Featured Posts

आगामी पंचायत चुनाव में वोट की चोट दे भाजपा को तभी खुलेगी आंख --उपेंद्र चौधरी


उत्तर प्रदेश में किसी भी वक्त पंचायती चुनाव की हो सकती है घोषणा इसी के मद्देनजर कुंडू खाप उत्तर प्रदेश के बाबा व भारतीय किसान मजदूर  सेना के प्रमुख‌ उपेंद्र चौधरी ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए सभी किसान एवं मजदूर व प्रदेश के प्रत्येक जनता से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून जो कि देश के प्रति एक व्यक्ति के खिलाफ है या यूं कहिए कि प्रत्येक व्यक्ति के पेट पर चोट है और जिद पर अड़े इस सरकार को यादी औंधे मुंह गिरा जा सकता है तो वह सिर्फ एक ही हथियार बचा है वोट की चोट तो वोट की चोट क्रम में उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में मैं प्रदेश की प्रत्येक जनता से अनुरोध करूंगा कि बीजेपी केप्रत्येक उम्मीदवार चाहे वह अब मौके की नजाकत को देखते हुए निर्दलीय ही क्यों ना हो वह जिसके आस्था भाजपा में है और आपको उसकी जानकारी है तो निश्चित रूप से उस को वोट ना दें यदि इस बार भी भाजपा जीती तो उनके मनोबल बनेंगे और आपके इस असल नस्ल और फसल के आंदोलन को कई ने कई कमजोरी मिलेगी यदि आप चाहते हैं आपका यह आंदोलन जन जन का यह आंदोलन सफल हो तो भाजपा को निश्चित रूप से वोट की छूट देना होगा इसलिए उन्होंने प्रेस नोट के माध्यम से अपील की कि मैं किसी को नहीं कहता कि आप किसको वोट दें पर इतनी जरूर करना चाहता हूं कि आप बीजेपी को वोट ना दें इस मेरे को कोई आग्रह को राय जी कहे या कुछ भी इससे फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़ता है तो पंचायत चुनाव में हमने बीजेपी

को कितना बड़ा झटका दिया यही अटका हमारे किसान आंदोलन की हार या जीत का फैसला करेगा इसलिए अब यह आंदोलन हर एक व्यक्ति का आंदोलन है जो चाहता है कि अनाज अडानी अंबानी तिजोरी ओर  से निकलकर गरीब की थाली में रहेयदि अभी आप लोग नहीं संभले तो मैं नहीं मानता कि कभी समझने का आपको ही सरकार मौका देगी यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सोच सरकार है गरीब मजदूर और किसान की सरकार होने का दिखावा करती है यदि तीनों कानून लागू हुए तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन किसान मजदूर की आत्माओं का आंकड़ा 10 गुना तक बढ़ेगा और चारों तरफ हाहाकार होगा क्योंकि या पेट नहीं भरेगा तो किसान और मजदूर कोई भी एक दूसरे से छीन कर खाना चाहेगा जब छीन कर खाने की भावना जागेगी तो निश्चित रूप से चारों ओर आकार होगा और कानून व्यवस्था भी ध्वस्त होगी इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस पंचायती चुनाव में आप अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर भाजपा को वोट की चोट देने का काम करें तभी मिलेगी हम सबको आने वाले समय में रोटी और सम्मान यह लड़ाई अब केवल किसान आंदोलन की लड़ाई ना रहकर जन आंदोलन है सरकार कभी इसको जाट आंदोलन का रूप देती है तो कभी किसान का वास्तु सच्चाई में जाने की आवश्यकता है यदि आपने वास्तु सच्चाई तक पहुंचे तो आप स्वयं मानेंगे किए जन-जन की लड़ाई है तो जन-जन की लड़ाई को जीतने के लिए आने वाले समय में दो वक्त की रोटी के लिए नए हो मारकाट इन सब को रोकने के लिए हमें यह आंदोलन हर कीमत पर सफल बनाना ही होगा जिसके लिए आप सब तैयार हो और भाजपा को वोट की चोट दें

No comments:

Post a Comment