Featured Posts

समय से उपचार मिलने से दोनों की जान बच पाई।


परिवहन मंत्री ने सड़क दुर्घटना में घायलों का कराया इलाज उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया बीती रात को अपने गांव से धामपुर की और आ रहे थे नींदड़ू के पास अचानक दो व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त

होकर सड़क पर बेसुध पड़े हुए थे। खून बह रहा था और नया स्कूटर धू धू कर जल रहा था। उन्होंने अपनी गाड़ी रोक करके तुरंत घायलों को अपनी गाड़ी से लेकर के एक निजी अस्पताल पहुंचे घायलों की पूर्ण चिंता करते हुए उन्होंने इलाज कराया। 

और तो और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने उनके परिवार को फोन करके सारे मामले की जानकारी देते हुए उनसे कहा की खतरे की कोई


बात नहीं है अब यह खतरे से बाहर हैं इनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है मैं आपकी हर समस्या के लिए साथ खड़ा हूं


  **

पूर्व मंत्री आजम खान की सेहत में सुधार, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

 


मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। उनकी सेहत में काफी सुधार है। डॉक्टर उन्हें जल्द आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर देंगे। उनके ऑक्सीजन के स्तर में काफी सुधार हुआ है। 

पूर्व मंत्री के कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था। जिसकी वजह से गुर्दे में दिक्कत बढ़ गई थी। अब पूर्व मंत्री की सेहत नियंत्रण में है। विशेष डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है। पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की भी अच्छी है। आजम खान और उनके बेटे सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव आये थे। जेल उपचार चल रहा था लेकिन  नौ मई को कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर सीतापुर के जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे को मेदान्ता में भर्ती कराया था।

मेदान्ता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि आजम खान की सेहत में काफी सुधार है। उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें अब आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ़्ट किया जाएगा। गुर्दा रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग डॉक्टरों को निगरानी में इलाज चल रहा है।

आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी, पेट्रोल 29 पैसे वहीं डीजल 26 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा।


 एक लीटर पेट्रोल दिल्ली में

बेस प्राइज-₹34.19

ढुलाई भाड़ा-₹0.36

केंद्र की एक्साइज ड्यूटी-₹32.90

राज्य का वैट-₹21.36

डीलर कमीशन-₹3.77

टोटल-₹92.58


1ltr पेट्रोल पर ₹54.26 यानि 142% टैक्स दे रहे हैं। इतना टैक्स और किसी चीज पर नहीं है। यहां जितने की मुर्गी नहीं उतने का मसाला


पिछले साल में पेट्रोल ₹25 और डीजल ₹15 महंगा हो गया ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जबकि कच्चा तेल पहले से आधे मूल्य पर मिल रहा है।


जब यूपीए में पेट्रोल 75 पार हुआ (तब कच्चा तेल $118 प्रति बैरल था, आज कच्चा तेल $68 में मिल रहा है।) तो बच्चन साहब से लेकर अक्षय कुमार, अनुपम खेर हर किसी की गाड़ियां दगने लगी थी, आज ₹100 के पार होने के बावजूद सन्नाटे का सांप काट गया इनको, सब सऊदी के शेख हो गए, मानो सबके पास अपना-अपना तेल का कुआं हो।


पीडीएस स्कीम के तहत बांटे जानेवाली कैरोसीन की कीमत 2014 में 14.96 रूपये/ ली थी. 1 मार्च 2021 को इसकी कीमत 35.35 रूपये/ ली. हो गई


मान लिया पेट्रोल वाली गाड़ी से गरीब का नुकसान नहीं

1. क्या मध्यवर्ग इस देश का नागरिक नहीं है?

2. कैरोसीन से क्या अंबानी जी के घर का लालटेन जलता है


क्या सरकार को बिल्कुल यह नहीं लगता कि तेल की भाव आम आदमी की औकात से बाहर की बात होती जा रही है मिडिल क्लास की कमर तोड़ देता है। जब कोविड-19 ने हर घर की आर्थिक व्यवस्था को चरमरा दिया है। तेल कंपनियों को छुट्टा सांड की तरह छोड़ दिया है। पैसा पैसा करके आम आदमी की जेब का मोर बना दिया और पब्लिक शेर पालती रह गई। यदि कोई पत्रकार मुद्दों की बात करें तो वह देशद्रोही। 

इसे ही कहते हैं समाज की सोच को कंट्रोल कर लेना। जब जरूरी मुद्दे उसे मुद्दे नहीं लगते और गैरजरूरी मुद्दे में शाम गुजर जाती है।

यूपी में 6 और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, अब सिर्फ 14 शहरों में रहेगी सख्ती


यूपी में 6 और जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए। बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया,बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र ज़िलों में आज कुल एक्टिव केस 600 से नीचे आ गए हैं। इन सभी जिलों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। अब आंशिक कोरोना कर्फ्यू सिर्फ यूपी के 14  जिलों में ही रहेगा।

इससे पहले रविवार को योगी सरकार की जारी नई गाइडलाइन में 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई। गाइडलाइन में कहा गया कि 1 जून से यूपी के 600 केस से नीचे में जिलों में सुबह 7 से शाम 7  बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।  

*इन्हें मिलेगी छूट*

गाइडलाइन के अनुसार सब्जी मंडी पहले की तरह खुली रहेंगी। रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति दी जाएगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर पांच से अधिक श्रद्धालु को अनुमति नहीं मिलेगी। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान या ढके होने पर खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केन्द्र और राशन की दुकानें खुली रहेंगी। कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम स्वीमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे।

*इन जिलों में अभी भी पाबंदी*

योगी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, लखीमपुर खीरी , जौनपुर, गाजीपुर जिलों में एक दिन पहले 600 से अधिक केस मिले हैं। इनमें से कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके चलते इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बरकरार रखा गया है।

आम मुस्लिम समाज द्वारा चलाया जा रहा टिफिन वितरण कार्य छठे दिन नई ऊंचाइयों को पहुँचा।


भीलवाड़ा ( राजस्थान ) आज मांडल विधायक श्री राम लाल जाट तथा पूर्व नगर परिषद सभापति श्री ओम नारायणीवाल किचन में पधारे, याकूब साहब द्वारा उनका स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा स्वयं भोजन कर, भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की गयी।  मौके पर ही श्री राम लाल जाट द्वारा सहायतार्थ 51000 की नगद राशि प्रदान की गयी तथा आगे भी आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए कहा।  रोज़ नए लोगों और संस्थाओं के जुड़ने के क्रम में आज मुल्तानी समाज की ओर से सहयोग के रूप में भीलवाड़ा अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल मुल्तानी ने 31000  की सहयोग राशि प्रदान की, मौलाना हफीजुर्रहमान साहब ने 1100 रुपये और हमीद भाई मांडल वालों ने 5100 रुपये दे कर हौसला अफ़ज़ाई की । इसी के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागज़ी साहब ने सभी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए भीलवाड़ा मुस्लिम समाज की तारीफ की और सभी सेवादारों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया ।श्री राम लाल जाट तथा विभिन्न्न समाजों द्वारा की जा रही मदद ने साबित किया है कि मुसीबत के समय बेसहारों का सहारा बनने, मानवता को जीवित रखने की भावना भीलवाड़ा के आम नागरिकों तथा नेतृत्वकर्ताओं में कूट कूट कर भरी है । इस स्वप्रेरित सहयोग ने निश्चित ही कार्य को संबल प्रदान किया है। सभी का याकूब साहब की ओर से हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

भाजपा में सीएम योगी के खिलाफ विद्रोह, ए.के शर्मा को सीएम बनाने की उठी मांग


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान उपजी स्वास्थ्य बदहाली के बाद प्रदेश नेतृत्व अर्थात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठने लगे।

अब अभी हाल ही में संघ सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के लखनऊ दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अचानक राज्यपाल से मुलाकात ने प्रदेश में सियासी हलचल पैदा कर दिया। जिसके बाद सूबे में किसी बड़े बदलाव की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह तो किसी आधिकारिक घोषणा के बाद ही साफ़ होगा कि, क्या बदलाव होगा लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है।

इसी कड़ी में अब पार्टी के अंदर से भी कहीं न कहीं सीएम योगी से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी की खबरें सामने आने लगी हैं। प्रतापगढ़ से पूर्व विधायक और भाजपा नेता ब्रजेश सौरभ ने सोशल मीडिया में एक सन्देश लिखते हुए एमएलसी ए.के शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है। 

उन्होंने लिखा कि, रिटायर्ड आईएएस ए.के शर्मा पीएम मोदी के काफी करीबी हैं और गुजरात प्रदेश से जुड़े मामलों में उनसे राय ली जाती थी। अब उन्हें उत्तर प्रदेश की कमान सौंप कर जनमानस का खोया हुआ भरोसा दोबारा जीता जा सकता है। इससे साफ़ है कि, सीएम योगी को लेकर पार्टी के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब देखना होगा कि प्रदेश की राजनीती को लेकर शीर्ष नेतृत्व का क्या निर्णय होता है ?

जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा श्रीमती मीनु संगल ने अपना रक्त दान किया व संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में रक्तदान करना जीवन दायिनी हैं ।

 


भारत में मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर जिला महिला मोर्चा भाजपा  द्वारा आज सर्वोदय चैरिटेबल ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने 61 यूनिट रक्तदान किया जिला अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र तोमर व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीनू संगल ने रक्तदान शिविर को विषाणु रहित करने के उद्देश्य से शिविर का शुभारंभ सँयुक्त रूप से  हवन कर के किया ,  हवन के उपरांत जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर मोदी  सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर यह रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं , कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इन रक्तदान शिविर की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है ,

जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा श्रीमती मीनु संगल ने अपना रक्त दान किया व संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में रक्तदान करना जीवन दायिनी हैं । एक यूनिट रक्त अनेक लोगों को जीवन प्रदान करता है कभी रक्त के रूप में, कभी प्लाज्मा के रूप में, कभी प्लेटसरेट के रूप में इसलिए हमे हैं यदा-कदा रक्तदान करते रहना चाहिए 


शिविर में 61 यूनिट रक्तदान हुआ , किसी शिविर में पहली बार एक साथ पिता पुत्र ने रक्तदान करके समाज को इसके महत्व से अवगत कराया , रजत अग्रवाल व उनके 22 वर्षीय पुत्र ने एक साथ रक्तदान किया , शिविर में 


सोनू कश्यप सोनू , इंदर सिंह, अभिषेक ,यूनुस , नितीश गोयल , राशिद , राजकुमार ,  सुरेंद्र ,  पंकज   विकास ,  आकाश , अशोक , लोकेंद्र , वरुण शर्मा ,  प्रतीक गर्ग ,  अजय कुमार , राकेश कुमार , राजेश कुमार , राजीव कुमार , अंकित कुमार , निर्भय सिंह , संजय कुमार , ऋषि पाल सैनी , मोहम्मद सलमान , एस दीपक , रजत अग्रवाल , दिपेश अग्रवाल, सचिन मित्तल , सचिन जैन , अंकित , मनीष , गौरव तायल , नरेश कुमार , विनय , प्रवीण मलिक , वैभव जैन , संजीव , वीरेंद्र  सावन , युनुश ,  अभिषेक , परविंद्र चौधरी , राकेश जांगिड़ , अजय आर्य, ऋषि पाल सैनी अमित चौधरी सभासद , सूरज वर्मा , आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।


भाजपा जिला महिला मोर्चा महासचिव रूबी चौधरी ने सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद दिया इस अवसर पर पुनीत द्विवेदी, प्रतीक गर्ग, अजय संगल, अंशुल संगल, डॉ नूतन, राशिद, वाजिद, आकाश, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी : जिला महिला मोर्चा शामली द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


29 मई 2021, दिन शनिवार , समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक सर्वोदय ब्लड बैंक सिम्भलका फाटक ,  मेरठ रोड , निकट उदय धर्म कांटा पर किया जा रहा है ।


शिविर में प्राप्त सुविधाये निम्न रहेगी ।

1. रक्तदान से पहले ₹ 2770/- की ब्लड की जांच निशुल्क की जाएगी , जिसकी रिपोर्ट आपको साथ के साथ दे दी जाएगी ।


2. रक्तदान के समय पहले और बाद में  अच्छी क्वालिटी का अल्पाहार होगा ।


3 . सभी रक्तदाताओ को ब्लड बैंक की ओर से एक रक्तदान सर्टिफिकेट दिया जाएगा । भगवान सभी को स्वस्थ रखे फिर भी  यदि किसी के परिवार में किसी को रक्त की जरूरत पड़े तो आप यह प्रमाणपत्र दिखा कर अगले 6 महीने तक रक्त बैंक में उपलब्ध किसी भी ग्रुप का रक्त , सर्वोदय ब्लड बैंक से ले सकते है ।

4. एक अन्जान मानव की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान करते हुए आपका फोटो आपके व्हाट्सएप पर तत्काल दिया जाएगा , जिसे आप व्हाट्सएप/ फेसबुक आदि  मिडिया पर भेज कर दुसरो को भी इस महान पवित्र कार्ये  रक्तदान के लिए प्रेरित कर सके ।


जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा शामली ओर से रक्तदाताओं को एक गिफ्ट हैम्पर का पैक दिया जाएगा । जिसमें :


2 सेनेटाइजर

1 फेसवाश 

1 रोज जेल

1 टूथपेस्ट

1 मल्टीविटामिन सिरप

1 हीमोग्लोबिन सिरप


ब्लड बैंक सरकारी निर्देशानुसार  सैनिटाइज किया जाता है ।


*आओ रक्तदान करे किसी की जान बचाये*


स्थान सर्वोदय ब्लड बैंक सिम्भलका रेल फाटक से आगे , मेरठ रोड ,  उदय धर्म कांटा पेट्रोल पंप से 25 कदम पहले  शामली ।


ब्लड बैंक हेल्पलाइन नंबर 

9690841140


निवेदक

मीनू संगल 

जिलाध्यक्ष 

भारतीय जनता पार्टी 

महिला मोर्चा 

शामली

ताजगंज जोन दो के लोगों की सीवर, पानी, टैक्स, प्रमाणपत्र की समस्याओं का यहीं होगा समाधान : डीसी


ताजगंज में खुला दूसरा मिनी नगर निगम, मेयर ने किया उद्घाटन आगरा ताजगंज  क्षेत्र में दूसरा मिनी नगर निगम का शुभारंभ किया गया है. यह मिनी नगर निगम शहर के ताजगंज जोन दो कार्यालय  खोला गया है.  ताजगंज क्षेत्र में खुले इस मिनी नगर निगम का शुभारंभ मेयर नवीन जैन ने किया.  ताजगंज जोन दो में आने वाले सभी लोगों की सीवर, पानी, टैक्स, प्रमाणपत्र आदि की समस्याओं का समाधान अब यहीं पर होगा. इस जोन में रहने वाले लोगों को अब एमजी रोड स्थित नगर निगम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि अगर यहां पर किसी की कोई समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है तो वह नगर निगम के मुख्य कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है.

ताजगंज ज़ोन के अन्तर्गत आने वाले वार्ड व उनके नाम

33 धांधूपुरा, 88 हरजूपुरा, 72 नगला मेवाती, 44 कटरा फुलैल, 62 तेलीपाडा, 98 विभव नगर, 97 गोबर चौकी, 78 शहीद नगर, 36 महादेव नगर, 57 उखर्रा, 19 बुन्दुकटरा, 5 हिमाचल कॉलोनी, 2 गुम्मट तख़्त पहलवान, 4 सेवला जाट, 15 सराय मलूक चंद, 70 ताल फ़िरोज़ खां, 63 चावली, 22 सौहल्ला, 48 नरीपुरा, 35 मुस्तफ़ा क्वार्टर, 60 ख्बासपुर, 8 ईदगाह, 39 नामनेर, मोहनपुरा, 40 बालूगंज,

25—25 जोन के में बंटेगा शहर

आगरा नगर निगम के परिक्षेत्र में 100 वार्ड हैं और इन वार्डों के लोगों को अभी तक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम आगरा पड़ता था लेकिन अब उन्हें सीधे नगर निगम आने की जरूरी नहीं है. नगर निगम द्वारा अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर 25—25 वार्डों के चार जोनों में मिनी नगर निगम खोले जा रहे हैं. इन चारों जोनों में ही लोग अपने वार्ड के अनुसार जनसमस्याएं लेकर जा सकते हैं.

ये हैं चार जोन

लोहामंडी जोन

हरीपर्वत जोन

छत्ता जोन

ताजगंज जोन

ये अधिकारी रहेंगे तैनात

यहां हाउस टैक्स विभाग से कर निर्धारण अधिकारी, कर अधीक्षक, कर एवं राजस्व निरीक्षक, लिपिक, कैश काउंटर, सफाई एवं स्वास्थ्य विभाग से जोनल सेनेटरी ऑफिसर, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक, लिपिक, जन्म-मृत्यु पंजीयन स्टाफ, सफाईकर्मी, निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, लिपिक, स्ट्रीट लाइट से अवर अभियंता, लाइनमैन, ईईएसएल का स्टाफ, जलकल विभाग से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, वबाग कंपनी का स्टाफ रहेगा.

जोनल अधिकारी करेंगे शिकायतों का समाधान

मेयर नवीन जैन का कहना है कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर जोन में बने मिनी नगर निगम में जोनल अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. अगर उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो इसकी शिकायत और समस्या को लेकर एमजी रोड स्थित नगर निगम परिसर .मैं लोग आ सकते हैं. 

 इस मौके पर निम्न अधिकारीगण एवं सभासद व जनता उपस्थित थी सर्वप्रथम नगर आयुक्त टीकाराम पुंडे अपर नगर आयुक्त गुप्ता जी के पी सिंह मुख्य कर अधिकारी रोहन सिंह उप नेता पार्षद दल मोहन सिंह लोधी जगदीश पचौरी शोभाराम राठौर गुड्डू राठौर बबलू लोधी सपना जैन संजीव चौबे अवनीश सुधीर चौधरी राधिका अग्रवाल लक्ष्मी शर्मा विनोद आरोलिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे आगरा से आमीन अहमद  की रिपोर्ट

जयपुर। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मास्टर आदित्यद्र जी पुण्यतिथि आज : पीसीसी में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ


पीसीसी कंट्रोल रूम प्रभारी  प्रताप पूनिया जी पूर्व सचिव  अयूब खान

पूर्व पार्षद मंजू शर्मा  शरीफ खान हाफिज जयपुरी अनिल खंडेलवाल किशन जांगिड़ वहीद अब्बास और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने

श्रद्धान्जली दी

आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि


 पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद सेशन कोर्ट के वकीलों ने पीसीसी मुख्यालय प्रभारी ललित तुनवाल जी से मुलाकात करते हुए

और पीसीसी कंट्रोल रूम के सदस्यों से भी मुलाकात की

शरीफ खान अनिल खंडेलवाल वहीद अब्बास


सुमित्रा कुमावत विजय सारस्वत अतुल सारस्वत त्रिभुवन जांगिड़