Featured Posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आबूरोड़ में जनता को सम्बोधित किये बिना ही खाली कुर्सियों को देखकर निकल पड़े, आखिर इसका जिम्मेदार कौन ? प्रधानमंत्री मोदी के आबुरोड दौरे का आँखो देखा हाल


आबू रोड़ ( राजस्थान ) : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आबूरोड़ से जुड़ी खबर: प्रधानमंत्री मोदी की आबूरोड़ सभा में पहुँचे बहुत कम लोग, प्रदेश भाजपा सुबह से कर रही थी 20 से 25 हजार लोगों के शामिल होने का दावा, पर हकीकत यह कि सभा में पहुँचे सिर्फ 1 चौथाई, इससे साफ जाहिर होता हैं, कि राजस्थान में भाजपा का जनाधार घटता जा रहा हैं, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का आम जनता में विश्चास और भरोसा भी कम होता नजर आ रहा हैं, प्रदेश भाजपा के सारे दावे , खोखले साबित, सभा में लोगों की कम संख्या होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को सम्बोधित किये बिना ही लौट गए हवाला दिया देर रात होने का।

इससे जनता मे खड़े हो रहे हैं, कई प्रश्न चिन्ह ? अब देखना यह है कि सिरोही जनता की अनदेखी करना भाजपा को आने वाले समय मे क्या खामियाजा भुगतना पडेगा?

 मंच से कई बड़े नेताओं ने भी दिए सम्बोधन। लेकिन जनता ने नहीं ली कोई दिलचस्पी। केन्द्रीय मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मन्त्री कैलाश चौधरी, जालौर - सिरोही सांसद देवजी एम पटेल के सम्बोधन भी कोई खास नहीं। जनता को गुमराह करने के अलावा कोई खास भाषण में नहीं कहा गया । वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को लेकर भी लोगों में रही नाराजगी जाहिर। अब जनता मे तरह - तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। सभा के बाद निकलने वाली भीड प्रधानमंत्री मोदी एवं मंत्रीयो को कोसते हुए निकल रही थी।  क्या स्थानीय जिला प्रशासन और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के अड़ियल रवैये से नाराज थी?


 पीएम मोदी के सभा के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं कि गई थी। और तो और जिला प्रशासन सिरोही के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम सिरोही जिले और आबूरोड़ के प्रशासन में भी प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर कोई विशेष दिलचस्पी नहीं देखी गयी । खाली कुर्सिया,कम जनता। जिससे नाराज होकर प्रधानमंत्री मोदी केवल मंच पर 5 मिनट से भी ज्यादा मंच पर नहीं टिके और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और केन्द्रीय मंत्रियो सहित जिला प्रशासन पर जताई नाराजगी। ऐसा देखने को मिला। आखिर इसके पीछे क्या राज हैं? क्या माजरा है? क्या प्रधानमंत्री मोदी कोई राजस्थान में विशेष बदलाव का संकेत देकर गए हैं, वो तो आगामी चुनावों में तय होगा। 


जब देश के प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग आए और प्रधानमंत्री मोदी जनता को बिना सम्बोधित किये ही निकल जाए तो इस बात से तरह - तरह के सवाल मीडिया में और आम जनता में खड़े हो रहे हैं । आखिर किसकी लापरवाही रही ? जिला प्रशासन की या फिर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और केन्द्रीय मंत्रियो की या फिर सभी की लापरवाही से प्रधानमंत्री मोदी नाराज होकर जनता को बिना सम्बोधित किये  हुए ही निकल गए। आखिर प्रधानमंत्री मोदी का अब जनता में क्रेज कम होता नजर जा रहा हैं ? आखिर क्यों ? इस बात से साफ अन्देशा लगाया जा सकता हैं,कि क्या आम जनता प्रधानमंत्री मोदी से कितनी परेशान और दुःखी हैं ? देश में अगर जंगलराज कहे तो भी कोई अतिश्योक्ति वाली बात नहीं हो सकती हैं ? मंच पर प्रधानमंत्री मोदी केवल पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के अलावा किसी और मे दिलचस्पी नही दिखी और  इशारों इशारों में ही मात्र 1 मिनट से भी कम बात किये बिना ही जनता का अभिवादन स्वीकार किये ही मोदी नाराजगी जाहिर करते हुए मंच से निकल पड़े। पीएम मोदी ने मीडिया को किया दरकिनार। पीएम मोदी और केंद्रीय मन्त्री ने मीडिया से दूरी बनाकर बचकर निकले। और बार - बार हो रहे नेटवर्क समस्याओं के कारण मीडियाकर्मियों को कवरेज करने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों ने भी मीडिया को कोई तवज्जों नहीं देकर मीडिया से दूरी बनाकर मंच से नीचे उतरते ही निकल पड़े। आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। कहीं न कहीं सभा में भीड़ कम होने के कारण। और जिला का जिला प्रशासन और आबूरोड़ का प्रशासन भी मीडिया को कोई तवज्जों नहीं और कर रहा था किनारा।


आखिर क्या कारण रहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन मीडिया को भी तवज्जों देना उचित नहीं समझा। जब लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को भी तवज्जों नहीं दे सकते तो आम जनता को क्या खाक तवज्जों देते होंगे ? इस दौरान सम्पूर्ण आयोजन एवं जनता को प्रोत्साहित करने में स्थानीय विधायक समाराम गरासिया एवं पिंडवाड़ा प्रधान नितिन बंसल का विशेष योगदान एवं उत्साह देखने को मिला। जो आगामी चुनावों में उनके लिए फायदेमंद हो सकता हैं।           आबूरोड़ : समझो भारत डिजिटल न्यूज चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ राजस्थान से प्रभारी  राजस्थान प्रभारी RL yadav की कलम से स्पेशल राजनीतिक कवरेज : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आबूरोड़ दौरा..!! तैयारियां जोरों पर। जिसको लेकर समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली की टीम ने तैयारियों को लेकर भाजपा के नेता से बात की।


देर रात 9 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आबूरोड़ दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। और प्रधानमंत्री मोदी के आने को लेकर कार्यक्रम का जायजा हमारी समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार एवं राजस्थान से राज्य प्रभारी रामलाल यादव बांसवाड़ा ने लिया। और प्रधानमंत्री मोदी अम्बाजी से रवाना होकर सड़क मार्ग से आबूरोड़ आयेंगे मोदी, मोदी दौरे को लेकर सड़क मार्ग पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संभाल रखी है कमान, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी आएंगे आबूरोड़। इस दौरान 




केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर, कैलाश चौधरी बाड़मेर, रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुन्धरा राजे सिन्धिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, पिंडवाड़ा आबूरोड़ से विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी स्वागत समारोह में रहेंगे मौजूद। जिसको लेकर हमारी टीम ने बाड़मेर ,बायतु से भाजपा नेता बालाराम मूंद से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर बात की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में लगभग 30 हजार भाजपा के कार्यकर्ताओं के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।






मंच के नीचे दोनों तरफ भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था हैं । वहीं बेरिकेड्स भी लगे हुए हैं। तथा साथ ही आज रात 9 बजे के करीब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आबूरोड़ में आने की योजना हैं। और जिसको लेकर आबूरोड़ सहित पूरे राजस्थान प्रदेश में खुशी की लहर हैं, कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आबूरोड़ के दौरे पर 150 किलोमीटर रेलवे लाईन सहित 7 हजार करोड़ के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आबूरोड़ : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ राजस्थान राज्य प्रभारी रामलाल यादव बांसवाड़ा की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

विधायक निधि से बार भवन का निर्माण कर जल्द अधिवक्ताओं को किया जाएगा समर्पित - अरविंद पांडे-विधायक पांडेय ने तहसील में बार भवन का किया शिलान्यास


गदरपुर। अधिवक्ताओं की मांग पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे द्वारा विधायक निधि से बनाए जाने वाले बार भवन का शिलान्यास किया गया। जिसके लिए जिला बार एसोसिएशन की ओर से विधायक अरविंद पांडे का आभार भी व्यक्त किया गया। गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं की मांग पर विधायक निधि से बनाए जाने वाले बार भवन का शिलान्यास उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी की अध्यक्षता में तहसील गदरपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे के द्वारा विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया इस दौरान विधायक निधि से अधिवक्ताओं की सुविधाओं  के लिए बनाए जाने वाले बार भवन के निर्माण को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे का आभार व्यक्त किया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि विधायक निधि से तहसील परिसर में जल्द ही बार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा जिसके लिए समस्त अधिवक्ता भी बधाई के पात्र हैं वह अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, जिला सचिव शिवकुमार,  जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट मदन सुधा, एडवोकेट गजेंद्र बिष्ट, एडवोकेट सुखविंदर कंबोज,  एडवोकेट धर्मेंद्र डंग, अतुल पांडे, राकेश भुड्डी,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया,मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुम्बर,सुरजीत सोनू, बबलू सक्सेना,निपुन गगनेजा,नरेश शास्त्री,अनादि रंजन मण्डल,राजेश गुम्बर मिन्नी, संतोष श्रीवास्तव, सचिन गुप्ता, बंटी गुप्ता, मोहन प्रधान, राजेंद्र कोचर सहित तहसील का स्टाफ मौजूद रहा।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

आम आदमी पार्टी के प्रभारी द्वारा भगवान वाल्मीकि के बारे में अपशब्दों की टिप्पणी करने पर कड़े शब्दों में निंदा की अरविंद झंझोट


शामली 23 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के मुख्यालय मोहल्ला पंसारी आन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट समय 1:00 अपने एक प्रेस बयान में कहा है कि राजस्थान निवासी हनुमानगढ़ प्रभारी आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा पंजाब में की गई प्रेस वार्ता के दौरान भगवान वाल्मीकि जी के बारे में अपशब्दों की की गई टिप्पणी पर हम राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच एवं आदि अनार्य धर्म समाज की ओर से कड़े शब्दों में विरोध एवं निंदा करते हैं और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जी से मांग करते हैं इस व्यक्ति की पार्टी से सदस्यता समाप्त की जाए और पंजाब सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हैं

भगवान वाल्मीकि जी के बारे में अपशब्दों की की गई टिप्पणी पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर उचित कड़ी कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग करते हैं और माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करते हुए कहा है कि और भविष्य में किसी भी धर्म के बारे में या उनके ईस्ट के बारे में या उनके धर्म गुरु के बारे में कोई भी अपशब्द गलत टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानून बनाकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है उक्त अवसर नंदू प्रसाद वाल्मीकि अरुण झंझोट कुमारी काजल बाल्मीकि प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच शामिल रहे भवदीय अरुण झंझोट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450


उपाध्याय राजीव ब्रिगेड में प्रदेश महामंत्री नियुक्त


कोटा, राजस्थान प्रदेश  राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस  के प्रदेश अध्यक्ष  सलीम भारती ने  राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के  राष्ट्रीय अध्यक्ष चाँद मल साहू की सहमति एवं राजस्थान में  कांग्रेस को मजबूत करने की मंशा  के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविंद सिंह डोटासरा  की मंशा के अनुसार  कांग्रेस को मजबूत करने की दृष्टि से  राजस्थान प्रदेश  राजीव गांधी ब्रिगेड  कांग्रेस में बीकानेर के  जुगल किशोर  उपाध्याय को  प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया है 

         भारती ने बताया  जुगल किशोर उपाध्याय कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता हैं  एवं सामाजिक  काजू में महत्वपूर्ण  भूमिका निभाते रहे हैं , इनकी नियुक्ति से  बीकानेर संभाग में  राजीव ब्रिगेड को  काफी मजबूती मिलेगी  इनकी नियुक्ति से  राजीव ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं में  हर्ष व्याप्त है सभी जिला अध्यक्षों ने  हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है|

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 72वे जन्मदिवस पर रोहिणी दिल्ली में 72 वृक्षों का पौधारोपण


आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के चलते हुए मोदी जी के आव्हान पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की टीम ने रोहिणी सेक्टर 24 सघन वन में 72 पौधों का वृक्षारोपण किया|

जिसका आयोजन श्री राम मोहन जी प्रांत टोली, श्रीमती संगीता तलवार जी लोक सभा चेयरमैन,  श्री भूपेंद्र शर्मा जी बवाना विधानसभा वाइस चेयरमैन द्वारा किया गया|

ये सभी हमेशा पर्यावरण को लेकर चिंतित रहते है व जगह जगह  पौधा रोपण के अलावा उसका पोषण किस तरह हो उसकी भी चिंता करते है |

हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का कहना है की अगर हमें स्वस्थ रहना है तो वृक्षारोपण जरूरी है यह एक ऐसे पुण्य का कार्य है जिसमें हम लाखों लोगों की जान बचाते हैं क्योंकि वृक्ष हमारी हर तरीके से रक्षा करते हैं वृक्ष हमारे रक्षक हैं उनका कहना है

कि हमें अपने जन्मदिवस पर कम से कम दो पेड़ जरूर लगाने चाहिए अगर वृक्ष नहीं होंगे तो धरती पर जीवन खतरे में पड़ जाएगा हम धन्य हैं कि हमें ऐसी संत रूपी महात्मा के रूप में मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री मिले सभी ने मोदी जी के जन्मदिवस की बधाइयां दी|

मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता आर्य जी पूर्व सांसद वह मंत्री एवं श्री राकेश प्रजापति जी दिल्ली प्रांत चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं श्री रविंदर इंदिरा जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं

आनंद राज जी पूर्व निगम पार्षद रहे उन्होंने भी वृक्षों के फायदे बताएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा फर्ज है बताया|

उज्जवला की सारी टीम ने मिलकर पौधारोपण किया और उनको पानी दिया और उन्होंने प्रण लिया कि हम इन लगाए हुए वृक्षों की रक्षा करेंगे समय-समय पर इनमें पानी देंगे|

  टीम के सदस्य जिला चेयरमैन श्री वीर सिंह जी ,पूर्णिमा जी, योगेश शर्मा जी, शशि तलवार,अमरजीत सिंह, रेनू भल्ला ,पिंकी कुंडू ,राजीव झुलझुली ,संगीता जी ,लक्ष्मी तलवार ,सुरेश मित्तल,बलवान चोट्टाल्ला ,रामचंद्र जी,वरुण भल्ला ,गुरचरण जी ,उर्मिला जी,राजा पहलवान जी ,नवीन मल्होत्रा ,शांति जी ,अरूण जी ,नेहा विजय मरोडिया जी ,मंजू कंधारी ,विपुल खंडेलवाल ,सावरमल जी ,विजेंद्र जी , व अन्य कार्यकर्ता

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

कृषि एवं किसान कल्याण के प्रचार- प्रसार सहित कृषि एवं किसानों को बढ़ावा देने तथा कृषि क्षेत्र में बेरोजगार विद्यार्थियों को रोजगार देने के प्रमुख मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए विशेष रूप से चर्चाएं


विधायक दर्पण न्यूज टीम ने देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित लोकसभा स्थित मंत्रालय भवन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री एवं बाड़मेर जैसलमेर से सांसद कैलाश चौधरी से उनके कार्यालय में ) केन्द्र सरकार मोदी सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में और किसानों के प्रमुख मुद्दों को लेकर विशेष चर्चाएं कर मुलाकात की । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ.के.एल.परमार एवं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्री कैलाश चौधरी दोनों ने एक- दूसरे का अभिवादन स्वीकार कर उनके विभाग कृषि एवं किसान कल्याण के मुद्दों सहित केंद्रीय में मोदी सरकार के आठ तीन वर्षों से संबंधित कई

गतिविधियों के बारें में और कृषि एवं किसान कल्याण के प्रचार- प्रसार सहित कृषि एवं किसानों को बढ़ावा देने तथा कृषि क्षेत्र में बेरोजगार विद्यार्थियों को रोजगार देने के प्रमुख मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए विशेष रूप से चर्चाएं कर आत्मीयता से मुलाकात कर  कृषि एवं किसानों के कल्याण हेतु बढ़ावा देने हेतु केन्द्रीय मन्त्री कैलाश चौधरी को ध्यान आकृष्ट करने के लिए अपील एवं आह्वान किया।  आदरणीय केन्द्रीय मन्त्री भारत सरकार कैलाश चौधरी आपसे बात कर और मिलकर बहुत ही अच्छा लगा।

साथ ही उनके साथ उनके पीएसओ एवं उनके निजी सचिव आपने हमारी विधायक दर्पण की टीम का मान सम्मान देकर अपना अमूल्य समय निकालने के लिए आपका तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद एवं शुक्रिया एवं ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार। आपके दिए गए मान - सम्मान के लिए ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार। धन्यवाद आपका : डॉ. के.एल.परमार ( राष्ट्रीय अध्यक्ष) ऑल इण्डिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भारत ) : 9636125006

@विधायक दर्पण

8010884848

7599250450

ग्राम पाली पहाड़ी बबीना में अमृत सरोवर तालाब पर ग्राम के भूतपूर्व प्रधान इंदर राजा की उपस्थिति में पौधों का रोपण किया गया


बबीना ब्लाक के ग्राम पाली पहाड़ी के अमृत सरोवर तालाब पर ग्राम के भूतपूर्व प्रधान इंदर राजा की उपस्थिति में जिला कमांडेंट देवानंद की अध्यक्षता में तालाव पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया




जिसमें 50 पौधों का रोपण किया गया इस मौके पर बादाम सिंह यादव, रोजगार सेवक प्रवेश राजपूत, राजेंद्र विश्वकर्मा, फूल सिंह आदिवासी जर्दान यादव आदि लोग गांव



से वा होमगार्ड जवान राकेश कुमार बी ओ बबीना, संजीव बी ओ मऊरानीपुर, सुरेश वर्मा बी ओ चिरगांव, फूल सिंह फूल सिंह पीसी, सुदामा प्रसाद पीसी, कंपनी बबीना के होमगार्ड जवानों ने उपस्थित रहकर ब्लाक बबीना में वृक्षारोपण किया। रिपोर्टर सोनू साहू चटर्जी

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450


प्रधानमंत्री के 72वें जन्मोत्सव पर 720 लोगों का नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण , विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर लगा नेत्र चिकित्सा मेगा कैम्प , भारत के पुनर्निमाण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है बहुमूल्य योगदान- संदीप सरावगी


झाँसी। संघर्ष सेवा समिति एवं रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के तत्वधान में नगर निगम वार्ड नंबर 21 कांशीराम कॉलोनी, करारी में भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर विशाल नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया

और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संघर्ष सेवा समिति के सदस्य अरुण राय का जन्मोत्सव केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि देश की कमान ऐसे हाथों में हैं जिन्होंने देश के नाम का परचम विश्व में फहरा दिया। सृष्टि के निर्माण में जिस तरह भगवान विश्वकर्मा ने अपना योगदान दिया उसी तरह देश के प्रधानमंत्री भारत के पुनर्निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

ऐसे प्रधानमंत्री हमारे सबके प्रेरणा स्रोत हैं उनसे प्रेरणा लेकर ही आज इस पग पर चल रहा हूँ और समाज हित में निस्वार्थ भाव से सेवारत हूँ। रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से उन परिवार के सदस्यों का निशुल्क नेत्र परीक्षण व आंखों की हर समस्या का निदान जैसे मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो या चश्मे की समस्या से जूझ रहे

क्षेत्रवासियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजक संघर्ष सेवा समिति के सदस्य डॉ. विवेक वर्मा द्वारा यह एक सराहनीय पहल है। क्षेत्र की समस्या का निदान हर प्रतिनिधि एवं उस क्षेत्र से जुड़े हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने क्षेत्र की समस्या को हल करने में आगे आकर पहल करें यही मानव धर्म और कर्म है।

मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ सहयोगी संस्था रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं स्टाफ का जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना निशुल्क सहयोग दिया और मैं अपने क्षेत्रवासियों से बस यही कहना चाहता हूँ कि मेरा पूरा जीवन क्षेत्रवासियों के लिए समर्पित है और हमेशा सेवा भाव के साथ समर्पित रहेगा। रतन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ दौरान लगभग 720 लोगों का निशुल्क परीक्षण एवं चश्मा वितरित किया गया।

जिसमें कुछ लोगों को मोतियाबिंद आदि समस्याएं पाई गई लगभग 50 मरीजों को बस द्वारा निशुल्क रूप से ऑपरेशन के लिए ग्वालियर भेजा गया जहाँ सभी मरीजों को आने-जाने, रुकने, खाने पीने की सुविधा भी निशुल्क रहेगी मरीजों को दवाएं भी वितरित की गई।

कार्यक्रम के अंत में पूजा अहिरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के राजू सेन, सुशांत गुप्ता, समर्थ सिंह गुर्जर, पूजा अहिरवार, कल्याण सिंह, उर्मिला, पान कुंवर, तारा, मनीषा, पुष्पेन्द्र, दीपक, कौशल्या आदि सदस्य उपस्थित रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848
7599250450

दिग्गज नेता पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन


लंबे समय से बीमार चल रहे थे पूर्व मंत्री उपाध्याय, सादाबाद से पूर्व विधायक थे रामवीर उपाध्याय, विधायक दर्पण न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450