विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
पूरे जिले का दुख साझा कर रहे हैं शामली सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल
यूक्रेन में युद्ध के कारण बिगड़े हालातों में फंसे शामली जिले के सभी छात्र छात्राओं को सकुशल घर वापस लाने के लिए शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने प्रधानमंत्री जी व विदेश मंत्रालय को मेल के माध्यम से
पत्र भेजकर तथा ट्वीट करके शामली जिले के सभी बच्चों के अभिभावक को के लिए चिंता व्यक्त की तथा सभी की घर वापसी के लिए निवेदन किया । इसी कड़ी में शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने
जलालाबाद और थानाभवन के गांव कुतुबगढ़ के यूक्रेन में युद्ध की विकट परिस्थिति के कारण फसे छात्रों के परिजनों से मिले जिनमे जलालाबाद के डॉ धर्मवीर पाल जी जिनके पुत्र ईशु सिद्धार्थ पाल जो कि यूक्रेन में
एमबीबीएस के चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं तथा गांव कुतुबगढ़ में श्रीमान प्रवीण शर्मा जी से मिले जिनका भतीजे विक्रांत शर्मा भी एमबीबीएस की पढ़ाई यूक्रेन से कर रहा है तथा शामली नगर के
धीमानपुरा में श्रीमान प्रभात भार्गव जी जिनके दो बच्चे अंश भार्गव व मानवी भार्गव, श्रीमान पंकज जैन जी के पुत्र आदि जैन, श्रीमान शाहिद की पुत्री ज़वेरिया नूर, डॉ प्रमोद मलिक जी के पुत्र कुशाग्र मलिक, तथा
झिंझाना से डॉ रामनिवास कश्यप के पुत्र प्रशांत कश्यप सहित सभी परिवारों से मिले तथा उनका हौसला बढ़ाया और आश्वस्त किया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी निरंतर यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से बात कर रहे हैं और उन्हीं के निरंतर प्रयास तथा कुशल विदेश नीति के कारण ही सभी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग सकुशल अपने घर पहुंचेंगे।इसके साथ साथ, आज शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने जलालाबाद के छात्र ईशु सिद्धार्थ पाल से वीडियो कॉलिंग के जरिए यूक्रेन बात की और वहां की स्थिति के बारे में पता किया। ईशु ने बड़ी खुशी के साथ बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कारण हमें यूक्रेन से भारत वापसी के लिए रोमानिया भेजा जा रहा है, रोमानिया तक हम सब लोग बस से जाएंगे तथा वहां से हमें भारत के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए ईशु ने प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार जताया।
फ़तेहपुर में दाढ़ी-टोपी के बयान से सपा को लग सकता है बट्टा
फ़तेहपुर । उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी का बेस वोट बैंक कहा जाने वाला अल्पसंख्यक समुदाय पर पिछले दिनों फ़तेहपुर जिले की चर्चित विधानसभा सीट से बिंदकी सपा के प्रत्याशी रामदयाल दयालु गुप्ता ने सपा का सहयोग न करने की बात कहते हुए दाढ़ी और टोपी वालों की कोई जरूरत नही है।
इस बयान को लेकर 19 फरवरी को बिंदकी में जन* परिवर्तन मोर्चा के प्रयाशी के पक्ष में जनसभा करने आये असदुद्दीन ओवैसी ने सपा के प्रत्याशी दयालु गुप्ता को आगाह करते हुए कहा कि गुप्ता जी तूम्हे मोदी की दाढ़ी अच्छी लगती है, ओवैसी की नही। इसके बाद से मुस्लिम मतदाताओं में दयालु गुप्ता के खिलाफ रोष व्याप्त है। इससे नाराज अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम) के लीगों में जहां सपा प्रत्याशी दयालु गुप्ता के प्रति नाराज़गी देखी जा रही है, वहीं पूरे प्रदेश में भाजपा से सीधी लड़ाई लड़ रही समाजवादी पार्टी को जिले में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। रिपोर्टर सुशील प्रधान
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड शासन के पत्र संख्या 1730 दिनांक 10 दिसंबर, 2021 के द्वारा जनपद हरिद्वार में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण एवं आवंटन हेतु शासनादेश संख्या-1645 दिनांक 27 नवंबर, 2021 के द्वारा निर्धारित समय-सारणी को दिनांक 5 जनवरी, 2022 तक स्थगित किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि शासनादेश संख्या 145 दिनांक 16 फरवरी, 2022 द्वारा जनपद हरिद्वार की त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों और पदों का आरक्षण एवं आवंटन हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत की गई है, जिसके अनुसार आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन दिनांक 22.02.2022, आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त करना दिनांक 23.02.2022 से 25.02.2022 तक, जिला अधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26.02.2022 से 28.02.2022 तक, आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 02.03.2022, आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध कराया जाना दिनांक 03.03.2022 तथा निदेशालय द्वारा आरक्षण प्रस्ताव शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग को दिनांक 04.03.2022 तक उपलब्ध कराया जाना है। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि पूर्व में निर्गत शासनादेश संख्या 1601 दिनांक 18 नवंबर, 2021 के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रधान व प्रमुख पदों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण का प्रस्ताव ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं जिला अधिकारी कार्यालय के सूचना पट में लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा तथा उक्त समय सारणी के अनुसार प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर आरक्षण का अंतिम प्रस्ताव निदेशालय पंचायती राज को उपलब्ध कराया जाएगा।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
देश को नई दिशा और दशा देने वाली इस को लेकर और बेरोजगारी को लेकर के लगातार काम किया गया है
बजट को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा यह बजट देश को नई दिशा और दशा देने वाली इस को लेकर और बेरोजगारी को लेकर के लगातार काम किया गया है और आगे भी किया जाएगा।वही विपक्ष को इन्हे बजट की नही है
कोई समझ इसलिए बेतुका बयान करके लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।बिहार की उपेक्षा पर भी दिया जवाब कृषि क्षेत्र के साथ अन्य सभी योजना का दिया जा रहा है लाभ। मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
पिरान कलियर विधानसभा चुनावों में आज लास्ट प्रचार पर सभी पार्टी प्रत्याशियों ने रोड़ शो करके बारी बारी दिखाया अपना दम खम,
विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी अपनी तरफ़ से अपने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कर रहे हैं प्रचार कहीं पर रोड़ शो तो कहीं पर सभाएं कर जुटा रहे हैं मतदाताओं का रुझान । दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद ने भी अपने पृथक गांव रामपुर से रोड़ शो के माध्यम से दिखाया अपना दम खम इस दौरान रोड़ शो में हाजी फुरकान अहमद के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा समर्थकों के उमड़े हुजूम को देखकर जहां दूसरे प्रत्याशी सकते में आ गए वहीं दूसरी ओर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को देखकर हाजी फुरकान अहमद भी गदगद नज़र आए । हाजी फुरकान अहमद से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि । इस रोड़ शो में शामिल लोगों का हुजूम ख़ुद ये बता रहा है की इस बार भारी बहुमत के साथ उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है। और विधानसभा पिरान कलियर शरीफ़ से तीसरी बार जीत केवल जनता द्वारा मुझे दिए गए प्यार की जीत होगी।
जिला बिजनौर कस्बा स्योहारा मोहल्ला हयातनगर धामपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान का किया जोरदार स्वागत
जिला बिजनौर कस्बा स्योहारा मोहल्ला हयातनगर धामपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान का किया जोरदार
स्वागत और ठाकुर मूलचंद चौहान ने मोहल्ले वासियों से कहा हाथी का
बटन दबाकर बहन मायावती को भारी मतों से जीता है। विधायक दर्पण न्यूज़ स्योहारा,बिजनौर, उत्तरप्रदेश से पत्रकार शमशाद अली की रिपोर्ट
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
नये मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से टोपी/ पगड़ी देकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाय।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए स्वीप अंतर्गत युवा मतदाताओ को मतदान के लिए बढ़ावा देने सम्बध में विकास भवन सभागार में जिलानिर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभा सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत 10.02.2022 से 20.02.2022 तक मतदाताओ को विभिन्न माध्यमो से जागरूक किया जाना है, स्वीप के माध्यम से मतदाताओ को म्यूजिक ऑडियो, वीडियो ,वोटिंग स्टीकर, बैनर, छोटा हाथी रैली (डैमो प्रोजेक्ट प्रदर्शिनी), "रन फॉर वोट" दौड़, वीडियो रैली ( वेब सेमिनार) फर्स्ट यूथ वोटर पिन, सेल्फी बोर्ड, ई- रिक्शा फ्लेकसी, 30 सेकेंड अवेरनेस वीडियो, निर्वाचित्र (फिल्म शो), स्कूल प्रतियोगिता( निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन) बल्क मैसेज टू वोटर्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है। जिसके लिए बनाये गये नोडल अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करके मतदान के लिए बढ़ावा दिया जाय। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा, में होर्डिंग/ बैनर लगाया जाय। इसकी सत्यापन रिपोर्ट विधानसभा क्षेत्र के रिटरिंग ऑफिसर को देंने के निर्देश दिये। स्कूलो में निबंध, चित्रकला, स्लोगन के माध्यम से प्रतियोगिता कराकर मतदाता जागरूकता किया जाय और विजेताओ को सम्मानित भी किया जाय। नये मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से टोपी/ पगड़ी देकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। ई-रिक्शा में मतदाता जागरूकता की फ्लेकसी लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। बल्क मैसेज टू वोटर्स के तहत जनपद के नए मतदाताओं की सूची उपलब्ध करा दे जिससे नए मतदाताओं को मोबाइल में मैसेज भेजकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके। मतदाताओं को सभी माध्यमो से जागरूक करने लिए आपस मे समन्वय बनाते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपनी सहभागिता को निभाते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य करे। उन्होंने कहा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटरिंग आफिसर अपने क्षेत्र के प्रतिदिन बूथों का निरीक्षण कर ले। जिससे कि मतदान के दिन कोई समस्या न होने पाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, आई0ए0एस श्री नवनीत सेहरा, उपजिलाधिकारी बिंदकी, अपर उप जिलाधिकारी श्रीमती मंजू, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
कुढ़नी प्रखंड के पहाड़पुर गांव में छितरौली पंचायत के मुखिया किरण देवी के अध्यक्षता में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया
मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार ने बताया कि ,स्वर कोकिला भारत रत्न से सम्मानित सरिया लता मंगेशकर जी की याद में गरीबों के बीच कंबल वितरण करके श्रद्धांजलि दी गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक अनिल सहनी ने सराहनीय कार्य करने के लिए छितरौली
पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधियों को हौसला बढ़ाते हुए धन्यवाद दिया ।वही कार्यक्रम में शामिल सरपंच मैनुल हक अंसारी ,उप मुखिया बालमुकुंद ,पंचायतसमिति सदस्य चंदन यादव ,पूर्व समिति सदस्य गुड्डू ,पर्व मुखिया संतोष कुमार निषाद ,अरुण कुशवाहा ,रंजन तिवारी ,
अनिल कुमार तिवारी ,विपिन कुमार सिंह ,बिंदेश्वर सैनी एजाज अहमद और चांद बाबू ,मोहम्मद अल्ताफ हुसैन ,अंजनी कुमार व राकेश कुमार ने बताया कि आज हम सबको देश के एक बड़े स्तंभ खोने का दुख व्याप्त है। मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
Subscribe to:
Posts (Atom)