आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के चलते हुए मोदी जी के आव्हान पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की टीम ने रोहिणी सेक्टर 24 सघन वन में 72 पौधों का वृक्षारोपण किया|
जिसका आयोजन श्री राम मोहन जी प्रांत टोली, श्रीमती संगीता तलवार जी लोक सभा चेयरमैन, श्री भूपेंद्र शर्मा जी बवाना विधानसभा वाइस चेयरमैन द्वारा किया गया|
ये सभी हमेशा पर्यावरण को लेकर चिंतित रहते है व जगह जगह पौधा रोपण के अलावा उसका पोषण किस तरह हो उसकी भी चिंता करते है |
हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का कहना है की अगर हमें स्वस्थ रहना है तो वृक्षारोपण जरूरी है यह एक ऐसे पुण्य का कार्य है जिसमें हम लाखों लोगों की जान बचाते हैं क्योंकि वृक्ष हमारी हर तरीके से रक्षा करते हैं वृक्ष हमारे रक्षक हैं उनका कहना है
कि हमें अपने जन्मदिवस पर कम से कम दो पेड़ जरूर लगाने चाहिए अगर वृक्ष नहीं होंगे तो धरती पर जीवन खतरे में पड़ जाएगा हम धन्य हैं कि हमें ऐसी संत रूपी महात्मा के रूप में मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री मिले सभी ने मोदी जी के जन्मदिवस की बधाइयां दी|
मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता आर्य जी पूर्व सांसद वह मंत्री एवं श्री राकेश प्रजापति जी दिल्ली प्रांत चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं श्री रविंदर इंदिरा जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं
आनंद राज जी पूर्व निगम पार्षद रहे उन्होंने भी वृक्षों के फायदे बताएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा फर्ज है बताया|
उज्जवला की सारी टीम ने मिलकर पौधारोपण किया और उनको पानी दिया और उन्होंने प्रण लिया कि हम इन लगाए हुए वृक्षों की रक्षा करेंगे समय-समय पर इनमें पानी देंगे|
टीम के सदस्य जिला चेयरमैन श्री वीर सिंह जी ,पूर्णिमा जी, योगेश शर्मा जी, शशि तलवार,अमरजीत सिंह, रेनू भल्ला ,पिंकी कुंडू ,राजीव झुलझुली ,संगीता जी ,लक्ष्मी तलवार ,सुरेश मित्तल,बलवान चोट्टाल्ला ,रामचंद्र जी,वरुण भल्ला ,गुरचरण जी ,उर्मिला जी,राजा पहलवान जी ,नवीन मल्होत्रा ,शांति जी ,अरूण जी ,नेहा विजय मरोडिया जी ,मंजू कंधारी ,विपुल खंडेलवाल ,सावरमल जी ,विजेंद्र जी , व अन्य कार्यकर्ता
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment