आज दिनांक 31 जुलाई 2024 को दलित पिछड़ा शोषण आवाज मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राजीव वर्मा एडवोकेट में अपने दलबल के साथ नगर निगम में जो सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं उनसे मिलने के लिए नगर निगम सोनीपत पहुंचे और उनकी जायज मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि ठेका प्रथा गरीबों का खून चूसने के लिए बनाई गई है और इसमें राजनीतिक नेता और नगर निगम के अधिकारी भी शामिल है
सफाई के कार्य में अधिकतर गरीब समाज के लोग ही होते हैं जो सारा दिन मेहनत करके घर-घर जाकर पूरे शहर की गंदगी साफ करने का काम करते हैं लेकिन उनकी मेहनत का नेताओं और नगर निगम की नजर में कोई माल नहीं है निगम ठेकेदार सरकार से तो मोटा पैसा लेती है लेकिन इन कर्मचारियों को केवल 10 से-12000 हज़ार रुपए ही तनख्वाह के नाम पर देते हैं सफाई कर्मचारी की नौकरी पर ठेकेदारों के माध्यम से जब एक व्यक्ति रखा जाता है तो यह 25 से 30000 हज़ार रूपये लेकर ही काम पर रखते हैं और जब मर्जी होती है उन्हें नौकरी से निकाल देते हैं
यह इन सफाई कर्मचारी के साथ अन्याय है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस अन्याय के विरोध में इन सफाई कर्मचारियों का समर्थन करती है और उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनके हर आंदोलन में उनके साथ खड़ी है सरकार के हर विभाग में यह ठेका प्रथा खत्म होने चाहिए क्योंकि ठेका प्रथा गरीब मजदूर को गरीबों की गर्त में लेती जा रही है
हरियाणा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार बनते ही पहली कलम से इस ठेका प्रथा को खत्म कर दिया जाएगा इस मौके पर एडवोकेट प्रवीण नागर, प्रेम सिंह चौहान, हर्ष अहलावत, रवि सेन, नरेश सैनी सहित अनेकों लोग मौजूद थे। समझो भारत न्यूज सोनीपत हरियाणा से पत्रकार नरेश सैनी की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment