Featured Posts

भारत में राफेल के सही सलामत पहुचने की मेरे देशवासियो को बहुत बहुत बधाई हमारे पास दुनिया में 4th Largest Airforce है

लेकिन ......राफेल पहला ऐसा लड़ाकू विमान है जिसकी पल-पल की रिपोर्टिंग हो रही है...कब उड़ रहा है, कहां रुकेंगे, कहां पानी पिएंगे, कहां आराम करेंगे,, फ़िर अंबाला पहुंचेंगे.......
हमने #सुखोई, #मिग 29, मिग 21,मिराज 2000, तेजस आदि जैसे दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमान भी खरीदे थे,, किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई थी कब आए थे, कैसे आए थे, उड़ कर आए थे कि चल के आए थे या सोते-सोते आए थे.....
और_एक आखरी बात,, 
ये हमारी बाहरी दुश्मनो से सुरक्षा के लिए है इन्हे गुप्त रखा जाना चाहिए लेकिन अब इनका प्रयोग भी चुनाव में  वोट बैंक के लिए होने लग गया।
इस पोस्ट में किसी की भी आलोचना नही हो रही है ये तो आईना है जो सभी को देखना चाहिए ... 

थाना कोतवाली देहात प्रभारी मनोज कुमार ने जनता से की अपील ईदुल-अज़हा की नमाज सामूहिक रूप से ईदगाह व मस्जिद में ना करें अपने घर पर ही करें

क्षेत्र की जनता से विनम्र निवेदन करता हूं! आगामी त्यौहार ईद _उल _जुहा (ईदुल-अज़हा) 01/08/2020 को वर्तमान में कोविड_19  इस वक़्त एक वैश्विक समस्या बना हुआ है! दुनिया के सभी देश इससे पीड़ित है! इससे अपनी और अपने समाज की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है! उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए ईदुल-अज़हा की नमाज़ सामूहिक रूप से ईदगाह/मस्जिद में न करें! अपने अपने घरों में अदा करें इस दौरान मास्क सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये! और न ही किसी स्थान से मांस/पशु /अवशेष आदि को लेकर आवागमन न करे! किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर ( फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,ट्विटर, व्हाट्सप्प )आदि के माध्यम से भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देते हुए उनका खंडन करें! एवं प्रशासन का सहयोग करे! 
    थाना कोतवाली देहात
        मनोज कुमार
        9454403133

कुर्बानी खुले में ना करें ईद मनाएं शांतिपूर्ण

कोतवाली देहात, ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और कुर्बानी खुले में ना करें क्योंकि यह त्यौहार हिंदू मुस्लिम तहजीब के प्रतीक का त्यौहार है कोतवाली क्षेत्र के (पत्रकार सौरभ त्यागी) ने 1 अगस्त को मनाई जाने वाली ईदुल-अज़हा को लेकर लोगों से अपील की है कोरोना महामारी संकट को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए खुले में कुर्बानी ना करें घर में ही रहने की कोशिश करें अगर घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से करें कुर्बानी के बाद उन के खून को नालियों में ताकि समाज के अन्य लोगों को परेशानी ना बहाएं ताकि समाज के अन्य लोगों को परेशानी ना हो उनकी भी भावनाओं का ख्याल रखें कुर्बानी के बाद बचें शेष अवशेषों को इधर उधर ना फेंके  के  शासन और प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का पूर्णता  पालन करें

ये न पूछो तेरे शहर का क्या मिजाज है!ये पूछो कि तुम कैसे हो

दोस्तों आज मैं मिर्जापुर के विकास पर सूरते हाल पर रूबरू करा रहा हूं! पांच विधायक इन्हीं में से एक मंत्री, दो सांसद केंद्र की पूर्व सरकार में वर्तमान सांसद 5 वर्ष तक मंत्री के रूप में  2014 से 2018 तक मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र का शोभा बढ़ाया था! जब सांसद महोदय मंत्री थी तो प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं थी! आज उत्तर प्रदेश में सरकार हैं तो सांसद महोदय को मंत्री पद से नहीं नवाजा गया! खैर यह राजनीत है! राजनीति
संभावनाओं का खेल है कौन सी संभावना हकीकत बन जाए कहा नहीं जा सकता! जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और सांसद महोदय केंद्र में मंत्री के रूप में मिर्जापुर का विकास किस रूप में कराया यह प्रत्यक्ष! रही बात इस समय दो सांसद, पांच विधायक उसमें से एक मंत्री एक दल एक विचारधारा के माने जा सकते हैं! लेकिन मिर्जापुर अपनी बेबसी पर रो रहा है 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला है! ये चंद दिन की दूरियां है, गालिब यहां पलकों पर बिठाया जाता है, नजरों से गिराने के लिए! मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र की जनता ना दो सांसदों का लाभ पा रही है 5 

विधायकों में से एक मंत्री का लाभ पा रही है! कोरोना महामारी संक्रमण काल में, जनता के दुख सुख से दूर  विधायक और सांसद और मंत्री बनाए हुए हैं! नेशनल हाईवे को छोड़ दिया जाए तो, नगर से लेकर गांव तक की सड़कें बुरी तरीके से जर्जर अवस्था में है! स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर अवस्था में है! प्रशासनिक अमला बेलगाम है! जिल्लत और जलालत मिर्जापुर की जनता झेल रही है! हद तो तब हो गई किसी भी वक्त किसी भी समय पुलिस सड़क पर नंग तांडव चेकिंग के नाम पर हेलमेट मास्क डबल 

सवारी गाड़ी के पेपर, इन सब के नाम पर जनता को  जलालत झेलना पड़ रहा है! लॉकडाउन के नाम पर पिछले साढे 4 महीने से जिस तरीके से प्रदेश की जनता खासकर के मिर्जापुर की जनता प्रताड़ना झील रही है! वर्तमान सरकार वर्तमान शासन के लिए शुभ संकेत साबित नहीं हो रहे हैं! विकास के नाम पर कुछ भी नहीं! प्रताड़ना के नाम पर सब कुछ मिल रहा है! यह कहने में अतिशयोक्ति ना होगा की अघोषित आपातकाल है! वैसे जनता का सब्र टूट चुका है और वर्तमान समय में अग्नि परीक्षा के दौर से गुजर रही है जनता आगामी 2022 विधानसभा का चुनाव की परिणिति कुछ नए आयाम को जन्म दे!
(महेंद्र पांडे स्वतंत्र पत्रकार)

कन्नौज में प्रशासन की बड़ी लापरवाही आठ माह से बंद पड़ा चंदुआहार व फ़क़ीरपुरा का सोलर पावर प्लांट दोनों गाँव के ट्यूबबेल व घरेलू उपकरण बंद पड़े

सपा शासन काल  में लगाया गया  चंदुआहार में 250 किलो वाट क्षमता का  सोलर प्लांट आठ महीनों से बंद पड़ा इससे इन गाँव मे ट्यूबवेल आटाचक्की व घरेलू उपकरण बन्द हो गए लोग विजली के लिए परेशान है ।
250 किलोवाट का सोलर प्लांट  615 लाख की लागत से यूपी नेडा ने लगाया था दोनों गांव में 11 ट्यूब वेल व और 3 आटा चक्की चलती थी आठ महीनों से प्लांट बन्द पड़ा है कई वार मरम्मत के लिए प्रशासन से ग्रामीणों ने   गुहार  लगाई  लेकिन अधिकारियों  का कोई ध्यान नही दिया ।
जब देखा अधिकारी ध्यान नही दे रहे है तो ग्रामीणों ने चन्दा एकत्रित कर के  सही कराया 2 महीने तक चला उसके बाद इनवर्टर में तकनीकी खराबी होने के कारण वन्द हो गया । अधिकारियों से कई वार ग्रामीणों ने गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों ने इसको नजर अंदाज कर दिया ।
जिससे किसानों की फसलें शूख कर चौपट हो रही है किसान करे तो क्या करे वेचारा। किसानों की कोई सुनने वाला नही ।।

जिलाध्यक्ष इशरत खान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया चार सूत्रीय ज्ञापन

ईदउल जुहा का दिन  सनीचर का है और सनीचर  फुल लॉकडाउन में बंद है तो कैसे हम कुर्बानियां करेंगे
 ईद उल अजहा की  नमाज को लेकर माननीय.मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडी एम अतिरिक्त को कलेक्ट्रेट में दिया
जब बाजार खुले हुए हैं.ट्रांसपोर्टिंग खुली.हुई है यहां तक कि शराब की दुकानें खुली हुई है तो हम ईद उल जुहा की नमाज ईदगाह में सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए क्यों नहीं पढ़ सकते
    #जनपद कन्नौज में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की जानिब से जिलाध्यक्ष इशरत खान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया l चार सूत्रीय ज्ञापन में मजलिस की तरफ से माँग की गयी कि ईदगाह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा करने की व्यवस्था कराई जाये l इसके अलावा मुस्लिम समाज के लोगों को अपने ही घर में क़ुरबानी करने की अनुमति प्रदान की जाये l साथ ही प्रशासन द्वारा मस्जिदों में नमाज़ की व्यवस्था व मार्ग की साफ सफाई की व्यवस्था करवाई जाये l 

इस अवसर परऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष इशरत खान जिला संगठन मंत्री आफताब आलम, जिला युवा अध्यक्ष मो जीशान अंसारी, नगर सचिव मो शादाब नगर गुरसहायगंज,  हाफ़िज़ मो चाँद नगर अध्यक्ष गुरसहायगंज, सुमित बाल्मीकि, मुन्ना अम्बेडकर, खुर्शीद, इत्यादि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l

संगठन की महत्त्वता

एक आदमी,जो हमेशा अपने संगठन के साथ घुल मिल कर रहता था और बैठकें करता था, अचानक बिना किसी को बताए सबसे मिलना जुलना बंद कर दिया।

कुछ सप्ताह पश्चात् एक बहुत ही ठंडी रात में उस संगठन के नेता ने उससे मिलने का फैसला किया।

वह नेता उस आदमी के घर गया और पाया कि आदमी घर पर अकेला ही था। एक गोरसी में जलती हुई लकड़ियों की लौ के सामने बैठा आराम से आग ताप रहा था। उस आदमी ने आगंतुक नेता का बड़ी खामोशी से स्वागत किया।

दोनों चुपचाप बैठे रहे। केवल आग की लपटों को ऊपर तक उठते हुए ही देखते रहे।

कुछ देर के बाद आगंतुक ने बिना कुछ बोले, उन अंगारों में से एक लकड़ी जिसमें लौ उठ रही थी (जल रही थी) उसे उठाकर किनारे पर रख दिया। और फिर से शांत बैठ गया।

मेजबान हर चीज़ पर ध्यान दे रहा था। लंबे समय से अकेला होने के कारण मन ही मन आनंदित भी हो रहा था कि वह आज अपने संगठन के एक मित्र के साथ है।   

लेकिन उसने देखा कि अलग की हुए लकड़ी की आग की लौ धीरे धीरे कम हो रही है। कुछ देर में आग बिल्कुल बुझ गई। उसमें कोई ताप नहीं बचा। उस लकड़ी से आग की चमक जल्द ही बाहर निकल गई।

कुछ समय पूर्व जो उस लकड़ी में उज्ज्वल प्रकाश था और आग की तपन थी वह अब एक काले और मृत टुकड़े से ज्यादा कुछ शेष न था।

इस बीच दोनों मित्रों ने एक दूसरे का बहुत ही संक्षिप्त वार्तालाप किया, कम से कम शब्द बोले।

जानें से पहले नेता ने अलग की हुई बेकार लकड़ी को उठाया और फिर से आग के बीच में रख दिया। वह लकड़ी फिर से सुलग कर लौ बनकर जलने लगी, और चारों ओर रोशनी और ताप बिखेरने लगी।

जब मित्र नेता को छोड़ने के लिए मेजबान दरवाजे तक पहुंचा तो उसने मित्र से कहा : आप मेरे घर मुलाकात करने के लिए आये। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
*आज आपने बिना कुछ बात किए ही एक सुंदर पाठ पढ़ाया है। अब मैं अकेला नहीं हूं। जल्द ही संगठन में लौटूंगा।*

प्रश्न..
नेता ने क्यों बुझाया उस एक लकड़ी की आग को..?

बहुत सरल है समझना..

*संगठन का प्रत्येक सदस्य महत्वपूर्ण होता है। कुछ न कुछ विशेषताएं हर सदस्य में होती है। दूसरे सदस्य उनकी विशेषताओं से उर्जा प्राप्त करते हैं। आग और गर्मी के महत्त्व की सीख लेते हैं और देते हैं।*

इस ग्रुप के सभी सदस्य भी *लौ* का हिस्सा हैं।कृपया एक दूसरे की लौ जलाए रखें ताकि एक मजबूत और प्रभावी ग्रुप बना रहे।



*🌸हम बदलेंगे,युग बदलेगा*🌸
#मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट #

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गयी 25 पुस्तकों की सूची

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने देश के सबसे महत्वपूर्ण संगठनों में से एक डीआरडीओ और इसरो में कार्य किया. उन्होंने वर्ष 1998 के द्वितीय पोखरण परमाणु परिक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वर्ष 2002 में कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति चुने गए और 5 वर्ष की अवधि की सेवा के बाद, वह शिक्षण, लेखन और सार्वजनिक सेवा में लौट आए थे. 
अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु राज्य में एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था.

कलाम साहब ने अपने जीवन में कई ऐसे कार्य किये हैं जिसके कारण सभी धर्मों और सम्प्रदायों के लोग आज भी उनको याद करते हैं. उनके द्वारा लिखी गयी किताबें आज भी लोगों और युवाओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य करतीं हैं. लोग उनको People's President" और 'Missile Man of India के नामों से भी पुकारते हैं.

*👉🏽डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा रचित 25 प्रमुख पुस्तकों की सूची (List of Books written By Abdul Kalam)*

1. इंडिया 2020: ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम (India 2020: A Vision for the New Millennium)
प्रकाशन वर्ष: 1998

2. विंग्स ऑफ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी (Wings of Fire: An Autobiography)
प्रकाशन वर्ष: 1999

3. इगनाइटेड माइंड्स: अनलीजिंग द पॉवर विदिन इंडिया (Ignited Minds: Unleasing the Power Within India)
प्रकाशन वर्ष: 2002

4. द ल्यूमिनस स्पार्क्स: ए बायोग्राफी इन वर्स एंड कलर्स (The Luminous Sparks: A Biography in Verse and Colours)
प्रकाशन वर्ष: 2004

5.  गाइडिंग सोल्स: डायलॉग्स ऑन द पर्पस ऑफ लाइफ (Guiding Souls: Dialogues on the Purpose of Life)
प्रकाशन वर्ष: 2005
सह-लेखक: अरूण तिवारी

6.  मिशन ऑफ इंडिया: ए विजन ऑफ इंडियन यूथ (Mission of India: A Vision of Indian Youth)
प्रकाशन वर्ष: 2005

7.  इन्स्पायरिंग थॉट्स: कोटेशन सीरिज (Inspiring Thoughts: Quotation Series)
प्रकाशन वर्ष: 2007 

8. यू आर बोर्न टू ब्लॉसम: टेक माई जर्नी बियोंड (You Are Born to Blossam: Take My Journey Beyond)
प्रकाशन वर्ष: 2011
सह-लेखक: अरूण तिवारी

*👨‍💼EDIT BY -: MS JAKHAR*

9. द साइंटिफिक इंडियन: ए ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी गाइड टू द वर्ल्ड अराउंड अस (The Scientific India: A Twenty First Century Guide to the World Around Us)
प्रकाशन वर्ष: 2011
सह-लेखक: वाई. एस. राजन

10. फेलियर टू सक्सेस: लीजेंडरी लाइव्स (Failure to Success: Legendry Lives)
प्रकाशन वर्ष: 2011
सह-लेखक: अरूण तिवारी
 
11. टारगेट 3 बिलियन (Target 3  Billion)
प्रकाशन वर्ष: 2011
सह-लेखक: श्रीजन पाल सिंह 

12. यू आर यूनिक: स्केल न्यू हाइट्स बाई थॉट्स एंड एक्शंस (You Are Unique: Scale New Heights by Thoughts and Actions)
प्रकाशन वर्ष: 2012
सह-लेखक: एस. कोहली पूनम

13. टर्निंग पॉइंट्स: ए जर्नी थ्रू चैलेंजेस (Turning Points: A Journey Through Challenges)
प्रकाशन वर्ष: 2012

14. इन्डोमिटेबल स्प्रिट (Indomitable Spirit)
प्रकाशन वर्ष: 2013

15. स्प्रिट ऑफ इंडिया (Spirit of India)
प्रकाशन वर्ष: 2013

16. थॉट्स फॉर चेंज: वी कैन डू इट (Thoughts for Change: We Can Do It)
प्रकाशन वर्ष: 2013
सह-लेखक: ए. सिवाथानु पिल्लई महेंद्र सिंह जाखड़


17. माई जर्नी: ट्रांसफॉर्मिंग ड्रीम्स इन्टू एक्शंस (My Journey: Transforming Dreams into Actions)
प्रकाशन वर्ष: 2013

18. गवर्नेंस फॉर ग्रोथ इन इंडिया (Governance for Growth in India)
प्रकाशन वर्ष: 2014

19. मैनीफेस्टो फॉर चेंज (Manifesto For Change)
प्रकाशन वर्ष: 2014
सह-लेखक: वी. पोनराज

20. फोर्ज योर फ्यूचर: केन्डिड, फोर्थराइट, इन्स्पायरिंग (Forge Your Future: Candid, Forthright, Inspiring)
प्रकाशन वर्ष: 2014
 
21. बियॉन्ड 2020: ए विजन फॉर टुमोरोज इंडिया (Beyond 2020: A Vision for Tomorrow’s India)
प्रकाशन वर्ष: 2014

22. द गायडिंग लाइट: ए सेलेक्शन ऑफ कोटेशन फ्रॉम माई फेवरेट बुक्स (The Guiding Light: A Selection of Quotations from My Favourite Books)
प्रकाशन वर्ष: 2015

23. रिग्नाइटेड: साइंटिफिक पाथवेज टू ए ब्राइटर फ्यूचर (Reignited: Scientific Pathways to a Brighter Future)
प्रकाशन वर्ष: 2015
सह-लेखक: श्रीजन पाल सिंह 

24. द फैमिली एंड द नेशन (The Family and the Nation)
प्रकाशन वर्ष: 2015
सह-लेखक: आचार्य महाप्रज्ञा

25. ट्रांसेडेंस माई स्प्रिचुअल एक्सपीरिएंसेज (Transcendence My Spiritual Experiences)
प्रकाशन वर्ष: 2015
सह-लेखक: अरूण तिवारी

“सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखें, सपने वो हैं दो आपको नींद ही नहीं आने दे।”
– अब्दुल कलाम
*हैप्पी बर्थ डे कलाम साब*

उमर अब्दुल्लाह साढ़े सात महीने बाद रिहा

भारत प्रशासित कश्मीर में अधिकारियों ने पिछले साढ़ सात महीने से हिरासत में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह को रिहा कर दिया है.

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे और उनकी स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए उन्हें रिहा किया जा रहा है.

उनकी रिहाई की पुष्टि करते हुए आधिकारिक प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया है कि पब्लिक सेफ़्टी एक्ट के अंतर्गत उन्हें हिरासत में रखा गया था, वो ख़त्म किया जा रहा है.

उमर अब्दुल्लाह के पिता और तीन बार कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे फ़ारूख़ अब्दुल्लाह को पिछले सप्ताह ही रिहा कर दिया गया था.

उमर अब्दुल्लाह को हिरासत में रखने वाले आदेश में लोगों को इकट्ठा करने की उनकी क्षमता के कारण उन्हें जनजीवन के लिए ख़तरा बताया गया था.

इस दस्तावेज़ की काफ़ी आलोचना हुई थी क्योंकि भारतीय अधिकारी भारत विरोधी अलगाववादियों के ख़िलाफ़ मज़बूत जनाधार वाले इन नेताओं को आगे बढ़ाते रहे थे.

ये अलगाववादी 1990 के सशस्त्र संघर्ष शुरू होने के बाद से ही आम चुनावों का बहिष्कार करते रहे हैं.

पिछले साल पाँच अगस्त को कश्मीर की आंशिक स्वायत्ता वाले अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के पहले हज़ारों की संख्या में कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया था.

भारतीय गृह मंत्रालय के मुताबिक़ इनमें से ज़्यादातर लोगों को रिहा किया जा चुका है.

इस दौरान कश्मीर में कई तरह की पाबंदियाँ लगाई गई थी, जिनमें पाँच महीने तक इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन पर बैन शामिल है.

अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ईद उल अजहा की नमाज घरों में ही अदा करें। एकता एवं भाईचारे सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन.. पिरान कलियर थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला

पिरान कलियर दरगाह साबरी गेस्ट हाउस में बकरीद के मद्देनजर गणमान्य स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में हाईकोर्ट व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का करें पालन ।सोमवार को दरगाह साबरी गेस्ट हाउस में ईदुल अजहा के मद्देनजर अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत व पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में ईदुल अजहा पर घरों में नमाज अदा करें। इस बार कोविड 19 के चलते हुए लोगों को ईदुल अजहा की नमाज घरों में ही अदा करे। मस्जिदों में केवल पांच व्यक्ति की नमाज अदा करें।
 अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने लोगों से अपील की। कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार ईदुल अजहा की नमाज घरों में अदा करें। पशुओं की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न करें।  सोशल डिस्टेंसीग का करें पालन  एक जगह भीड़ इकट्ठी न करें। अपर तहसीलदार व पिरान कलियर थानाध्यक्ष ने लोगों से एकता एवं भाईचारा कायम व सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन।
 इस मौके पर अपर तहसीलदार रुड़की कृष्णानंद पंत,पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, इकराम, इरफान प्रधान,अकरम, इस्तकार सभासद, दानिश साबरी मुकर्रम साबरी, मौ० हाफिज फारुख रहमतपुर, मौ० तौसीफ दरियारपुर, मौ० नफीस निवादा गाडोवाला,मौ० इरशाद रजा महमूदपुर,मौ० साउद साबरी जमा मस्जिद दरगाह साबिर ए पाक,मौ० अहसान बाजुहेडी, नफीस अली. कलियर क्षेत्र के आदि लोग मौजूद रहे।

ठेले पर आम बेचती इंदौर की डॉक्टर रईसा अंसारी हमारी व्यवस्था का वो सच हैं जिसे जानते तो सब हैं लेकिन जिस पर बात कोई नहीं करना चाहता. फ़िज़िक्स में पीएचडी इस महिला पर आज सबको तरस आ रहा है. लेकिन मुझे उन पर तरस नहीं आ रहा, बल्कि गर्व हो रहा है. क्योंकि मैं जानता हूं रईसा को फल बेचते हुए शर्म नहीं आ रही है और ना ही उन्हें ये काम छोटा लग रहा है. बल्कि शर्म उस समाज और व्यवस्था को आनी चाहिए जो डॉ. रईसा अंसारी जैसी प्रतिभा को सड़क पर ला देता है.

इंदौर की देवी अहल्या बाई यूनीवर्सिटी से फ़िज़िक्स में मास्टर और पीएचडी रईसा को बेल्जियम से रिसर्च करने का ऑफ़र मिला था. लेकिन उनके रिसर्च हेड ने उनके रिकमेंडेशन लेटर पर हस्ताक्षर नहीं करे. थीसिस सबमिट होने के दो साल बाद तक उनका वाइवा नहीं किया गया और फिर प्रशासनिक दख़ल के बाद उनका वाइवा हो सका. 

रईसा ने सीएसआईआर (काउंसिल ऑफ़ साइंटीफ़िक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) की फेलोशिप पर कोलकाता के आईआईएसईआर (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) से रिसर्च की है. एक दस्तख़त की वजह से रईसा शोध करने के लिए बेल्जियम नहीं जा सकीं. 2011 में पीएचडी करने वाली रईसा को एक बार जूनियर रिसर्च के लिए अवार्ड मिला था. मीडिया उनका साक्षात्कार लेने उनके पास पहुंची. उनके गाइड का नाम पूछा लेकिन गाइड सामने नहीं आना चाह रहे थे. रईसा ने किसी और का नाम ले दिया. यही बात गाइड को चुभ गई. फिर आगे की कहानी आप जान ही चुके हैं. 

रईसा को एसोसिएट प्रोफ़ेसर की नौकरी भी मिल गई थी लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी. वो अब फल बेच रही हैं. एक पढ़ी लिखी फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलने वाली महिला को फल बेचते हुए देखकर बहुत से लोगों को अफ़सोस हो रहा है. मुझे भी कहीं न कहीं अफ़सोस हो रहा है. लेकिन इस बात का फ़क्र भी है कि एक महिला ने अपने सम्मान से समझौता नहीं किया. 

रईसा जैसी महिलाएं हार नहीं मानती हैं. वो मुश्किल चुनौतियों को अवसर में बदल देती हैं. रईसा को मौका मिलेगा और वो अपना मुकाम हासिल कर लेंगी. उनके रिकमेंडेशन लेटर पर साइन न करने वाला उनका गाइड कहीं न कहीं मन-मन में कुढ़ रहा होगा. सबकुछ होते हुए भी उसके पास कुछ नहीं होगा.
Shujaat Ullah Khan

आसीन्द हुरड़ा विधायक सांखला ने किया कक्षा कक्ष का लोकार्पण

 आसीन्द वार्ड नंबर 3 आदिवासी उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने किया, इस कक्षा कक्षा व बरामदे  का निर्माण भीलवाड़ा जिला  के सांसद सुभाष बहेडीया के सांसद निधी कोष से हुआ! इसी के साथ विद्यालय में पोधा रोपण कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला, विशीष्ठ अतिथि भीलवाड़ा शहर के विधायक  विट्ठल शंकर अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत, आसीन्द नगर अध्यक्ष सत्यनारायण छीपा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशी देवी खटीक, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता मनसुख सिंह गुर्जर, पुर्व नगर मंडल अध्यक्ष शिवराज अरोडा, सत्यनारायण टेलर, विशिष्ट अतिथि के 

रूप में आमंत्रित किए गए! इस अवसर पर विद्यालय परिवार को नगर पालिका अध्यक्षा कैलाशी देवी ने एक स्टाफ रूम व विद्यालय की चारदीवारी की घोषणा की और  मनसुख सिंह गुर्जर ने विद्यालय में बच्चों के लिए कंप्यूटर है प्रिंटर भेंट करने की घोषणा की! इसी के साथ भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने भीलवाड़ा के भामाशाह द्वारा छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु टेबल बेंच दिलवाले की घोषणा की! इस अवसर पर आसीन्द भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता चुनीलाल सिंधी, सतनारायण टेलर, एससी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश खटीक, कैलाश 

टेलर, आईटी सेल संयोजक रितुराज सिह, किसान मोर्चा अध्यक्ष धर्मा गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भागूराम गुर्जर, पूर्व नगर अध्यक्ष शिवराज अरोड़ा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नितिन  टेलर, जितेंद्र नाथ योगी, जिला भीलवाड़ा  मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद कामिल शेख, भाजपा आसीन्द प्रवक्ता प्रहलाद राय शर्मा, किरन सिंह चुन्डावत आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता छात्र छात्राओं के अभिभावक व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे! इस आयोजन में प्रशासन की गाईड लाइन के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को मास्क व हैन्ड सेनेटाईज के साथ सोशल डिस्टेंस रखकर आयोजन सम्पन हुआ ।


जांच का सैंपल खुद निकाल रहे हैं मरीज

कानपुर -के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट में कोरोना संक्रमित जांच को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, जांच का सैंपल खुद निकाल 

रहे हैं मरीज, मरीजों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़, हैलट अस्पताल के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

उत्तराखंड में दस दिन में 41 फीसद मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोग चार जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण

कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में दिन-ब-दिन स्थिति गंभीर होती जा रही है। पिछले कुछ दिन से संक्रमण के जो मामले मिल रहे हैं वह कहीं न कहीं वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक फैलाव) की तरफ इशारा कर रहे हैं। खासकर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में ऐसे मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं, क्योंकि दस से उन्नीस जुलाई के बीच राज्य में जो 1210 कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें 41 फीसद लोग ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए हैं। इनमें भी हरिद्वार में 68 फीसद और देहरादून में 44 फीसद लोग पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए। यानी संपर्कों में बढ़ता संक्रमण का ये ग्राफ आने वाले दिनों में चुनौतियां और बढ़ा सकता है।_
_प्रदेश में कोरोना की दस्तक हुए चार माह से अधिक का समय बीत गया है। बीती 15 मार्च को यहां पर संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। शुरुआत में कोरोना संक्रमण के जो मामले मिले उनकी ट्रेवल हिस्ट्री विदेश से जुड़ी रही। वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज और अन्य तब्लीगी जमात से वापस लौटे जमातियों व इनके संपर्क मे आए लोगों के पॉजिटिव मिलने से कोरोना का ग्राफ बढ़ गया। इस बीच सरकार और शासन-प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो इस स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया। मगर, लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट ने फिर परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी।_
_विभिन्न राज्यों से वापस लौटे प्रवासियों के कारण कोराना संक्रमण का ग्राफ अचानक बढ़ गया। इस परिस्थिति से भी कुछ हद तक पार पाया रहा था कि इस बीच अनलॉक शुरू होने से कोरोना वायरस ने अपना स्वरूप बदल लिया। क्योंकि प्रवासियों के अलावा स्थानीय स्तर पर या जाने अनजाने पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए कई लोग पॉजीटिव मिलने लगे हैं।  पिछले दस दिन में स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के जो मामले मिले हैं उससे चिंता ही नहीं बल्कि सिस्टम के सामने ढ़ेर सारी चुनौतियां भी बढ़ गई हैं।_
_स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि दस से उन्नीस जुलाई के बीत हरिद्वार में संक्रमण के जो 295 मामले मिले हैं उनमें 201 लोग ऐसे हैं, जो पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं। देहरादून में भी स्थिति यही स्थिति है, क्योंकि यहां भी इस दौरान संक्रमण के जो तीन सौ मामले आए हैं उनमें 133 लोग पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए हैं।_

उत्तराखंड के तीन जिलों में शनिवार और रविवार को जारी रहेगा लॉकडाउन देहरादून को लेकर आज लिया जाएगा फैसला

प्रदेश के तीन मैदानी जिलों हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में इस हफ्ते भी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा। जबकि देहरादून को लेकर आज स्थिति साफ होगी।_
_बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते हफ्ते सीएम के निर्देश पर इन चारों जिलों में लॉकडाउन रखा गया था। उस वक्त यह व्यवस्था केवल एक हफ्ते के लिए लागू की गई थी।_
_कहा गया था कि अगले हफ्ते की स्थिति समीक्षा करने के बाद साफ होगी। जिसके बाद इस हफ्ते इन चारों जिलों में लॉकडाउन को लेकर शासन ने जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी।_
👉🏻 *_जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट_*
_गुरुवार देर रात चार में से तीन जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में जिलाधिकारी की ओर से इस बार भी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने का फैसला ले लिया गया।_ 
_जबकि देहरादून जिले में गुरुवार रात तक जिला प्रशासन की ओर से स्थिति साफ नहीं हो पाई थी, लेकिन माना जा रहा है कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दून जिला प्रशासन भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में ही रहेगा।_
_ऐसी स्थितियों में ये ही माना जा रहा है कि इन चारों मैदानी जिलों में इस बार भी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा।_ 
_मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि सभी डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद शनिवार और रविवार को लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।_

वो ज़माना और था...

कि जब पड़ोसियों के आधे बर्तन हमारे घर और हमारे बर्तन उनके घर मे होते थे।

*वो ज़माना और था ..*😌

*कि जब पड़ोस के घर बेटी पीहर आती थी तो सारे मौहल्ले में रौनक होती थी।*

*कि जब गेंहूँ साफ करना किटी पार्टी सा हुआ करता था ,*

*कि जब ब्याह में मेहमानों को ठहराने के लिए होटल नहीं लिए जाते थे,*
*पड़ोसियों के घर उनके बिस्तर लगाए जाते थे।*

*वो ज़माना और था...*😌

*कि जब छतों पर किसके पापड़ और आलू चिप्स सूख रहें है बताना मुश्किल था।*

*कि जब हर रोज़ दरवाजे पर लगा लेटर बॉक्स टटोला जाता था।*

*कि जब डाकिये का अपने घर की तरफ रुख मन मे उत्सुकता भर देता था ।*

*वो ज़माना और था...*😌

*कि जब रिश्तेदारों का आना,*
 *घर को त्योहार सा कर जाता था।*

*कि जब आठ मकान आगे रहने वाली माताजी हर तीसरे दिन तोरई भेज देती थीं,*
*और हमारा बचपन कहता था , कुछ अच्छा नहीं उगा सकती थीं ये।*

*वो ज़माना और था...*😌

*कि जब मौहल्ले के सारे बच्चे हर शाम हमारे घर ॐ जय जगदीश हरे गाते .......*
*और फिर हम उनके घर णमोकार मंत्र गाते ।*

*कि जब बच्चे के हर जन्मदिन पर महिलाएं बधाईयाँ गाती थीं......और बच्चा गले मे फूलों की माला लटकाए अपने को शहंशाह समझता था।*

*कि जब भुआ और मामा जाते समय जबरन हमारे हाथों में पैसे पकड़ाते थे,*

*और बड़े आपस मे मना करने और देने की बहस में एक दूसरे को अपनी सौगन्ध दिया करते थे।*

*वो ज़माना और था ...*😌

*कि जब शादियों में स्कूल के लिए खरीदे काले नए चमचमाते जूते पहनना किसी शान से कम नहीं हुआ करता था।*
*कि जब छुट्टियों में हिल स्टेशन नहीं मामा के घर जाया करते थे....और अगले साल तक के लिए यादों का पिटारा भर के लाते थे।*

*कि जब स्कूलों में शिक्षक हमारे गुण नहीं हमारी कमियां बताया करते थे।*

*वो ज़माना और था..*😌

*कि जब शादी के निमंत्रण के साथ पीले चावल आया करते थे।*

*कि जब बिना हाथ धोये मटकी छूने की इज़ाज़त नहीं थी।*

*वो ज़माना और था....*😌

*कि जब गर्मियों की शामों को छतों पर छिड़काव करना जरूरी हुआ करता था।*

*कि जब सर्दियों की गुनगुनी धूप में स्वेटर बुने जाते थे और हर सलाई पर नया किस्सा सुनाया जाता था।*

*कि जब रात में नाख़ून काटना मना था.....जब संध्या समय झाड़ू लगाना बुरा था ।*

*वो ज़माना और था.....*😌

*कि जब बच्चे की आँख में काजल और माथे पे नज़र का टीका जरूरी था।*

*कि जब रातों को दादी नानी की कहानी हुआ करती थी ।*

*कि जब कजिन नहीं सभी भाई बहन हुआ करते थे ।*

*वो ज़माना और था....*😌

*कि जब डीजे नहीं , ढोलक पर थाप लगा करती थी,*

*कि जब गले सुरीले होना जरूरी नहीं था, दिल खोल कर बन्ने बन्नी गाये जाते थे।*

*कि जब शादी में एक दिन का महिला संगीत नहीं होता था आठ दस दिन तक गीत गाये जाते थे।*

*वो ज़माना और था...*😌

 *कि जब बिना AC रेल का लंबा सफर पूड़ी, आलू और अचार के साथ बेहद सुहाना लगता था।*

*वो ज़माना और था..*😌

*कि जब चंद खट्टे बेरों के स्वाद के आगे कटीली झाड़ियों की चुभन भूल जाए करते थे।*

*वो ज़माना और था....*😌

*कि जब सबके घर अपने लगते थे......बिना घंटी बजाए बेतकल्लुफी से किसी भी पड़ौसी के घर घुस जाया करते थे।*

*वो ज़माना और था..*😌

*कि जब पेड़ों की शाखें हमारा बोझ उठाने को बैचेन हुआ करती थी।*

*कि जब एक लकड़ी से पहिये को लंबी दूरी तक संतुलित करना विजयी मुस्कान देता था।*

*कि जब गिल्ली डंडा, चंगा पो, सतोलिया और कंचे दोस्ती के पुल हुआ करते थे।*

*वो ज़माना और था...*😌

*कि जब हम डॉक्टर को दिखाने कम जाते थे डॉक्टर हमारे घर आते थे,*
*डॉक्टर साहब का बैग उठाकर उन्हें छोड़ कर आना तहज़ीब हुआ करती थी ।*

*कि जब इमली और कैरी खट्टी नहीं मीठी लगा करती थी।*

*वो ज़माना और था...*😌

*कि जब बड़े भाई बहनों के छोटे हुए  कपड़े ख़ज़ाने से लगते थे।*

*कि जब लू भरी दोपहरी में नंगे पाँव गालियां नापा करते थे।*

*कि जब कुल्फी वाले की घंटी पर मीलों की दौड़ मंज़ूर थी ।*

*वो ज़माना और था*😌

*कि जब मोबाइल नहीं धर्मयुग, साप्ताहिक हिंदुस्तान, सरिता और कादम्बिनी के साथ दिन फिसलते जाते थे।*

*कि जब TV नहीं प्रेमचंद के उपन्यास हमें कहानियाँ सुनाते थे।*

*वो ज़माना और था*😌

*कि जब मुल्तानी मिट्टी से बालों को रेशमी बनाया जाता था ।*

*कि जब दस पैसे की चूरन की गोलियां ज़िंदगी मे नया जायका घोला करती थी ।*

*कि जब पीतल के बर्तनों में दाल उबाली जाती थी।*

*कि जब चटनी सिल पर पीसी जाती थी।*

*वो ज़माना और था,*
*वो ज़माना वाकई कुछ और था।*

😌

कांग्रेस सेवादल कैंप कार्यालय हरिद्वार पर आज प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक कांग्रेस सेवा दल की मीटिंग का आयोजन महानगर मुख्य संगठक नितिन कौशिक ने प्रदेश अनुशासन शासन समिति के महामंत्री पंडित सतनारायण शर्मा की अध्यक्षता में किया गया

 प्रदेश मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी की उपस्थिति में वंदे मातरम गीत के साथ शुरू हुई कांग्रेस सेवा दल की मीटिंग, मीटिंग में जहां अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद की शहादत को सैल्यूट दिया गया, वही 20 अगस्त 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस पर राज्य भर में 5 किलोमीटर की तिरंगा पद यात्रा आयोजित किए जाने तथा  उत्तराखण्ड राज्य चिन्हित आंदोलनकारी एवं कांग्रेसी नेता स्वर्गीय जे पी पांडे के नाम से गंगा घाट का नाम करण कराये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ , इस अवसर पर वक्ताओं ने एक एक दिन की कार्यशालाएं 

आयोजित कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाये जाने तथा ध्वज वन्दन एवम लाठी प्रशिक्षण , व्यायाम प्रशिक्षण के माध्यम से लोगो को सेवादल से जोड़े जाने के सुझाव दिये , मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव जहीर खान, यंग बिर्गेड के प्रदेश सचिव सोहेल अंसारी एडवोकेट ,महानगर अध्यक्ष नितिन कौशिक, अतिरिक्त जिला मुख्य संगठक मोनिक धवन , जिला महामंत्री अमित कांबोज , विकास रस्तोगी, डॉक्टर जमशेद, डॉक्टर एहसान इलाही , सुदर्शन पंत , नंद किशोर , मनोहर भट्ट , बीनू रोड आदि उपस्थित थे , राष्ट्रगान के साथ मीटिंग का समापन हुआ ।

नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में आधा दर्जन आरोपित गए जेल

हरिद्वार के शिवालिकनगर क्षेत्र की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में होटल मालिक भाजपा नेता समेत सभी छह आरोपितों को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें अस्थायी जेल भेज दिया गया। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कुछ दिन बाद उन्हें जिला कारागार रोशनाबाद शिफ्ट किया जाएगा।
_शिवालिक नगर निवासी छात्रा अपने परिवार के साथ कुछ माह पहले लंढौरा क्षेत्र में एक विवाह समारोह में गई थी। उसके रिश्तेदार वैभव के माध्यम से उसकी मुलाकात लंढौरा निवासी शाहनवाज, आबिद और आसिफ से हुई थी। तबसे शाहनवाज और छात्रा के बीच सोशल साइट पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि सोमवार को शाहनवाज, आबिद, आसिफ और वैभव ने शिवालिक नगर पहुंचकर नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में बैठा लिया। शाहनवाज ने अपने दोस्त समीर निवासी लोधामंडी ज्वालापुर की मदद से रेलवे फाटक के पास होटल में कुछ घंटे के लिए कमरा लिया, जहां शाहनवाज ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।_ 
_छात्रा के बदहवास होने पर आरोपित उसे शिवालिक नगर छोड़कर फरार हो गए। छात्रा के आपबीती बताने पर स्वजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित शाहनवाज, आबिद, आसिफ, वैभव निवासीगण लंढौरा समीर खान और होटल मालिक और भाजपा नेता सुमित वालिया निवासीगण ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार रात सभी को गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि पिडिता के मेडिकल तथा 164 के बयान दर्ज कराए जा चुकें हैं। सभी आरोपियों से बाद पूछताछ के गुरुवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।_

बड़े ही दुख के साथ लिखना पड़ रहा है , कि जिस सरकार की अच्छाइयां लिखते और दिखाते पत्रकार पूरे दिन नहीं थकते

उसी सरकार के गाजियाबाद से सभी विधायक, सांसद ,मंत्री ,केंद्रीय मंत्री में से कोई भी आज पत्रकार विक्रम जोशी के अंतिम संस्कार मैं हिंडोन पर दिखाई नहीं दिया। इसे क्या समझा जाए कि नेता केवल अपनी वाहवाई लिखने व दिखाने तक पत्रकारों से संबंध रखते हैं । बहुत ही दुख हुआ यह सब देख कर कि गाजियाबाद में बीजेपी के नेताओं के मन में पत्रकारों के प्रति कितना श्रद्धा भाव है? आज साफ-साफ सामने देख कर आया हूं। आज गाजियाबाद में कौन सा ऐसा पद है जो भाजपा के पास नहीं है चाहे गाजियाबाद से मेयर हो चाहे नगर पालिका हो चाहे जिला पंचायत हो, यहां तक कि गाजियाबाद के भाजपा जिला अध्यक्ष के पास भी इतना समय नहीं था वह भी बहुत व्यस्त रहे होंगे भाजपा का कोई भी बड़ा नेता विधायक मंत्री इतना साहस नहीं जुटा पाया की एक पत्र पत्रकार विक्रम जोशी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके उसके लिए 10 मिनट का समय निकाल सके क्या सारी जिम्मेदारी केवल मुख्यमंत्री की ही बनती है मेरी नजर में इससे ज्यादा छोटी और घटिया राज नित किसी भी नेता को शोभा नहीं देती।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कन्नौज जिले की कार्यकारिणी की गठित जिसमें युवाओं को दिया मौका

राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अजय कुमार लल्लू प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को कन्नौज जिला कमेटी गठित की जिसमें ज्यादातर युवाओं को  मौका दिया है कांग्रेस ने जिले में एक नए पत्ता फेंका है जिससे आने वाले चुनाव में  फायदा मिल सके और पार्टी

जिले में और मजबूत हो इसलिए युवाओं को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई जब से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बनी है प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हुई है और युवाओं पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ज्यादा ध्यान दिया है कन्नौज

जिले में देखने को मिल रहा है पहले  जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य को बनाया अब बुधवार को कार्यकारिणी ज्यादातर युवाओं को मौका मिला है कुछ इस कदर जिसमें कोषाध्यक्ष फिदा हुसैन मंसूरी जिला उपाध्यक्ष इमरान खान जिला महासचिव पुष्पेंद्र पांडे व जिला सचिव मोहम्मद असगर और जिला सचिव फरहान खान पद अधिकारी बनाए गए

कोरोना की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास जारी

शिवालिक नगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के द्वारा क्षेत्र में कोरोना वाइरस पॉजिटिव मिलने से कंटेन्मेंट जॉन में

सैनिटाइज व कीटनाशक  दवाइयों का छिड़काव लगातार किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में कोरोना को फैलने से रोका जा सके। साथ ही

चेयरमैन राजीव शर्मा ने सभी क्षेत्रवासीयो से आग्रह किया कि सभी लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले नियम व शर्तों का पालन करें मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करें एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें नगरपालिका आपके साथ खड़ी है.

बरसात के मौसम में क्षेत्र को वृक्षों से आच्छादित करने के उद्देश्य से आज उत्तराखंड के लोक पर्व '' हरेला '' के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 108 छायादार ,ऑक्सीजन देने वाले पारम्परिक वृक्षों के पौधों को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की प्रेरणा से रोपित कराया

नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में 108 वृक्ष पलकों को नगर पालिका के सौजन्य से ट्री गार्ड एवं पौधे व खाद भेंट किए गए ,जिसको फिर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोपित किया ।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष

राजीव शर्मा ने कहा कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि हमें अपनी संस्कृति की ओर लौटना होगा ।पर्यावरण संरक्षण से ही हम आने वाली पीढ़ियों को  सुन्दर वातावरण दे सकते हैं ,वृक्ष लगाकर हम प्रकृति का ऋण उतार सकते हैं ।
जिलाधिकारी श्री सी. रविशंकर ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार से हमें पूरे भारत को संदेश देना है ,तथा पर्यावरण संरक्षण ,पौधारोपण एवं इस तरह के कार्यक्रमों में जनपद को नंबर एक पर लाना है। एसएसपी श्री सैंथल    अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि

नगरपालिका की यह योजना बहुत सुखद है और पुलिस विभाग भी पर्यावरण संरक्षण में अपनी पूरी भूमिका निभाएगी।
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी ने कहा एक एक रोपे जाने वाला पौधा प्रदूषण मुक्ति एवं प्राकृतिक सौंदर्य की तरफ एक बड़ा कदम है।
 इसके बाद 108 कार्यकर्ताओं वह सामाजिक संस्थाओं को  ट्री गार्ड व पौधे सौपे गए जो उन्होंने क्षेत्रों में जाकर लगए।
इस अवसर पर एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर विजेंद्र दत्त डोभाल, सुरजीत सिंह

पवार,विभाग प्रचारक हरिद्वार शरद जी, संघ कार्यकर्ता योगेश जी ,सुभाष चौधरी ,संजय  ,पंकज चौहान,  हरिओम चौहान ,कैलाश भंडारी महामंत्री शिवालिक नगर मंडल, हिमांशु अहलावत उपाध्यक्ष

,रीना तोमर, रितु तोमर, त्रिभुवन नारायण ,सोनिया अरोड़ा मंडल मंत्री, सुनील शर्मा डिंपी ,भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई ,राजीव चौहान,साहिब वालिया, वैभव चौहान,गौरव रौतेला,अमित भट्ट, शशि भूषण पांडे ,नवीन भट्ट,दीपक नोटियाल,संचित डागर, आशीष रस्तोगी, अरुण शर्मा, अजय अरोड़ा ,अंशुल शर्मा, आशीष चौहान ,गौरव रस्तोगी,राजेश बालियान, लज्जाराम, सोमेंद्र धीमान, रितेश गॉड, चंद्रशेखर, विनीत तिवारी, सुमन पंत ,अनिल गुप्ता ,अनुज राठी, नितिन कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मा0 स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने उर्सला अस्प्ताल का औचक निरीक्षण किया

मा0 मंत्री जी सबसे पहले उर्सला के इमरजेंसी  पहुंचे वहां उन्होंने हेल्प डेस्क के विषय मे  जानकारी की और उपस्थित कर्मी से पुछा की आने वाले लोगो को आप कैसे जानकारी देते  है इस पर स्वास्थ्य  कर्मी द्वारा  उन्हें  बताया गया कि लोगो को कोरोना महामारी   के विषय में जागरूक करते हुए आने वाले सभी लोगो की थर्मल स्कैनिंग की जाती है यदि किसी का भी टम्प्रेच ज्यादा होता है तो उसको 10 मिनट रोक के दोबारा स्कैनिंग  की किया जाता है उसको मास्क व दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने के लिए बताया जाता है। तत्पश्चात वे  इमरजेंसी पहुचे वहां डियूटी में  तैनात डाक्टरो  से जानकारी की औऱ कहा कि आने वाले मरीजो कि देख रेख अपने को सुरक्षित करते हुए करे । तत्पश्चात उन्होंने उर्सला के होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया।यहां की अन्य व्यवस्थाओ के विषय मे विस्तार से जानकारी की। उन्होंने ने बर्न वार्ड में बनाये गए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए कोरोना मरीजों की काउंसलिंग कर रही स्वास्थ्य कर्मी से उसके विषय मे जानकारी की तो उसके द्वारा बताया गया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजो से उनकी वर्तमान स्थिति के विषय  काउंसिलिंग कर उनकी जानकारी एकत्र कर उसका डेटा तैयार कर सम्बन्धित डॉक्टर को अवगत कराया जाता है।ततपश्चात उन्होंने उर्सला के कोरोना जांच स्थल का निरीक्षण किया ।उन्होंने निर्देशित

 करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी क्षमता से कार्य करे ।ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट कराते हुए समस्त स्वास्थ्य कर्मी जो सर्वे व निगरानी समितियो के माध्यम से सर्वे कर रहे है पूरी जानकारी एकत्र कर ज्यादा से ज्यादा लोगो के कोरोना टेस्ट कराये और इस बात कर विशेष ध्यान रखा जाये कि कोरोना से मृत्यु दर को कम करना है इसके लिए लोगो लोगो को कोरोना महामारी के विषय मे जानकारी देना है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में 11 जिलो में कोरोना से  मृत्यु  ज्यादा हो रही है जिसके लिए   पूरी रणनीति बनाते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाते हुए तेजी से टेस्ट कराते हुए  लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है । उन्होंने उर्सला में भर्ती होने वाले मरीजो के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित  सीएमएस डॉ0 शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस समय मरीज कम आ रहे है और ऑपरेशन भी कम हो रहे है इस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि आने वाले मरीजों का गुणवत्तापूर्ण ईलाज हो और वर्तमान में हैलट में सामान्य मरीज जो वहां ज्यादा  आ रहे है उनको उर्सला में रेफर करते हुए उनका भी  इलाज  कराया जाये तथा आने वाले मरीज जिनका  ऑपरेशन  होना है उनका true nat मशीन से पहले जांच की जाये फिर उनका तत्काल ऑपरेशन कराया जाये ।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला उपस्थित रहे।

कुमारी काजल बाल्मीकि को पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया

आज दिनांक 15-07-2020 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश सचिव  अरविंद झंझोट ने कुमारी काजल वाल्मीकि निवास मोहल्ला पंसारीयान जनपद शामली उत्तर प्रदेश के शिक्षित युवा कर्मठ निर्भीक वाल्मीकि समाज एवं जन समाज में नव सक्रिय रूप से कार्य समाज सेवा कर रही है इनके नव सक्रिय कर्मठता को देखते हुए इन्हें कुमारी काजल वाल्मीकि को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों पर आपको अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग में पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया जाता है आप से आशा की जाती है कि माननीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा जी के विचारों को एवं पार्टी की जनहित नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगी और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेगी और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार उर्फ लल्लू जी के द्वारा पार्टी हित में जन समाज को जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान को सफल बनाएगी और महिलाओं को भी जागरूक करके पार्टी में जोड़ने का प्रयास करेंगी! ऐसे आप से कामना है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं!
नियुक्ति की प्रतिलिपि सूचनार्थ
 माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय श्री अजय कुमार उर्फ लल्लू जी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ एवं माननीय प्रदेश प्रभारी महोदया प्रियंका गांधी वाड्रा जी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ को भेजी है!
कुमारी काजल वाल्मीकि ने कहा है कि पार्टी मे अनुसूचित जाति विभाग में जो मुझे जन सेवा करने का एवं पार्टी हित में जो मुझे मौका दिया है एवं पार्टी के उच्च सम्मानित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और शामली जनपद के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया है जो पार्टी द्वारा मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं अपनी जिम्मेदारियों के साथ पूरी  ईमानदारी कर्मठता के साथ निभाऊंगी और पार्टी के लिए मन से शत मार्ग को अपनाते हुए निर्भीकता से अपने कर्तव्य का निर्वाह करूंगी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कुमारी काजल वाल्मीकि के नियुक्त होने पर फोन पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है!
भवदीय
अरविंद झंझोट
M-9457771639

क्षेत्र में विकास के लिए चेयरमैन राजीव शर्मा जी लगे हुए हैं चाहे व सफाई की व्यवस्था हो पुलिया निर्माण की व्यवस्था हो या सड़क निर्माण की व्यवस्था हो लगातार कार्य कर रहे हैं

आज शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के द्वारा सुभाष नगर कॉलोनी  वार्ड नंबर 11 की गली नंबर A-12 व A-13में सड़कों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान चेयरमैन राजीव शर्मा ने वहां चल रही सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि जल्द ही सुभाष नगर में जो समस्या है उनका समाधान किया जाएगा। मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने चेयरमैन राजीव शर्मा जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि लगातार क्षेत्र में विकास के लिए चेयरमैन राजीव शर्मा जी लगे हुए हैं चाहे व सफाई की व्यवस्था हो पुलिया निर्माण की व्यवस्था हो या सड़क निर्माण की व्यवस्था हो लगातार कार्य कर रहे हैं वहां उपस्थित क्षेत्रवासियों ने चेयरमैन राजीव शर्मा जी का आभार व धन्यवाद किया। इस दौरान सभासद अरुणा देवी, बबीता देवी, राधेश्याम कुशवाहा, पंकज चौहान व हरिओम चौहान, मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, रीना तोमर, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, अंशुल शर्मा,अनिल राणा ,सुभाष गुर्जर, गौरव रौतेला, गौरव गुर्जर, अरुण शर्मा, अजय अरोड़ा, आशीष रस्तोगी ,गौरव रस्तोगी व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

प्रगति शील समाजवार्दी पार्टी का बड़ा फैसला बिजनौर में बनाया प्रथम प्रदेश महा सचिव. मोहम्मद दानिश अंसारी

                       प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव जी के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शेलेन्द्र राजेश गुप्ता द्वारा मौ.दानिश अंसारी पुत्र स्व.श्री बुनियाद अली निवासी भागुवाला नजीबाबाद बिजनोर को प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड मनोनीत किये जाने पर उनके साथियों मो.शोबी अंसारी एड. मौ.तालिब . शुभम कुमार .फरीन अहमद एड. नितिन कुमार. अमन सैफुल.अरविंद कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका फूल मालाओं से  स्वागत किया। मौ.दानिश अंसारी ने कहा के आने वाले 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार बनेगी।उन्होंने साथियो से मिशन  2022 की तैयारियों में जुटने की अपील की।
साथ ही उन्होंने कहा कि वह हर समय पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभायेगे तथा हर समय पार्टी के लिए पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करेंगे  तथा पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है वह पूर्ण जिम्मेदारी से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का  कार्य करेंगे।

ग्राम प्रधान ने वीडियो वायरल कर भाजपा विधायक पर लगाए आरोप, आत्‍महत्‍या की दी चेतावनी

बिजनौर। गांव सुल्तानपुर खादर की ग्राम प्रधान पति द्वारा भाजपा विधायक कमलेश सैनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि प्रधान पति ने पंचायत सचिव के तबादले के संबंध में खुद का उत्पीडऩ होने की बात कही है। उसने विधायक पर अन्य आरोप भी लगाए हैं। उधर, विधायक के रिश्तेदार ने प्रधानपति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

*उत्‍पीड़न करने का लगाया आरोप*

गांव सुल्तानपुर खादर निवासी अनिल सैनी ग्राम प्रधान पति हैं। पिछले दिनों उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जिसमें उसने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए विधायक कमलेश सैनी पर उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया। उसने यह वीडियो गांव के पंचायत सचिव के स्थानांतरण को लेकर बनाया। जिसमें उसने बताया कि विधायक व उनके पति द्वारा पंचायत सचिव का तबादला करा दिया गया। साथ ही अन्य आरोप भी लगाए। कहा कि सात जुलाई को वह विधायक आवास पर पहुंचा और पंचायत सचिव का तबादला रुकवाने की मांग की। उसके कई बार कहने के बाद भी विधायक ने उसकी नहीं सुनी। इसके बाद उसने खुद का वीडियो बनाई और वायरल कर दी। वीडियो में खुद का उत्पीडऩ होने और आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी। वीडियो वायरल होने का पता विधायक को लगा। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।


*ब्‍लैकमेल करने वाले धारा के तहत मुकदमा दर्ज*

पुलिस ने विधायक के रिश्तेदार राकेश कुमार की तहरीर पर अनिल कुमार के खिलाफ विधायक की छवि धूमिल करने, सामाजिक व मानसिक ठेस पहुंचाने और आत्महत्या की चेतावनी देने के नाम पर ब्लैकमेल करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*विधायक ने कहा तबादले से कोई लेना देना नहीं*

विधायक कमलेश सैनी ने बताया कि पहली बात तो यह है कि अनिल भाजपा का कार्यकर्ता नहीं है। वहीं, पंचायत सचिव के तबादले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अनिल ने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। वह उनके घर आया था और सचिव के तबादले के लिए दबाव बनाया। वह शातिर व अपराधी किस्म का व्यक्ति है। वह उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है, जिसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई कराई गई है।

विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर नितिन राउत का ट्वीट आक्रामक नस्लवादी चेहरा रेखांकित : एड0 धर्मपाल मेश्राम

नागपुर(नीतिका राव) ऊर्जा राज्य मंत्री और नागपुर जिले के संरक्षक मंत्री नितिन राउत का गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर  ट्वीट बेहद आपत्तिजनक है। राऊत राज्य के एक माननीय मंत्री हैं और वह भूल गए हैं कि उन्होंने संविधान की शपथ लेकर मंत्री के रूप में शपथ ली थी। ऐसाआरोप एड. धर्मपाल मेश्राम द्वारा किया गया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नितिन राउत, महाराष्ट्र सरकार और ऊर्जा मंत्री के रूप में सभी मोर्चों पर विफल रहे थे. उन्होंने जनता को उनकी विफलता की अनदेखी करने के लिए विवादास्पद बयान दिए थे।
जातिवाद के बीज कांग्रेस के डीएनए में लिप्त हैं और यह पिछड़े और मुस्लिम समुदाय को गुमराह करके अपना सारा जीवन चला रहे हैं। राउत उनकी कठपुतली हैं, अपने बयानों के माध्यम से धार्मिक बदलाव पैदा करते हैं।

उन्होंने नितिन राउत पर महाराष्ट्र में पिछड़े लोगों पर अत्याचार और नृशंस हत्याओं के बारे में 'ब्र' को भी नहीं हटाने का आरोप लगाया है।

भाजपा महिला मोर्चा ने लवी अग्रवाल को ज़िला उपाध्यक्ष पद से हटाया

*मुज़फ़्फ़रनगर*
भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्ष लवी अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया है।

महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष अंजली चौधरी ने बताया कि आज ज़िला कार्यालय पर महिला मोर्चा की बैठक हुई जिसमें अपरिहार्य कारणों के चलते लवी अग्रवाल को ज़िला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी मंज़ूरी ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला और उपाध्यक्ष सुषमा पुण्डीर से भी ले ली गयी है ।

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेसियों ने दिया महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन

                                         
धामपुर बिजनौ पार्टी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के आहवान पर तहसील क्षेत्र धामपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर भाजपा सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के मूल्यों की कई बेतहाशा वृद्धि को लेकर सरकार के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया कार्यक्रम प्रभारी सुधीर कुमार एडवोकेट शहर अध्यक्ष

धामपुर वसी उर रहमान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। इस मौके पर मौजूद रहे शेरकोट से

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता हुसैन अहमद अंसारी जी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की

योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है और हम सभी यह मांग करते हैं कि सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल मूल्य में की गई वृद्धि को

तुरंत वापस लिया जाए। और किसानों की समस्याओं को तुरंत सुना रहा है। कार्यक्रम में प्रभारी सुधीर कुमार एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष फिरासत हुसैन, हुसैन अहमद अंसारी, इफ्तिखार महमूद, साबिर अंसारी, उदय राज सिंह, चांद चौधरी नगर अध्यक्ष सहसपुर, जहांगीर जैदी नगर अध्यक्ष नहटौर, लाल सिंह सैनी, अक्षय कुमार, शराफत हुसैन, मोहम्मद अरमान सैफी , मोहम्मद सैफ, संजय, आदि लोग उपस्थित रहे।

क्या कल 4 बजे मोदीजी सिर्फ राशन बांटने आए थे ? ● मुझे नहीं लगता,

वो माइंड गेम खेलने में माहिर है। यह काम तो उनका कोई सामान्य मंत्री भी कर शकता था, वो खुद क्यों आये ?

● 4 बजे का वक्त एक बहुत बड़ी स्ट्रैटेजी थी, वो देश को नहीं दुनिया को संबोधित करने आये थे, क्यों कि यह वक्त पूर्व के देशों में शाम का वक्त होता है । वहीं पश्चिम के देशों में सुबह का वक्त होता है । जिससे महत्तम दुनिया को कवर किया जाए ।

● चीन, लद्दाख का नाम लिए बगैर उन्होंने बताया कि वो हर हालत के लिए तैयार है, और किसी भी हद तक जाने को तैयार है । ठीक भाषण के पहले चीनी app पर रोक लगाने की प्रेस रिलीज जाहिर करना बता देता है, की वे आगे और भी कड़े कदम उठाने को तैयार है । भारत के पास जरूरत से ज्यादा राशन है, कोई इम्पोर्ट की जरूरत नहीं।

● वो चीन, और सारे चीनी एजेंट और PLA को दिखा देना चाहते थे कि बो जिनपिंग नहीं  है, वो देश की जनता से सीधा संवाद करते है। जबकि चीन अपनी ही प्रजा के गुस्से के ज्वालामुखी पर बैठा हुआ है। और उसके उलट उन्होंने दिखा दिया कि भारत की जनता उनके साथ है ।

● अगर आपको लगता है, की चीनी app ब्लॉक करके कुछ नहीं होगा तो आप गलत है, यह एक डोमिनो इफ़ेक्ट है । कल जैसे ही भारत ने एलान किया अन्य देशों में भी ban करने की मांग उठने लगी है । कल FCC के चेरमेन अजित पई ने US में Huawei और ZTE को ब्लैक लिस्ट कर दिया। उससे सिर्फ US नहीं पूरे यूरोपियन देशो में उसकी बिक्री पर फर्क पड़ेगा, क्यों कि हर CE और FCC मार्क हर इलेक्ट्रॉनिक चीज के लिए अनिवार्य है ।

● आपको मजाक लग रहा हो तो, चीन को बिलियन नहीं ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा।

पहले भी कह चुका हूं, मोदीजी का कुछ न बोलना भी बहुत बड़ी रणनीति है ।

क्या आपको अभी भी लगता है कल मोदीजी सिर्फ राशन बांटने आये थे ?