Featured Posts

आरक्षक एवं उप निरीक्षक की हत्या के मामले में किशोर समरीते से पूछ-ताछ की जाये - ब्रम्हे ( देवी-देवता को प्रसन्न रखने के लिए बलि देना किशोर की फितरत है )

 


बालाघाट - मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यभारत जोन के प्रभारी सूरज ब्रम्हे ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरीते से आरक्षक नत्थूलाल बंसोड़ एवं उप निरीक्षक श्रीराम आसटकर की हत्या के बारे में पूछ-ताछ की जाये। श्री ब्रम्हे ने बताया कि इन दिनों लांजी के  किशोर समरिते द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री रामकिशोर कावरे, सर्व ब्राम्हण समाज एवं नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राजेश पाठक, वारासिवनी के समाजसेवी संजय कछवाहा, बालाघाट जिला कलेक्टर दीपक आर्य और बालाघाट के पुलिस अधीक्षक पर लगाये गये आरोपों की चर्चायें जोरो पर है, हालांकि किशोर समरीते की फितरत को समझते हुवे जिले की जनता एवं मीडिया ने किशोर समरीते द्वारा लगाये गये आरोपों को नकार दिया है, चूंकि लगाये गये आरोपो में कोई सच्चाई ही नजर नही आती है। चूंकि  किशोर समरिते द्वारा लगाये गए आरोपो में किशोर समरीते के द्वारा जिले की जनता के समक्ष  कोई भी तथ्य पेश नहीं किया गया है, क्योंकि झूठे आरोप लगाकर शातीर दिमांक रखने वाला समरिते ने अखबार और राजनीतिक सुर्खियां बटोरना चाहता था। या फिर झूठा आरोप लगाकर समाज सेवियों, पूंजीपतियों तथा अधिकारियों में भय पैदा कर धन कमाना चहाता था। ऐसी चर्चायें है जिले के हर व्यक्ति के जुबान पर है। जिले की जनता, जिले के अधिकारी, जिले के समाज सेवी, जिले के जनप्रतिनिधि जानते हैं कि किशोर समरिते एक शातीर दिमांक व्यक्ति है जिस पर पूर्व से ही शासकीय कार्य में बाधा, आत्महत्या का प्रयास, शासकीय कर्मी से मारपीट, व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने, जबरन बलात्कार, लेटर पेड का दुरूपयोग, प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम पर प्राणघातक हमला और शासकीय कार्य में बाधा पैदा करना, बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर कंडोम की माला पहनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है, हालांकि इसमें कई मामले न्यायालय में विचारधीन है, इसके साथ ही इनके खिलाफ लगभग आधा दर्जन से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, जिससे समझा जा सकता है कि किशोर समरीते किस प्रवृत्ति के व्यक्ति है।

लोगों का कहना है कि बड़े लोगों पर आरोप लगाकर बड़े अधिकारियों की शिकायत कर यह अधिनस्थ अमले में अपना भय पैदा करने की सोच वाले व्यक्ति है ताकि शिकायतों की आड़ में इनकी स्वार्थसिद्धी हो सके और इसी सोच के साथ इन्होंने सर्व ब्राम्हण समाज एवं नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक और समाजसेवी संजयसिंह कछवाहा पर आरोप लगाये, लेकिन यहां वह मात खा गये और लगभग 10 दिनों तक उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। हालांकि अब वह जमानत पर बाहर है, 

लेकिन आमजनता और मीडिया में यह चर्चा है कि कथित रूप से अपने आपको कागजी कार्यवाही में मजबूत बताने वाले लांजी के किशोर समरिते, अपने आरोपो पर क्या जवाब देंगे? जवाब क्या वह मीडिया, आम जनता की अदालत या फिर न्यायालय में देंगे। किसी सामाजिक कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा देना एक साधारण बात है किन्तु उसे तथ्य सहिंत जनता के सामने लाना एक और बात है।

जहां तक मंत्री बनने के लिए विधायक रामकिशोर कावरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्ही.डी. शर्मा को दिये गये करोड़ो रूपये देने के पूर्व विधायक किशोर समरिते के आरोप पर कई सवाल ऐसे है, जो किशोर समरिते पर ही खड़े होते है, जैसे की जिस तरह से वह राशि के आंकडे़ दे रहे है, उससे ऐसा लगता है कि राशि का लेनदेन उन्हीं के सामने हुआ होगा, हालांकि इसको लेकर भी समरिते कोई ठोस तथ्य अब तक पेश नहीं कर सके है। 

बताया जाता है कि किशोर समरीते ने चुनाव जीतने के पूर्व किशोर समरीते ने भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति में कंडुम की माला  पहनाया था जिससे बुद्धिष्ट समाज के लोगों ने किशोर समरिते के विरुद्ध पुलिस थाने में रिपोर्ट में दर्ज किए थे। किशोर समरीते ने लांजी में साम्प्रदायिक दंगे भड़काकर एक पक्ष को अपने पक्ष में कर सहानुभूति वोट लेकर जेल से चुनाव जीत गये थे। चुनाव जीतने के बाद किशोर समरीते ने देवी - देवता को प्रसन्न करने बकरे की बलि भैसों की बलि देने के अलावा क्षेत्र की जनता के हित मे कुछ नही कर पाये जिससे क्षेत्र की जनता ने बाद उन्हें नकार दिया। इस बात को जिले की जनता जानती है। किशोर समरीते के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाने पर किशोर खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 50 लाख का जुर्माना लगाकर उन्हें अवांछित करार क्यों दिया था? अंध विश्वास के सहारे जीने वाले किशोर समरीते चुनाव जीतने के बाद जनता का विश्वास क्यों खो बैठे ? ऐसे कई सवाल है, जिनके जवाब समरिते को दूसरो पर लगाये गये आरोपों के साथ जनता को देना चाहिये। देश, प्रदेश और जिला लगातार दो सालों से कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इस महामारी के दौरान पीड़ित लोग और परिवार जब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे,जिले में बहुत से लोग इस महामारी के कारण अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं तब यह किशोर समरीते नामक नेता  कहां थे? बेड, इंजेक्शन, उपचार के लिए भटकती आम जिंदगियों को बचाने के लिए इन्होंने जनता के जनप्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक होने के नाते क्या किया? यह तो कुछ ऐसे सवाल है, जिसका जवाब अब जनता भी जानना चाहती है, अन्यथा महज आरोपों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक किशोर समरिते केवल अपनी पीठ न थपथपायें, बल्कि अपने कार्यो को भी जनता के बीच रखे। ताकि उनका तुलनात्मक अध्ययन हो सके। 

जिले में अखबारो के माध्यम से आरोपो की राजनीति, राजनीतिक आरोपों से दूर अब व्यक्ति की परख हो गई है, नीति और नियत को लेकर आरोपों की जगह अब व्यक्तिगत आरोप लगने लगे है, जिसमें किशोर समरिते द्वारा राजेश पाठक पर जिले के आरक्षक नत्थुलाल बंसोड़ एवं सहायक उपनिरीक्षक श्रीराम आसटकर की हत्या, जिले में शराब एवं रेत के सभी व्यवसाय में नियंत्रण करने, मोहगांव, महु एवं लांजी क्षेत्र में 2 लाख से अधिक गायों को कटवाने, मवेशी के मालिकों को फर्जी चेक देने और गौवंश से 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार करने, नई पुलिस चौकी खाली करवाकर पुलिसवालों को भगवाने, बालाघाट में पदस्थ आईएएस, आईपीएस, एसडीओपी, थाना प्रभारियों, जिला आबकारी अधिकारियों एवं खनिज अधिकारियों को 1989 से अब तक 956 करोड़ की रिश्वत बांटने, राजेश पाठक सहित बांदा एवं बांदा कंपनी के 200 कर्मचारियों की दोहरी नागरिकता तथा कलेक्टर कार्यालय से जारी 200 अवैध हथियारों के लायसेंस जारी होने और संजयसिंह कछवाहा पर लगाये गये आरोप बालाघाट कलेक्टर की सेवा में इनोवा कार लगाकर और शराब एवं रेत में हिस्सेदार बनाकर 41 लाख की फार्चूनर कार गिफ्ट में दिये जाने को लेकर भी ऐसा ही माना जा रहा है। पूर्व विधायक किशोर समरिते द्वारा लगाये गये आरोपों की सच्चाई क्या है? बालाघाट जिले में आरक्षक और उप निरीक्षक की हत्या कब हुई ये आज तक किसी को भी पता नही था लेकिन सिर्फ किशोर समरीते को ही कैसे पता चला इसकी जांच होना चाहिए और इस विषय पर किशोर समरीते से पूछ-ताछ होना चाहिए। जिससे स्पष्ट हो जाये कि किशोर समरीते को इन पुलिस कर्मियों की हत्या की जानकारी कैसे और किसके माध्यम से मिली है। पूरा जिला जानता है कि किशोर समरीते एक शातीर दिमांक का व्यक्ति है। कोई भी घटना को अंजाम देकर किसी को भी फसाना इसके बायें हाथ का खेल है।साथ ही 2 लाख मवेशियों को कटवाने के मामले भी इस व्यक्ति से पूछ-ताछ होनी चाहिए क्योंकि देवी-देवताओं को प्रसन्न करने मूक जानवरों की बलि देने के मामले में ये जिले में चर्चित है। इस बात को जिले की जनता और मीडिया का हर व्यक्ति जानता है। कहीं इसी के माध्यम से 2 लाख गायों की कहीं बलि चढ़ा दी हो और समाज सेवी राजेश पाठक को मोहरा बना रहा हो। जिससे राजेश पाठक भय के कारण उसकी इक्षाओ की पूर्ती करते रहें। बालाघाट जिले में कोरोना महामारी के कारण जिले में चपरासी से लेकर कलेक्टर तक और संत्री से लेकर मंत्री तथा आम जन मानस तक जिले को कोरोना मुक्त करने रात और दिन मेहनत कर जिले को कोरोना से मुक्त किया है। हर समाज सेवी बढचढ कर अपनी सहभागिता देते हुवे किसी ने ऑक्सीजन मशीन की व्यवस्था की किसी ने खाने-पीने की व्यवस्था की किसी ने दवाइयों की व्यवस्था की किसी ने नगद राशी दिया। लेकिन हमारे जिले के एक-दो नेताओं ने इस समय भी रुपिया कमाने के लिए रेत घाट और शराब दुकान के चक्कर लगाते रहे। उन्हें जिले की जनता से कोई मतलब नही है। आने वाले चुनाव में जनता इन नेताओं से कोरोना काल का हिसाब मांगेगी। तब इनके पास जनता को देने के लिए कोई जवाब नही रहेगा।

भारतीय जनता पार्टी कुढ़नी महिला मोर्चा के अध्यक्ष भारती साहनी के द्वारा अंग वस्त्र देकर डॉक्टर को सम्मानित किया गया।


मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के बंगरा वंशीधर पंचायत के गोवा गांव के डॉक्टर ने करोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर

लोगों को जान बचाने का काम किया है।उनलोगों को भारतीय जनता पार्टी के कुढ़नी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती भारती सहनी ने अंग वस्त्र

देकर डॉक्टर को सम्मानित किया ।इस मौके पर संजय कुमार गुप्ता ,मुकेश साह, सुजीत रजक ,ममता देवी ,मीणा देवी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।



मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

वाकई प्रधानमंत्री जी दिलो को छू लेते है , दिलो को जीत लेते है : अरविन्द संगल , निवर्तमान चैयरमैन नगर पालिका परिषद शामली ।


आज प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनी , प्रधानमंत्री जी ने गांव व कस्बे से जुड़े ओलम्पिक खिलाड़ियों का परिचय अपने मुख से कराया, गाँव/

कस्बे मे रहने के दौरान उनके कठिन दौर से गुजरने व उसके बाद भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुचने और अब उनके ओलम्पिक तक पहुचने की उनकी तैयारी  व कठिनाइयों का परिचय मन की बात के माध्यम से जनता को दिया ,

उसके बाद गाँव के लोगो से फोन पर बात कर कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित   किया ।

 वाकई प्रधानमंत्री जी दिलो को छू लेते है , दिलो को जीत लेते है ।


अरविन्द संगल , निवर्तमान चैयरमैन नगर पालिका परिषद शामली ।

राष्ट्र निर्माण सेना टेक्स मुक्त भारत का निर्माण करेगा - सूरज ब्रम्हे ( पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री, शिक्षा सामग्री और दवाईयों को टैक्स से मुक्त रखा जायेगा )


 राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्यभारत जोन के प्रभारी एवं देश के 37 प्रान्तों में बने 8 जोन के संयोजक सूरज ब्रम्हे ने प्रतिदिन चल रहे राष्ट्र निर्माण सेना की ऑनलाईन बैठक में अपनी बात रखते हुवे कहा कि यदि भविष्य में राष्ट्र निर्माण सेना की सरकार देश या प्रदेशों में बनती है तो राष्ट्र निर्माण सेना की सरकार जनता से पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री, शिक्षा सामग्री एवं दवाईयों में टेक्स नही लेगी। साथ ही राष्ट्र निर्माण सेना से जो भी उम्मीदवार जीत कर जायेगा ओ सरकार से वेतन नही लेगा। सरकार द्वारा दी जा रहे भत्ते से अपनी व्यव्यस्था बनायेगा। अपने वेतन से अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुटीर उद्योग संचालित करेगा जिससे उस क्षेत्र के बेरोजगर युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। बैठक में श्री ब्रम्हे की बातों का समर्थन करते हुवे टेक्स मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया। श्री ब्रम्हे ने बताया कि सरकार के पास दर्जनों ऐसे विभाग हैं जिससे सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपियों की आय हो रही है। राजस्व विभाग,अपकारी विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, आय कर विभाग, वित्त विभाग एवं अन्य विभाग जिससे सरकार को प्रतिदिन अरबो-खरबों की आय होती है। मात्र कुछ ही विभाग ऐसे हैं जिन विभागों से सरकार को कोई आय नही होती उन विभागों को संचालित करने के लिए सरकार को सरकार खजाने से व्यय करना पड़ता है जैसे रक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग और अन्य एक - दो विभाग हैं। परन्तु अधिकांश विभाग से सरकार को अरबों-खरबों की आय होती है। इन्ही विभागों की आय से सरकार को बिना कर्ज लिया सुचारू रूप से देश की जनता को बिना परेशानियों के संचालित किया जा सकता है। इतना सबकुछ होने के पश्चात भी आज हमारा देश कर्जे में डूबा हुआ है। 2022 में पांच राज्यों के विधान सभा के आम चुनाव होना है जिसमे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , पंजाब , मणिपुर और गोवा में यदि राष्ट्र निर्माण सेना की सरकार बनती है तो इन प्रदेशों में पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री, शिक्षा सामग्री और दवाईयों को टैक्स मुक्त कर दिया जायेगा। क्योंकि राष्ट्र निर्माण सेना की सरकार जनता को परेशानी में डाल कर सरकार नही चलाएगी। क्योंकि सरकार के पास देश और प्रदेश को चलाने के लिए आय के बहुत से स्रोत हैं। सिर्फ पेट्रोल और डीजल के टेक्स ही सरकार नही चलती। आज केंद्र और राज्य की सरकार दोनों मिलकर आम जनता से एक लीटर पेट्रोल पर 60 से 65 रुपये टेक्स के रूप में ले रही है। यदि सरकार ये टेक्स ना ले तो जनता को पेट्रोल 45 से 50 रुपिया लीटर पड़ना है। और जब पेट्रोल और डीजल के दाम कम होगें तो सारी चीजो के दाम अपने-आप कम हो जायेगें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज ब्रम्हे ने देश की जनता से अपील किया है कि आगामी चुनाव में राष्ट्र निर्माण सेना की सरकार बनाकर भारत को टैक्स मुक्त भारत बनाये।                             प्रति, श्री सम्पादक महोदय, जिला प्रतिनिधि महोदय, तहसील प्रतिनिधि महोदय......सादर प्रकाशनार्थ ...सधन्यवाद सादर                 प्रेषक - सूरज ब्रम्हे - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मध्यभारत जोन राष्ट्र निर्माण सेना ।

@Vidhayak Darpan News

8010884848
7599250450

भीलवाड़ा जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी मोहम्मद इकबाल क़ाज़ी ओर संगठन महामंत्री एडवोकेट फारुख मन्सूरी ने की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात


 जिला संगठन महामंत्री एडवोकेट फारुख मन्सूरी ने बताया कि भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल क़ाज़ी ने ऑल इंडिया कांग्रेस माइनॉरिटी विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष विश्व विख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन आबिद कागजी सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली पर स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर भव्य इस्तकबाल किया, इस दौरान राजसमंद जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार,पुर्व प्रदेश कार्यालय सचिव इरफान पठान, सहित राजस्थान से बड़ी संख्या में गए पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित प्रतापगढ़ी के निवास पर जाकर भव्य स्वागत किया जहा   जिलाध्यक्ष क़ाज़ी ने इमरान प्रतापगढ़ी को साफा बांधकर ओर मेमोरेंडम भेंट कर उनको मुबारकबाद दी।

इस दौरान *जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी मोहम्मद इकबाल क़ाज़ी* ने भीलवाड़ा जिले के बारे में माइनॉरिटी विभाग के कार्यों की जानकारी दी इसी प्रकार सभी जिलों के मौजूद जिला अध्यक्षों ने भी स्वागत करते हुए चर्चा की एवम् राजस्थान यात्रा हेतु अनुरोध किया, जिस पर श्री प्रतापगढ़ी ने कोरोना के हालात सामान्य होने पर अतिशीघ्र राजस्थान यात्रा कार्यक्रम का  विश्वास दिलाया ओर


कार्यकर्ताओ की राजस्थान सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी आश्वस्त किया,इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करके पार्टी व संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया, श्री इमरान प्रतापगढ़ी ने स्वागत हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश का ह्रदय गति रुकने से निधन


हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश का दिल्ली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। जिससे देश व प्रदेश की राजनीति के लोगों में शोक की लहर है।

गत दिवस प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गई थी।


रविवार की सुबह उनको हार्ट अटैक का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान का निधन हो गया। इस दौरान अस्पताल उनके पुत्र सुमित ह्रदयेश समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। राज्य की कद्दावर नेताओं में शामिल इंदिरा हृदयेश की मौत की खबर से पूरे सूबे में शोक की लहर है।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड सदन नई दिल्ली में ठहरी हुईं थीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी उत्तराखंड सदन में ही थे, उन्होंने बीते रोज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ बैठक में की थी शिरकत। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक संजीव आर्य समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट पर जताया शोक।

नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के नेचूरल नेता -राधामोहन सिंह


मोतिहारी से पटना जाने के क्रम मे शहर के कलंबाग चौक स्थित आरएसएस भवन मधुकर निकेतन मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह आरएसएस के नये प्रांत प्रचारक रविशंकर से मिलने पहुंचे जहा उन्होने संगठन की बांते की इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचने पर मीडिया से मुखातिब होकर उन्होने कहा कि

बीजेपी और जदयू का नेचुरल गठबंधन है और नीतीश कुमार एनडीए के नेचुरल नेता है जिनके नेतृत्व मे बिहार चलता रहेगा हमे गर्व होना चाहिए की नीतीश कुमार जैसा बिहार को नेता मिला।सरकार चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। बाईट-राधा मोहन सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पूरे जिले में मिशन सेवा सत्या ग्रह चलाया जा रहा है इसके तहत दस लाख से ज्यादा कोविड-19 मरीजों के लिए होम आइसोलेशन मैं प्रयोग होने वाली किट बाटी जा रही हैं


आज सिकंदरा स्थित होटल कनक में आगरा शहर कांग्रेस कमेटी के अधिकारियों ने की किट लॉन्च कांग्रेश के प्रदेश सचिव अधिकारियों ने होम आइसोलेशन में बाटी जाने वाली किट लांच की इसके साथ ही विनेश  सनीवाल प्रदेश सचिव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की

कोविड-19 महामारी में बीजेपी केवल और केवल अपनी  राइटिंग करती है लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा से बीजेपी का कोई सरोकार नहीं ह प्रियंका गांधी की नेतृत्व में सेवा सत्याग्रह मिशन चला रहे हैं जिसके तहत पूरे प्रदेश में 1000000 दवाइयों की किट बाकी जाएगी जो लोग होम

आइसोलेशन मैं अभी भी रह रहे हैं उनके लिए यह किट लाभदायक होगी इसके साथ ही शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना दूसरी लहर मैं जब पिक पर था तब से हमारी पार्टी लोगों की मदद करती आ रही है हमारी पार्टी समय-समय पर ऑक्सीजन कैलेंडर रेमडेसिविर इंजेक्शन दवाइयां लोगों को उपलब्ध करा रही है हम लखनऊ से लेकर आगरा तक 10 लाख कीट गांव गांव जाकर जो लोग बाटेंगे जो अभी भी ओम आइसोलेशन में हैं इसके साथ ही यह कृत्य पूरी तरीके से डॉक्टरी सलाह के आधार पर पूरी तरीके से दी जा रही है दवाई लेने की तरीके के बारे में भी हम लोगों   को जानकारी देंगे


 white Devendra Singh chalu Shahar Adhyaksh


 आगरा से धर्मेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट

दिल्ली/लखनऊ....पिछले एक सप्ताह से लखनऊ और दिल्ली में बीजेपी के भीतर हलचल बहुत तेज है। कुछ ऐसा अनापेक्षित चल रहा है जो अब तक नहीं हुआ।


2017 से यूपी की सत्ता में आयी बीजेपी में पहली बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो बताती हैं पार्टी को लग गया है की वक़्त रहते उत्तर प्रदेश में नहीं चेते तो हश्र महाराष्ट्र, राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसा न हो जाए। बीजेपी संगठन और यूपी सरकार के बीच भयंकर मतभेद है। ऊपर से तो सब ठीक दिखता है लेकिन अंदर दोनों पक्ष एक दूसरे के प्रति बैर भाव रखते हैं। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का अपमान, उनकी सुनवाई न होना। पार्टी पदाधिकारियों के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैया। संगठन के एक बड़े वर्ग का मत है की जानबूझकर उन्हें अपमानित करने और मनोबल तोड़ने का प्रयास अधिकारियों के माध्यम से किया गया। नाम ना छपने की शर्त पर एक बड़े पदधिकारी कहते हैं की अधिकारी सत्ता सर्वोच्च के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं ताकि सरकार किसी तरह संगठन को भी अपने कब्जे में ले सके और यहाँ भी उनका ही अधिपत्य हो जाए।

विधायक, सांसद और मंत्री भी अपनी सरकार से नाराज है। इसका उदाहरण कोरोना काल में उनके द्वारा लिखे गए तीखे पत्रों से पता चलता है। पार्टी और सरकार के भीतर जबरदस्त खेमेबंदी है। मुख्यमंत्री का अपना खेमा है। संगठन और मंत्रियों के साथ साथ डिप्टी सीएम के भी खेमे हैं। और अब एक नए पावर सेंटर का सृजन ताजे बवाल के केंद्र में।नाम है अरविन्द कुमार शर्मा। पूर्व आईएएस अधिकारी और अब एमएलसी। दिल्ली शर्मा जी को पावर सेंटर बनाना चाहता है लेकिन लखनऊ ने इसको मानने से मना कर दिया है। 

दत्तात्रेय से शुरू हुई कवायद, बीएल संतोष से होते हुए राधा मोहन सिंह तक आ गयी है। हैरानी की बात ये है की दिल्ली क्या चाहता है इसकी भनक प्रदेश संगठन के किसी नेता को नहीं। दिल्ली ने यूपी के किसी नेता को लूप में नहीं रखा। दावे चाहे जो  जितने करे लेकिन लखनऊ में किसी को दिल्ली का मन पता नहीं।दिल्ली में ऐसी चर्चा है कि यूपी जीतना वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिवेश में काफी चुनौतीपूर्ण हो गया। कारण, कोरोना काल में राज्य सरकार की नाकामियां। बड़ी संख्या हुई मौतें। फेल हुई सरकारी व्यवस्था खासकर स्वस्थ्य की। गांव गरीब में कोरोना की त्रासदी और सरकारी उपेक्षा। ख़राब कानून व्यवस्था। जाति विशेष को संरक्षण। OBC और अपर कास्ट में ब्राह्मण समाज में सरकार के एक्शन पर गलत सन्देश जाना पार्टी को भारी पड़ता दिख रहा है। मुख्य कंसर्न किसी तरह OBC और ब्राह्मण समाज को थामे रहना है। निरंकुश अफसरों ने सरकार और पार्टी की लगभग हर बड़े मुद्दे पर भयानक किरकिरी करवाई है। दुनिया भर अखबारों में भारत में कोरोना त्रासदी की अधिकांश खबरें उत्तर प्रदेश से थी। खौफनाक तस्वीरें भी उत्तर प्रदेश से निकली। देश दुनिया में भारत की कोरोना से विफलता की कहानियां उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों की वजह से बाहर आयी। दिल्ली इससे भी बेहद नाराज है।अब राधा मोहन द्वारा आनंदी बेन को सौंपे लिफाफे में क्या है ? क्या हो सकता है ? मंत्रिपरिषद का विस्तार और शक्ति संतुलन या फिर इससे भी बड़ा फैसला। इसके पहले आपको याद हो बस्ती दौरे पर गए मुख्यमंत्री को अचानक राजभवन से फोन जाना और उसके बाद लखनऊ वापिस आकर घंटा भर की बंद कमरे वार्ता हुई थी। ये अब दूसरी बार होने जा रहा ही की राजभवन में किसी ने दस्तक दी है। यानी आने वाले वक़्त में राजभवन बेहद महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है ऐसा प्रतीत होता है। बीते ३ महीने में पार्टी को लग गया है जैसा चल रहा है अगर वैसा चलने दिया गया तो लखनऊ की हवाएं बदल जाएँगी। अगला एक हफ्ता बीजेपी के भीतर भी काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। गेंद अब आनंदी बेन पटेल के पाले में है। दिल्ली ने अपने मन की बात उनसे कह दी है। लखनऊ और दिल्ली के बीच मौजूदा वक़्त में काफी ज्यादा संवादहीनता है। मामला दिलचस्प है। विपक्ष भी सन्नाटा खींचे बैठा है। फल गिरेगा तो उनकी झोली में ही आएगा।

पीस कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रेस नोट जारी कर किया संगठन में विस्तार


हसीन अहमद सैफ़ी (मेरठ) राष्ट्रीय संरक्षक

एडवोकेट शाहनवाज सैफ़ी (पानीपत) राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार

इमरान सैफ़ी (ऊधमसिंहनगर) राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी

मौलाना साज़िद (हापुड़) राष्ट्रीय प्रवक्ता

हमेशा से हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे के प्रतीक रहा पीस कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक "सैफ़ी हिंदुस्तानी" द्वारा दी गयी अहम जिम्मेदारी

पीस कमेटी ऑफ इंडिया (रजि.) परिवार आप सभी साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। 

हमें फ्री की आक्सीजन मिल रहीं हैं यह सब पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना जरूरी है : डॉ0 राधेश्याम खुराना

 


नमो-नमो मोर्चा हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष,C.M Eminent Dr.Radhey Shyam Khurana,Sh.वेद प्रकाश जी हरियाणा न्यूज श्री विरेन्द्र सिंह जी........समझो भारत के क्राईम रिपोर्टर हरजिंदर सिंह जी व गउ शाला के मैनेजर जी व गिदडावाली से राधेश्याम जी ने पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया और डाक्टर खुराना ने हम सबको मिलकर कर पौधारोपण जरूर लगाएं ताकि प्रकृति से

हमें फ्री की आक्सीजन मिल रहीं हैं यह सब पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना जरूरी है

पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा की आज पुण्यतिथि आज


आज सिरसा हरियाणा के पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा की पुण्यतिथि है सेतिया परिवार ने बाऊ जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धा जंलि अर्पित किया।

      सिरसा नरेश के नाम से मशहूर रहे पूर्व मंत्री अरोड़ा पंजाबी समाज मे बड़ा दबदबा रहा है राजनैतिक ,सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में कार्यो में अहम योगदान दिया कई बार विधायक बने व कई बार हरियाणा सरकार में  अहम मंत्रालयो पर केबिनेट मंत्री पर काबिज रहे। 36 बिरादरी को साथ लेकर चलते थे राजनैतिक के मंझे हुए खिलाड़ी रहे है

 राजनीति दलों समेत कई सामाजिक व धार्मिक सस्थाओ व पूर्व मंत्री के समर्थकों ने पुण्यतिथि पर याद कर भावुक भी हुए।

        आज उनके पद चिन्हों पर राजनैतिक विरासत को सेतिया परिवार आगे बढ़ा रहा है राहुल सेतिया,श्रीमती सुनीता सेतिया व युवा नेता गोकुल सेतिया राजनीति में सक्रिय है।

वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सईदुज्जमा की धर्मपत्नी के निधन पर शोक सभा का आयोजन

 


जैसा कि सर्वविदित है, हमारे जनपद मुजफ्फरनगर कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ पूर्व मंत्री सईदुजजमा साहब की धर्मपत्नी का इस भयावह आपदा से लड़ते हुए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया उनके असामयिक निधन से हमारे जनपद के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी

मुजफ्फरनगर ने जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में वर्चुअल माध्यम से एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने संयुक्त रूप से कहा पूर्व मंत्री सईदुजजमा हमारे जनपद कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ है उनकी धर्मपत्नी का इस तरह से जाना अविश्वसनीय है उनके निधन पर कतई भी विश्वास नहीं हो रहा।उनका यूं असमय जाना बहुत दुखदाई है।ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे.

और उनके समस्त परिजनों और हम लोगों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.. श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष ने भीअपने विचार रखे।आज शोक सभा में मुख्य रूप से पं सुबोध शर्मा, जुनैद रऊफ, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक,गुफरान काजमी, आकिल राणा, राहुल भारद्वाज, अहसन ज़मीर, धीरज माहेश्वरी, अरमान मूनसन,  गीता काकरान, इसरार सैफी, युगल किशोर भारती सहितजिला एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।