आज सिरसा हरियाणा के पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा की पुण्यतिथि है सेतिया परिवार ने बाऊ जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धा जंलि अर्पित किया।
सिरसा नरेश के नाम से मशहूर रहे पूर्व मंत्री अरोड़ा पंजाबी समाज मे बड़ा दबदबा रहा है राजनैतिक ,सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में कार्यो में अहम योगदान दिया कई बार विधायक बने व कई बार हरियाणा सरकार में अहम मंत्रालयो पर केबिनेट मंत्री पर काबिज रहे। 36 बिरादरी को साथ लेकर चलते थे राजनैतिक के मंझे हुए खिलाड़ी रहे है
राजनीति दलों समेत कई सामाजिक व धार्मिक सस्थाओ व पूर्व मंत्री के समर्थकों ने पुण्यतिथि पर याद कर भावुक भी हुए।
आज उनके पद चिन्हों पर राजनैतिक विरासत को सेतिया परिवार आगे बढ़ा रहा है राहुल सेतिया,श्रीमती सुनीता सेतिया व युवा नेता गोकुल सेतिया राजनीति में सक्रिय है।
No comments:
Post a Comment