Featured Posts

आज दिनाक, 31अक्टुबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राहुल गांधी युथ फोरम द्वारा आयोजित माक्स वितरण व पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस नेता आभास भटनागर द्वारा किया गया।


 आभास भटनागर जी द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के लिए किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया। आगे भी यह मास्क वितरण का कार्यक्रम नियमित तौर पर जिले में चलता रहेगा और एक-एक गांव तक इस कार्यक्रम को ले जाया जाएगा।

इस अवसर पर 1000 हजार माक्स बस स्टैंड, सांगानेर रोड मे जरूरतमंद लोगो को मास्क वितरित किए गए और अल्पसंख्यक प्रकोस्ट,  ,आई टी सैल ,महिला कांग्रेस को अपने-अपने क्षेत्रों में  ज़रूरतमंद लोगों के लिए


माक्स वितरण करने के लिए मास्क दिए ,कार्यक्रम के संयोजक शिजू पी जॉय  के द्वारा आथितियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, इस अवसर पर आईटी सेल से सहाड़ा विधानसभा प्रभारी आशीष

सैनी,आसींद विधानसभा प्रभारी फारूक जी मंसूरी आयुष खुराना अल्पसंख्यक विभाग  के अध्यक्ष हाजी इकबाल काजी जी,यूसुफ जी, युवा नेता दिलीप डीडवानिया जी, सुरेश व्यास जी, महिला कांग्रेस से जिला उपाध्यक्ष सुशीला जी बैरवा, ब्लॉक अध्य्क्ष वंदना जी कंवर, विचार मंच के जिला अध्यक्ष श्री हेमराज जी परिहार, सी ए सेल के अध्यक्ष महावीर जी गांधी, भारत आचार्य,  सूरज माली, शोभालाल माली मोहित लखरा साथियो सहित एवं  समस्त कांग्रेस के कार्यक्रता मौजुद रहे,,।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर लीडर और हिन्दू मुसलमान दोनो की आंख के तारे रशीद मसूद नही रहे


सहारनपुर::9 बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य और केंद्रीय सवास्थ्य राज्य मंत्री रहे दिग्गज नेता रशीद मसूद इस दुनिया ए फ़ानी को अलविदा कह गए,रशीद मसूद का क़द इतना बड़ा था कि मुलायम सिंह यादव ने विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर उनको उपराष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ाया था,देश ही नही दुनिया भर में मशहूर रशीद मसूद नेता बनाने की फैक्ट्री माने जाते थे,जगदीश राणा,संजय गर्ग,कुंवरपाल दूधला, कुंवरपाल माजरा,धर्म सिंह मौर्य,इमरान मसूद को लीडर बनाने का श्रेय पूरी तरह से रशीद मसूद को ही जाता है,केंद्र सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री भी रहे और एक बार एपीडा के चेयरमैन भी रहे थे रशीद मसूद,पश्चिम उत्तर प्रदेश के एकमात्र ऐसे लीडर रहे जिनको हिन्दू मुस्लिम वोट बराबर पड़ता रहा और जनता उनको धर्मनिरपेक्ष नेता मानती रही,लंबे वक्त से बीमार चल रहे रशीद मसूद को पिछले महीने कोरोना हुवा तो दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती किये गए और करीब एक महीने भर्ती रहने के बाद कोरोना को मात देकर नेगेटिव होकर सहारनपुर घर वापिस आये मगर कल सुबह अचानक तबियत खराब होने के बाद रुड़की में भतीजे कर्नल अदनान मसूद के अस्पताल में ले जाये गए और आज आख़री सांस पूरी कर इस दुनिया ए फ़ानी से कूच कर गए,यकीनन लंबे वक्त तक याद किये जायेंगे रशीद मसूद और हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक और धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में उनकी मिसाल हमेशा दी जाती रहेगी::

पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद का निधन


पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद का देहांत,कोरोना होने के बाद दिल्ली अपोलो अस्पताल में भर्ती रहे थे रशीद मसूद,कोरोना ठीक होने के बाद घर पर ही थे पूर्व केंद्रीय मंत्री,आज शाम 5 बजे गृह नगर गंगोह में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा रशीद मसूद को।*

अजमेर कांग्रेस सेवा दल के तत्वधान में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर सेवा सप्ताह मनाये जाना है

 




जिसपर महामारी करोना का ध्यान रखते हुए मनाया गया जिसमे सभी कार्य कर्ता एवं पद अधिकारी ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत सभी आम जन को मास्क बाटे ओर सोशल डिस्टेनसी का ध्यान रखने कि आम जन से



अपिल करी ओर इस करोना महामारी से डरे नहीं सावधानी कर अपनी सुरक्षा के साथ अपना जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

अजमेर भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार को घेरा ओर अशोक गहलोत को भी खरी खोटी सुनाते हुए कहाँ की पहले अपने राज्य सरकार कि ओर ध्यान दे


आप के राज्य मे भी आये दिन बलातकर होते हैं परंतु प्रदेश देश में तो आप किसी प्रकार का तो ध्यान नहीं रखते हो ओर अन्य राज्य सरकार

कि ओर ध्यान दे रहे हैं आप सरकार ने सता मे आनेसे पहले काफी वादे करे जो तो पूरे नहीं कर पारहे है प्रदेश कि जनता कि जन सुनवाई समय पर होती नहीं है अन्य कि ओर ध्यान दे रहे हैं समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

दुर्भाग्यपूर्ण शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी बात रखने वाले रालोद नेता जयंत चौधरी जी के ऊपर पुलिस ने हाथरस में किया लाठी चार्ज


 दुर्भाग्यपूर्ण


शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी बात रखने वाले रालोद नेता जयंत चौधरी जी


के ऊपर पुलिस ने हाथरस में किया लाठी चार्ज



गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी की फोटो पर माल्यार्पण किया।

 


आज दिनांक 02-10-2020 दिन शुक्रवार  रोहतास जिला (सासाराम) प्रखड शिवसागर, चिलविलीया डिह गाँव मे गांधी जयंती के अवसर पर  महात्मा गांधी की फोटो पर माल्यार्पण किया। आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन  राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी

सह रालोसपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम,सभी को गांधी जयंती की बधाई देते हुए उनके मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्‍होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई थी। उन्होंने जिस आजाद भारत का सपना देखा था, उसी सपने को पूरा

करने के प्रति मै हमेशा अग्रसर हैं।गांधी जी किसानों, मजदूरों के सबसे बड़े हमदर्द थे और विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग हमेशा दिखाया करते रहते है और महात्मा गांधी जी का संपूर्ण मानवता के लिए

प्रेरणा -स्त्रोत है, और हम सभी को सच्चाई एवं नि:स्वार्थ भाव सेवा करने का मार्ग दिखाया है रामएकबाल राम जी की बातों को सुनकर गांव के सभी ने जयंती पर  राष्ट्रपति महात्मा गांधी की  और पूर्व प्रधानमंत्री लाल

बहादुर शास्त्री की जयंती पर सभी ने उन्हें याद किया गया। महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल चढ़ए। जिसमे राकेश राम ने गाँव के सभी लोगों कहा हमारे रामएकबाल राम जी लगभग 15 साल से रोहतास,चेनारी विधान सभा क्षेत्र की जनता की सेवा 

निःस्वार्थ भाव से कर रहे है। हम सभी महिलाओं और नौजवान ने निर्णय लिए है की रामएकबाल राम जी को 2020के चुनाव में चेनारी का विधायक बनाकर ही दम लेगे। रोशनवती देवी, ललीता देवी, मुआ कुवर, लाखवती कुवर,फुला देवी, शनमतीया कुवर आदि।

गाँधी जयंती : राष्ट्रपति, पीएम मोदी, शाह और राजनाथ ने बापू को किया नमन


नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज दो अक्तूबर को 151वीं जयंती है। भारतीय इतिहास में बापू नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  राजघाट पर पहुँचे। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए और फिर सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए।

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें नमन किया है और देशवासियं को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा है। 

राष्ट्रपति ने लिखा, गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।


देशवासियों को राष्ट्रपिता के सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का संकल्प दिलाते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्प लें कि हम सत्य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र के कल्याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्वच्छ, समृद्ध, सशक्त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श समृद्ध और करुण भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।'


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बापू को नमन करते हुए कहा, 'गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया। स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है। गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।'

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बापू की जयंती पर कहा, 'महात्मा गांधी का जीवन एवं दर्शन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणा है। भारत की स्वतंत्रता के लिए आंदोलन करने के साथ-साथ उन्होंने हमें सत्य, अहिंसा, स्वराज और स्वच्छता के विषय में भी नई दृष्टि और दर्शन के बारे में भी जाग्रत किया है। पूज्य बापू की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।'

हाथरस जा रहे कांग्रेसियों पर यूपी पुलिस का लाठीचार्ज, धक्‍का-मुक्‍की में राहुल गांधी भी गिरे।


नई दिल्ली: हाथरस में पीड़‍िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर यूपी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें जमीन पर धकेल दिया गया और लाठीचार्ज किया गया, जब वह और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच राजमार्ग पर मार्च कर रहे थे।

राहुल और प्रियंका के काफिले का ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर रोक दिया गया था, लेकिन वह पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पैदल ही निकल पड़े। हालांकि कुछ समय बाद यूपी पुलिस ने उनको पैदल जाने से भी रोकने का प्रयाग किया, जिसमें धक्‍का-मुक्‍की हुई और राहुल गांधी गिर पड़े। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उनको रोके जाने के बाद राहुल गांधी समेत उनके सैकड़ों समर्थकों के सड़क पर बैठ गए।

राहुल गांधी ने कहा, "पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज


किया और मुझे जमीन पर फेंक दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी जी इस देश में चल सकते हैं?