Featured Posts

गांधी जयंती पर शैक्षिक जागरूकता सम्मेलन आयोजित डॉ. शाज़िया नाज़ एडवोकेट ने की शिरकत, शिक्षा को तरक्की की कुंजी बताया

सहारनपुर । गांधी जयंती के अवसर पर मिली तालीमी ट्रस्ट के तत्वावधान में जामिया ताईय्यबात हबीबगढ़ में एक भव्य शैक्षिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मिली तालीमी ट्रस्ट के महासचिव एवं जामिया ताईय्यबात के नाज़िम हज़रत मौलाना मोहम्मद याक़ूब बुलंदशहरी ने की।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सूचना आयुक्त हाफ़िज़ मोहम्मद उस्मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन हमें सच बोलने और सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देता है। शिक्षा को तरक्की की सबसे बड़ी सीढ़ी बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना हर अभिभावक की जिम्मेदारी है।

उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष राव अब्दुल सत्तार ने भी बच्चों को हुनरमंद और जागरूक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली के प्रोफेसर जावेद फ़ैज़ान ने कहा कि शिक्षा अज्ञानता और अंधकार को मिटाकर समाज को प्रकाश की ओर ले जाती है।

सम्मेलन में डॉ. शाज़िया नाज़ एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सहारनपुर ने भी विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और शिक्षा ही वह शक्ति है जो किसी भी समाज को नई दिशा दे सकती है। डॉ. शाज़िया नाज़ ने जामिया ताईय्यबात की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चियों को आधुनिक और धार्मिक शिक्षा का संगम प्रदान करना वास्तव में एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को पढ़ाना समाज की सबसे बड़ी सेवा है। डॉ. शाज़िया नाज़ ने महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “पढ़ी-लिखी बेटी ही आगे चलकर परिवार और समाज को तरक्की की राह पर ले जा सकती है।” उनके उद्बोधन को उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के प्रांतीय सचिव दानिश कमाल ने अपना कलाम पेश करते हुए जामिया की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की। वहीं अध्यक्षता कर रहे मौलाना याक़ूब बुलंदशहरी ने बताया कि जामिया ताईय्यबात में इस समय 10 राज्यों की बेटियां शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने विस्तार से शैक्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभी मेहमानों ने खूब सराहा।

सम्मेलन में हाफ़िज़ मोहम्मद उस्मान का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया, जबकि उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अस्लम मिर्ज़ा ने मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती मुजीबुर्रहमान मजाहिरी ने किया।

इस अवसर पर जामिया की छात्राओं ने हम्द, नात, तकरीरें और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

सम्मेलन में मौलाना मोहम्मद ज़ाकिर मजाहिरी, मौलाना सऊदुज़्ज़फर मजाहिरी, कारी असअदुर्रहमान सलीमपुरी, डॉ. शराफ़त हुसैन थानवी, मास्टर मोहम्मद आज़म, मास्टर मोहम्मद निज़ाम सहित क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियां, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment