Featured Posts

एनएसयूआई ने कंगना रनौत के खिलाफ किया प्रदर्शन पुतला फूंका

जसपुर किसानों के खिलाफ अपशब्द बोले जाने के खिलाफ सांसद कंगना का पुतला फूंक कर किसानों ने गुस्सा जाहिर किया और सरकार से पूरे भारत के किसानों से कंगना को माफी मांगने की अपील की और पद से इस्तीफा देने की मांग की पुतला फूंकते समय किसानों में काफी गुस्सा नजर आया किसान इस बात को लेकर काफी गुस्सा आए हुए हैं और उन्होंने कहा की क्या देश का अंधता ऐसा कर सकता है जो रात-रात भर जाकर दूसरे का पेट भरने के लिए अपनी जान की बड़ी लगता है वह अन्नदाता कभी ऐसा हो सकता है क्या ऐसा कर सकता है 

यह कहकर उन्होंने अपना गुस्सा सरकार को जाते और कहा सांसद कंगना को फौरन इस्तीफा देना चाहिए और सभी देश के किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगे और नहीं तो जैसा हमारे नेताओं का आदेश होगा हम आगे और कार्रवाई करेंगे पुतला भौंकने का स्थान सुभाष चौक जयपुरप्रदर्शन करने में यह रहे मौजूद डॉ सुखचंद सुखदेव सिंह संजय राजपूत अमित सिंह विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई दक्ष गहलोत नगर अध्यक्ष एनएसयूआई कणि॔त सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई कुश शर्मा गोविंद लवी जगजीत जीशान चौधरी गुरप्रीत सनी मनप्रीत शगुन चौधरी वंशदीप सुखदेव परमधाम आदिल आदि रहे मौजूद, विधायक दर्पण न्यूज जसपुर, उत्तराखंड से ब्यूरो चीफ़ रवि शर्मा की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

सांसद इकरा चौधरी के एक्स पर बने एक लाख फ्लोवर्स-एक्स सहित सोशल मीडिया पर सांसद लगातार रहती है एक्टिव

कैराना । लोकसभा कैराना की नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन के फॉलोअर जमीनी स्तर से लेकर इंटरनेट मीडिया तक देशभर में बढ़ते जा रहे हैं।जहां सांसद इकरा हसन के पिता दिवंगत सांसद मुनव्वर हसन ने कैराना और हसन परिवार का नाम देशभर में रोशन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने चारों सदनों में सबसे कम उम्र में अपने नाम का परचम भी लहराया था। कैराना का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हुआ था। अपने पिता दिवंगत सांसद मुनव्वर हसन के पदचिन्हों पर चलते हुए युवा सांसद इकरा हसन लाखों दिलों की धड़कनों में जगह बना रही हैं। सांसद इकरा हसन के फॉलोअर जमीनी स्तर से लेकर इंटरनेट मीडिया तक दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि युवा सांसद इकरा मुनव्वर हसन के इंटरनेट मीडिया एक्स पूर्व ट्विटर हैंडल पर एक लाख फॉलोअर हो गए हैं। इकरा हसन ने कैराना लोकसभा क्षेत्र में भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी को हराकर जीत का परचम लहराया था। सांसद इकरा हसन के जन्मदिन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई पत्र भेजे तथा लोकसभा स्पीकर ने एक्स पर ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।सांसद इकरा हसन ने एक्स पूर्व ट्विटर पर एक लाख फॉलोअर्स पहुंचने पर अपने सभी फॉलोअर्स को लिखते हुए कहा आप सभी @x परिवार का शुक्रिया सभी को बहुत - बहुत बधाई उन्होने सभी का धन्यवाद किया है। गुलवेज आलम/इमरान अब्बास
#vidhayakdarpan 
8010884848

राष्ट्रपति ने सांसद इकरा चौधरी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं -कैराना सांसद इकरा हसन का 26 अगस्त को मनाया गया था जन्मदिन

कैराना। 18वीं लोकसभा की सपा पार्टी की नवनिर्वाचित युवा सांसद इकरा हसन के जन्मदिन पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बधाई पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी है।
कैराना लोकसभा से समाजवादी पार्टी की ओर से दिग्गज नेता मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की बेटी इकरा चौधरी सांसद निर्वाचित हुई है। 18वीं लोकसभा की सबसे युवा सांसदों में इकरा चौधरी का नाम आता है। गत 26 अगस्त को युवा सांसद इकरा चौधरी का जन्मदिन मनाया गया था। उनके जन्मदिवस पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कैराना स्थित उनके आवास पर बधाई पत्र भेजा। राष्ट्रपति ने पत्र में लिखा कि प्रिय सुश्री इकरा चौधरी मैं आपके जन्मदिवस पर आपको बधाई देती हूं। ईश्वर आपको स्वस्थ व प्रसन्न रखें और आने वाले कई वर्षों तक आप राष्ट्र की अनवरत व निष्ठापूर्वक सेवा करती रहें। साथ ही उन्होंने सांसद इकरा चौधरी के जन्मदिन पर शुभकामनायें भेंट की। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी ट्विटर (एक्स) पर सांसद इकरा चौधरी को बधाई देते हुए लिखा कि कैराना (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद सुश्री इकरा चौधरी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ। जिस पर इकरा चौधरी ने उनको ट्वीट करते हुए। धन्यवाद दिया। फोटो- सांसद इकरा चौधरी का फोटो, राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए लेटर का फोटो
#vidhayak darpan 
8010884848

‍‍बाँसवाडा के लोकीया मे यादव समाज 16 गॉव बोरी परंगणा द्वारा BAP भारत आदिवासी पार्टि से डूगरपुर बाँसवाडा सांसद

1 .राजकुमार रोत का समाज द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया . इस आयोजन मे बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल भी सम्मीलित हुए तथा Sc ST मुस्लीम सहित सैकडो लोगो ने कार्यक्रम मे भागलिया सांसद रोत एवं बागीदोरा विधायक का ढोल नगाडो से अगवाई किगई एवं यादव समाज द्वारा साँफा बंधवाकर पुष्प मालाओ तथा शोल ओढाकर के स्वागत किया गया बाबासाहेब आम्बेडकर एवं बिस्सा मुण्डा कि तस्वीरे भेट कि गई समाज 1 .सांसद राजकुमार रोत ने कहा हमे शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना होगा तथा असामाजिक कार्यो मे लिप्त लोगो से दुर रहना होगा भारत आदिवासी पार्टि हर वर्ग के साथ हमेशा खडी रहेगी तथा हम हर उस व्यक्ति को साथ रखेगे जो जाति धर्म के आधारपर किसीसे भेदभाव ना करता हो और जिसने भेदभाव किया या किसीको सताया हम उसे छोडेगे नही हम मात्र मानव धर्म मे विश्वास करते है सभी मनुष्य समान है सबको समानता का अधिकार है . आगे कहा हम किसी धर्म या आस्था का विरोध नही करते मात्र लोग और मिडिया सत्य को नही बताता हम हर उस धर्म और व्यवस्था का विरोध करते है जो मानव मानव मे भेद करता है और गैर बराबरी असमानता .उचनिच को बढ़ावा देता हो .2 .विधायक जयकृष्ण ने कहा हमे समाज मे एकता को कायम रखते हुए मिलकर क्षेत्र को विकसीत करने मे सहयोग करना चाहिए किसी के बहकावे मे नही आना चाहिए समाज को कई पार्टियो के लोग गुमराह करते है हमे एकता को कायम रखना है . 3 .इस मोके पर BAP राष्ट्रिय सदस्य नानुलाल बुनकर ने समाज को कहा हमे अंधविश्वास और पाखण्ड से बाहर निकलकर शिक्षा को बढावा देना होगा .और SC समाज BAP के साथ पुर्ण रूपसे जुड गया है हम आदिवासी परिवार से समाज का संरक्षण सुरक्षा और विकास चाहते है . आजादि से आजतक SC समाज की सभी सरकारो ने अनदेखी कि जिससे समाज हाशिए पर खड़ा है इसका विकास हमारी प्राथमिकता है . 4 .दिनेश बामणीया के भी सर्वसमाज को कहा हमे क्षेत्र के विकास मे भागीदार बनना होगा तथा आदिवासी समाज से भी आव्हान किया कि SC माईनोरिटी के साथ भेदभाव रहित समान व्यवहार करो तथा जाति एवं धर्म मे हमे बाँटा जाता है उनसे सर्तक रहकर पंचायती चुनाव मे जीत हासील करना है  एवं पार्टी को मजबुत करना है 5 .स्वागत संबोधन प्रताप यादव अरथूना ने एवं 
6 .धन्यवाद संबोधन रामलाल यादव झडस ने किया
7 .इस अवसरपर यादव समाज बोरी परंगणा से Ret Asi मणिलाल वरिष्ट शिक्षाविभाग से कालूराम बोरी . लालाभाई कोटडा नानुभाई चाँदरवाडा .शंकरजी चाँदरवाजा रमण छाजा  देवाजी पादेडी वजेंग अरथूना चतुराजी बोरी अमरजी पाँचवडा रमेश पादेडी एवं शंभूभाई लसुभाई चाँदरवाडा पेमजी छाजा.आम्बेडकर युवा संगठन अध्यक्ष सुखलाल दवेला प्रोफेसर मणिलाल दवेला .मगन जी भेमजी  बिलोदा प्रिन्ट मीडिया से भरत यादव .तेजपाल .ईश्वर पवन .साहित सेकडोस्त्री पुरुष मौजुद रहे ST से ब्लोक अध्यक्ष धनराज कटारा .शुशीला बेन . यादव समाज 84 अध्यक्ष रामलाल नोलियावाडा मोहनजी पीठ .एवं माईनोरिटी से सलीम भाई अशपाक .जावेद .सहीत कई सामाज के वरिष्ट एवं कार्यकर्ता भी मौजुद रहे . समस्त विशेष व्यवस्था प्रेमजी भाई अरथूना एवं उनके सहयोगीयो की रही : विधायक दर्पण बाँसवाडा से ब्युरो चीफ : RLयादव BSW 8890304717

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गुरुवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ कर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित वृहद रोजगार मेला को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार मिशन रोजगार को नए आयाम देते हुए इसे गति प्रदान कर रही है। 17 अगस्त को अंबेडकरनगर और 18 अगस्त को अयोध्या में आयोजित वृहद रोजगार मेलों के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी इसी प्रकार का आयोजन किया गया है। जहां अंबेडकरनगर और अयोध्या में 12,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे, वहीं मुजफ्फरनगर में 15,000 से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य युवाओं को न केवल रोजगार उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार करना है। उन्होंने बताया कि उ०प्र० कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से लाखों युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पिछले सात वर्षों में इस मिशन के तहत 16.50 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें से 6.70 लाख से अधिक को रोजगार मिला है। कपिल देव अग्रवाल ने "प्रोजेक्ट प्रवीण" का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पिछले दो वर्षों में लगभग 65,000 विद्यार्थियों को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वर्ष 2024 से इस योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख स्कूलों में कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।राज्य में 305 राजकीय और 2932 निजी आईटीआई के माध्यम से 5.50 लाख से अधिक सीटें युवाओं के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। पिछले छह वर्षों में 90 से अधिक नए राजकीय आईटीआई की स्थापना की गई है, जिनमें से कुछ पीपीपी मॉडल पर संचालित हो रहे हैं। उद्योग 4.0 की मांग के अनुरूप, 150 राजकीय आईटीआई का उन्नयन टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से किया जा रहा है, ताकि युवाओं को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार का संकल्प युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करना है, जिससे वे अपने भविष्य को संवार सकें और प्रदेश की प्रगति में योगदान दे सकें। विधायक दर्पण न्यूज मुज़फ्फरनगर 
#vidhayakdarpan 
8010884848

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने डिजिटल इंडिया के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती मनाई

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने भारत में टेलीफोन और कंप्यूटर क्रांति के जनक *भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी* का *80वां जन्मदिवस  जिला कांग्रेस कमेटी शामली के कैंप कार्यालय दयानन्दनगर पर मनाया और उनके देश के लिए योगदान को याद किया.इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अख़लाक प्रधान ने कहा राजीव गांधी ने देश में पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त किया. राजीव गांधी का मानना था कि जब तक पंचायती राज व्यवस्था सबल नहीं होगी, तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता. उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायतीराज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार कराया.
पीसीसी सदस्य दीपक सैनी ने कहा देश में पहले कंप्यूटर आम जन की पहुंच से दूर थे. मगर राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर क्रांति लाने की दिशा में काम किया. राजीव गांधी का मानना था कि  विज्ञान और तकनीक की मदद के बिना उद्योगों का विकास नहीं हो सकता था.
शहर अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने कहा 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया.
1984 से 1991 के बीच राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे. इन पांच वर्षों में ही इस युवा प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से देश की जनता के दिलोदिमाग में अमिट छाप छोड़ी.
जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता ने कहा
मौजूदा समय देश में खुले 551 नवोदय विद्यालयों में  1.80 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. गांवों के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिले, इस सोच के साथ राजीव गांधी ने जवाहर नवोदय जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली थी. ये आवासीय विद्यालय होते हैं. प्रवेश परीक्षा में सफल मेधावी बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश मिलता है. बच्चों को छह से 12 वीं तक की मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल में रहने की सुविधा मिलती है. राजीव गांधी ने शिक्षा क्षेत्र में भी क्रांतिकारी उपाय किए.जिला महासचिव शमशीर खान ने कहा पहले देश में वोट देने की उम्रसीमा 21 वर्ष थी. मगर युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर में यह उम्रसीमा गलत थी. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की.इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता,रामलाल कश्यप शहर अध्यक्ष लोकेश कटारिया जिला महासचिव संदीप शर्मा, शमशीर खान.जिला कोषध्याश इब्राहिम सिद्दीकी ब्लॉक अध्यक्ष कैराना मुंशाद, नदीम एडवोकेट जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक,शहजाद मालिक एडवोकेट चौधरी साबिर 
फारुख,  अरविंद झंझोट नगर उपाध्यक्ष, रिजवान जिला सचिव, विनोद समालखा, महावीर सैनी, प्रमोद कश्यप, रमेश, जयचंद,पप्पू,सलमान,आसिफ मौज़ूद रहे!
#vidhayakdarpan 
8010884848

आई एम ए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन डी एम शामली को सौंपा

इंडियन मेडिकल एसोसियेशन IMA ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह शामली को सौंपा। जिसमें अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार राय, सचिव डॉक्टर सलीम जावेद आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञापन में कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या से अवगत कराया। रेफल केंद्र होता है मेडिकल कॉलेज में सबसे ऊपर और रेजिडेड डॉक्टर इसकी रीढ होते हैं। इनके लिए सरकारी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं होती। जब वह रात्रि अथवा अकास्मिक ड्यूटी पर होते हैं। हम सभी डॉक्टर परिवार की संवेदना दिवंगत महिला डॉक्टर को उसके परिवार जनों के साथ हम सभी डॉक्टर निष्पक्ष न्याय की मांग करते हैं। आज सभी डॉक्टर एस ने अपनी ओपीडी 24 घंटे के लिए बंद रखी। केवल इमरजेंसी मानवता के नाते खोल के रखी। जिससे कोई दुर्घटना ना हो। जैन पार्क मिल रोड पर सभी डॉक्टर्स इकट्ठा हुए। इसमें सहयोग नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन ( नीमा ) डॉक्टर भी उपस्थित रहे। सभी ने पार्क में प्रदर्शन किया और अपनी अपनी श्रद्धांजलि दिवंगत आत्मा को दी। जिसमें नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार चौधरी, सचिव डॉक्टर सतीश गर्ग, डॉ राजेंद्र गोयल, डॉ अशोक सिंघल, डॉक्टर मुकुट मोहन सिंघल, डॉ अमित मोहन सिघल, डॉ अकबर खान, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ वेद भानु मालिक, डॉक्टर डी एस भटनागर, डॉक्टर खुर्शीद अनवर, डॉक्टर अंकित गुप्ता, डॉक्टर जगमोहन सिंघल , डॉ रेखा गर्ग, डॉक्टर  ईशांक सिंघल , डॉक्टर दिशा सिंघल, डॉ मुकेश गर्ग, डॉ अरविंद तायल, डॉक्टर  हिमानी तोमर, आदि मौजूद रहे। शामली  अजीत कुमार श्रीवास्तव
#vidhayakdarpan 
9259012033

पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश के निधन से दौड़ी शोक की लहर - तीन बार रहे विधायक

मुजफ्फरनगर एसडी कॉलेज संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक समाज प्रकाश का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया पूर्व विधायक समाज प्रकाश के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है पूर्व विधायक समाज प्रकाश का सोमवार की शाम को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया पूर्व विधायक समाज प्रकाश जनपद शामली के अंतिम गांव में मुजफ्फरनगर की सीमा से सटे हुए गांव बाबरी के निवासी थे और विधायक समाज प्रकाश के पिता के नाम से बाबरी में लाल इंद्र प्रकाश नाम से इंटर कॉलेज है गांव बाबरी से आकर मुजफ्फरनगर के नई मंडी में रहे बाबू सोमांश प्रकाश ने गांव बाबरी से अपना पुराना नाता नहीं तोड़ा हर वर्ष बाबरी में स्थित दुर्गा मंदिर में बाबू समाज प्रकाश मेले उद्घाटन करने आते थे।
गौरतलब है कि बाबू सोमांश प्रकाश कांग्रेस से शामली जनपद के थाना भवन विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे और मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से भी विधायक रहे हैं हाल ही में बाबू सोमांश प्रकाश कांग्रेस में ही थे बाबू समाज प्रकाश की राजनीति में साफ सुथरी छवि रही और लगातार सक्रिय रहते हुए काम करते रहे बाबू समाज प्रकाश मुजफ्फरनगर में कांग्रेस के 10 वर्ष तक जिला अध्यक्ष भी रहे उन्होंने संदेश कांग्रेस के लिए सच्चे ईमानदार और जुझारू और अनुशासित सिपाही के रूप में कार्य किया
#vidhayakdarpan 
8010884848

दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विपक्ष के नेता राहुल गांधी...

बड़ी खबर ..... 
दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विपक्ष के नेता राहुल गांधी....महाराष्ट्र के सोला पुर से 3 बार की विधायक और मौजूदा सांसद )प्रणीति सिंदे से करेगें शादी....
#vidhayak darpan 
9259012033

शामली के वार्ड न0 6 के सभासद प्रतिनिधि सलमान अहमद ने किए झंडे वितरित

वार्ड 6 सभासद प्रतिनिधि सलमान अहमद ने वार्ड क्षेत्र नया बाजार, बड़ा बाज़ार, काजीवाडा में घर घर एवं प्रतिष्ठानो दुकानों पर झण्डे वितरण किए। विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार नसीम कुरैशी की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
9259012033