इस कायक्रम के अध्यक्षता कर रहे युवा जदयू के जिला अध्यक्ष भारतेंदु सिंह कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रवक्ता कुंदन शांडिल्य, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भरद्वाज ने पार्टी के कार्यकर्ताओ के संग बैठक किया और संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लिए एवं युवा साथियों को निर्देश दिए । प्रदेश अध्यक्ष श्री भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 वर्षों में किए गए कामों को बताया। खासकर उन्होंने युवा उधमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पारा मेडिकल, ITI काॅलेज, चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों आदि कार्यो की विस्तृत रूप से चर्चा की।
साथ ही विधनसभा चुनाव के मद्दे नजर युवा जदयू के कायकर्ता मजबूती से रहे ! साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जी के कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए युवाओं से अपील की और युवाओं को युवा जद यू से जुड़ने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू जिला अध्यक्ष मनोज कुशवाहा महानगर अध्यक्ष अरुण पटेल, मो जमाल , युवा जदयू के प्रदेश से आये हुए परिमल राज, विक्की मेहता ,
मनीष पटेल , नयन पटेल , राहुल झा, रणविजेय चौहान ,आलोक भरदुवाज ,उत्कर्ष कश्यप ,मुकुल , नवीन कुमार मेहता ,अविनाश कुमार ,मंटू, शैलेश कुमार शैल्यु , कुंदन शांडिल्य, उत्तम पांडेय, परवीन सिंह ,बसंत कुमार सिध्धु, सौरभ साहेब , सविता जैसवाल, प्रभात किरण , रंजीत राज गुड्डू, अजय यादव , मंजय सिंह, चंदन पांडेय , संतोष भास्कर उज्जवल गुप्ता , अभिषेक सिंह , मो इकबाल और सभी प्रखंडो से आये हुए युवा प्रखण्ड अध्यक्ष और इस कार्यक्रम में सैकड़ो युवा जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित रहें । मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment