Featured Posts

आज दिनाक, 31अक्टुबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राहुल गांधी युथ फोरम द्वारा आयोजित माक्स वितरण व पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस नेता आभास भटनागर द्वारा किया गया।


 आभास भटनागर जी द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के लिए किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया। आगे भी यह मास्क वितरण का कार्यक्रम नियमित तौर पर जिले में चलता रहेगा और एक-एक गांव तक इस कार्यक्रम को ले जाया जाएगा।

इस अवसर पर 1000 हजार माक्स बस स्टैंड, सांगानेर रोड मे जरूरतमंद लोगो को मास्क वितरित किए गए और अल्पसंख्यक प्रकोस्ट,  ,आई टी सैल ,महिला कांग्रेस को अपने-अपने क्षेत्रों में  ज़रूरतमंद लोगों के लिए


माक्स वितरण करने के लिए मास्क दिए ,कार्यक्रम के संयोजक शिजू पी जॉय  के द्वारा आथितियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, इस अवसर पर आईटी सेल से सहाड़ा विधानसभा प्रभारी आशीष

सैनी,आसींद विधानसभा प्रभारी फारूक जी मंसूरी आयुष खुराना अल्पसंख्यक विभाग  के अध्यक्ष हाजी इकबाल काजी जी,यूसुफ जी, युवा नेता दिलीप डीडवानिया जी, सुरेश व्यास जी, महिला कांग्रेस से जिला उपाध्यक्ष सुशीला जी बैरवा, ब्लॉक अध्य्क्ष वंदना जी कंवर, विचार मंच के जिला अध्यक्ष श्री हेमराज जी परिहार, सी ए सेल के अध्यक्ष महावीर जी गांधी, भारत आचार्य,  सूरज माली, शोभालाल माली मोहित लखरा साथियो सहित एवं  समस्त कांग्रेस के कार्यक्रता मौजुद रहे,,।

No comments:

Post a Comment