Featured Posts

नये मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से टोपी/ पगड़ी देकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाय।


विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए स्वीप अंतर्गत युवा मतदाताओ को मतदान के लिए बढ़ावा देने सम्बध में विकास भवन सभागार में जिलानिर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभा सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत 10.02.2022 से 20.02.2022 तक  मतदाताओ को विभिन्न माध्यमो से जागरूक किया जाना है, स्वीप के माध्यम से मतदाताओ को म्यूजिक ऑडियो, वीडियो ,वोटिंग स्टीकर, बैनर, छोटा हाथी रैली (डैमो प्रोजेक्ट प्रदर्शिनी), "रन फॉर वोट" दौड़, वीडियो रैली ( वेब सेमिनार) फर्स्ट यूथ वोटर पिन, सेल्फी बोर्ड, ई- रिक्शा फ्लेकसी, 30 सेकेंड अवेरनेस वीडियो, निर्वाचित्र (फिल्म शो), स्कूल प्रतियोगिता( निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन) बल्क मैसेज टू वोटर्स  के माध्यम  से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है। जिसके लिए बनाये गये नोडल अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  करके मतदान के लिए बढ़ावा दिया जाय। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा, में होर्डिंग/ बैनर लगाया जाय। इसकी सत्यापन रिपोर्ट विधानसभा क्षेत्र के रिटरिंग ऑफिसर को देंने के निर्देश दिये। स्कूलो में निबंध, चित्रकला, स्लोगन के माध्यम  से प्रतियोगिता कराकर मतदाता जागरूकता किया जाय और विजेताओ को सम्मानित भी किया जाय। नये मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से टोपी/ पगड़ी देकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। ई-रिक्शा में मतदाता जागरूकता की फ्लेकसी लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। बल्क मैसेज टू वोटर्स के तहत जनपद के नए मतदाताओं की सूची उपलब्ध करा दे जिससे नए मतदाताओं को मोबाइल में मैसेज भेजकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके। मतदाताओं को  सभी माध्यमो से जागरूक करने लिए आपस मे समन्वय बनाते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपनी सहभागिता को निभाते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य करे। उन्होंने कहा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटरिंग आफिसर  अपने क्षेत्र के प्रतिदिन बूथों का निरीक्षण कर ले। जिससे कि मतदान के दिन कोई समस्या न होने पाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, आई0ए0एस श्री नवनीत सेहरा, उपजिलाधिकारी बिंदकी, अपर उप जिलाधिकारी श्रीमती मंजू, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सम्बंधितगण  उपस्थित रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment