Featured Posts

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद डॉ राजपाल कश्यप जी के निर्देश पर मासिक बैठक सफल


संजय उपाध्याय ने कहा भाजपा की गलत नीतियों के कारण मध्यम वर्ग के सामने अनेक समस्या पैदा हो गयी है 2022 में जनता भाजपा को करारा जबाव देगी, शामली : समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व विधान सभा परिषद सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप जी के निर्देश पर जनपद शामली के शामली ब्लॉक, थानाभवन ब्लॉक, ऊन ब्लॉक, कांधला ब्लॉक, कैराना ब्लॉक  सभी पर मासिक मीटिंग हुई,

शामली ब्लॉक के ग्राम झाल में ब्लॉक महासचिव अलीशेर के यह जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने भाग लिया और कहा कि पिछड़े वर्ग के सभी पदाधिकारीगण हर बूथ को मजबूत करे और जितने का काम करे , 2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए  सभी कार्यकर्ता पिछड़े वर्ग के लोगो से जनसंपर्क करे और समाजवादी पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों से अवगत कराएं वर्तमान भाजपा सरकार में जनता हित मे कोई कार्य नही हुआ  जनता मंहगाई झेल रही है युवा बेरोजगार है, गरीब अपना घर कैसे चलाये  भाजपा की गलत नीतियों के कारण मध्यम वर्ग के सामने अनेक समस्या पैदा हो गयी है

जिस कारण 2022 में जनता भाजपा को करारा जबाव देगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर माननीय अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएगी इस दौरान शामली ब्लॉक अध्यक्ष रहीश मिर्जा , सतबीर सैनी, प्रमोद कश्यप, अलिशेर थानाभवन ब्लॉक अध्यक्ष मंजू प्रजापत, सना उल्ला,

किशनपाल, ऊन ब्लॉक अध्यक्ष गौरव रोड, इखलाक आदित्य रोड, सुभाष चंद सैन, बिजेंद्र चौहान, सतीश गुज्जर, सुभाष चंद कश्यप विपिन पुंडीर जोगी, रविन्द्र पाल, नौशाद, रवि कुमार विशेष उपाध्याय , विकास रुहेला, मनोज उपाध्याय, साजिद चौधरी, जाहिद आदि मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

यूपी चुनाव से पहले इस गांव का नाम बदला, लिस्ट में कई ‘नाम’ अब भी कर रहे इंतजार


लखनऊ. प्रयागराज, मुगलसराय, फैजाबाद का नाम बदलने के बाद यूपी में अब एक और गांव का नाम बदल गया है। प्रदेश के जौनपुर जिले में सादी खुर्द गांव का नाम अब बदलकर शचीपुरम हो जाएगा, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने गांव का नाम बदलने को मंजूरी दे दी है।  विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के कई शहरों और गांवों-कस्बों का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र के पास भेज रखा है। इनमें फिरोजाबाद, संभल, सुल्तानपुर और देववंद सरीखे नाम शामिल हैं। इन नामों को बदले जाने पर अभी तक केंद्र से मंजूरी नहीं मिल सकी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव के पास साधा परगना हसनगंज का नाम बदलकर दामोदर नगर और मुरादाबाद के गांव सरकड़ा खास को सरकड़ा विश्नोई किए जाने का प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा हुआ है. इन पर केंद्र में अभी विचार चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सादी खुर्द के नाम बदलने में सालभर की देरी हुई। इस प्रस्ताव को इस वर्ष मार्च-अप्रैल में मंजूर किया गया था. आपको बता दें कि यूपी में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की ओर से नाम बदलने के कई और प्रस्ताव अभी पाइपलाइन में हैं।


कई विभागों से NOC के बाद बदलता है नाम

रिपोर्ट के मुताबिक, योगी सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि जिन स्थानों के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर राज्य सरकार विचार कर रही है, उनमें फिरोजाबाद जिले को चंद्रनगर, सम्भल को पृथ्वीराज नगर या कल्कि नगर, देववंद को देवव्रंद तथा सुल्तानपुर को कुशभवनपुर किया जाना शामिल है. गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के सतारा स्थित नहावी बीके का नाम बदलकर जयपुर करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय के उक्त अधिकारी ने बताया, ‘खुफिया ब्यूरो की फील्ड यूनिट, जियोग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) तथा डाक विभाग एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से तलब रिपोर्ट के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रेलवे स्टेशनों, गांवों, शहरों एवं नगरों के नाम परिवर्तन के लिए राज्य सरकार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होता है.

यूपी में इससे पहले बदले हैं कई नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे पहले यूपी में कई अन्य स्थानों के नाम बदलने को मंजूरी दी है। इनमें ब्रिटिश कालीन रेलवे स्टेशन रॉबर्ट्सगंज का नाम बदलकर सोनभद्र करने, मथुरा के निकट स्थित फराह टाउन रेलवे स्टेशन को डीडीयू स्टेशन, इलाहाबाद शहर को प्रयागराज और आइकॉनिक मुगलसराय जंक्शन को भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने को मंजूरी दी थी. अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने की राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित मांग अभी लंबित है, क्योंकि इसके लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता होगी. विदेश मंत्रालय ने नए नाम पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे पड़ोसी बांग्लादेश जैसा आभास होता है।

नगर निगम आगरा में भ्रष्टाचार की भरमार


आगरा नगर निगम का भारी भरकम बजट और उसका भरपूर उदारता से खर्च होने के बावजूद महानगर की शक्‍ल न बदल पाने को लेकर जिज्ञासू सुधीजनों की जानकारी में लाना चाहते हैं कि नगर निगम जनता के पैसे से करवाये जाने वाले काम अनुभवी ठेकेदारों से न करवा कर मनमाने तरीके से करवाता रहा है . अब तो हद यह हो गयी है कि उन लोगों को ठेके दिये जा रहे है जो कि खुद न करके अपना ठेका दूसरी कंपनियों से करवा रहे हैं . ऐसे में निगम के द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यों में न तो गुणवत्‍ता है और न हीं  वे टिकाऊ ही हैं .  सड़कें, मैनहोल कवर, नालियों, नालों की दीवारे आदि बनने के कुछ ही दिन में गिरासू हो जा रहे हैं.सड़कों के फुटपाथ की बदहाली अपने आप में एक पूरी व्‍यथा कथा है. टेंडर देने में मेयर की मनमानी,

घटिया निर्माण करवाने के मामले जनता के सामने आने से बेपरवाह निगम ने अब कमला  नगर के मेन मार्केट के कामों का ठेका नौ करोड रूपये में उठाया गया है, चिंता इस बात की नहीं कि किस कंपनी या ठेकेदार को काम करने को दिया गया है,मुद्दा यह है कि इसे जिस तरह से ठेकेदार को दिया गया है,वह कर भी पायेगा या नहीं। यह ठेका 1,22 प्रतिशत अधिक धनराशि पर उठाया गया है. वह भी उस स्थिति में जबकि नगर निगम के अधिकांश ठेके बिलो  एस्टीमेट आ रहे हैं. दरअसल जी आर सी इंफ्राटेक कंपनी के नाम कमला नगर मेन मार्केट के काम का ठेका दिया गया है,जिसे एक अन्य कंपनी  गर्ग रिसर्फेसिंग कंपनी, जिसको डमी कंपनी माना जा रहा है। टेंडर में लगाये गये कई डॉक्यूमेंट भी मूल कंपनी के हैं जो कि फाइल की सरसरी निगरानी में ही सामने आ सकते हैं।

मुख्य आरोप या आपत्ति है कि एक दम नयी अनुभव हीन कंपनी को नौ करोड के काम के ठेके में टेंडर डालने को कैसे योग्य मान लिया गया। यह नगर निगम के निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार   का मानक  मामला है।हमारा मानना है कि लोक निर्माण विभाग या किसी अन्य तकनीकी जानकारियों से संबंधित विभाग से टेंडर डॉक्यूमेंट  और इसे लेने के लिये ठेकेदार की न्यूनतम योग्यता के बारे में जांच पड़ताल करवायी जाये तो अनियमितता स्वतः  ही सामने आ जायेगी।


गुणवत्ता विहीन और टैडरों के सापेक्ष आधे अधूरे काम ही वह कारण है जिनके कारण महानगर की सूरत में जरा सा भी बदलाव नहीं हो सका है। पुरे शहर की सड़कें खुदी पड़ी हैं, जमकर जगह जगह जल भराव हो रहा है, सड़क पर गड्डे हैं. एक ओर जहां मेयर और नगर निगम प्रशासन पैसे की कमी बता कर छोटे मोटे कामों से भी  हाथ खड़े कर कर रहा है,वहीं दूसरी ओर मेयर के अपने पसंदीदा एरिया में कार्य के लिए टेंडर कम प्रतिशत पर, मानकों को धता बता कर अपनी मनपसंद कंपनियों को कार्य दिलवा रहे हैं.नगर निगम के द्वारा पूरे शहर में होर्डिंग लगा कर - समस्या के निवारण के लिए फ़ोन नंबर दे कर, जनता से उन्हें बताने को कहा है. जबकि हकीकत यह है कि पिछले चार सालों से नगर निगम के द्वारा प्रदत्‍त अधिकांश सेवायें प्रतीकात्मक सी होकर रह गयी हैं.अब मेयर होर्डिंग प्रचार कर नागरिकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

देखने में आ रहा है के मेयर जोकि पूरे आगरा के हैं, वो  आगरा की उत्तरी विधान सभा में ज्यादा से ज्यादा काम करा रहे हैं. इस के पीछे उनकी क्या मंशा है? क्या वो इस क्षेत्र से विधान सभा का चुनाव लड़ना चाहते है? अगर ऐसा है, तो वो खुल कर कहें और पूरे आगरा के साथ अन्याय ना करें.सबसे दिलचस्प और भाजपाइयों के संज्ञान में लाए जाने का मुद्दा है कि उत्तरी क्षेत्र के मौजूदा विधायक भी  सत्ता दल के ही हैं किन्तु उनके कहने से कोई  काम नहीं हो रहा है . बल्कि  उनकी सिफारिश से अगर कोई काम होता भी लग रहा है तो उसको करवाने में जमकर व्यवधान डाला जाता है. उपरोक्त भाजपाइयों और नगर निगम पर काबिज मेयर और भाजपाईयों का आंतरिक कलह से जुड़ा मामला है,हमारी चिंता तो महानगर की जनता की परेशानी को लेकर है. जिसके सारे काम पैसे की कमी को लेकर अटका दिये जाते हैं.


आगरा पिछले ३० सालों से महानगर पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है, अब तो गंगा जल भी आ गया फिर भी नागरिकों में से अधिकांश को पानी खरीद कर ही पीना पड रहा है  और पानी की समस्या से झुझ रहा है. गंगा जल के आलावा भी बहुत से विकल्प हैं. जल कल विभाग हाथ पर हाथ रख कर बैठा है. मेयर कहने पर भी कुछ करवा नहीं पा रहे हैं. नगर निगम की आम दनी का एक बड़ा जरिया विज्ञापन राजस्व है,किन्तु  वह भी मेयर के कार्यकाल में काफी घट गया है . श्री नवीन जैन के मेयर बनने से पूर्व विज्ञापन से आमदनी उठान पर थी और ५ करोड़ का आंकड़ा छु रही थी. लेकिन सिर्फ ३ साल के आकड़ों का अध्यन करें तो लगता है आमदनी कम होती जा रही है. Rs1,02,87,399.60 till 01.09.2022, Rs 2,30,24,915.90- वर्ष  2020-2021, Rs 2,68,80,957  वर्ष  2019-2020 श्री नवीन जैन के आते ही कई बदलाव किये गए. ठीक उसी तरह से जैसे अब टेंडर दिए जा रहे हैं. विज्ञापन कंपनियों के बीच साल में कॉन्ट्रैक्ट निरस्त कर के  अपनी चहेती कंपनी को टेंडर कर स्थापित किया . परिणाम आमदनी बढने के स्थान पर लगातार घटना शुरू हो गयी . डबल इंजन सरकार है, इस लिये नगर विकास सचिव ने भी इसे समुचित तरीके से संज्ञान में नहीं लिया. वर्तमान में  शहर में अनधिकृत होर्डिंग की भरमार है

, अनधिकृत होर्डिंग लगा कर निर्धारित मानकों को तोडा है और साथ ही पैसे का भी नुकसान कराया है. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष श्री देवेन्‍द्र कुमार चिल्‍लू ने कहा "डबल इंजन की सरकार ,भ्रष्टाचार के साथ नगर निगम को मेयर, घर की कंपनी की तरह चला रहे हैं. उनके खर्चे का हिसाब नगर निगम के मुख्य वित्त और लेखा अधिकारी के पास नहीं हैं. जबकि हर साल नगर निगम का वित्त का लेखा जोखा ऑडिट होता है और विधान सभा के पटल  तक में रखा जाता है. कांग्रेस नगर आयुक्त से मांग करती है के जल्द से जल्द मेयर के खर्चे के हिसाब को जनता के सामने रखे.कम से कम निगम पार्षदों को तो निगम के ऑडिट शीट की जानकारी होनी ही चाहिये. जल्दी ही कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी

सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के सेक्रेटरी ने कहा – “हम चाहते हैं के नगर निगम की आमदनी बढे. जब तक आमदनी नहीं बढेगी, नगर की साफ सफाई कैसे होगी. हम हर उस पार्टी के साथ हैं, जो आगरा के विकास की बात करेगा.”कांग्रेस पार्षद डा शिरोमणि सिंह ने पत्रकारों को बताया कि निगम के भ्रष्टाचार की लड़ाई वह दलगत आधार पर नहीं लड रहे है, यह जनता की लड़ाई के तौर पर उन्होंने ली हुई है.वह अपनी पार्टी के अकेले पार्षद जरूर है किन्तु इस संघर्ष में जनता का साथ उन्हें है. भ्रष्टाचार राजनैतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि जिस पार्टी के लोग इसमें संलिप्त होते हैं वह पार्टी स्वयम को स्वत कमजोर महसूस करने लगती है . खुशी है कि आगरा की जागरूक जनता ने इसे महसूस करवा दिया है


और भाजपाइयों ने इसे स्वयं  महसूस भी कर लिया है. मेरा तो सरकार , आयुक्त के अलावा भाजपाईयों से ही खास आग्रह है कि वह पार्टी की कमेटी बनाकर नगर निगम की सेवाओं और कार्यों में आयी गिरावट की स्‍वयं जांच करवाये,प्रेस कांफ्रेंस में  श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू शहर अद्याक्ष कांग्रेस , श्री राम टंडन पूर्व शहर अद्याक्ष , श्री भारत भूषण गप्पी वरिष्ट कांग्रेस नेता , श्री अनिल शर्मा सेक्रेटरी सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा  , श्री अमित खत्री, अद्याक्ष एडवरटाइजिंग एसोसिएशन ऑफ़ आगरा ,श्री अजहर वारसी , कोशाद्यक्ष कांग्रेस आगरा  उपस्थित रहे. शिरोमणि सिंह,पार्षद ,आगरा नगर निगम.आगरा से संवाददाता अमीन अहमद की रिर्पोट विधायक दर्पण
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450

इमरान प्रतापगढ़ी ने रास्ते मे पड़े घायल युवक को अपनी गाड़ी में डालकर पहुँचाया अस्पताल


मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय चैयरमैन हिंदुस्तान के मशहूर शायर व मुरादाबाद

लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय चैयरमैन बनने के बाद पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे के लिए मुरादाबाद आए हुए थे उनके जगह जगह कार्यक्रम थे सभी जगहों के कार्यक्रम करने के बाद

दूसरे दिन जब इमरान प्रतापगढ़ी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे कि थाना कटघर के ताजपुर माफ़ी में एक स्कूटी और मोटरसाइकिल की

आमने सामने से भिड़त हो गई थी जिसके बाद घायल एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ था तभी अचानक वहां से इमरान प्रतापगढ़ी काफ़िला भी

निकल रहा था सड़क पर पड़े युवक पर राष्ट्रीय चैयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी की नज़र पड़ गई तो तुरंत ही इमरान प्रतापगढ़ी ने अपना काफ़िला

रुकवाया और सड़क पर पड़े घायल युवक को अपने चार पहिया वाहन में डालकर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए अस्पताल पहुँचकर

इमरान प्रतापगढ़ी ने उस युवक का उपचार करवाया और घयल युवक को युवक के घर तक पहुँचाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुआ युवक मक़बरा का रहने वाला है घायल युवक के शरीर के निचले हिस्से में चोटे आई है जिसके कारण युवक न तो चलने की स्थित में था और न ही खड़े होने घायल युवक स्कूटी पर सवार था।

@Vidhayak Darpan  

8010884848

7599250450

मुज़फ़्फ़रपुर के सरैया प्रखंड में तीन बजे तक ही मतदान होना है, जबकि मड़वन प्रखण्ड में शाम 5 बजे तक,


वही सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ है, जंहा सरैया प्रखंड




के एक पंचायत के पुरुषों ने मिसाल पेश किया है-बता दें की आज जितिया पर्व है। महिलाओं ने निर्जला व्रत कर रखा है। व्रत अनुसार उन्हें





पानी भी नहीं पीना है। इसे देखते हुए पुरुषों ने सबसे पहले पंचायत की महिलाओं को मतदान करने भेजकर मिसाल पेश किया है-




वंही सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन के पुख्ते इंतज़ाम देखने को मिला.मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

मुजफ्फरपुर ब्रेकिंग : पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार पर चली गोली बाल बाल बचे उम्मीदवार।


मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सरैया प्रखंड के जैतपुर ओपी के रामपुर विश्वनाथ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार राजन चौधरी पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है। गनिमत यह रही की इस फायरिंग मे वे बाल बाल बच गय।

अपराधियो ने उन पर तीन गोलिया दागी जिसमे दो गोली टायर पर और एक गोली लुकिंग ग्लास पर जा लगी जिसके बाद  राजन चौधरी बाइक से कूदकर खेत मे भाग गए। जिससे उनकी जान बची।

वहां से भागकर वे अपने घर पर पहुंचे। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहैल बन गया। आपको बता दे कि राजन चौधरी बाइक से अकेले क्षेत्र में निकले थे।

इसी दौरान रास्ते मे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया। बाइक सवार अपराधी ओवरटेक कर आगे निकल गय फिर बाइक घुमाकर सामने से आये जिसके बाद पीछे बैठे अपराधी ने पिस्टल निकाला और फायरिंग शुरू कर दी।

ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग किया गया वही घटना के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। सूचना मिलने के बाद जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

छानबीन शुरू की गई। मौके से तीन खोखा बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पीड़ित राजन चौधरी ने बताया की दोनों अपराधियों ने चेहरा बांध रखा था।

दोनों की उम्र ,लगभग 23-27 वर्ष के बीच आंकी गयी है। पीड़ित ने चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है।

इधर, एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया की घटना की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है। मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

मोहित पवार बने लोकदल के शामली जिला अध्यक्ष


जिला अध्यक्ष बनने पर प्रगति मार्केट शामली कार्यालय पर बधाई देने वालों का लगा तांता, जिले के राजनीतिक धुरंधरों को सोचने पर होना पड़ेगा मजबूर,पंवार गोत्र के 4 बड़े गांव लगते हैं शामली विधानसभा पर जो किसी का भी खेल बनाने में बिगाड़ने में रखते हैं अहम भूमिका लंबे समय से चली आ रही है पंवार गोत्र के नेताओं की अनदेखी ऐसे में मोहित पवार की जिलाध्यक्ष बनने से बदलेगी स्थिति, मोहित पंवार एलम निवासी को लोकदल का जिलाध्यक्ष लोक दल के राष्ट्रीय सचिव देवानंद द्वारा मनोनीत किया गया और उम्मीद जताई कि लोक दल के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर लोग दल को मजबूत करेंगे, आपको बता दें

कि जैसे ही मोहित पंवार के जिला अध्यक्ष बनने की खबर लगी तो उसी समय शामली प्रगति मार्केट स्थित उनके कार्यालय पर उनके परिचितों एवं समर्थकों का उनको बधाई देने के लिए तांता लग गया और सभी ने उम्मीद जताई कि मोहित पंवार के नेतृत्व में  लोकदल मजबूत होगा आपको बता दें कि मोहित पंवार राजनीतिक जोड़-तोड़ के माहिर माने जाते हैं जनपद शामली की राजनीति नहीं बागपत की राजनीति में भी रखते हैं अच्छा दखल लेकिन आज तक पर्दे के पीछे रहकर सलाह मशवरा एवं जोड़-तोड़ की राजनीति करते समय समय पर अपनी परिचितों के लिए काम किया

लेकिन फिर अब मन बनाया कि स्वयं भी राजनीति में आया जाए और ऐसे में आते ही लोग दल का जिला अध्यक्ष बनना बाकी उनके लिए बड़ी सफलता है माना जा रहा है कि मोहित पंवार के जिला अध्यक्ष बनने से जनपद की तीनों विधानसभा सीटों के समीकरणों में बदलाव आएंगे क्योंकि वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन में लोग दल की भूमिका किसी से छिपी नहीं है इसलिए अब ऐसे में मोहित पंवार द्वारा लोक दल ज्वाइन करने से लोग दल को जा मजबूती मिलेगी

वहीं अच्छे-अच्छे राजनीतिक धुरंधरों की गड़बड़ आएंगे समीकरण लेकिन इतना तय है कि लोकदल मोहित पंवार के नेतृत्व में जनपद शामली में

एक मुकाम हासिल करेगा ऐसी कार्यालय पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने आशा जताई है। कितनी उम्मीद पर खरे उतर पाते हैं कितना लाभ

लोकदल को दे पाते कितना जनपद के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ाने में और लोकदल को मजबूत करने में अपना योगदान दे पाते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि मोहित पंवार के जिला अध्यक्ष बनने से जनपद के अच्छे-अच्छे राजनीतिक धुरंधरों को सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।


@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

14 अक्टूबर को होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा


समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की एक बैठक जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय के कैम्प कार्यलय मोहल्ला बनखंडी पर हुई, बैठक में 14 अक्टूबर को होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा हुई , सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष  संजय उपाध्याय ने बताया कि 14 अक्टूबर को पिछड़ा वर्ग शामली का सम्मेलन राजा रानी  वेंकट हाल टंकी रोड पर होगा जिसमें मुख्य अतिथि  विधान परिषद सदस्य व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप भाग लेंगे जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि जनपद शामली की तीनों विधान सभा की बूथ कमेटी का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा

आज जिलाध्यक्ष ने रविन्द्र पाल को शामली विधान सभा व कुलदीप तोमर को शामली ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया   ये प्रभारी जिले में संगठन व बूथ कमेटी को मजबूत करेंगे ताकि 2022 के विधान सभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने अपना घोषणा पत्र में किये वादे भी पूरे नही किये किसानों की आमदनी दो गुना करने का  वायदा किया था उसे भी पूरा नही किया मंहगाई बेकाबू ही गयी है वर्तमान सरकार के खिलाफ जनता में नाराजगी है इस अवसर पर शामली ब्लॉक अध्यक्ष रहीश मिर्जा, ओम कश्यप, कैराना ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी साजिद हसन , सुभाष चंद कश्यप, रामबीर कश्यप, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, शोभाराम, रामबीरसिंह, सागर उपाध्याय, प्रवेन्द्र कुमार, विशेष उपाध्याय, सुर्जन सिंह, महेश उवाध्यय आदि

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की गुंडई : दारोगा को पीटा , सांसद को पिटवाया, तोड़ी गयी सांसद की गाड़ी।

 


सांगीपुर में गरीब कल्याण मेला बना मारपीट का अखाड़ा। सांगीपुर ब्लाक में बतौर अतिथि शामिल होने पहुचे संगम लाल गुप्ता  की पिटाई!कार्यक्रम मंच पर पहले से ही मौजूद रहे प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना के समर्थकों ने की नारेबाजी।

भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के पहंचते ही शुरू हुई नारेबाजी। विरोध में सांसद समर्थकों ने की नारेबाजी। मंच खाली कराने गए दारोगा पर भड़के प्रमोद तिवारी ने कर दी दारोगा की पिटाई।

प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने सांसद और उनके समर्थकों और गनरों को दौड़ाकर पीटा। सांसद की गाड़ी तोड़ी, दो गनर और  सांसद घायल। जान बचाकर कोतवाली भागे सांसद संगम लाल गुप्ता।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता खुश होकर लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीता कोली के नेतृत्व में पोस्टकार्ड के माध्यम से शुभकामनाएं संदेश भेज रहे हैं।


 भरतपुर : सांसद भरतपुर एवं  प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राजस्थान श्रीमती रंजीता कोली पठान पाड़ा बयाना



,भरतपुर ने श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र के किसान, मध्यम वर्गीय परिवार, युवा



एवं वरिष्ठ जन सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रसन्न होकर उन्हें पोस्टकार्ड के माध्यम से भेज रहे हैं शुभकामनाएं। सांसद द्वारा लोकसभा क्षेत्र से 11 हजार से अधिक पोस्टकार्ड भेजने का रखा गया हैं,


लक्ष्य। इस अवसर पर सांसद के साथ धर्म सिंह चौधरी, पवन बिधूड़ी , रघुनंदन शर्मा, मदन शर्मा, जगराम , कुलदीप सोलंकी , प्रमोद जैन, तोताराम पहलवान, अतर सिंह शिवपुर , रामबीर, राजेंद्र दमदमा, हेमेंद्र कमर महेश उपस्थित थे। यह जानकारी निजी सहायक सांसद  संतोष कुमार ने दी।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

पक्षियों के परिंडे लगाकर स्वच्छता का सन्देश देकर भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने एक अनोखी मिशाल पेश की।।


भरतपुर सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राजस्थान श्रीमती रंजीता कोली पठान पाड़ा बयाना भरतपुर के नेतृत्व में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत भरतपुर सांसद एवं महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजीता कोली ने कार्यकर्ताओं के साथ बयाना विधानसभा में पक्षियों के लिए परींडे लगाए

, बंदरों को केले खिलाए और बंद बरेठा स्थित कुंड में मछलियों को आटा डाला एवं कुंड के समीप फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया।

और इस मौके पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान बंद बरेठा मंडल अध्यक्ष मानसिंह, सुरेंद्र सतरूक जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप सिंह, रघुनंदन शर्मा मंडल महामंत्री बयाना ग्रामीण, पवन बिधूड़ी  जिला सोशल मीडिया प्रभारी , सतीश

तिवारी बंद बरेठा मंडल महामंत्री, भूपेंद्र बडावली पूर्व मंडल अध्यक्ष कुम्हेर , सत्य प्रकाश युवा मंडल अध्यक्ष बयाना, दीपक अस्तवान, मुकेश फौजदार, लकमी यादव, विष्णु गुर्जर, बलराम गुर्जर ,रामवीर गुर्जर ,भूरा पहलवान, राकेश कुमार, बलराम गुर्जर, मानवेंद्र फौजदार, दलवीर, चंद्रवीर जगीना आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। यह जानकारी निजी सहायक सांसद संतोष कुमार ने दी।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

आने वाली सरकार समाजवादी की होगी : सिद्धार्थ सिंह


बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह। कैराना। क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुनैहटी व दभड़ी खुर्द में सिद्धार्थ सिंह ने कहा 2022के चुनाव के लिए हमे हर बूथ को मजबूत करना है और हर बूथ पर वोट बढ़ाने का काम करना है और चौधरी नाहिद हसन के हाथो को मजबूत करना है और माननीय अखिलेश यादव जी को परदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है 

वहीं नाहिद हसन को लेकर बोले के हमारे विधायक के ऊपर गुंडा एक्ट से लेकर के गेंगास्टर तक बना दिया क्या दोष है हामरे विधायक का दोष यही है की वो जानता के कामो को लेकर उनकी आवाज़ उठाते रहे हैं इसी लिए यह सरकार हमारी आवाज को दबाना चाहती है लेकिन हमें मजबूत होकर के 2022 का चुनाव जीतना है और  इस गूंगी बाहरी सरकार को दफन करना है

वहीं इस मौके पर   कुंवर सोयब राणा, अब्बास प्रमुख, शेर सिंह राणा जी संजय सिंह  कलीम हसन जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी शामली रिजवान राजा, वासिल तोमर  वसीम चौधरी जिला मीडिया प्रभारी लोहिया वाहिनी शामली नसीम चौहान  अमन चौहान जी जमशेद प्रधान जी हजी अब्बल हसन  आदि मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450