Featured Posts

वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सईदुज्जमा की धर्मपत्नी के निधन पर शोक सभा का आयोजन

 


जैसा कि सर्वविदित है, हमारे जनपद मुजफ्फरनगर कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ पूर्व मंत्री सईदुजजमा साहब की धर्मपत्नी का इस भयावह आपदा से लड़ते हुए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया उनके असामयिक निधन से हमारे जनपद के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी

मुजफ्फरनगर ने जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में वर्चुअल माध्यम से एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने संयुक्त रूप से कहा पूर्व मंत्री सईदुजजमा हमारे जनपद कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ है उनकी धर्मपत्नी का इस तरह से जाना अविश्वसनीय है उनके निधन पर कतई भी विश्वास नहीं हो रहा।उनका यूं असमय जाना बहुत दुखदाई है।ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे.

और उनके समस्त परिजनों और हम लोगों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.. श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष ने भीअपने विचार रखे।आज शोक सभा में मुख्य रूप से पं सुबोध शर्मा, जुनैद रऊफ, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक,गुफरान काजमी, आकिल राणा, राहुल भारद्वाज, अहसन ज़मीर, धीरज माहेश्वरी, अरमान मूनसन,  गीता काकरान, इसरार सैफी, युगल किशोर भारती सहितजिला एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment