भारत में मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर जिला महिला मोर्चा भाजपा द्वारा आज सर्वोदय चैरिटेबल ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने 61 यूनिट रक्तदान किया जिला अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र तोमर व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीनू संगल ने रक्तदान शिविर को विषाणु रहित करने के उद्देश्य से शिविर का शुभारंभ सँयुक्त रूप से हवन कर के किया , हवन के उपरांत जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर यह रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं , कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इन रक्तदान शिविर की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है ,
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा श्रीमती मीनु संगल ने अपना रक्त दान किया व संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में रक्तदान करना जीवन दायिनी हैं । एक यूनिट रक्त अनेक लोगों को जीवन प्रदान करता है कभी रक्त के रूप में, कभी प्लाज्मा के रूप में, कभी प्लेटसरेट के रूप में इसलिए हमे हैं यदा-कदा रक्तदान करते रहना चाहिए
शिविर में 61 यूनिट रक्तदान हुआ , किसी शिविर में पहली बार एक साथ पिता पुत्र ने रक्तदान करके समाज को इसके महत्व से अवगत कराया , रजत अग्रवाल व उनके 22 वर्षीय पुत्र ने एक साथ रक्तदान किया , शिविर में
सोनू कश्यप सोनू , इंदर सिंह, अभिषेक ,यूनुस , नितीश गोयल , राशिद , राजकुमार , सुरेंद्र , पंकज विकास , आकाश , अशोक , लोकेंद्र , वरुण शर्मा , प्रतीक गर्ग , अजय कुमार , राकेश कुमार , राजेश कुमार , राजीव कुमार , अंकित कुमार , निर्भय सिंह , संजय कुमार , ऋषि पाल सैनी , मोहम्मद सलमान , एस दीपक , रजत अग्रवाल , दिपेश अग्रवाल, सचिन मित्तल , सचिन जैन , अंकित , मनीष , गौरव तायल , नरेश कुमार , विनय , प्रवीण मलिक , वैभव जैन , संजीव , वीरेंद्र सावन , युनुश , अभिषेक , परविंद्र चौधरी , राकेश जांगिड़ , अजय आर्य, ऋषि पाल सैनी अमित चौधरी सभासद , सूरज वर्मा , आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।
भाजपा जिला महिला मोर्चा महासचिव रूबी चौधरी ने सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद दिया इस अवसर पर पुनीत द्विवेदी, प्रतीक गर्ग, अजय संगल, अंशुल संगल, डॉ नूतन, राशिद, वाजिद, आकाश, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment