Featured Posts

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन


दिल्ली। पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा - शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'मैं जब उनसे 100 जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है

कि કામ કરો બુદ્ધિથી, जीवं जव्वा जियो जियो जियो से काम और शुद्ध जीवन और शुद्ध।'बता दें कि पीएम की मां हीरा बा की मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया.

डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

भारत जोड़ो यात्रा बूंदी और कोटा में शामिल होने सायला से कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल गर्ग के नेतृत्व में बस से रवाना।


 पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा बूंदी और कोटा में शामिल होने सायला से कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल गर्ग के नेतृत्व में बस से रवाना। राहुल गांधी जिन्दाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंजी बस सायला : जालौर जिले के सायला उपखंड मुख्यालय से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा बूंदी जिले में शामिल होने के लिए सायला से कई कांग्रेस कार्यकर्ता बस में रवाना हुए। इस दौरान बस में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी एवम् कांग्रेस पार्टी सहित सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जिन्दाबाद के नारों से माहौल हुआ शानदार। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सायला मांगीलाल गर्ग के नेतृत्व में बस में कांग्रेस कार्यकर्ता रवाना हुए।  इस भारत जोड़ो यात्रा में सायला से कांग्रेस कार्यकर्ता सवाई सिंह,

मंगलाराम,भोलाराम,चुन्नीलाल,जगदीश कुमार, टीलाराम,नरपत कुमार सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता साथ रहे। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा में बूंदी जिले में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने वाली बस को कांग्रेस जिला महासचिव एवम् कांग्रेस नेत्री सायला से चम्पा रांगी ने बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके चम्पा रांगी ने कहा की हम राहुल गांधी की इस भारत जोड़ों यात्रा को सफल कर देश में एक कीर्तिमान रचकर फिर से राजस्थान और केन्द्र में कांग्रेस पार्टी को बहुमत दिलाकर सता में लाना चाहते हैं। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस महासचिव चम्पा रांगी ने समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार को दूरभाष पर दी। विधायक दर्पण न्यूज चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा बूंदी में शामिल होने सायला से कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल गर्ग के नेतृत्व में बस से रवाना


 जालौर जिले के सायला उपखंड मुख्यालय से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा बूंदी जिले में शामिल होने के लिए सायला से कई कांग्रेस कार्यकर्ता बस में रवाना हुए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सायला मांगीलाल गर्ग के नेतृत्व में बस में कांग्रेस कार्यकर्ता रवाना हुए।  इस भारत जोड़ो यात्रा में सायला से कांग्रेस कार्यकर्ता सवाई सिंह, मंगलाराम,भोलाराम,चुन्नीलाल,जगदीश कुमार, टीलाराम,नरपत कुमार सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता साथ रहे।



इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा में बूंदी जिले में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने वाली बस को कांग्रेस जिला महासचिव एवम् कांग्रेस नेत्री सायला से चम्पा रांगी ने बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस महासचिव चम्पा रांगी ने समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार को दूरभाष पर दी। विधायक दर्पण डिजिटल न्यूज चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

चौधरी राशिद पहलवान चेयरमैन प्रत्याशी शामली का स्वागत किया,, हारून मंसूरी के निवास पर हुआ स्वागत कार्यक्रम

 


शामली शहर के मौहल्ला पंसारियांन कॉलोनी में राशिद पहलवान नगरपालिका परिषद शामली के पक्ष में एक स्वागत सभा रखी गई जिसके बारे में राशिद पहलवान ने बताया कि इस सभा में  मेरे सभी बड़े बुजुर्गों ने सर पर हाथ रखा और जीत की दुआएं दी अल्लाह ताला कबूल करें,,




चौधरी राशिद पहलवान चेयरमैन प्रत्याशी शामली का स्वागत किया,, हारून मंसूरी के निवास पर हुआ स्वागत कार्यक्रम इस कार्यक्रम में ,,





डॉ0 अजर मलिक, मेजर मलिक समीर अंसारी, फारुख शेख, इस्लाम सिद्दीकी, शहजाद सिद्दीकी, सलीम सूफी जी, वसीम मंसूरी, गफ्फार, इकबाल मलिक, मुरसलीन कस्सार, जाकिर खान,

मोटा खान, नाजिम डॉक्टर, मौलाना साहब, फारूक मंसूरी,






भाईजी, तौसीफ मिर्जा, नौशाद, शौकीन राणा,,,

और सभी लोग जिम्मेदार मौजूद रहे,, सभी ने बहुत प्यार दिया इस प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया,,,आपका अपना ,चौधरी राशिद पहलवान चेयरमैन प्रत्यासी शामली ,,,,,,

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

नगरपालिका परिषद शामली प्रयात्शी चौधरी राशिद पहलवान का सरवर पीर मोहल्ले में हुआ भव्य स्वागत

 


शामली शहर की सरवर पीर कॉलोनी में चौधरी राशिद पहलवान चेयरमैन प्रत्याशी नगर पालिका परिषद शामली, का आज उन्ही के  मोहल्ले वालों ने अपनी और से शानदार कार्यक्रम करके स्वागत किया इस कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज सिद्दीकी मशहूर शायर ने किया व










अध्यक्षता मो0 इस्लाम राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने की आज के इस भव्य कार्यक्रम में  शहीद खान साहब, गुलजार मंसूरी सभासद नो कुआं, हसीन अंसारी ,गुलजार मंसूरी उर्फ तीतर, बूढ़ा


















बाबू, गुलफाम मंसूरी, अयूब अंसारी, बिल्लू अंसारी, नदीम खान, डॉ अरशद खान, डॉ अजय मलिक, कय्यूम मलिक, अज्जू खान, मौलाना, काला ठेकेदार, अफजाल मंसूरी, सलीम सूफी जी, जुलफक्कार मलिक,










शौकत मलिक, तोशी मिर्जा, इकराम मंसूरी, सलीम अल्वी, आबिद अल्वी, नसीम अल्वी, जाकिर अली, इरफान सिद्दीकी, डॉक्टर नाजिम मलिक, डॉक्टर अमन खान,, यूसुफ कुरैशी, भूरा मिर्जा, भूरा कुरेशी, नईम कस्सार, इमरान मिर्जा, मुरसलीन कसार,डॉ वसीम मलिक, नौशाद मिर्जा,और सभी क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। 

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450