाने को कहा। सभी लोग खुश हैं और भाजपा फिर से परचम लहराएगी व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सब लाभांवित है। उन्होंने कहा कि यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। पूर्ण बहुमत से जनता यहां फिर से भाजपा पर विश्वास जातने का मन बना चुकी है।


इसके बाद मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अरविंद संगल जी के द्वारा सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों को मैडल पहनाकर सम्मान किया गया। आज की बैठक में नगर अध्यक्ष मीनू संगल ,पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद संगल जी, विवेक प्रेमी जिला मंत्री, योगेंद्र निर्वाल नगर महामंत्री,नगर महामंत्री मनीष भटनागर एवं नगर कोषाध्यक्ष संजय बंसल जी, ब्रजमोहन शर्मा नगर मंत्री, रामनिवास सैनी नगर उपाध्यक्ष, सतीश धीमान नगर उपाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार कार्यकारिणी सदस्य, सत्यपाल सिंह सेक्टर संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ प्रदीप संगल जी, चिक्तिसा प्रकोष्ठ से डाॅक्टर सुनील सैनी, स्थायी निकाय प्रकोष्ठ प्रदीप विश्वकर्मा जी, शिक्षा प्रकोष्ठ से नीलेश वशिष्ठ जी, मछुआरा प्रकोष्ठ जयप्रकाश कश्यप जी, रेड़ी पटरी


प्रकोष्ठ पवन सैनी जी, अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष नसीम भूरा जी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ऋषि पाल सैनी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रश्मि गर्ग अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण वाल्मीकि, स्वच्छ भारत अभियान खुशी राम अरोरा जी, राजकुमार जैन जी, बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ पियंका गर्ग जी व रश्मि जैन जी, राष्ट्रीय सदस्यता अभियान राजकुमार बालियान जी, मीडिया विभाग अविनाश शर्मा जी व वासु धीमान जी, सोशल मीडिया गति विभाग पंकज गर्ग जी व पवन शर्मा जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहंे।

@vidhayakdarpan News

8010884848

7599250450

उत्तर प्रदेश में हो सकते है सात चरणों में चुनाव


4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी व 28 फरवरी।

*पहला चरण- 4 फरवरी*
*(विधानसभा क्षेत्र 60)*

नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नवगवान सदात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, पीलीभीत, बरखेड़ा, पुरनपुर, बीसलपुर, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां, शाहजहांपुर, ददरौल, पलिया, निघासन, गोला, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता व मोहम्मदी।

*दूसरा चरण-8 फरवरी*
*(विधानसभा क्षेत्र 55)*

महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख, कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, कटेहरी, टांडा, अलापुर, जलालपुर, अकबरपुर, बलहा, नानपारा, मतेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर, मेहनौन, गोंडा
कर्नेलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा, शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, ड़ुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज,रुधौली, बस्ती सदर व महादेवा।

*तीसरा चरण-11 फरवरी*
*(विधानसभा क्षेत्र 59)*

मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, फरेंदा, नौतनवां, सिसवां, महाराजगंज, पनियारा, कैम्पियरंगज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर देहात, सहजनवां, खजनी, चौरी-चौरा, बांसगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, खुशीनगर, हाता, रामकोला, रुद्रपुर, देवरिया, पत्थरदेवा, रामपुर करखाना, भाटपुर रानी, सलेमपुर, बरहज, अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर पवाई, दीदारगंज, लालगंज, मेहनगर, मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकन्दरपुर, फफेना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया, जखनिया, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद तथा जमनिया।

*चौथा चरण-15 फरवरी*
*(विधानसभा क्षेत्र 56)*

जगदीशपुर [सुरक्षित], गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर [सुरक्षित], सिराथू, मंझनपुर [सुरक्षित], चायल, फाफामऊ, सोरांव [सुरक्षित], फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा [सुरक्षित], कोरांव [सुरक्षित], बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर [सुरक्षित], मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत [सुरक्षित], मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया [सुरक्षित], पिंडरा, अजगरा [सुरक्षित], शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई [सुरक्षित], छानबे [सुरक्षित], मिर्जापुर, मझवा, चुनार, मड़िहान, घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा तथा दुद्धी [सुरक्षित]

*पांचवां चरण-19 फरवरी*
*(विधानसभा क्षेत्र 56)*

सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ [सुरक्षित], सांडी [सुरक्षित], बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ [सुरक्षित], संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर [सुरक्षित], मोहान [सुरक्षित], उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद [सुरक्षित], बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज [सुरक्षित], बछरावां [सुरक्षित], तिलोई, हरचंदपुर, रायबरेली, सलोन [सुरक्षित], सरैनी, उंचाहार, कायमगंज [सुरक्षित], अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज [सुरक्षित], तिंदवारी, बबेरू, नरैनी [सुरक्षित], बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा [सुरक्षित], रामपुर खास, बाबागंज [सुरक्षित], कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी तथा रानीगंज

*छठा चरण-23 फरवरी*
*(विधानसभा क्षेत्र 49)*

टुंडला [सुरक्षित], जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर [सुरक्षित], मैनपुरी, भोगांव, किशनी [सुरक्षित], करहल, जसवंतनगर, इटावा, भरथना [सुरक्षित], बिधूना, दिबियापुर, औरैया [सुरक्षित], रसूलाबाद [सुरक्षित], अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर [सुरक्षित], बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर [सुरक्षित], माधौगढ़, कालपी, उरई [सुरक्षित], बबीना, झांसी नगर, मौरानीपुर, [सुरक्षित], गरौठा, ललितपुर, मेहरौनी [सुरक्षित], हमीरपुर, राठ [सुरक्षित], महोबा, चरखारी

*सातवां चरण-28 फरवरी*
*(विधानसभा क्षेत्र 68)*

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन [सुरक्षित], गंगोह, कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चरथावल, पुरकाजी [सुरक्षित], मुजफ्फरनगर, खटौली, मीरापुर

*यह जानकारी केवल सूत्रों के आधार पर प्रदान की जा रही है जिसका आधिकारिक सूचना जारी होने पर सत्यापन हो पाएगा

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

पीएम मोदी पर हमलावर हुए राहुल गांधी, कहा- उत्तराखंड और मेरे परिवार के बीच कुर्बानी का रिश्ता


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने जनरल बिपिन रावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। वहीं उत्तराखंड और अपने परिवार के बीच कुर्बानी का रिश्ता जोड़ा। सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी-अपने संबोधन में राहुल गांधी ने सबसे पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के जवानों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। राहुल ने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था, देहरादून के दून स्कूल में पढ़ा करता था। मैं यहां आपके साथ दो तीन साल रहा। आपने उस समय मुझे बहुत प्यार दिया। राहुल ने कहा शायद मेरे परिवार का और उत्तराखंड का गहरा रिश्ता है। मुझे वो दिन याद आया जब 31 अक्टूबर को मेरी दादी इस देश के लिए शहीद हुईं थी।

फिर मुझे 21 मई का दिन याद आया, जिस दिन मेरे पिता इस देश के लिए शहीद हो गए। मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है। जो कुर्बानी के उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने दी है। वही कुर्बानी मेरे परिवार ने दी है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, वह इस रिश्ते को अच्छी तरह समझेंगे। जो सेना में हैं उन्हें यह बात गहराई से समझ आएगी। कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है। पूरी सरकार दो तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। काले कानून, किसानों के खिलाफ उनकी मदद नहीं उन्हें खत्म करने को बनाए गए थे। किसान न डरे और न पीछे हटे। जिसके एक साल बाद प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर कहते दिखे कि गलती हो गई, माफी मांगता हूं। जो 700 किसान शहीद हुए, उनके बारे में भाजपा के नेता सदन में कहते हैं कि किसी की मृत्यु नहीं हुई। पंजाब सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया, लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं दिया। हिंदुस्तान के किसानों की आमदनी उनसे छीनी जा रही थी। देश की आर्थिक शक्ति को नष्ट कर रही भाजपा-नोटबंदी के बाद गलत जीएसटी, उसके बाद कोरोना के समय हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपति को टैक्स माफ, लेकिन मजदूरों को बस या ट्रेन का टिकट नहीं दिया। चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी या कोरोना में सरकार के एक्शन... ये तीनों काम हिंदुस्तान के किसानों, छोटे

कारोबारियों पर कुछ बड़े पूंजीपतियों के आक्रमण हैं। जो लोग आपको रोजगार दे सकते हैं, उन छोटे कारोबारियों, व्यापारियों को भाजपा ने खत्म कर दिया। कहा कि मोदी केवल पूंजीपतियों की नीतियों को चला रहे हैं। जब तक केंद्र से भाजपा की सरकार नहीं हटेगी, तब तक रोजगार नहीं मिलेगा। देश की आर्थिक शक्ति को भाजपा नष्ट कर रही है। कहा कि ये मत सोचिए कि हिंदुस्तान मजबूत हो रहा है। हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज, तोप से देश मजबूत नहीं होता। देश मजबूत तब होता है, जब देश का नागरिक मजबूत होता है। जब देश में जनता बिना डरे बोल सके, तब मजबूत होता है। बांग्लादेश लड़ाई के समय देश मजबूत था। सेना और सरकार के बीच मे मजबूत रिश्ता था। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था मजबूत थी। इसीलिए पाकिस्तान को 13 दिन में हराया। आज वह समय नहीं है। मीडिया वाले जितना भी कह लें। हवाई जहाज, टैंक से देश मजबूत नहीं होता। मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकता जब मुझे स्कूल में बताया गया कि इंदिरा गांधी को 32 गोलियां लगी हैं। ऐसे ही बताया कि आपके पापा शहीद हो गए। दो-तीन पूंजीपतियों को पूरा धन देने से उत्तराखंड आगे नहीं जा सकता-आज दिल्ली में विजय दिवस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी का नाम तक नहीं है। जिस महिला ने देश के लिए 32 गोलियां खाई...क्योंकि सच्चाई से मोदी सरकार डरती है। आपके सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। आपके लोग पलायन करते हैं। दूसरी मुश्किल महंगाई है। यह क्यों है? इंटरनेशनल मार्किट में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स हिंदुस्तान में है। नरेंद्र मोदी ने 10 लाख करोड़ रुपए आपसे छीनकर करोड़पतियों का कर्ज माफ किया है। आपकी जेब से जो पैसा निकल रहा है, वह देश के चंद अरबपतियों की जेब में जा रहा है, क्योंकि वो नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग करते हैं, प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया, लेकिन ऐसा लगता है कि हिंदुस्तान में केवल एक ही व्यक्ति ने गंगा स्नान किया है। वहां योगीजी को परमिशन नहीं दी, बाकी का तो छोड़ो। नरेंद्र मोदी एक ही हिंदुस्तानी हैं जो गंगा में स्नान कर सकते हैं। रोजगार उत्तराखंड में तब आएगा जब छोटे व्यापारियों की मदद होगी। दो-तीन पूंजीपतियों को पूरा धन देने से उत्तराखंड आगे नहीं जा सकता। कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो किसानों की मदद होगी, रोजगार देगी, कानून बनाएगी लेकिन किसानों के लिए बनाएगी। इतना कहकर राहुल गांधी ने अपना संबोधन समाप्त कर दिया।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

भारतीय जनता पार्टी ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम को देशभर में प्रसारित करने का कार्यक्रम बताया है जिसके तहत भाजपा के मंत्रियों को और बीजेपी के नेताओं को विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया गया है इसी के संदर्भ में आज शामली में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शामली की ओर से विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कार्यक्रम किये गए


बढ़ियाल शिव मंदिर भावना सैनी जी संजय बंसल जी नगर अध्यक्ष मीनू संगल, भाकुवाला शिव मंदिर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल जी, अरविन्द संगल , सचिन जैन, योगेंद्र निर्वाल सतीश धीमान जी व राजू जांगिड़ जी, भारतीय जनता पार्टी शामली के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द संगल जी, योगेंद्र निर्वाल, देवेंद्र सिंह , धीरसिंह जी , राकेश जांगिड़, डॉक्टर

रविन्द्र तोमर, हरपाल जी सुभाष जी, सतीवाला शिव मंदिर में श्री ओमकार भटनागर जी व ऋषि पाल जी, शिव मंदिर राजू मोहल्ला में अनुराग जी व मनोज रुहेला जी, सैनी वाली गली शिव मंदिर में रामनिवास सैनी जी व अरविंद खटीक जी, शिव मंदिर- हनुमान मंदिर काका नगर में श्री उमेश संगल जी व श्री सतपाल जी ठाकुरद्वारा  शिव मंदिर में मनीष

भटनागर जी, बलभद्र मंदिर शिव मंदिर राकेश जी, वैभव जी व वैभव शर्मा जी, मुरारी वाला कुआं शिव मंदिर रोबिन गर्ग जी रेलवे स्टेशन शिव मंदिर में अजय आर्य जी व संजीव लौहान जी,  हनुमान टीला शिव मंदिर में ब्रजमोहन शर्मा जी व संजीव कर्नवाल जी बलभद्र मंदिर शिव मंदिर में

अमित शर्मा जी, सुशील उपाध्याय जी व  राकेश जांगिड़ जी ने  भोलेनाथ पर जलाभिषेक व पूजा अर्चना की गई तथा भगवान से विश्व के सभी प्राणियों के लिए  व आने वाले चुनाव में यू पी के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी को भारी मतों से विजय बनाकर दोबारा मुख्यमंत्री बनाए ।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

फ्री राशन वितरण के नाम पर चुनाव प्रचार कर रही हैं भाजपा-अभिषेक गोयल


मुज़फ्फरनगर-समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कल 12 दिसंबर से शुरू की गई राशन वितरण महा अभियान योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन देने की बात कही जा रही है, सरकार इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को बूस्टर डोज के रूप में दोगुना मुफ्त राशन देने का दावा कर रही हे, परंतु सच्चाई यह हे की भाजपा योगी सरकार 5 साल में विकास करने, युवाओं को रोजगार देने, महिलाओ को सुरक्षा देने, महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है, अपनी इन्हीं विफलताओं को छुपाने के लिए गरीब जनता को दुगना फ्री राशन का लालच देकर उनकी नाराज़गी दूर कर चुनाव में वोट हासिल करना चाहती है क्युकी फ्री राशन के साथ मिलने वाले थैले, रिफाइंड, नमक और चने के पैकेट पर मोदी और योगी जी की फोटो छपी हुई है, जिससे स्‍पष्‍ट है की भाजपा फ्री

राशन वितरण के नाम पर चुनाव प्रचार कर रही हैं। कुछ भाजपाई कार्डधारक गरीब, मजदूरों पर कटाक्ष रहे हे की हमारा नमक खा कर नमक हरामी मत करना ओर राशन बाटते हुए फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हे, जिससे गरीब, मजदूर, महिलाएं खुद को अपमानित महसूस कर रही है, पिछली सरकारों में भी राशन मिलता रहा हे पर कभी इस प्रकार का ढोंग नही किया गया, हम राज्यपाल महोदय और चुनाव आयोग से मांग करते है की गरीब जनता को राशन मिलता रहे, परंतु इस प्रकार के चुनावी प्रचार प्रसार पर लगाम लगाए।। अभिषेक गोयल ने बताया की सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि अगर सपा की सरकार प्रदेश में बनती है तो वह पांच साल मुफ्त राशन की योजना चलाएंगे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

विधायक बनने का आशीर्वाद दिया

 


उत्तर प्रदेश के आगरा 86 एत्मादपुर विधानसभा के खंन्दौली में ब्राह्मण समाज महा समागम समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा 

व पूर्व मंत्री हरिमोहन तिवारी डाँ धर्मपाल सिंह पूर्व विधायक को ब्राह्मण समाज ने पूर्ण बहुमत के रूप में एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक


बनने का आशीर्वाद दिया,धन्यवाद ब्राह्मण समाज सुरेश दिवाकर,रंजीत यादव,गोरर्धन सिंह,अंशुल दिक्षित, सौरव शर्मा, चौहान साहब । भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन साजिद अली आगरा मंडल ब्यूरो चीफ

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

जिले के कटरा प्रखंड में ग्यारहवें चरण (अंतिम चरण)का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण रहा ।


मतदान करने को लेकर महिला मतदाताओं में भाड़ी उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्रों का निरीक्षण जिलाधिकारी प्रणव कुमार,वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, डीडीसी, एवम अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।कुल मतदान 63.68 प्रतिशत रहा।








जिसमे महिला मतदाताओं का प्रतिशत 65.50 और  पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 61.80 प्रतिशत रहा। बाइट: डीडीसी, मुजफ्फरपुर विधायक दर्पण न्यूज़, मुजफ्फरपुर,बिहार  से पत्रकार सतीश कुमार झा की रिपोर्ट