शामली 31 जुलाई 2024 शाम 4:00 बजे राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के मुख्यालय मोहल्ला पंसारियांन वाल्मिकी कॉलोनी जनपद शामली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने अपने प्रेस बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संसदीय विपक्षी दल के नेता आदरणीय माननीय राहुल गांधी जी जन महा नायक देश के एवं दलितों के गरीब वर्गों के सच्चे हितेषी है कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान सांसद और विपक्षीय संसदीय दल के नेता आदरणीय माननीय राहुल गांधी जन महानायक जी निरंतर देश के मध्यम वर्ग के लोगों की किसान और मजदूरों की व्यापारियों हितों की छोटे व्यापारियों की और गरीब लोगों की और दलित समाज की आवाज भारतीय संसद में पूरी मजबूती के साथ में संसद भवन में रख रहे हैं और बहन प्रियंका गांधी भी निरंतर देश के भ्रमण में मध्यवर्ग के लोगों की किसानो की मजदूरों की आवाज उठाकर सरकार तक पहुंचाने का काम कर रही है अरविंद झंझोट ने कहा कि शामली जनपद जिला कार्यकारिणी में वाल्मीकि दलित समाज के लोगों की उपेक्षा की गई है 35 वर्ष पूर्व कांग्रेस पार्टी से वाल्मीकि दलित समाज के लोगो का व गरीब वर्गों का जुड़ाव रहा है तब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही है आज वाल्मीकि दलित समाज व गरीब वर्ग के लोगों की जब पार्टी में अपेक्षा होने लगी तो पार्टी कमजोर हुई और सत्ता से दूर होती चली गई एक तरफ आदरणीय माननीय राहुल गांधी जी के बहन प्रियंका गांधी जी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह खेड़ेगे जी निरंतर वाल्मीकि दलित समाज के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और उनके हितों की बात कर रहे हैं और एक और शामली जनपद के जिला अध्यक्ष चौधरी अखलाक ने अपने जिला टीम में वाल्मीकि दलित समाज की उपेक्षा की है वाल्मीकि दलित समाज के लोगों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वर्तमान जिला अध्यक्ष शामली अखलाक जी से कहा है जिला कांग्रेस कमेटी में वाल्मीकि दलित समाज की अपेक्षा न की जाए शामली जनपद कि कांग्रेस कमेटी में वाल्मीकि दलित समाज के दो लोगों को रखा जाए और दो ब्राह्मण समाज से दो पाल समाज से दो मुस्लिम समाज से दो प्रजापति दो कश्यप दो जाट समाज से चार दलित समाज से हर वर्ग को सम्मान देकर समायोजित कर कमेटी गठित किया जाए तब कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और जो लोग पहले से ही शहर अध्यक्षों के पदों पर वह अन्य पदों पर आसीन है उन लोगों को जिला कांग्रेस कमेटी में शामिल किया जा रहा है बल्कि उन्हें अपनी कमेटी घटित करने के लिए कहा जाए और उक्त संबंध में एक पत्र प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी को भी लिखकर अवगत कराया है और पार्टी में सभी वर्गो को सम्मान मिले तो और दलित समाज गरीब वर्गों के हीतों की आवाज उठाई जाए तभी पार्टी मजबूती की ओर बढ़ेगी और सभी वर्गों का साथ मिलेगा सबका बढ़ेगा हाथ सबका मिलेगा साथ और सबका होगा विकास उक्तअवसर पर नंदू प्रसाद वाल्मीकि अरुण झंझोट प्रमोद कश्यप मोहम्मद गयूर अली मोहम्मद आलम दिन इदरीसी शामिल रहे।
विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848