Featured Posts

युवा जद यू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज बिहार भ्रमण 'युवा संवाद ' कार्यक्रम के दौरान सिनेट हॉल ,बी ,आर , ए, बी, यू, मुजफ्फरपुर पहुँचे।


इस कायक्रम के अध्यक्षता  कर रहे युवा जदयू  के जिला अध्यक्ष भारतेंदु सिंह कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रवक्ता कुंदन शांडिल्य, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भरद्वाज ने पार्टी के कार्यकर्ताओ  के संग बैठक किया और संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लिए एवं युवा साथियों को निर्देश दिए । प्रदेश अध्यक्ष श्री भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के 17 वर्षों में किए गए कामों को बताया। खासकर उन्होंने युवा उधमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पारा मेडिकल, ITI काॅलेज, चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों आदि कार्यो की विस्तृत रूप से चर्चा की।

साथ ही विधनसभा चुनाव के मद्दे नजर  युवा जदयू के कायकर्ता मजबूती से रहे ! साथ ही  उन्होंने मुख्यमंत्री जी के कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए युवाओं से अपील की और युवाओं को युवा जद यू से जुड़ने का आह्वान  किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू  जिला अध्यक्ष मनोज कुशवाहा महानगर अध्यक्ष अरुण पटेल, मो जमाल , युवा जदयू के प्रदेश से आये हुए परिमल राज, विक्की मेहता , 

मनीष पटेल , नयन पटेल , राहुल झा, रणविजेय चौहान ,आलोक भरदुवाज  ,उत्कर्ष कश्यप ,मुकुल ,  नवीन कुमार मेहता ,अविनाश कुमार ,मंटू, शैलेश कुमार शैल्यु , कुंदन शांडिल्य, उत्तम पांडेय, परवीन सिंह ,बसंत कुमार सिध्धु, सौरभ साहेब , सविता जैसवाल, प्रभात किरण , रंजीत राज गुड्डू, अजय यादव , मंजय सिंह, चंदन पांडेय , संतोष भास्कर  उज्जवल गुप्ता , अभिषेक सिंह , मो इकबाल और सभी प्रखंडो से आये हुए युवा प्रखण्ड अध्यक्ष और इस कार्यक्रम में सैकड़ो  युवा जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित रहें । मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

नाली की सफाई नहीं होने पर भाजपा गठबंधन के सहयोगी दल के जिलाध्यक्ष ने की आत्मदाह की घोषणा ।

 


एनडीए घटक दल के जिलाध्यक्ष द्वारा आगरा नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली से आहत होकर की घातक कदम उठाने की घोषणा । जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद में निगम अधिकारियों में मचा हड़कंप आत्मदाह करने से पूर्व ही निगम अधिकारियों ने निगम कार्यालय में बुलाकर की वार्ता ।

अपर नगर आयुक्त और घटक दल के जिलाध्यक्ष दिलीप उत्साही के बीच चली घंटा लंबी वार्ता के बाद में निगम अधिकारियों ने नाले की सफाई का आश्वासन देकर आत्मदाह को रुकवाया । केंद्र सरकार मैं मंत्री रामदास अठावाले की पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं दिलीप उत्साही ।

जिला अध्यक्ष के द्वारा नाला भुड़ान सय्यद की सफाई के लिए निगम अधिकारियों को लिखे थे दर्जनों पत्र । निगम अधिकारियों ने बगैर नाले की सफाई कराई कर दी थी तली झाड़ सफाई की संतुष्टि ।

निगम अधिकारियों की कार्यशैली से आहत गठबंधन दल के जिला अध्यक्ष ने की थीआत्मदाह की घोषणा । कल से शुरू होगी नाला भुड़ान सैयद के नाले की तली झाड़ सफाई ।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

झिंझाना 25 अप्रैल। ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहां ऊर्जा विभाग के विरुद्ध बीते वर्ष 2017 से कोई आंदोलन / प्रदर्शन नहीं चलाया गया। फिर भी ऊर्जा के क्षेत्र में हम अपने एजेंडे के अनुसार कैसे और क्या जनता को बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं। इसके निमित्त आज कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए तूफानी दौरे पर आया हूं।


सहारनपुर क्षेत्र के गांव बीरा खेड़ी से एक कार्यक्रम से होकर शामली कार्यकर्ताओं से मुलाकात के कार्यक्रम को लेकर ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर अपने कार्यक्रम में व्यस्त नजर आए । जिसके चलते जनपद शामली के गांव हथछोआ , सिकंदरपुर और कस्बा झिंझाना में कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री तोमर एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र गुर्जर का सड़क पर ही फूल मालाएं पहनाकर स्वागत सत्कार किया। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री काफिला सहित पूर्व मंत्री गुर्जर के गांव दिसाला पहुंचे।

उनके काफिले में पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह गुर्जर जमालपुर के पूर्व गांव प्रधान शिवकुमार ,डॉ सुरेंद्र ( पावटी कला ) शामिल थे। गांव सिकंदरपुर में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंटी तोमर के नेतृत्व में किसानों ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र गुर्जर एवं ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का माल्यार्पण कर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

यहां बलवंती कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक इंद्रपाल सिंह तोमर आदि दर्जन भर किसान उपस्थित रहे। इसके अलावा व्यस्त दौरे के अंतर्गत राज्यमंत्री का कस्बा झिंझाना में आर्य समाज धर्मशाला के बाहर सड़क पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत सत्कार किया। यहां भाजपा नेता जितेंद्र चौहान, फार्मेसिस्ट गजराज सिंह चौहान, विजेंद्र कश्यप ,बंटी तोमर, सतपाल बंसल, डॉ अशोक कैराना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्यस्त कार्यक्रम के तहत संवाददाता के पूछे जाने पर ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बीते वर्ष 2017 से ऊर्जा विभाग के विरुद्ध कोई आंदोलन एवं प्रदर्शन नहीं किया गया है। फिर भी हम अपने एजेंडे के अनुसार जनता को क्या बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं। उसके लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के हेतु आज वह इस क्षेत्र में आए हैं।प्रेम चन्द वर्मा

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

बिहार/ मुजफ्फरपुर मुशहरी प्रखंड के खबरा पंचायत में शिलन्यास जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह किया गया।

 


इस मौके पर  मुखिया प्रियम प्रिया के द्वारा फीता  काट कर कुछ मुख्य रोड का शिल्यानाश किया गया। समारोह में बोचहा विधायक  अमर पासवान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।



विधायक अमर पासवान ने सकड की समस्या के साथ साथ शिक्षा और स्वास्थ्य की भी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही ।


समारोह में बनवारी सिंह,महेश ओझा,पंचायत समिति के पति दिनेश दास

,सरपंच पति रवि ओझा आयोजक कर्ता रतीश दास पप्पू दास राजू दास सहायक रमेश दास,राधे श्याम दास प्रशुरम दास, पूर्व समिति राजू दास,चंदेश्वर ओझा,संजय ओझा,महिला मंच से रश्मि जी ,सोनाजी,रूबी जी, सहित खबरा पंचायत के हर वार्ड के लोग इस समारोह में शामिल थे।मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

कल अचानक बिकाऊ और देश की गद्दार मीडिया ने खबर चलाना शुरू कर दिया कि राजस्थान के अलवर में एक पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया है।


बिकाऊ और देश की गद्दार  मीडिया को जहर फैलाने का सामान मिल जाए तो उत्साह में आकर 'बुलडोजर पर चढ़ जाता है'। कहा जाने लगा कि कांग्रेस का सेकुलरिज्म हिंदू विरोधी है। अब इस मंदिर को गिराए जाने की कहानी सुनिए। वसुंधरा सरकार के समय राजस्थान में जयपुर मेट्रो के रूट पर लगभग 150 मंदिर तोड़े गए थे। उसी समय भाजपा नेता सत्येंद्र सैनी ने अलवर के इस मंदिर को ​हटाने के लिए कलेक्टर को चिट्ठी लिखी। यानी यह प्रस्ताव वसुंधरा सरकार के वक्त ही आ चुका था। अलवर की राजगढ़ नगरपालिका में बीजेपी का कब्जा है। 34 सदस्य भाजपा के हैं और 1 सदस्य कांग्रेस का है। इस नगरपालिका में मंदिर को गिराने का प्रस्ताव आया। इस नगरपालिका का अध्यक्ष भाजपा नेता सतीश गुहारिया है। कांग्रेस का एक सदस्य विरोध में था। सतीश गुहारिया ने अपने बहुमत का दुरुपयोग किया और मंदिर को गिराने का प्रस्ताव पास करा लिया गया। नगर​पालिका ने कल यह मंदिर गिरा दिया। मंदिर गिराते ही फेंक न्यूज़ की पैदास भाजपा आईटी सेल सक्रिय हो गया कि गहलोत ने जहांगीरपुरी में मस्जिद पर बुलडोजर चलाने का बदला लिया। कांग्रेस हिंदू विरोधी है, आदि इत्यादि। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए दिल्ली में बुलडोजर किसने चलवाया? भाजपा ने। अलवर में बुलडोजर किसने चलवाया? भाजपा ने। यहां मस्जिद पर बुलडोजर चला। वहां मंदिर पर बुलडोजर चला।  बिकाऊ और देश की गद्दार  मीडिया ने तथ्य देखे बगैर मोर्चा खोल दिया। भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पहले बयान दिया कि अलवर में मंदिर गिराकर भाजपा के बोर्ड ने गलती की है। उसके बाद उन्हें दिल्ली से डांट पड़ी होगी तो पलट गए और कहने लगे कि कांग्रेस ने गिराया है, कांग्रेस हिंदू विरोधी है। भाजपा हिंदुओं को हिंदू नहीं बना रही है, उल्लू बना रही है। लोगों को लड़ाने और जनता के बीच बंटवारा फैलाने के लिए भाजपा मंदिर पर भी बुलडोजर चलवाती है और मस्जिद पर भी। जिस भाजपा राज में बनारस में 400 मंदिर तोड़े गए, जिस भाजपा के राज में राजस्थान में 150 मंदिर तोड़े गए, वही भाजपा अपने नगर निकाय में मंदिर तोड़कर हिंदू मुलसमान मुद्दा बनाती है। अगर भाजपाई राज में अतिक्रमण हटाना प्रशासनिक काम है तो बाकी सरकारों में ऐसा होने में क्या बुराई है, लेकिन भाजपा झूठ और जहर फैलाने के लिए ही काम करती है। यह पार्टी नहीं है, यह विभाजनकारी तत्वों का खतरनाक समूह है, जिसके शिकार हिंदू भी हैं और मुसलमान भी। भाजपा हर दिन इस देश में जहर की खेती कर रही है और देश की गद्दार मीडिया उसे सींच रहा है।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

विधायक अशरफ़ अली ख़ाँन ने लोकनिर्माण विभाग मंत्री को दो दर्जन से भी अधिक सड़को की सूचि सौंपते हुए अवगत कराया कि थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालात बहुत ख़राब हैं एवं सड़कों में जगह जगह गड्ढ़े हैं या सड़के पूर्णतया टूट चुकी है इन्हें तत्काल प्रथमिकता के आधार पर ठीक कराने की मांग की गई

 


लखनऊ थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के खस्ताहाल हो चुके पुलों व सड़कों एवं नये पुल निर्माण की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के थानाभवन से विधायक अशरफ़ अली ख़ाँन आज लखनऊ में लोकनिर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद से उनके कैम्प कार्यलय में मिले । विधायक अशरफ़ अली ख़ाँन ने लोकनिर्माण विभाग मंत्री को दो दर्जन से भी अधिक सड़को की सूचि सौंपते हुए अवगत कराया कि थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालात बहुत ख़राब हैं एवं सड़कों में जगह जगह गड्ढ़े हैं या सड़के पूर्णतया टूट चुकी है इन्हें तत्काल प्रथमिकता के आधार पर ठीक कराने की मांग की गई मंत्री को अवगत कराया  कि चौधरी चरण के सपने को साकार करते हुए पूर्व में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन सरकार ने गंगा का पानी पूर्वी यमुना नहर तक लेकर क्षेत्र के लोगों को राहत देने के साथ साथ गंगा और यमुना का प्रथम संगम कराने का काम किया था जिसकी वजह से वहाँ हज़ारों श्रद्धालुओं का रोज़ आना जाना रहता है संगम पर बना पुल बहुत जर्जर और संकरा है ऐसी ही स्थिति थानाभवन गढ़ी अब्दुल्ला रोड पर ग्राम भनेड़ा उद्दा में जर्जर हो चुके पुल पर भी  पुनर्निर्माण की मांग मंत्री से की गई जलालाबाद के कालावाला घाट से ग्राम उमरपुर मार्ग पर भी नये पुल निर्माण को लेकर लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से विस्तृत चर्चा कर एक मांग पत्र सौंपा गया लोकनिर्माण मंत्री ने जल्दी ही आवश्यक क़दम उठाने का आश्वासन थानाभवन विधायक अशरफ़ अली ख़ाँन को दिया

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

91— बोचहां (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन 2022 के क्रम में12.4.2022 को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुए है,जिसमे अपराह्न 6 बजे तक 59.20 प्रतिशत निर्वाचको द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।


उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 350 एवम मतदान केंद्र स्थलों की कुल संख्या 167 है। कुल 54 मतदानकेंद्र महिला





मदतादाओं के लिए बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी । सामान्य निर्वाचकों की संख्या





2,90,544 है जिसमे पुरूषों की संख्या 1,52,965 महिलाओं की संख्या 1,37,575 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 4 है । सेवा निर्वाचक की संख्या


कुल 411 है जिसमे पुरूषों की संख्या 394 एवम महिलाओं की संख्या

17 है । कुल तेरह अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है जिसमे पुरुष अभ्यर्थियों की











संख्या 10 तथा महिला अभ्यर्थियों की संख्या 3 है । मतदान करने को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला । विधान सभा उप निर्वाचक 2022 में मतदान प्रतिशत का तुलनात्म विवरण । 2015  65.50 %2020  65.19 %2022  59.20 % मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे ने 3266 वोटो से की जीत दर्ज।।


आगरा एमएलसी चुनाव परिणाम घोषित, बीजेपी के विजय शिवहरे ने की जीत दर्ज सपा के दिलीप यादव को भारी मतों से हराया किसको कितने मत मिले,

बीजेपी विजय शिवहरे को मिले 3471 मत सपा प्रत्याशी दिलीप यादव को मिले 205 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अम्बेडकरी को मिले 12 वोट,

निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण को 30 वोट तो वही निर्दलीय प्रत्याशी विमल को 22 मत मिले, भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे ने 3266 वोटो से की जीत

दर्ज, बाइट-विजय शिवहरे (विजयी प्रत्याशी भाजपा,आगरा

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

आज है आगरा में एमएलसी की मतगणना, हुई शुरू दोहपर बाद आ सकते है परिणाम,


तीन घंटे में आ सकते है परिणाम,सुरक्षा में अर्धसैनिक के साथ-साथ





लोकल पुलिस फोर्स मतगणना केंद्र किया तैनात,सात टेबल पर होगी काउंटिंग,एक ही चक्र में होगी मतगड़ना पूरी,प्रतियाशी को विजई घोषित करने से पहले चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट ,उसके बाद दिया जाएगा प्रमाण पत्र,आगरा के मंडी परिसर में अनाधिकृत को नहीं मिलेगा प्रवेश,पास धारक को ही मिलेगा प्रवेश,

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

91- बोचहां उप निर्वाचन- 2022 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।


जिला निर्वाचन अधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर्मियों /पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग करते हुए कहा कि पूरी प्रतिबद्धता और निष्ठा से चुनाव कार्य संपन्न कराने की दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। चुनाव कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम में बोचहां उप निर्वाचन- 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार एवं वरीय  पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने मतदान कर्मियों /पुलिस पदाधिकारियों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट ,जोनल  मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट  को संबोधित की। डीएम ने कहा कि पूरी मुस्तैदी और प्रतिबद्धता के साथ चुनाव कार्य संपन्न कराने के  मद्देनजर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने संबद्ध मतदानकर्मियों और पुलिस बल के साथ संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी पुलिस पदाधिकारी निर्धारित रूट चार्ट का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि रूट लाइनिंग से अलग नहीं होना है। रूट चार्ट का 100% पालन करना सुनिश्चित करेंगे। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल वरीय अधिकारियों को संज्ञान में देना सुनिश्चित  करेंगे।

कहा कि क्यूआरटी टीम और स्थानीय थानेदार गतिशील रहेंगे। साथ ही नियंत्रण कक्ष से सतत अनुश्रवण भी किया जाएगा। किसी भी क्षेत्र में अप्रिय या गलत कार्य होने पर पुलिस बल और क्यूआरटी की पहुंच शीघ्र होगी।कहा कि मतदान केंद्रों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध होगा। संयुक्त ब्रीफिंग के अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त ,प्रेक्षक महोदय, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, लाइन डीएसपी ,निर्वाची  अधिकारी-बोचहां  एवं उप निर्वाचन अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट ।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

सपा विधायक नाहिद हसन के सम्राट राइस मिल पर मंडी समिति का लाखों का शुल्क न अदा करने पर हुई बड़ी कार्रवाई, राइस मिल की लगभग सवा छ बीघा भूमि को किया गया कुर्क

 


कैराना। सोंमवार को समाजवादी के विधायक चौधरी नाहिद हसन के सम्राट राइस सैलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के लाखों रुपए बकाया होने के कारण प्रशासन ने सेलर की सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया।

सोमवार को एसडीम संदीप कुमार के निर्देश पर तहसीलदार प्रियंका जायसवाल पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम के साथ पुराना बाईपास स्थित समाजवादी विधायक चौधरी नाहिद हसन के पुराने सम्राट राइस सैलर पर पहुंची।

जहां पर तहसीलदार व पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए सैलर की करीब सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया। तहसीलदार ने बताया कि सम्राट राइस सेलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति कैराना के 17 लाख 52 हजार 33 रूपए 53 पैसे बकाया थे। 2019 में मंडी समिति की ओर से आरसी जारी की गई थी।

जिसके बाद 2 दिसंबर 2019 को 1 लाख 47 हजार 690 रुपये जमा किए गए थे। करीब 16 लाख रुपये अभी भी बकाया है।

उन्होंने बताया कि सम्राट रायसेन में सपा विधायक के पिता मुनव्वर हसन चाचा सरवर हसन व साझीदार शहजाद के नाम शामिल है। कृषि उत्पादन मंडी समिति का बकाया न जमा करने पर राइस सैलर की सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क किया गया है*।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

तालाब को कब्जा मुक्त कराने में रोड़ा बनी पूर्व मंत्री सुरेश राणा की दावत,तालाब खसरा संख्या 717 का पानी गांव में ही नहीं घुसता है प्राइमरी विद्यालय में भी


आपको बता दें कि जनपद शामली के ग्राम टिटौली में तालाब पर अवैध कब्जा धारकों ने कब्जे को कायम रखने के उद्देश्य से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुरेश राणा को अपनी ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है जहां पिछले पूरे कार्यकाल में उनकी ढाल बने खड़े रहे

वहीं अब एक बार फिर चुनाव के दौरान उनकी की गई दावत अब तालाब पर कार्रवाई में रोड़ा बन गई है जानकार सूत्रों की माने तो जब जब तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठती है या यूं कहिए कि उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाती है तब तब रोड़ा बन जाती है

अवैध कब्जा धारकों द्वारा की गई सुरेश राणा की दावत लेखपाल को उक्त दावत के फोटो दिखा कर अपने आपको सुरेश राणा का करीबी बताकर लेखपाल को फर्जी एवं झूठी रिपोर्ट देने पर मजबूर करते हैं

उक्तअवैध कब्जा धारक कोई एक बार का नहीं अनेकों बार का है पिछले 3 वर्ष में करीबन 20 से अधिक बार कब्जा मुक्त कराने की शिकायतें की जा चुकी है

लेकिन आज तक नतीजा वही ढाक के तीन पात हर बार लेखपाल घुमा फिरा कर जवाब दे देते हैं लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं करते अब एक बार फिर जगी है आज या योगी सरकार ने तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाने का जो जिलाधिकारियों को दिया है

आदेश उससे एक बार फिर आज जगी है कि ग्राम टिटौली का तालाब भी होगा कबजा मुक्त, क्योंकि हर साल तालाब का पानी गांव के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय नंबर 1 में भी भूल जाता है जहां बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है

लेकिन इस बार सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या योगी के फरमान पर भारी पड़ेगी पूर्व मंत्री सुरेश राणा की दावत यह तो आने वाला समय ही बताएगा

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

13मुजफ्फरपुर विधान परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो गया। सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान चला।

 


कुल 6108मतदाताओं में से 6076मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग



किया। शुरक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम किए गए । मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

मुजफ्फरपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिन प्रति दिन प्रचार प्रसार जोड़-सोर से उतरे मैदान में प्रत्याशी ।


कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के अध्यक्षता में  कांग्रेस  सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया । श्री दास ने  बताया कि आज भाजपा में जो भी नेता है वह कांग्रेस का देन है ।







सात साथ  उन्होंने बताया कि चाहे वह राष्ट्रीय जनता दल हो या वीआईपी पार्टी हो मेरी पार्टी में आने के लिए मुकेश सहनी के  लिए दरवाजा हमेशा खुला है।   इस कार्यक्रम समारोह में उपस्थित विधायक विजेंद्र चौधरी ,  जिलाध्यक्ष मुकुल कुमार , प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश , उमेश यादव , प्रेम कुमार सिन्हा  ,  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी उमेश कुमार , महेश्वर राय, महेश पासवान , शकील अंजू , मंजू आलम , आनंद कुमार , मिथिलेश राम , गोपाल झा एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


मुजफ्फरपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिन प्रति दिन प्रचार प्रसार जोड़-सोर से उतरे मैदान में प्रत्याशी ।


कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के अध्यक्षता में  कांग्रेस  सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया । श्री दास ने  बताया कि आज भाजपा में जो भी नेता है वह कांग्रेस का देन है ।




सात साथ  उन्होंने बताया कि चाहे वह राष्ट्रीय जनता दल हो या वीआईपी पार्टी हो मेरी पार्टी में आने के लिए मुकेश सहनी के  लिए दरवाजा हमेशा खुला है। 





 इस कार्यक्रम समारोह में उपस्थित विधायक विजेंद्र चौधरी ,  जिलाध्यक्ष मुकुल कुमार , प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश , उमेश यादव , प्रेम कुमार सिन्हा  ,  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी उमेश कुमार , महेश्वर राय, महेश पासवान ,




शकील अंजू , मंजू आलम , आनंद कुमार , मिथिलेश राम , गोपाल झा एवं अन्य लोग उपस्थित थे । मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

13 मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र को लेकर कल 4 अप्रैल सोमवार को सभी 17 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक होगा मतदान


शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण।- जिलाधिकारी-वरीय पुलिस अधीक्षक ने  प्रतिनियुक्त गश्ती दल -सह- मतपेटिका संग्रहण दल  दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों  सहित ,जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित सभी दंडाधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रुप से किया संबोधित। असमाजिक एवम उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई का निर्देश।-----कानून व्यवस्था अपने हाथ मे लेने वाले खायेंगे जेल की हवा---   कुल 6108 मतदाता 

 7 अप्रैल को होगी मतगणना।

13- मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र  को लेकर जिले के सभी 17  मतदान केंद्रों पर कल सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक  मतदान होगा। जिलाधिकारी -सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने समाहरणालय सभागार में गश्ती दल -सह- मतपेटिका संग्रहण दल- सह- स्टैटिक दंडाधिकारी ,जोनल दंडाधिकारी ,सुपर जोनल दंडाधिकारी ,माइक्रो आब्जर्वर सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियोआदि को संयुक्त रूप से संबोधित कर भयरहित,निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई  करे। उन्होंने कहा की ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई से थोड़ा सा भी हिचके नही। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को लेकर सभी संबधित अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँच कर अपने कर्तव्यों को पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे।


उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उन्हें नियंत्रित करने के लिए सभी चेकप्वाइंट स्थल पर प्रभाव कारी जांच होगी। उन्होंने कहा कि कल मतदान के दिन विशेष वाहन जाँच चलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों के  200 मीटर की परिधि में धारा 144 को पूरी सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जायेग,साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के आस-पास अनावश्यक भीड़  नही जमा हो इसको लेकर सभी आवश्यक करवाई करे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले एवं कानून व्यवस्था को अपने हाथ मे लेने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी जयंत कांत ने कहा कि मतदान के दिन विधिव्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए है

एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध विशेष रणनीति बनाई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर,अनुमंडल स्तर एवम जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी।कुल 17 मतदान केंद्र बनाये गए है।  कुल 6108 मतदाता है। 7अप्रैल को मतगणना होगी।  मतगणना। संयुक्त ब्रीफिंग के अवसर पर प्रेक्षक श्री संजय कुमार अग्रवाल उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी भी उपस्थित थे। मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450