Featured Posts

पूर्व राजसभा सांसद अमीर आलम खान के भांजे का इंतेकाल


मिली जानकारी के अनुसार पूर्व राज्यसभा सांसद ज़नाब अमीर आलम साहब के सगे भांजे और पूर्व विधायक नवाज़िश आलम साहब के ( फूफा जाद ) भाई ख़ालिद मियां का आज बा तारिख़ 28 मार्च 2021 दिन इतवार को एस्कोर्ट अस्पताल में  सुबह इंतेकाल हो गया वो कुछ दिनों से बीमार थे। बताया जा रहा है कि एक महीना पहले उनको हार्ट में तकलीफ़ हुई थी तो उनको स्थानीय डॉक्टरों ने दिल्ली के लिये रेफर कर दिया था ।

         मोहल्ला बिलोचियांन कस्बा गढ़ी पुख्ता निवासी मतलूब अली खां ( प्रधान जी ) के 2 बेटे ज़नाब शाहनवाज खान व ख़ालिद खान दूसरे नंबर पर थे। ख़ालिद खाँ बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाजी के लिये मशहूर थे। पूरे क़स्बे में बड़ो में बड़े और बच्चों में बच्चें बनकर हँसी मजाक करना उनकी आदतों में शुमार था। लगभग 60 साल की उम्र वाले ख़ालिद खां अपने पीछे अपनी वालिद वालिदा, बहनों, सहित अपनी अहलिया और 2 बच्चों और भरे पूरे खानदान , रिश्तेदारों और मिलने जुलने वालो को छोड़कर इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये रुखसत हो गए है। 

        ख़ालिद मियां के इंतेकाल की खबर जैसे ही क़स्बे में पहुँची तो हर और रोना बिलखना शुरू हो गया जो जिस हालत में था उसी हालत में प्रधान जी के घर की तरफ दौड़ पड़े। चारों और उनके चाहने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया। मय्यत के जनाज़े की नमाज़ बाद नमाज़ ईशा बड़े मकान पर अदा की जाएगी और मय्यत को गुलाबी मस्जिद वाले क़ब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा । अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला मक़ाम अता फरमाये और घरवालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाये। आमीन .सुम्मा आमीन

जय भाजपा तय भाजपा नारे के साथ आज भाजपा कार्यकर्ता गाँव गाँव मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वाश धेय वाक्य के साथ धर -धर , द्वार -द्वार जाकर संपर्क अभियान चला रही है , देवतुल्य कार्यकर्ता जुट जाएं जब तक सफल ना हो नींद चैन को त्यागो तुम , क्योकि कुछ किये बिना किसी की जय जयकार नही होती , कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती । उक्त विचार भाजपा गाँव चौपाल में मुख्यअतिथी अरविन्द संगल पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने व्यक्त किये



शामली जिले की भाजपा टीम द्वारा क्षेत्र के तीन गांवों में  चौपाल लगाई गई ।‌ जिसमें सामूहिक रुप से चौपाल करके  एवं चौपाल समाप्ति के बाद घर घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के कार्ड वितरित कर भाजपा सरकार के द्वारा कराये गये विकास कार्यो का



बखान किया गया । गांवो मे लगायी गयी चौपालों में मुख्य अतिथि शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल रहे। जिन्होने कहा  विकास की इस धारा में भाजपा त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत में भी चुनाव लड़वाकर इस विकास की गंगा को और तेज बहाने का काम करेगी।


बुद्धवार को भाजपा के चौपाल कार्यक्रम मे क्षेत्र के गांव मंसूरा में नवाब के घेर मे भाजपाइयों द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया ।‌ जिसमे मुख्य अतिथि शामली के निवर्तमान चेयरमैन  अरविंद संगल ने बोलते हुए कहा की भाजपा सरकार ने देश मे विकास की गंगा बहा दी है ओर देश मे वो कार्य किये है जो 70 वर्षों में दूसरी सरकार नही कर पायी । उन्होंने कहा


कि  गैर भाजपा सरकारें जो कार्य पिछले 70 वर्षों में नहीं कर पाई , भाजपा की प्रदेश सरकार ने उससे कई गुना कार्य पिछले 4 वर्षों में करके दिखाया है ।‌ सुनील बंसल ने कहा कि सड़कों के मामले में तो भाजपा सरकार ने 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे , 297 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर , और 594


किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है ।  नरेश सैनी ने कहा कि 1 अप्रैल 2017 से अब तक प्रदेश में 13188 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है ।  और प्रदेश में 428 छोटे बड़े पुलों का निर्माण भी किया गया है । उन्होने कहा

कि भाजपा सरकार ने इन 4 वर्षों में किसानों को भी 1.25 लाख करोड़ का भुगतान किया है जबकि इससे पहले 95 हजार करोड़ का ही भुगतान किया गया था ।  भाजपा सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति का मान सम्मान करते हुए विकास की गंगा को जमीनी तौर पर बहाने का कार्य किया है ।

अरविंद संगल ने बताया अब भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कार्यकर्ता को अपने  ग्राम पंचायत सदस्यों , ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा समर्थन पर चुनाव लड़ाएगी और जीतने वालों के माध्यम से विकास की इस गंगा को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव गांव तक पहुंचाने का काम करेगी । इस तरीके से गांव की सुख सुविधाओं व गांवों के अन्य विकास कार्यों में बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । आयोजित चौपालों में वार्ड प्रभारी नरेश सैनी और वार्ड संयोजक सुनील बंसल ने भी संबोधित किया । मंसूरा चौपाल मे सैक्टर संयोजक गुरदयाल सिंह, बूथ अध्यक्ष अंकित वाल्मीकि, नैनसिंह, कृष्णपाल, अमरीक सिंह, रजनीश, गुरलाल प्रधान, टीटू पांचाल, अफसर अली, रिंकू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। चौतरा चौपाल का आयोजन वाल्मीकि बस्ती मे किया


गया जिसमे राजेन्द्र कोरी,विक्रमसिंह, बबलू चौहान, मुकेश कोरी,राहुल गुप्ता।पीरखेडा चौपाल मे भी मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, ग्राम प्रमुख अनुज खेवाल, सैक्टर प्रभारी रोहित विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।मंसूरा के अलावा चौतरा और पीरखेडा में भी इसी प्रकार भाजपा के उपलब्धियों का गुणगान करते हुए भाजपा के समर्थन मे प्रत्यशी को चुनाव लड़ाने की बात कही गई । भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से चौपाल में और घर घर जाकर भी महिलाओं और युवाओ को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के कार्ड वितरित करते हुए उन्हें समझाया ।

जमीनी स्तर से विकास करना चाहती है भाजपा -अरविंद संगल

 


( चौपाल के माध्यम से भाजपा की उपलब्धियों का प्रचार - प्रसार )


जमीनी स्तर से विकास करना चाहती है भाजपा -अरविंद संगल


   गांव रजाक नगर , जमालपुर , जैनपुर और बिडौली में भाजपा द्वारा आयोजित किया गया चौपाल का कार्यक्रम


त्रिस्तरीय  चुनाव में  पार्टी समर्थित प्रत्याशी द्वारा  चुनाव लड़ेगी भाजपा


झिंझाना 14 मार्च : प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में शामली भाजपा द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र के 4 गांवों में भाजपा द्वारा चौपाल लगाई गई ।‌ जिसमें सामूहिक एवं घर घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के कार्ड वितरण करते हुए उन्हें भाजपा सरकार के जमीनी स्तर के विकास के बारे में समझाया । इन चौपालों में बतौर मुख्य अतिथि शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल कहा कि भाजपा जमीनी स्तर से विकास कर रही है । विकास की इस धारा में अब भाजपा त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत में भी चुनाव लड़वाकर इस विकास की गंगा को और तेज बहाने का काम करेगी ।‌


                 मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में भाजपाइयों द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया ।‌ शामली के निवर्तमान चेयरमैन  अरविंद संगल ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा की भाजपा सरकारों से पूर्व पिछले 70 वर्षों में गैर भाजपाई सरकारों द्वारा कराए गए विकास कार्यों की तुलना में सन 2017 से अब तक पिछले 4 वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कराए गए कार्यों में कई गुना का


अंतर है । उन्होंने कहा कि  गैर भाजपा सरकारें जो कार्य पिछले 70 वर्षों में नहीं कर पाई , भाजपा की प्रदेश सरकार ने उससे कई गुना कार्य पिछले 4 वर्षों में करके दिखाया है ।‌ उदाहरण के तौर पर ने बताया कि 70 वर्षों में प्रदेश की गैर भाजपा सरकारों ने जहां दो एयरपोर्ट ही बनाए हैं वही 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुके हैं आठ एयरपोर्ट संचालित है । 

               उन्होंने कहा कि सड़कों के मामले में तो भाजपा सरकार ने 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे , 297 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर , और 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है । 1 अप्रैल 2017 से अब तक प्रदेश में 13188 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है ।  और प्रदेश में 428 छोटे बड़े पुलों का निर्माण भी किया गया है । सड़कों के इस निर्माण में तहसील और ब्लाक मुख्यालयों को भी 4 रन बनाकर मुख्य मार्गो से जोड़ने का काम चल रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इन 4 वर्षों में किसानों को भी 1.25 लाख करोड़ का भुगतान किया है जबकि इससे पहले 95 हजार करोड़ का ही भुगतान किया गया था ।  भाजपा सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति का मान सम्मान करते हुए विकास की गंगा को जमीनी तौर पर बहाने का कार्य किया है । और अब भाजपा त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत में भी लोगों को अपने सिंबल पर ग्राम पंचायत सदस्यों , ग्राम प्रधान व जिला पंचायत


सदस्यों को भाजपा प्रत्याशी को समर्थन पर चुनाव लड़ाएगी और जीतने वालों के माध्यम से विकास की इस गंगा को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव गांव तक पहुंचाने का काम करेगी । इस तरीके से गांव की सुख सुविधाओं व गांवों के अन्य विकास कार्यों में बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । आयोजित चौपालों में वार्ड प्रभारी नरेश सैनी और वार्ड संयोजक सुनील बंसल व गांव प्रमुख हरेन्द्र मलिक ने भी संबोधित किया ।‌  चौपाल के मुख्य अतिथि एवं शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने बताया कि चौपाल का आयोजन जमालपुर गांव के अलावा निकटवर्ती गांव रजाक नगर और जैनपुर तथा बिडोली में भी किया गया है । जमालपुर गांव मे चौपाल कार्यक्रम का आयोजन गांव प्रमुख हरेन्द्र मलिक द्वारा कराया गया ।‌ इस मौके पर कार्यक्रम बूथ अध्यक्ष डाक्टर राजीव , बूथ अध्यक्ष नहार सिंह , ऋषिपाल , राजवीर मलिक , महिपाल , सरविंद , राजधन , बबलू डीलर , काला , बेगराज , नरेश कश्यप , ओमकार , उपेन्द्र आदि मौजूद रहे ।

                  इस अवसर पर जमालपुर के अलावा  रजाक नगर  जैनपुर और बिडौली में भी इसी प्रकार भाजपा के उपलब्धियों का गुणगान करते हुए भाजपा के समर्थन से प्रत्यशी को चुनाव लड़ाने की बात कही गई । भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से चौपाल में और घर घर जाकर भी महिलाओं और बच्चों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के कार्ड वितरित करते हुए उन्हें समझाया ।

आगामी पंचायत चुनाव में वोट की चोट दे भाजपा को तभी खुलेगी आंख --उपेंद्र चौधरी


उत्तर प्रदेश में किसी भी वक्त पंचायती चुनाव की हो सकती है घोषणा इसी के मद्देनजर कुंडू खाप उत्तर प्रदेश के बाबा व भारतीय किसान मजदूर  सेना के प्रमुख‌ उपेंद्र चौधरी ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए सभी किसान एवं मजदूर व प्रदेश के प्रत्येक जनता से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून जो कि देश के प्रति एक व्यक्ति के खिलाफ है या यूं कहिए कि प्रत्येक व्यक्ति के पेट पर चोट है और जिद पर अड़े इस सरकार को यादी औंधे मुंह गिरा जा सकता है तो वह सिर्फ एक ही हथियार बचा है वोट की चोट तो वोट की चोट क्रम में उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में मैं प्रदेश की प्रत्येक जनता से अनुरोध करूंगा कि बीजेपी केप्रत्येक उम्मीदवार चाहे वह अब मौके की नजाकत को देखते हुए निर्दलीय ही क्यों ना हो वह जिसके आस्था भाजपा में है और आपको उसकी जानकारी है तो निश्चित रूप से उस को वोट ना दें यदि इस बार भी भाजपा जीती तो उनके मनोबल बनेंगे और आपके इस असल नस्ल और फसल के आंदोलन को कई ने कई कमजोरी मिलेगी यदि आप चाहते हैं आपका यह आंदोलन जन जन का यह आंदोलन सफल हो तो भाजपा को निश्चित रूप से वोट की छूट देना होगा इसलिए उन्होंने प्रेस नोट के माध्यम से अपील की कि मैं किसी को नहीं कहता कि आप किसको वोट दें पर इतनी जरूर करना चाहता हूं कि आप बीजेपी को वोट ना दें इस मेरे को कोई आग्रह को राय जी कहे या कुछ भी इससे फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़ता है तो पंचायत चुनाव में हमने बीजेपी

को कितना बड़ा झटका दिया यही अटका हमारे किसान आंदोलन की हार या जीत का फैसला करेगा इसलिए अब यह आंदोलन हर एक व्यक्ति का आंदोलन है जो चाहता है कि अनाज अडानी अंबानी तिजोरी ओर  से निकलकर गरीब की थाली में रहेयदि अभी आप लोग नहीं संभले तो मैं नहीं मानता कि कभी समझने का आपको ही सरकार मौका देगी यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सोच सरकार है गरीब मजदूर और किसान की सरकार होने का दिखावा करती है यदि तीनों कानून लागू हुए तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन किसान मजदूर की आत्माओं का आंकड़ा 10 गुना तक बढ़ेगा और चारों तरफ हाहाकार होगा क्योंकि या पेट नहीं भरेगा तो किसान और मजदूर कोई भी एक दूसरे से छीन कर खाना चाहेगा जब छीन कर खाने की भावना जागेगी तो निश्चित रूप से चारों ओर आकार होगा और कानून व्यवस्था भी ध्वस्त होगी इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस पंचायती चुनाव में आप अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर भाजपा को वोट की चोट देने का काम करें तभी मिलेगी हम सबको आने वाले समय में रोटी और सम्मान यह लड़ाई अब केवल किसान आंदोलन की लड़ाई ना रहकर जन आंदोलन है सरकार कभी इसको जाट आंदोलन का रूप देती है तो कभी किसान का वास्तु सच्चाई में जाने की आवश्यकता है यदि आपने वास्तु सच्चाई तक पहुंचे तो आप स्वयं मानेंगे किए जन-जन की लड़ाई है तो जन-जन की लड़ाई को जीतने के लिए आने वाले समय में दो वक्त की रोटी के लिए नए हो मारकाट इन सब को रोकने के लिए हमें यह आंदोलन हर कीमत पर सफल बनाना ही होगा जिसके लिए आप सब तैयार हो और भाजपा को वोट की चोट दें