Featured Posts

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) "महिला प्रकोष्ठ " के तत्वाधान में आयोजित "शपथ ग्रहण समारोह" का कार्यक्रम ब्राह्मण धर्मशाला जुलाना, जनपद जींद( हरियाणा ) में हुआ

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित त्रिलोकी शास्त्री  ने की जिसमें संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी परम आदरणीय पंडित के. सी. गौड़ का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ l मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक , अतिविशिष्ट  अतिथि के रूप में  पं खेमचंद वत्स   राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंडित ए.के शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री  l विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित कर्मवीर शर्मा  प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, पंडित सतीश कुमार पाराशर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरियाणा, पंडित कमलकांत शर्मा  प्रदेश महामंत्री दिल्ली, पंडित हरिओम शर्मा  प्रदेश कोषाध्यक्ष हरियाणा, पंडित मुकेश शर्मा  जिला अध्यक्ष कैथल हरियाणा  l तथा सैकड़ो विप्र बंधु एवं विदुषी उपस्थित रहे l कार्यक्रम मैं ब्राह्मण समाज के उत्थान  एवं समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढाया जाये भिन्न भिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने अपने -अपने विचार भी रखें  l संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के.सी. गौड  ने अपने आशीर्वचन मैं कहा हमको समाज को सर्वोपरि बनाना है क्योंकि संगठन के पास ही सभी विषयों की कुंजी है यदि समाज सर्वोपरि है तभी आपके पास किसी भी स्तर के चुनाव में आपकी मेहती भूमिका होगी ब्राह्मण समाज देने वाला है ना कि मांगने वाला इसीलिए हमें ब्राह्मण समाज को संगठित करना है  l अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत)भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा बीजारोपित संस्था है l   राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ब्राह्मण समाज में घर कर गई बुराइयों को दूर करने का प्रयास करना है क्योंकि समस्त जाति तथा समस्त धर्म ब्राह्मण की ही तरफ देखता है  l प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा पंडित कर्मवीर  शर्मा    ने अपने उद्बोधन मैं कहा हम हरियाणा के प्रत्येक  गांव मैं जाकर "जागो ब्राह्मण जागो" के संकल्प को पूरा कर रहे हैं  l संगठन का विस्तार करते हुए उपस्थित विप्र बंधुओं की सहमति और परामर्श के आधार पर विदुषी डॉक्टर किरण शर्मा  को प्रदेश अध्यक्ष "महिला प्रकोष्ठ "हरियाणा,विदुषी सुमन शर्मा को प्रदेश महामंत्री "महिला प्रकोष्ठ" हरियाणा एवं विदुषी राजबाला कौशिक  को जिला अध्यक्ष "महिला प्रकोष्ठ" जींद हरियाणा के पद पर मनोनीत किया गया l राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक  एवं प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा पंडित कर्मवीर शर्मा ने तीनों पदाधिकारीयो को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा( पंजीकृत) के संविधान के अनुरूप पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई lकार्यक्रम में उपस्थित   सम्मानित विप्र बंधुओं एवं विदुषियों   ने  नव निर्वाचित तीनों पदाधीकारियो को निर्वाचित होने पर आत्मीय मंगलकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया  | कार्यक्रम में महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही l अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पं० पंकज शर्मा पं० अरविंद कौशिक पं० विपिन शास्त्री ने  नये नियुक्त पदाधिकारीयों को   बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की
#samjhobharat 
8010884848

BIG BREAKING; सोनीपत कांग्रेस कैंडिडेट सुरेंद्र पंवार बरी:

BIG BREAKING; सोनीपत कांग्रेस कैंडिडेट सुरेंद्र पंवार बरी: 25 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में ED ने पकड़ा था; हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को अवैध माना
#vidhayakdarpan 
8010884848

मंत्री लोक निर्माण विभाग के हवाले से भाजपा जिला अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों की घोषणा पर 31 अक्टूबर तक के लिए स्थगित हुआ तहसील का धरना

लोक निर्माण विभाग के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के निर्देश पर सहारनपुर मंडल के अधिशासी अभियंता और शामली एक्स ई एन और

शामली के भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र निर्वाल आज दोपहर तहसील में धरना प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे।

जिन्होंने मंत्री जी के निर्देशों का हवाला देते हुए आगामी 31 अक्टूबर 2024 तक थानाभवन - कैराना के करीब 45 किलोमीटर इस

अधर में लटके मार्ग को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया।

बता दे की थानाभवन से कैराना मार्ग का 7 मीटर से बढ़कर 10 मीटर

तक का चौड़ीकरण और नवनिर्माण किये जाने को लेकर इस मार्ग का 3 साल पहले सितंबर 2021 से ही टेंडर हुआ था।

जिसका निर्माण जगह जगह से और ऊन से झिंझाना तक का निर्माण अधर में लटका हुआ है। इस निर्माण को पूरा कराया जाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर बनवाए जाने की मांग की थी।

जब किसी के कानों पर जूं तक नही रेंगी , तब जन सेवा उत्थान समिति ऊन के संस्थापक भास्कर चौधरी और सुखपाल भार्गव आदि ग्रामीणों ने इस धरने को 2 सितंबर 2024 से तहसील ऊन परिसर में शुरू किया गया था। करीब 5 दिन पहले भी इस धरने का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के मंत्री को और बृजेश सिंह से देवबंद में उनके आवास पर मिला था।

उन्होंने 31 अक्टूबर तक इस कार्य को पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया था। जिसमें ऊन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ और झिंझाना के पूर्व अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार और शहीद भगत सिंह युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सभासद ऊन नगर पंचायत के समर्थकों आदि के सहयोग से यह धरना प्रदर्शन आज 22 दिन तक चल कर आगामी 31 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

आमरण अनशन पर बैठे करीब आधा दर्जन लोगों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया गया। धरने के संयोजक भास्कर चौधरी बताया कि यदि 31 अक्टूबर तक कार्य पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन फिर से अनिश्चित कालीन के लिए शुरू होगा। बाईट -  राकेश कुमार एक्स ई एन शामली


बाईट -  तेजेंद्र निर्वाल भाजपा जिला अध्यक्ष शामली


बाईट - नौशाद ठेकेदार नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष झिंझाना



जिला अध्यक्ष ने जिला न्यायिक अधिकारी को दिया गांव की समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र

शामली। ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लेमीन के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने सोमवार को जिला न्यायायिक अधिकारी परमानंद झा से मुलाकात कर ग्राम पंचायत बिडौली की समस्याओं को लेकर एक प्राथना पत्र दिया। जिसमें अवगत कराया कि गांव में जल निकासी की बड़ी समस्या है। गांव में जो तालाब और धोबी घाट है उस पर कब्जाधारियों ने कब्जा कर रखा है। जिसके चलते गांव की सड़कों पर पानी भरा रहता है। जिसके चलते गांव में बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। गांव की सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। गांव में वर्तमान में कोई भी सफाई कर्मी नहीं है। ग्राम प्रधान को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नही हुआ। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

विधानसभा आम चुनाव के लिए गन्नौर विधानसभा से 11, राई से 14, खरखौदा से 10, सोनीपत से 12, गोहाना से 11 तथा बरोदा से 07 उम्मीदवार लडेंगे विधानसभा चुनाव

सोमवार को गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत विधानसभा से एक-एक तथा गोहाना विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने लिया अपना नामांकन वापिस
जनरल ऑब्र्जवरों व रिटनिंग अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई नामांकन वापिस लेने व चुनाव चिन्ह्नï अलॉट करने की प्रक्रिया
सोनीपत, 16 सितंबर(स्वर्णप्रस्थ न्यूज )। जिला में विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए जरनल ऑब्जर्वर शिवानंद कपाशी, तपश रॉय तथा प्रकाश बाबूराव खापले व जिला की सभी छ: विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थित में सोमवार को नामांकन वापिस लेने व चुनाव चिन्ह्नï अलॉट करने की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए 28-गन्नौर विधानसभा से 11, 29-राई विधानसभा से 14, 30-खरखौदा विधानसभा से 10, 31-सोनीपत विधानसभा से 12, 32-गोहाना विधानसभा से 11 तथा 33-बरोदा विधानसभा से 07 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लडेंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत विधानसभा से एक-एक तथा गोहाना विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस लिया। उन्होंने बताया कि गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार बृजेश रानी, राई विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार शर्मा, खरखाौदा विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार, सोनीपत विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव जैन तथा गोहाना विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार जगबीर जुआं, तथा निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल दहिया व मोनिका ने अपना नामांकन वापिस लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की सभी 06 विधानसभा से बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह्नï अलॉट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गन्नौर विधानसभा से लडऩे वाले 11 उम्मीदवारों में जननायक जनता पार्टी से अनिल कुमार को चाबी, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से कुलदीप शर्मा को हाथ, बीजेपी पार्टी से देवेन्द्र कौशिक को कमल, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र को हाथी, आम आदमी पार्टी से सरोजबाला को झाडू तथा निर्दलीय उम्मीदवार अंकुर कौशिक लैपटोप, कविता बाल्टी, तकदीर एयरकंडीशनर, देवेन्द्र काद्यान को गैस सिलेण्डर, रामकुमार सीटी तथा राममेहर सिंह को हीरा चुनाव चिन्ह्नï मिला। 
उन्होंने बताया कि राई विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले 14 उम्मीदवारों में बीजेपी पार्टी से कृष्णा गहलावत को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जय भगवान को हाथ, जननायक जनता पार्टी से बिजेन्द्र को चाबी, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से प्रमोद कुमार को चश्मा, आम आदमी पार्टी से राजेश को झाडू, कम्युनिस्ट पार्टी से देवेन्द्र कांच का गिलास, युग तुलसी पार्टी से संत धर्मबीर चोटीवाला को रोड रोलर, राष्टï्रीय मजदूर विकास पार्टी से मुकेश को हॉकी और बॉल तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में राहुल को सेब, प्रतीक राजकुमार शर्मा को गैस सिलेण्डर, बिजेन्द्र कुमार को अलमारी, राजेश कुमार को बल्लेबाज, सितेन्द्र को केतली व संदीप कुमार को ऑटो रिक्षा का चुनाव चिन्ह्नï मिला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खरखौदा विधानसभा चुनाव लडऩे वाले 10 उम्मीदवारों में बीजेपी पार्टी से पवन खरखौदा को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से जयवीर सिंह को हाथ, इंडियन नेशनल लोकदल से प्रीत्तम खोखर को चश्मा, आम आदमी पार्टी से मंजीत फरमाणा को झाडू, जननायक जनता पार्टी से रमेश खटक को चाबी, युग तुलसी पार्टी से डॉ0 प्रवीण खरखौदा को रोड रोलर, राष्टï्र निर्माण पार्टी से अमर सिंह बाल्मिीकी को हान्डी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से राधेश्याम को फलों से युक्त टोकरी तथा निर्दलीय उम्मीदवार सतनारायण को सेब व गजे ङ्क्षसह एडवोकेट को बैटरी टार्च का चुनाव चिन्ह्नï मिला।
उन्होंनें बताया कि सोनीपत विधानसभा से लडऩे वाले 12 उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सुरेन्द्र पंवार को हाथ, बीजेपी पार्टी से निखिल मदान को कमल, आम आदमी पार्टी से देवेन्द्र गौतम को झाडू, इंडियन नेशनल लोकदल से सरधर्म सिंह को चश्मा, युग तुलसी पार्टी से सुशील कुमार को बांसुरी, आजाद समाज पार्टी से राजेश केतली, राष्टï्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी से पवन सनातनी को बिजली का खंभा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राजीव वर्मा को बाल और हसिया, कम्यूनिस्ट पार्टी से ईश्वर सिंह राठी को कांच का गिलास तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में डॉ0 कमलेश कुमार सैनी को सेब, धर्मबीर को बल्ला तथा रमेश कुमार खत्री को फूल गाभी चुनाव चिन्ह्नï अलॉट हुआ।
उन्होंने बताया कि गोहाना विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले 11 उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जगबीर सिंह मलिक को हाथ, बीजेपी पार्टी से अरविंद कुमार शर्मा को कमल, जननायक जनता पार्टी से कुलदीप मलिक को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से दिनेश कुमार को हाथी, आम आदमी पार्टी से शिव कुमार झाडू, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से निर्दलीय उम्मीदवारों में अरविंद को फूल गाभी, अरूण कुमार को कांच का गिलास, राजबीर को गुब्बारा, राजवीर सिंह दहिया को सेब, सन्नी को अलमारी तथा हर्ष छिक्कारा को गन्ना किसान का चुनाव चिन्ह्नï मिला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बरोदा विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले 07 उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इंदुराज सिंह नरवाल को हाथ, बीजेपी पार्टी से प्रदीप सिंह सांगवान को कमल, बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर को हाथी, आम आदमी पार्टी से संदीप मलिक को झाडू, जननायक जनता पार्टी से दीपक को चाबी तथा निर्दलीय उम्मीवारों में कपूर ङ्क्षसह को सेब व देवेन्द्र कुमार गन्ना किसान को चुनाव चिन्ह्नï मिला।
#vidhayakdarpan 
8010884848

13 साल बाद कैराना कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी

जनपद मुजफ्फरनगर की सिसौली किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का 13 साल बाद कैराना कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी।
15 मई 2011 में किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की हो चुकी है मृत्यु,कैराना कोर्ट से समन भोराकला थाने पहुंचा
#samjhobharat 
8010884848

सोनीपत -31 विद्यानसभा से आजाद समाज पार्टी ( का. ) जन नायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में एडवोकेट राजेश खान माच्छरी ने नामांकन किया l

सोनीपत -31 विद्यानसभा से आजाद समाज पार्टी ( का. )  जन नायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में एडवोकेट राजेश खान माच्छरी ने नामांकन किया l
#vidhayakdarpan 
8010884848

बीजेपी कांग्रेस को सोनीपत में हराएगी जनता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( सीपीआई ) के उम्मीदवार राजीव वर्मा का भव्य रोड़ शो के साथ नामांकन

सोनीपत 11 सितंबर ( ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और वामपंथी दलों के सांझे उम्मीदवार एडवोकेट राजीव वर्मा ने आज भव्य रोड शो के साथ सोनीपत विधानसभा के लिए अपना नामांकन भरा और जनता से कम्युनिस्ट पार्टी  को जिताने की अपील की । राजीव वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान सोनीपत और प्रदेश की जनता को निराश किया है । महंगाई सातवें आसमान पर है , शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं जनता से दूर हैं । सोनीपत की जनता बुनियादी सुविधाओं को तरस रही है । नौजवानों को रोजगार देने की बजाय बीजेपी ने छलने का काम किया है . सीपीआई उम्मीदवार ने कांग्रेस के विधायक पर बरसते हुए कहा कि  अरबों की अवैध संपत्ति के मामले में विधायक जेल में हैं और कांग्रेस उसको फिर से टिकट देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है सोनीपत की जनता इसे सहन नहीं करेगी  और विकल्प के तौर पर लाल झंडे को चुनेगी ।

राजीव वर्मा ने नामांकन के बाद दावा किया कि जनता की समस्याओं को लेकर लगातार 5 साल सड़कों पर संघर्ष किया है इसलिए सोनीपत की जनता सीपीआई को भारी मतों से जीतकर विधानसभा में भेजेगी । सीपीआई उम्मीदवार का रोड़ शो पार्टी कार्यालय साईं मंदिर में विधान जनसभा के बाद से आईटीआई चौंक , ओल्ड डी सी रोड , बटन फैक्ट्री , सुभाष चौक , गीता भवन चौंक होते हुए लघु सचिवालय पहुंचा जहां नामांकन दाखिल किया गया 
जारी करता 
राजीव वर्मा , एडवोकेट 
सीपीआई उम्मीदवार , सोनीपत
#vidhayakdarpan
8010884848

विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन

लालकुआं, कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ कोतवाली गेट पर विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित महिला ने राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की हिफाजत में राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि आये दिन महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है प्रदेश में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। आज उस सरकार में ही महिलाएं सुरक्षित नही है तथा जो भी महिलाओं से जुड़े मामले सामने आ रहें हैं उसमें भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहें हैं। सरकार आरोपी नेताओं को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने पुलिस पर भी आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी नही कि गई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाडें,वरिष्ठ नेता कुंदन मेहता,ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, प्रदीप बथ्याल, ब्लॉक अध्यक्ष राधा दानू, रजनी देवी, हेमा आर्य,फूला देवी, प्रेमा पपोला, दीपा बिष्ट, गंगा दानू,नीमा देवी, ललिता देवी, मनीषा देवी, दिव्या देवी,खष्टी देवी, पिंकी देवी, ममता परिहार, विमला नैनवाल,निर्मला राजभर,सहित कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रही । विधायक दर्पण न्यूज लालकुआं 
#vidhayakdarpan 
8010884848

सीपीआई प्रत्याशी राजीव वर्मा आज करेंगे नामांकन दाखिल

सोनीपत शहरी सीट पर अबकी बार होगा कड़ा मुकाबला आपको बता दें कि दलित और पिछड़ों सहित हर गरीब और मजलूम की आवाज़ बनकर उभरे राजीव वर्मा पेशे से वकील है। कई वर्षो से समाज सेवा में जी जान से जुटे हुए है। शिक्षा का हर किसी को अधिकार दिलाने के उद्देश से इन्होंने बहुत बड़े बड़े आंदोलन किए और सोनीपत सहित हरियाणा प्रदेश में गरीबों के बच्चों को महंगे महंगे स्कूल कॉलेज में फ्री शिक्षा दिलाने का काम किया जिससे यह सुर्खियों में आए और पूंजीपतियों के निशाने पर भी रहे। हर किसी के दुःख में शामिल होकर उसकी सहायता करना तो इनके खून में शामिल है। छोटे छोटे मुद्दों से लेकर बड़े बड़े मुद्दों को उठाना और जायज़ मांग के लिए शासन प्रशासन से भिड़ जाना इनकी आदत में शुमार है। राजीव वर्मा काफी समय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े है अब इसी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचने की तैयारी में है। राजीव वर्मा बेहद मिलनसार और हर किसी के दुःख सुख में शामिल होने वाले युवा नेता है। और दलित पिछड़ों और शोषित लोगों की आवाज़ बनकर उभरे है। राजीव वर्मा आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को प्रातः 10 बजे अपने चुनावी कार्यलय निकट साई मंदिर ( आई टी आई) चौक सोनीपत से अपने हजारों समर्थकों को साथ लेकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।। विधायक दर्पण न्यूज सोनीपत हरियाणा से पत्रकार मनोज दहिया की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

सपा कार्यकर्ताओं ने चलाया पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान

बिडोली/झिंझाना : समाजवादी युवा जनसभा एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने छात्र एंव नौजवान पीडीए जागरूकता व सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर समाजवादी युवा जनसभा एंव समाजवादी लोहिया वाहिनी के  कार्येकर्ताओ ने मेधावी छात्र सम्मान समारोह झिंझाना क्षेत्र के गुरु वशिष्ठ इन्टर कॉलेज मंगलोंरा में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता एंव सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों से संकल्प पत्र भरवाए एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजवादी युव जनसभा के जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी,समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौधरी कलीम हसन,मास्टर याकूब जिला महासचिव युव जनसभा,अरशद अली चौहान,सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।
#vidhayakdarpan 
8010884848

उमरदीन मंसूरी को जिला अध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) जनपद शामली व शौकत जंग और लबनान चौधरी को क्षेत्रीय महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मनोनीत किया गया।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार आदरणीय चौधरी जयंत सिंह जी के अनुमोदन पर और प्रदेश अध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) एवं पूर्व विधायक दिलनवाज़ खान साहब के निर्देश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष(सामाजिक न्याय मंच) सुश्री संगीता दोहरे एवं विधायक थानाभवन अशरफ अली खान साहब व प्रदेश महासचिव(संगठन) आतिर रिज़वी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष(हस्तिनापुर क्षेत्र) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मारूफ अली के द्वारा उमरदीन मंसूरी को जिला अध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) जनपद शामली व शौकत जंग और लबनान चौधरी को क्षेत्रीय महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मनोनीत किया गया।
उमरदीन मंसूरी के जिला अध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) जनपद शामली मनोनीत होने पर अरविन्द झाल क्षेत्रीय महासचिव हस्तिनापुर क्षेत्र, जिला अध्यक्ष वाजिद अली,विश्वप्रताप सिंह,मुशर्रफ अली,तोहीद सभासद हसीन सभासद, हर्ष वर्मा, विकास धीमान, संजीव सभासद, बाबूराम पंवार, अनवार चौधरी, अब्दुल गफ्फार पूर्व चेयरमैन जलालाबाद,तस्लीम मंसूरी, डॉ. मुबारिक, आदि ने बधाई दी है। विधायक दर्पण न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार नसीम अहमद की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

क्रांतिकारी पार्टी एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) की ओर से कॉमरेड ईश्वर सिंह राठी ने अपनी उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के समय पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। हमारी पार्टी अपने स्थापना काल - 1948 से ही लगातार बढ़ती  महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार व जनजीवन की अन्य समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन करती आ रही है।आज हालात इतनी भयानक हो चुकी है कि देश के ज्यादातर धन दौलत चंद पूंजीपतियों के हाथ में जमा हो चुकी है । दूसरी तरफ गरीबी से आम मजदूर किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है । ऐसी हालत में अवसरवादी राजनीति  का पर्दाफाश करना होगा । चुनाव में पूंजीवादी पार्टी धनबल , बाहुबल , प्रशासन और मीडिया बल से नकली मुद्दों को उठाकर , असली मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं। जबकि आज नौजवानों को रोजगार की जरूरत है। लेकिन यह पार्टियां धर्म और जाति की बात उठाकर जनता को गुमराह कर रही हैं। ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी जीते या हारे हमेशा ही आम आदमी की आवाज को उठाते हुए जन आंदोलन को तेज करती रही है। हमारी सचेत ढंग से सोने वाले सभी लोगों से अपील है कि:- आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में कॉमरेड ईश्वर सिंह राठी को वोट देकर विजयी बनाएं। इंदर सिंह मो न 9953687143 जिला , सचिव एस यू सी आई कम्युनिस्ट , सोनीपत 
#vidhayakdarpan
8010884848

कोतवाली गेट पर विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

लालकुआं कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ कोतवाली गेट पर विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित महिला ने राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की हिफाजत में राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि आये दिन महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है प्रदेश में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। आज उस सरकार में ही महिलाएं सुरक्षित नही है तथा जो भी महिलाओं से जुड़े मामले सामने आ रहें हैं उसमें भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहें हैं। सरकार आरोपी नेताओं को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने पुलिस पर भी आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी नही कि गई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाडें,वरिष्ठ नेता कुंदन मेहता,ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, प्रदीप बथ्याल, ब्लॉक अध्यक्ष राधा दानू, उर्मिला मिश्रा,रजनी देवी, हेमा आर्य,फूला देवी, प्रेमा पपोला, दीपा बिष्ट, गंगा दानू,नीमा देवी, ललिता देवी, मनीषा देवी, दिव्या देवी,खष्टी देवी, पिंकी देवी, ममता परिहार, विमला नैनवाल,निर्मला राजभर,सहित कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रही ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक आयोजित

बिडौली शामली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रियाज खान को जिला सचिव बनाया गया।  बुधवार की शाम गांव टपराना में जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम शामली की अध्यक्षता में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रियाज खान को जिला सचिव बनाया गया। जिसमें जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम, ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान, ग्राम अध्य्क्ष शारुख खान, ने नवनियुक्त पदाधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया। रियाज खान ने कहा कि पार्टी दलित, मजदूर और पिछड़ों के हक में काम करती है। पार्टी को मजबूत करने के लिए घर-घर सदस्यता अभियान चलाएंगे।बैठक में, शाहिद खान, अंसार, अबुल कलाम खान, रिफास खान, मोहम्मद समसेर, मोहम्मद फरमान, हाफिज मोहम्मद आमिर आदि मौजूद रहे।
#vidhayakdarpan