Featured Posts

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने डिजिटल इंडिया के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती मनाई

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने भारत में टेलीफोन और कंप्यूटर क्रांति के जनक *भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी* का *80वां जन्मदिवस  जिला कांग्रेस कमेटी शामली के कैंप कार्यालय दयानन्दनगर पर मनाया और उनके देश के लिए योगदान को याद किया.इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अख़लाक प्रधान ने कहा राजीव गांधी ने देश में पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त किया. राजीव गांधी का मानना था कि जब तक पंचायती राज व्यवस्था सबल नहीं होगी, तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता. उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायतीराज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार कराया.
पीसीसी सदस्य दीपक सैनी ने कहा देश में पहले कंप्यूटर आम जन की पहुंच से दूर थे. मगर राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर क्रांति लाने की दिशा में काम किया. राजीव गांधी का मानना था कि  विज्ञान और तकनीक की मदद के बिना उद्योगों का विकास नहीं हो सकता था.
शहर अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने कहा 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया.
1984 से 1991 के बीच राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे. इन पांच वर्षों में ही इस युवा प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से देश की जनता के दिलोदिमाग में अमिट छाप छोड़ी.
जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता ने कहा
मौजूदा समय देश में खुले 551 नवोदय विद्यालयों में  1.80 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. गांवों के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिले, इस सोच के साथ राजीव गांधी ने जवाहर नवोदय जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली थी. ये आवासीय विद्यालय होते हैं. प्रवेश परीक्षा में सफल मेधावी बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश मिलता है. बच्चों को छह से 12 वीं तक की मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल में रहने की सुविधा मिलती है. राजीव गांधी ने शिक्षा क्षेत्र में भी क्रांतिकारी उपाय किए.जिला महासचिव शमशीर खान ने कहा पहले देश में वोट देने की उम्रसीमा 21 वर्ष थी. मगर युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर में यह उम्रसीमा गलत थी. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की.इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता,रामलाल कश्यप शहर अध्यक्ष लोकेश कटारिया जिला महासचिव संदीप शर्मा, शमशीर खान.जिला कोषध्याश इब्राहिम सिद्दीकी ब्लॉक अध्यक्ष कैराना मुंशाद, नदीम एडवोकेट जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक,शहजाद मालिक एडवोकेट चौधरी साबिर 
फारुख,  अरविंद झंझोट नगर उपाध्यक्ष, रिजवान जिला सचिव, विनोद समालखा, महावीर सैनी, प्रमोद कश्यप, रमेश, जयचंद,पप्पू,सलमान,आसिफ मौज़ूद रहे!
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment