फिरोजाबाद में बंदी दलित युवक आकाश की मौत को लेकर आज उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व मंडल फिरोजाबाद पहुंचा, जिसमें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहारनपुर सांसद इमरान मसूद और बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया के साथ कांग्रेस के कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी की मदद की, इसलिए बीजेपी के आज प्रधानमंत्री हैं. अगर वह गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती और 16 सीट और हम जीतते, जिससे आज प्रधानमंत्री और कोई होता, लेकिन उन्होंने तो बीजेपी को जिताने के लिए ही काम किया था.वहीं सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने उपचुनाव को लेकर कहा कि अभी तक तो हमारा समाजवादी पार्टी से गठबंधन है और गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे.कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बंदी दलित युवक आकाश के पिता और परिवार वालों से बात की और उनसे बात करके कहा कि हम इसको लेकर डीजीपी से बात करेंगे जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो,पीड़ित परिवार को एक करोड़ और एक सरकारी नौकरी दी जाये। विधायक दर्पण न्यूज सहारनपुर उत्तर प्रदेश से पत्रकार कलीम अहमद की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848