Featured Posts

बकरा ईद को लेकर AIMIM ज़िला अध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी की बड़ी अपील – खुले में कुर्बानी से बचें, साफ़-सफ़ाई और गाइडलाइन का करें सख्ती से पालन

खतौली (मुज़फ्फरनगर)। आगामी बकरा ईद को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुज़फ्फरनगर ज़िला अध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी खतौली निवासी ने मुसलमानों से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार त्याग, भक्ति, अनुशासन और इंसानियत का प्रतीक है, जिसे हम सबको पूरे अमन और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। मौलाना इमरान ने विशेष रूप से कहा कि कोई भी मुसलमान खुले में कुर्बानी न करे। कुर्बानी सिर्फ घर में या प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर ही की जाए। उन्होंने चेताया कि पशु अवशेष, खून और हड्डियाँ गलियों, सड़कों या नालियों में फेंकना ना सिर्फ गैर-ज़िम्मेदाराना है, बल्कि यह समाज में गंदगी और तनाव फैलाने का कारण भी बन सकता है।

उन्होंने कहा कि कुर्बानी सिर्फ जानवर काटने का नाम नहीं, बल्कि अपने अंदर के घमंड, नफ़रत और बुराई की कुर्बानी देने का नाम है। मौलाना इमरान ने कहा कि बकरा ईद की नमाज़ सिर्फ ईदगाह या मस्जिदों में ही अदा की जाए। सड़कों, चौराहों या सार्वजनिक स्थलों पर नमाज़ अदा करने से बचें। ऐसा करने से आम जनजीवन में बाधा आती है और अनावश्यक विवाद की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि किसी भी कीमत पर शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन न किया जाए। गाइडलाइन का पालन करना हर नागरिक का दायित्व है, खासतौर से धार्मिक अवसरों पर जब समाज की निगाहें हमारी ओर होती हैं।

मौलाना इमरान कासमी ने बकरा ईद को शांतिपूर्ण, साफ़-सुथरे और संयमित ढंग से मनाने की अपील करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने इस विषय को लेकर ज़िलाधिकारी मुज़फ्फरनगर से भी मुलाकात की है। उन्होंने प्रशासन से बकरा ईद के अवसर पर साफ़-सफ़ाई, कूड़ा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख़्ता इंतज़ाम करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता अगर मिलकर त्योहार मनाएं, तभी त्योहार की असली रौनक और उद्देश्य सिद्ध होता है।

मौलाना इमरान ने यह भी कहा कि कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे किसी अन्य धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे। कुर्बानी एक इबादत है, इसे दिखावे या प्रदर्शन का रूप न दिया जाए। आज के समय में जब समाज में कई तरह की गलतफहमियाँ फैलाई जा रही हैं, तब हर मुसलमान को चाहिए कि वह ज़िम्मेदारी के साथ पेश आए और ऐसा कोई काम न करे जिससे इस पवित्र पर्व की छवि पर आंच आए।

उन्होंने सभी से अंत में यही अपील की कि बकरा ईद को त्याग, अनुशासन, सफाई और भाईचारे के साथ मनाएं। कुर्बानी के समय शरई और कानूनी नियमों का विशेष ध्यान रखें। यह पर्व हमें यह सिखाता है कि खुदा की राह में सब कुछ कुर्बान करना ही असली इमानदारी है। समाज में शांति, सौहार्द और सफाई बनाए रखना भी हमारी धार्मिक और सामाजिक ज़िम्मेदारी है। यही इस त्योहार का असल पैग़ाम है। विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

आगामी बकरा ईद को लेकर सौहार्दपूर्ण माहौल की अपील — पत्रकार महासभा पदाधिकारियों और AIMIM नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक

खतौली। संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं स्वतंत्र पत्रकार गुलवेज़ आलम (निवासी कैराना) एवं महासभा के सक्रिय सदस्य इस्तेखार खान (निवासी मुजफ्फरनगर) ने ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमिन (AIMIM) के वरिष्ठ पदाधिकारियों से एक अहम और सार्थक भेंट की। यह मुलाकात मुजफ्फरनगर के AIMIM जिला अध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी के आवास खतौली पर सम्पन्न हुई। इस विशेष मुलाकात में AIMIM के जिला सचिव मुफ्ती आसिफ और नौशाद सिद्दीकी भी मौजूद रहे। बातचीत का मुख्य उद्देश्य आगामी बकरा ईद के त्यौहार को लेकर शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के वातावरण को मजबूत करना रहा। मुलाकात के दौरान सभी नेताओं और पत्रकार प्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया कि समाज में एकजुटता, अमन और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। त्यौहार को लेकर प्रशासनिक सतर्कता, सामुदायिक समन्वय और मीडिया की भूमिका पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। गुलवेज़ आलम ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होती है, और पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वो समाज में सकारात्मकता का संचार करें। वहीं मौलाना इमरान कासमी ने कहा कि AIMIM हमेशा समाज में सौहार्द और एकता के लिए कार्य करती रही है, और आने वाला पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे की मिसाल बने, यही प्रयास रहेगा। इस अवसर पर इस्तेखार खान ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक समरसता बनाए रखना सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय का यह पावन पर्व सभी वर्गों के लिए शांति और सद्भाव का प्रतीक बने — इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इस मुलाकात को क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द और सामूहिक जिम्मेदारी की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है। पत्रकारिता और सामाजिक नेतृत्व के इस मेल ने यह स्पष्ट किया कि समाज तभी आगे बढ़ेगा जब संवाद, समर्पण और सहयोग की भावना बनी रहेगी। विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

समाजवादी पार्टी कार्यालय बागपत में विधानसभा प्रभारी महेंद्र यादव का भव्य स्वागत, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान सहित कई प्रमुख नेता रहे मौजूद, संगठनात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

बागपत,(छपरौली)। समाजवादी पार्टी बागपत के कार्यालय पर आज एक गरिमामयी समारोह में पार्टी के विधानसभा प्रभारी श्री महेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी बागपत के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बिल्लू प्रधान ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी श्री नागेंद्र मास्टर ने निभाई।

इस अवसर पर तहसील मंसूरी काला के प्रमुख नेता श्री रामपाल उपाध्याय, श्री जियाउद्दीन चौधरी, श्री दिलशाद उस्मानी एवं पार्टी के जिला सचिव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगामी चुनावों की रणनीति, संगठन की मजबूती और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर गहन चर्चा की गई।

श्री महेंद्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव किसानों, मजदूरों, युवाओं और वंचित वर्गों की आवाज रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाएं और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को और मजबूत करें।

पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बिल्लू प्रधान ने कहा कि पार्टी संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत है और आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जनसमर्थन के बल पर बेहतर प्रदर्शन करेगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। ✍️इमरान अब्बास की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848

छपरौली विधानसभा में समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत का भव्य आयोजन, कई गांवों का किया दौरा

छपरौली (बागपत)। समाजवादी पार्टी द्वारा छपरौली विधानसभा क्षेत्र में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से पार्टी ने संगठन को मजबूत करने, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रत्याशी और पूर्व मंत्री हाजी तराबुद्दीन चौधरी थे। पंचायत की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी छपरौली विधानसभा अध्यक्ष तहसीम मंसूरी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छपरौली विधानसभा के प्रभारी डॉ. लखनपाल सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य सामाजिक न्याय और सबका सम्मान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर बागपत के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी, जिला उपाध्यक्ष रामफल उपाध्याय, जिला सचिव दिलशाद उस्मानी, समाजवादी नेता रविंद्र प्रधान जोगी तथा हम्माद अली (शामली) भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव असुद्दीन सिद्दीकी और वरिष्ठ सपा नेता संजीव पवार ने भी अपने विचार रखे। पंचायत के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छपरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने आम जनता से संवाद किया और समाजवादी विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

जनता से सीधा संवाद*

पीडीए पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने जनसमस्याओं को सुनने और उन्हें पार्टी के स्तर से उठाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया। ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं साझा कीं, जिन पर पार्टी नेताओं ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

राजनीतिक विश्लेषण*

राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यह पंचायत समाजवादी पार्टी की आगामी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह सामाजिक वर्गों को जोड़ते हुए संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने में लगी है। विधायक दर्पण न्यूज से इमरान अब्बास की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

समाजवादी पार्टी के आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वर्गीय राम शरण दास के पुत्र और RLD नेता चौधरी जगपाल दास का कुछ देर पहले हुआ निधन

सहारनपुर:समाजवादी पार्टी के आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वर्गीय राम शरण दास के पुत्र और RLD नेता चौधरी जगपाल दास का कुछ देर पहले मेडीग्राम सहारनपुर में 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया।घर पर उनको ब्रेन हेमरेज हुआ था परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए डॉक्टर द्वारा उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए। कुछ देर पहले ही उन्होंने आखिरी सांस ली। जगपाल दास के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। रालोद नेता व चेयरपर्सन प्रतिनिधि एडवोकेट नईम मलिक ने जगपाल दास के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जगपाल दास के जाने से राजनीति क्षेत्र में शोक व्याप्त है।वह एक दूरदर्शी व सज्जन नेता थे। स्वर्गीय जगपाल दास का अंतिम संस्कार शाम 4:00 बजे पैतृक गांव अलाउद्दीनपुर, रामपुर मनिहारान, सहारनपुर में होगा, विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan 
8010884848

पूर्व प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा ने जाना एआइ एमआइएम पार्टी के जिला अध्यक्ष का हाल चाल

बिड़ौली।(शामली)रविवार को देर शाम  पूर्व प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा से अरशद राणा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम के आवास पर पहुंच कर देर शाम उनका हालचाल जाना और उनके लिए बीमारी से जल्द शिफा की दुआ की इस दौरान पार्टी को लेकर विस्तार से बताया और आगामी चुनाव में एआईएमआइएम को वोट करने की अपील की। इस दौरान,वजिद ग्राम उपाध्यक्ष, असरफ ग्राम अध्यक्ष,
शाहिद,अकरम,शारुख खान,वाजिद,अनीस, बरकत खान, आदि मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpam 
8010884848

महिला शक्ति को सलाम, कांग्रेस पदाधिकारियों ने महिला थाना प्रभारी को किया सम्मानित

शामली। ।जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने महिला सुरक्षा और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शामली महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर निधि चौधरी को सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें डायरी और पेन भेंट कर सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने कहा कि, "हमारी महिला पुलिस अधिकारी जिस साहस और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें गर्व है हमारी महिला शक्ति पर।"

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी शमशीर खान ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से करनल सोफिया कुरैशी, इंस्पेक्टर निधि चौधरी और उन सभी बेटियों को सलाम है जो देश के लिए निडरता और निष्पक्षता के साथ अपना फर्ज निभा रही हैं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में डॉ. नसरीन खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना 
#vidhayakdarpan 
8010884848

बड़ौत नगर में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली राज्य मंत्री के0पी0 मालिक की अगुवाई मे रैली का शुभारंभ हुआ

राज्य मंत्री की अगुवाई में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर निकली तिरंगा यात्रा नगर में आतंकवादियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जिलेभर में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी है। पाकिस्तान के आतंकियों को खात्मे पर सेना के प्रति आभार प्रकट करते वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक के नेतृत्व में नगर के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के पांडुशिला से शुरू हुई तिरंगा यात्रा अग्रसेन मूर्ति, संजय मूर्ति, नेहरू मूर्ति से होते हुए फूंस वाली मस्जिद से मुख्य बाजार से दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित पीएन शर्मा पार्क पर समापन हुआ।
जहां पर शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए। 
राज्य मंत्री केपी मलिक ने सेना के पराक्रम और साहस की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी की दुरदर्शिता के कारण भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा और उनके आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने न सिर्फ अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, बल्कि इस दौरान भारत की सैन्य शक्ति का बखूबी दर्शाया। उन्होंने कहा तिरंगा यात्रा किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश का, समाज का, हमारी सेना के  सम्मान लिए किया जा रहा कार्यक्रम है।

भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है। यह सब हमारे सेवा के जवानों की देन है आज देश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्नति की तरफ अग्रसर है

इस दौरान जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, कुलदीप भारद्वाज, मंडल प्रभारी डॉ नीरज कौशिक, जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर।पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष चिराग जैन, पूर्व जिला महामंत्री राजेश चौहान, राजीव तोमर, रविन्द्र आर्य, सत्यबीर सिंह बड़का, योगेश सभासद, ईओ मनोज रस्तोगी, प्रभात तोमर, दिनेश प्रधान, नितिन जैन, अंकित लपराना, मीनाक्षी सिसोदिया, राखी राजपूत, सतेन्द्र मौर्य, रणवीर फौजी, मुदित जैन, राहुल तोमर, प्रतिभा शर्मा, सविता गोयल, आदि मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan 
8010884848

सिटी ग्रीन L2 में बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित


शामली। जिला शामली में सिटी ग्रीन L2 में बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि मान्यवर मुनकाद अली जी (पश्चिमी प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद, बहुजन समाज पार्टी) ने भाग लिया और पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों की गहन समीक्षा बैठक की।बैठक में बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह एवं जोश देखने को मिला। संगठन की विचारधारा एवं नीतियों से प्रभावित होकर कई नए साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और बहुजन आंदोलन को सशक्त करने का संकल्प लिया।इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी शामली की पूरी यूनिट सक्रिय रूप से उपस्थित रही। सुनील कुमार जाटव जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, शामली का कहना है कि पार्टी निरंतर जनसंपर्क और संगठन विस्तार के माध्यम से अपने मिशन में आगे बढ़ रही है।
यह आयोजन बहुजन समाज पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन का प्रमाण है। विधायक दर्पण न्यूज से ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848


भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा तिरंगे से चेहरा पोंछना, पसीना और नाक साफ करना, न सिर्फ तिरंगे का अपमान है बल्कि हर भारतीय की आत्मा को ठेस पहुँचाना है।

"तिरंगे का अपमान, कब तक सहेगा हिंदुस्तान?"

देश की आन-बान-शान तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, हमारी आज़ादी की पहचान, शहीदों की कुर्बानी और भारत की अस्मिता का प्रतीक है। लेकिन क्या अब सत्ता के नशे में चूर नेताओं के लिए तिरंगा केवल एक रुमाल भर रह गया है?

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा तिरंगे से चेहरा पोंछना, पसीना और नाक साफ करना, न सिर्फ तिरंगे का अपमान है बल्कि हर भारतीय की आत्मा को ठेस पहुँचाना है।

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि किस तरह तिरंगे का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया — यह हर भारतीय के लिए शर्म की बात है। अगर यही हरकत किसी आम नागरिक ने की होती तो अब तक देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो गया होता, मीडिया ट्रायल चलता और उसे जेल में डाल दिया गया होता।

लेकिन जब एक भाजपा विधायक ऐसा करता है तो पूरा सिस्टम मौन क्यों?
क्या देशभक्ति सिर्फ आम जनता के लिए है? क्या तिरंगे का सम्मान केवल भाषणों और चुनावी जुमलों में ही बचा है?

हम मांग करते हैं:

1. भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य तुरंत देश से माफी मांगें।

2. भाजपा पार्टी बालमुकुंद को पार्टी से निलंबित करे और सार्वजनिक स्पष्टीकरण दे।

3. सरकार और प्रशासन इस कृत्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे।

यदि तिरंगे का अपमान बर्दाश्त किया गया,
तो यह कल एक परंपरा बन जाएगा।
हमें तय करना होगा —
“हम तिरंगे को रुमाल बनने देंगे या उसे अपना अभिमान बनाए रखेंगे?”

भारतवासियों, अब जागो —
ये सिर्फ झंडे का अपमान नहीं, ये भारत की आत्मा का अपमान है।

एनसीआर क्षेत्र के एक दर्जन गांव।अति संवेदनशील पुलिस की रहेगी निगरानी

बागपत बड़ौत एनसीआर क्षेत्र के एक दर्जन गांव पर पुलिस की निगरानी रहेगी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर  गहमागहमी शुरू हो गई है पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो चुका है।पंचायत चुनाव में खून खराबा रोकने के लिए पुलिस ने एक दर्जन गांवों को अति संवेदनशील की श्रेणी में शामिल किया है। क्योंकि इन गांवों में पंचायत चुनाव के दौरान हत्या समेत अन्य घटनाएं हो चुकी है। इन गांवों के लिए पुलिस ने विशेष योजना बनानी शुरू कर दी और पुलिस ने इनपर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी। पंचायत चुनाव का आयोग ने भले ही बिगुल नहीं बजाया हो, मगर दावेदारों ने गांवों में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बैठकों का दौरा जारी हो गया है वह अपने करीबियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा और व्यवस्था भी करते नजर आ रहे हैं। इसमें जिला पंचायत सदस्य पदों से लेकर प्रधान पद के दावेदार भी सामने आने लगे है तो उनके विपक्षी भी ताल ठोंकने लगे है। इसके साथ ही चुनाव से पहले अपराधी भी दबदबा कायम करने में लग गए हैं। बुधवार को पंचायत चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ही प्रधान धर्मेंद्र तोमर की हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस भी पंचायत चुनाव को लेकर हरकत में आ गई। पुलिस ने पंचायत चुनाव को लेकर हुई घटनाओं का रिकाॅर्ड खंगालकर अति संवेदनशील एक दर्जन गांवों की सूची तैयार की, जिनमें किरठल, बासौली, कुर्डी, बिजरौल, गांगनौली, धनौरा सिल्वरनगर, सिरसली, निवाड़ा, ढिकौली, साकरौद गांव को शामिल किया गया है ग्रामीण क्षेत्र के लोग पंचायत चुनाव की तैयारी में एक दूसरे के संपर्क में बैठक करने लगे हैं पुलिस प्रशासन भी अति संवेदनशील गांव में अपनी पैनी नजर रख रहे हैं सभी थाना प्रभारी अपराधियों की सूची का रिकॉर्ड देखने में लग गए हैं। विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार नदीम कुरैशी की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

बडौत पूर्व सांसद प्रतिनिधि परमेंद्र तोमर बागपत लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह से मुलाकात करते हुए

बागपत बड़ौत ्नगर के चिकित्सक बडोत कैमिस्ट एसोसिएशन जनपद बागपत के अध्यक्ष देवेंद्र पवार एवं पुर्व सांसद प्रतिनिधि प्रमेंद्र तोमर शुक्रवार को बागपत लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद विकास पुरुष पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह से मुलाकात की गई है दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात करते हुए उनके द्वारा कराए गए कार्यों की सहराना कीइस अवसर पर दोनों पदाधिकारीयों ने उनके द्वारा अमूल प्लांट के निर्माण कार्य शुभारंभ के लिए उनका योगदान होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि परमेंद्र तोमर ने कहा कि बागपत में अपने कार्यकाल में डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने जितने भी कार्य कराए में सभी कार्य सराहनीय हैं दिल्ली में डॉक्टर सत्यपाल सिंह से मुलाकात करते हुए बागपत लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद का फूलमालाओं के साथ उनके आवास पर स्वागत किया गया

सपा चली जनता के द्वार बताया बहुमत के साथ सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी : शमशाद. रशीद

बिजनौर। बिजनौर नगीना ग्राम भगवानपुर मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर चलाए जा रहे P. D. A. कार्यक्रम के तहत ग्राम भगवानपुर जनसंपर्क करने के बाद अंबेडकर धर्मशाला में नुक्कड़ सभा की. P. D. A. के बारे में बताया के हम 90% हैं और 10 परसेंट वाले सरकार चला रहे हैं जबकि सरकार 90% वालों की होनी चाहिए. शमशाद रशीद. ने कहा 2027 के चुनाव में किसी की धांधली नहीं चलेगी और 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी और अखिलेश जी मुख्यमंत्री होंगे और आपके यहां का विधायक मंत्री बनेगा प्रदेश का विकास होगा श्री रशीद ने अंबेडकर धर्मशाला को देखकर अफसोस जताया उसमें ना लाइट है पानी का नल भी नहीं है दलितों का वोट लेने वाले लोग अब इस गांव में मुड़कर भी नहीं देखते लोगों ने अखिलेश यादव जी की सरकार को याद किया उन्होंने संसद को अपने गांव में बुलाने की मांग की बैठक की अध्यक्षता राम सिंह ने वह संचालन जगराम ने किया बैठक में मूलचंद सिंह दिनेश सिंह सुंदर सिंह जनेश्वर सिंह रूपचंद सिंह प्रेम सिंह मोनू सिंह शाहिद अली सोनू सिंह गांव के लोग मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज शामली से ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट 
 #vidhayakdarpan 
8010884848