Featured Posts

समय से उपचार मिलने से दोनों की जान बच पाई।


परिवहन मंत्री ने सड़क दुर्घटना में घायलों का कराया इलाज उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया बीती रात को अपने गांव से धामपुर की और आ रहे थे नींदड़ू के पास अचानक दो व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त

होकर सड़क पर बेसुध पड़े हुए थे। खून बह रहा था और नया स्कूटर धू धू कर जल रहा था। उन्होंने अपनी गाड़ी रोक करके तुरंत घायलों को अपनी गाड़ी से लेकर के एक निजी अस्पताल पहुंचे घायलों की पूर्ण चिंता करते हुए उन्होंने इलाज कराया। 

और तो और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने उनके परिवार को फोन करके सारे मामले की जानकारी देते हुए उनसे कहा की खतरे की कोई


बात नहीं है अब यह खतरे से बाहर हैं इनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है मैं आपकी हर समस्या के लिए साथ खड़ा हूं


  **

No comments:

Post a Comment