आज दिनांक 31 जुलाई को दलित पिछड़ा शोषित आवाज मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राजीव वर्मा एडवोकेट कल दिनांक 30 जुलाई दिन मंगलवार को मुरथल रोड के पास नए बने नाले में 13 साल के बच्चे की गिरने से जो मौत हुई थी
उसके परिवार से मिले और अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि बच्चे की मृत्यु का हमें बहुत दुख है और इस दुख की घड़ी में हम दुखद परिवार के साथ खड़े हैं
बच्चे की मौत एक हादसा नहीं बल्कि एक हत्या है जब से नाले का कार्य शुरू हुआ है तभी से इसके सीवर के ढक्कन नहीं लगाए गए बच्चा अनजाने में खेलते खेलते शिविर में गिर गया
बच्चा लगभग दिन के लगभग 3:00 बजे के आसपास नाले में गिरा था पानी निकलने वाली मशीन शाम को ही लगभग 5:00 बजे आ गई थी उसके बावजूद रात 8:00 बजे पानी निकालने का काम शुरू किया गया जोकि इस देरी के कारण ही बच्चे की मृत्यु हो गई वहां शिविर का खुला होना बचाव कार्य में देरी
होना इन सब बातों को देखते हुए लगता है कि भाजपा का विकास कार्य केवल कागजों में ही हो रहा है इस हादसे के बाद ही सीवर के ढक्कन लगा दिए गए रात को ही लाइट लगाकर रोशनी की व्यवस्था कर दी गई और सुबह पहली बार सफाई कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल के आसपास सफाई भी कर दी गई
हादसे के बाद की प्रशासन की यह मुस्तैदी किस काम कि भाजपा और कांग्रेस के नेता किस काम के ?.. जो वह गरीबों के घर जाकर झांक भी नहीं सकते उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ भी खड़े नहीं हो सकते यह नेता, आपके पास हाथ जोड़कर केवल चुनाव के समय में अपना मुंह दिखाते हैं और वोट लेने के बाद आम जनता के दुख दर्द को भूल जाते हैं हम सरकार से मांग करते हैं
कि इस गरीब परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए और जिस ठेकेदार की लापरवाही से सीवर के ढक्कन समय पर नहीं लगाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और हादसे की जांच कराई जाए जिस भी अधिकारी की इसमें लापरवाही पाई जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और हम साफ शब्दों में डीसी महोदय को यह चेतावनी देते हैं
कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पर दलित पिछड़ा शोषित आवाज मंच हरियाणा सरकार के खिलाफ एक जन आंदोलन छेड़ देगा , इस मौके पर एडवोकेट प्रवीण नगर प्रेम सिंह चौहान हर्ष अहलावत रवि सेन नरेश सैनी आदि मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज सोनीपत हरियाणा से पत्रकार नरेश कुमार सैनी की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment