Featured Posts

सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी की मदद की, इसलिए बीजेपी के आज प्रधानमंत्री हैं.

फिरोजाबाद में बंदी दलित युवक आकाश की मौत को लेकर आज उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व मंडल फिरोजाबाद पहुंचा, जिसमें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहारनपुर सांसद इमरान मसूद और बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया के साथ कांग्रेस के कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी की मदद की, इसलिए बीजेपी के आज प्रधानमंत्री हैं. अगर वह गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती और 16 सीट और हम जीतते, जिससे आज प्रधानमंत्री और कोई होता, लेकिन उन्होंने तो बीजेपी को जिताने के लिए ही काम किया था.वहीं सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने उपचुनाव को लेकर कहा कि अभी तक तो हमारा समाजवादी पार्टी से गठबंधन है और गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे.कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बंदी दलित युवक आकाश के पिता और परिवार वालों से बात की और उनसे बात करके कहा कि हम इसको लेकर डीजीपी से बात करेंगे जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो,पीड़ित परिवार को एक करोड़ और एक सरकारी नौकरी दी जाये। विधायक दर्पण न्यूज सहारनपुर उत्तर प्रदेश से पत्रकार कलीम अहमद की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने नागरिकों की समस्याओं को सुन, संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके निवारण के दिए निर्देश


थानाभवन स्थित अपने फार्म हाउस पर शनिवार को पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुन, संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके निवारण के निर्देश दिए।

दरअसल आपको बता दें की भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शनिवार को थानाभवन स्थित अपने फार्म हाउस पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वहां पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुन उनको संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया, इन समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए, जिससे कि नागरिकों को एक ही समस्या के लिए बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े।

साथ ही कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वो जनमानस की शिकायतों का प्रमुखता से निस्तारण कराएं, आम जनमानस को होने वाली असुविधाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देश मे मोदी जी व उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है,

जिनसे आम जनमानस को लाभ मिल रहा है। पहले सरकारें योजना तो लाती, लेकिन वो सभी केवल फाइलों में ही दबकर रह जाती थी। अब सब कुछ बदल चुका है, जो भी योजनाएँ केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है उनका शत प्रतिशत लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 

#vidhayakdarpan 

8010884848

जयंत चौधरी के तेवर बदले , जयंत ने उपचुनावों की बीजेपी से माँगी 3 सीटें ।

10 सीटों पर होना है विधानसभा उपचुनाव ! 
मीरापुर , ग़ाज़ियाबाद , एवं ख़ैर (अलीगढ़ ) की सीट पर जयंत अड़े ! 
आरएलडी से यशिका चौहान पत्नी सांसद चंदन चौहान , अजीत राठी , पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस व नवाजिश आलम ख़ान आदि टिकट के दावेदार !
बीजेपी से मीरापुर उपचुनाव में दावेदारों में पूर्व मंत्री डॉ संजीव बालियान , शिवान सैनी , अभिषेक गुर्जर , पूर्व विधायक मिथलेश पाल , अमित राठी आदि की मीडिया जगत में चर्चा !
#vidhayakdarpan 
8010884848

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी को दिल्ली ऐम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जाने क्या है अपडेट

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार की रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में  भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, आडवाणी को ओल्ड एज रिलेटेड प्रॉब्लम की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें फिलहाल एम्स के जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। 

कैसी है तबीयत ?..
लाल कृष्ण आडवाणी के परिवार ने उनकी हालत को लेकर अपडेट जारी किया है। आडवाणी के परिवार ने बताया है कि फिलहाल आडवाणी जी की तबियत ठीक है। फिलहाल उन्हें हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आपको बता दें कि भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष  लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हो चुके हैं।

इसी साल मिला था भारत रत्न
आडवाणी को इसी साल भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्होंने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया था और कहा था कि यह न केवल उनका, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है। विधायक दर्पण न्यूज 
#vidhayakdarpan 
8010884848

जिला कांग्रेस कमेटी शामली ने किया शोक सभा का आयोजन

गोरखपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी जी की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से दुखी मन से कांग्रेस जनों ने 2मिनट मोन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की  वह उनके परिवार वालों को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान 
पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक सैनी
जिला उपाध्यक्ष रामलाल कश्यप 
जिला महासचिव शमशीर खान
जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता 
कैराना नगर अध्यक्ष जावेद अहमद
जिला सचिव कारी जुल्फान 
हारून प्रधान मुनीर अहमद आदि सहित दर्जनो कांग्रेसी मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

कैराना के दिग्गज कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज को नम आंखों से किया गया सुपुर्दे खाक


कैराना के मजदूर  रिक्शा  रेहड़ी ठेली लेबर ने खो दिया अपना सहारा , आपको बता दें कि लगभग 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करने वाले कांग्रेस के सच्चे सिपाही वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज का  बीमारी के चलते शनिवार की रात्रि दिल्ली के एक निजी अस्पताल इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ,नेता जी की  मौत की खबर से कैराना नगर  में शोक की लहर छा गई है

आज सुबह  उनके आवास बेगम पुरा कैराना पर  कांग्रेस नेताओ के अलावा नगर के गणमान्य लोगों ने अंतिम विदाई  दी वही लखनऊ से आई कांग्रेस महिला नेता शिफा खान,शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान, जिला महा सचिव शमशीर  खान ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुनव्वर पवार , पूर्व महा सचिव चौधरी राशिद अली , ने पार्टी का धर्म एवम  कर्तव्य निभाते हुए  उनके पार्थिक शरीर पर  कांग्रेस के झंडे  के साथ राजकीय सम्मान दिया

,उनके जनाजे की नमाज कैराना के चौक बाज़ार सराय के मैदान में हुई , जनाजे के पीछे  नगर के हजारों लोगों  ने अंतिम विदाई देते हुए उनको सुपुर्दे खाक किया गया विधायक दर्पण न्यूज कैराना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज़ आलम/अब्बास की रिपोर्ट #vidhayakdarpan 
8010884848

कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर- सांसद अख्तर, हुकुम, इकरा, विधायक बशीर और सत्तार को जिताने में हफीज का था योगदान

कैराना। प्रदेश के साथ-साथ क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज मुल्तानी अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, जिससे कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ सहित क्षेत्र के लोगों की आंखे गम से नम हो गईं  शनिवार की रात को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज मुल्तानी ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। हफीज साहब के निधन से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि अब्दुल हफीज मुल्तानी की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी, जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने हफीज साहब की हालत गंभीर बताई। उपचार के दौरान शनिवार बा तारीख 22 जून 2024 की रात करीब 11:00 बजे  दिल्ली के अस्पताल में हफीज साहब ने अंतिम सांस ली।  हफीज साहब के निधन की खबर पूरे हिंदुस्तान की बिरादरी सहित कैराना शहर व क्षेत्र में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई तथा उनके चाहने वाले नम आंखों के साथ उनके आवास पर पहुंचने लगे। उनके बेटे नईम ने बताया कि उनकी तबीयत कई दिनों से ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा उपचार के दौरान दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका शनिवार की देर रात को निधन हो गया।
 मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि हफीज साहब ने क्षेत्र के चौधरी खाप के दिवंगत सांसद अख्तर हसन को कैराना लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दिवंगत सांसद बाबू हुकुम सिंह ने भी एक बार कांग्रेस के सिंबल पर कैराना सीट जीती थी, जिसमें हफीज ने काफी मेहनत की थी और कैराना में हुकुम का इक्का चलाया था। वहीं हफीज ने दिवंगत सांसद अख्तर हसन की पोती और गिनीज बुक में कैराना का नाम दर्ज कराने वाली दिवंगत सांसद मुनव्वर हसन की इकलौती बेटी सांसद इकरा हसन को गठबंधन से कैराना लोकसभा सीट जितवाने में अहम भूमिका निभाई। हफीज साहब ने कैराना देहात आर्यपुरी से सत्तार हसन को भी प्रधानी सीट पर बैठाने में मदद की थी। हफीज साहब करीब 40 साल से कांग्रेस की बागडोर संभाल रहे थे। कैराना समेत क्षेत्र में कांग्रेस का झंडा फहराने में अब्दुल हफीज मुल्तानी को सबसे आगे माना जाता है।  अब्दुल हफीज मुल्तानी के निधन से माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को अब ऐसा नेता नहीं मिल सकता। अब्दुल हफीज मुल्तानी की मौत से कांग्रेस पार्टी सहित मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी को बड़ा झटका लगा है। पूरे देश की मुस्लिम मुल्तानी बिरादरी सहित कैराना शहर और क्षेत्र में गमगीन माहौल है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओ एवं  कस्बे और क्षेत्र के साथ ही व्हाट्सएप यूजर्स भी अब्दुल हफीज के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। विधायक दर्पण न्यूज कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम/ इमरान अब्बास की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

एआईएमआईएम पार्टी ने की संगठन में नियुक्तियां


बिडोली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का कारवां क्षेत्र में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आप को बता दे कि क्षेत्र के  गांव ओदरी में देर शाम शनिवार के दिन मौलाना मेहरबान के आवास पर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।

जिसमें आने वाले दिनों में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी को क्षेत्र में और भी मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान यहां पर मौलाना मेहरबान को आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी में उनकी सक्रियता को देखते हुए उनको आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का ब्लॉक अध्यक्ष कैराना बनाया गया है

इस दौरान यहां पर मुख्य रुप से आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का जिला अध्यक्ष शामली हाफ़िज़ मोहम्मद इनाम, ग्राम अध्यक्ष खान बिडोली, सलमान अब्बासी, तकी शाह, आस मोहम्मद, मोहम्मद अकरम, मौलाना बिलाल, कारी शोभान, मोहम्मद

जावेद, मुरसलीन, जुबैर, उस्मान, फरमान, अनस, कारी रिजवान, मौलाना सर्वेज सहित अन्य कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। विधायक दर्पण न्यूज बिडौली शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट #vidhayakdarpan 

8010884848

यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है।


देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है। इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया, जिसका लाभ देश के मेरे 9 करोड़ से ज्यादा अन्नदाताओं को होगा। आने वाले समय में हम किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। #vidhayakdarpan 
8010884848

टीडीपी और जदयू के हाथ में बन्ने वाली नयी सरकार की कुंजी। एग्जिट पोल पूरी तरह से फेल : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट

लखनऊ : टीडीपी और जदयू के हाथ में बन्ने वाली नयी सरकार की कुंजी। सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि इस दफ़ा एग्जिट पोल पूरी तरह से नाकाम एवं फेल साबित हुआ है।अबकी बार 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी बहुमत के जादुई आँकड़े 272 से दूर रह गयी। इस दफ़ा पहली बार कोई गठबंधन की सरकार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार बनने जा रही है। नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा ने बनने वाली नयी सरकार को बधाई दी और उम्मीद की के यह सरकार टिकाऊ और अपना पूरा ५ साल का टर्म कम्पलीट करे। इंडिया गठबंधन को भी दिली मुबारकबाद दी कि उन्होंने इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया और  अपना वोट प्रतिशत भी बढ़ाया।
मोबाइल : 9450657131
#vidhayakdarpan 
8010884848

किसानों को खालिस्तानी और देशद्रोही वाले बयान पर कंगना को मिली थप्पड़ की सजा शाह आलम

किसान की बेटी ने थप्पड़ मारकर लिया अपमान का बदला
कंगना रनौत के थप्पड़ कांड से पूरे भारत में मची सियासी हलचल, थप्पड़ कांड पर आया मोहम्मद शाह आलम का बड़ा बयान आप भी सुने, चंडीगढ़ एयर पोर्ट पर नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के सीआईएसएफ की सिक्योरिटी जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ कर सनसनी फैला दी थी यह घटना उस वक्त की जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयर पोर्ट से दिल्ली जा रही थी कंगना रनौत हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम आने पर उन्होंने जीत हासिल की जो की बीजेपी से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव जीती है। 
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने अपने एक बयान में कहा है कि कुलविंदर कौर एक किसान नेता की बेटी है जो पूर्व में कंगना रनौत के द्वारा किसानों पर की गई टिप्पणी से नाराज थी इसी को लेकर कुलविंदर कौर में गुस्सा भरा हुआ था मौका पाते ही कंगना रनौत के गाल पर थप्पड़ जड़ कर अपने गुस्से का इजहार किया वो भी देश के किसान की बेटी है ।अपनी मां और किसान का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई 
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा कुलविंदर कौर के साथ है हमे कंगना रनौत से भी हमदर्दी है क्योंकि वो एक सांसद है किसी भी सांसद के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नही । मोदी सरकार में कानून का कोई राज नही यदि होता तो जब कंगना किसानों के खिलाफ जहर उगल रही थी यदि समय रहते उस पर कानूनी कार्रवाई हो जाती तो शायद यह घटना जन्म 
न लेती यदि कुलविंदर कौर के साथ कोई भी अन्याय सरकार द्वारा किया जाता है। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा कुलविंदर कौर और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है
जय जवान जय किसान
#vidhayakdarpan 
8010884848

नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और लखनऊ महानगर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी प्रदेश मुख्यालय हजरतगंज पर ढोल नगाड़े, आतिशबाजी और मिठाई वितरण के साथ उत्सव मनाया गया।

दिल्ली के पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा संसदीय दल, एनडीए के संसदीय दल व लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया। 
 बैठक में वरिष्ठ नेता लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका अमित शाह, नितिन गडकरी व सहयोगी दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने  पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और लखनऊ महानगर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी प्रदेश मुख्यालय हजरतगंज पर ढोल नगाड़े, आतिशबाजी और मिठाई वितरण के साथ उत्सव मनाया गया। पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जश्न व हर्ष से भरे इस आयोजन में आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सहसंयोजक हिमांशु दुबे, रमेश तूफानी,महामंत्री राम अवतार कनौजिया , घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, सीता नेगी, सुशील तिवारी पम्मी,  गणेश वर्मा, लखविंदर सिंह, हेमंत दयाल, दीपक शुक्ला, विनायक पांडे, विशाल गुप्ता लव कुश त्रिवेदी, रीना चौरसिया,सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए  एक दूसरे को लड्डू खिलाएं और बधाई दी।कार्यकर्ताओं ने  "एक बार फिर मोदी सरकार", मोदी जिंदाबाद, जय श्री राम और भारत माता की जय के विजय उद्घोष के साथ पार्टी झंडा लहराते हुए जश्न मनाया। विधायक दर्पण लखनऊ डेस्क, प्रवीण गर्ग , मीडिया प्रभारी 9305108811,9455102233
#vidhayakdarpan 
8010884848

बीजेपी नेता टीवी फोड़ते हुऐ : आगरा ब्रेकिंग...


बीजेपी की सीटें कम आने से सदमे में आये राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर,परिणाम अनुकूल न आने से उतारा अपनी टीवी पर गुस्सा,पहले टीवी को तोड़ा फिर लगाई उसमें आग,भारतीय जनता पार्टी को 400 का आंकड़ा न छू पाने से तनाव में आये गोविंद पराशर,बीजेपी करे अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान,- गोविंद पराशर

#vidhayakdarpan 

8010884848

यह जीत जनता की जीत है, शिक्षा व महिलाओं के उत्थान के लिए करूंगी कार्य:- इकरा हसन


कैराना लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की युवा उम्मीदवार इकरा हसन विजय हुई है...इकरा हसन ने भाजपा के प्रदीप चौधरी

को 69116 वोट से हराकर करना लोकसभा क्षेत्र में विजय प्राप्त की... जीत के बाद देर रात प्रमाण पत्र लेने पहुंची इकरा हसन ने

मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत जनता जनार्दन की जीत है, वह लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा व महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य

करेंगी...साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं व किसानों की समस्याओं

को वह प्रमुख रूप से दिल्ली की संसद में उठाने का काम भी करेगी।
बाईट...इकरा हसन (विजयी सांसद सपा कैराना)
#vidhayakdarpan 
8010884848

बस्ती सीट पर सपा की जीत

आजादी के बाद पहली बार बस्ती सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है। इंडिया गठबंधन के राम प्रसाद चौधरी ने एकतरफा जीत दर्ज की है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने पहले ही राउंड से राम प्रसाद चौधरी ने बढ़त बना रखी थी। राम प्रसाद चौधरी ने भाजपा के प्रत्याशी को 100958 वोटों से हराया है। इंडिया गठबंधन को 524756, भाजपा को 423798 और बीएसपी को 120964 वोट मिले।
#vidhayakdarpan 
8010884848

सहारनपुर से इमरान मसूद का बड़ा बयानचुनाव अंतिम दौर पर आगया कल काउंटिंग होगी और एग्जिट पोल के नतीजों ने एक सनसनी सी पैदा करने की कोशिश की थी

आज मैंने सुबह ही न्यूज देखी और देखते ही समझ में आ गया जो पहले से अंदेशा था शेयर मार्किट एक दम तेजी से चढ़गई लोगो का लाखो करोड़ों रुपया लूटने की तैयारी है यही एग्जिट पोल है और कुछ नही ये जो ईडी की जांच सरकारें कराती है सबसे ज्यादा जांच इन एग्जिट पोल वालो की ईडी से करानी चाहिए की इनके पास कोन सा आधार है कोन सा पैमाना है जिसके ऊपर ये दिखाने का काम करते है मेरा एग्जिट पोल के अंदर किलियर आ रहा है की मैं जीत रहा हु लेकिन मैं इसको सच नही मानता क्युकी मुझको पता है की इनको जानकारी कैसे हो गई हम को 30 साल का राजनैतिक अनुभव हो गया गांव गांव में काम करते है एग्जिट हम नही निकाल सकते ये कैसे निकाल लेगे लेकिन टीवी पर ओपिनियन बनाने के लिए काम चल रहा है इससे परेशान होने की जरूरत नही है इंडिया गठबंधन जीतेगा और बहुत भारी बहुमत के साथ जीत रहा है!!
#vidhayakdarpan 
8010884848

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। 

सीएम योगी ने गोरखपुर में बूथ नंबर 223 में वोट डाला। 
मतदान के बाद सीएम ने कहा, 'आज आखिरी चरण का चुनाव है। लोग जाति-मजहब से ऊपर उठकर, देश के भविष्य के लिए वोट करें। जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है। मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे।' गोरखपुर सीट पर BJP के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और BSP के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। #vidhayakdarpan 
8010884848