प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रह्लादमोदी जी के उत्तर प्रदेश आगमन पर कांधला में उनका सभी कार्यकर्ताओं
विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रह्लाद मोदी जी के उत्तर प्रदेश आगमन पर कांधला में उनका सभी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रह्लादमोदी जी के उत्तर प्रदेश आगमन पर कांधला में उनका सभी कार्यकर्ताओं
सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा
मुखर्जी के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान देश भर में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां ध्वज लगा रहता है। मंत्रालय ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के राजकीय अंतिम संस्कार की तारीख, समय और स्थल की जानकारी बाद में दी जाएगी।
आज भाजपा कार्यालय शामली पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के आज विधिवत अध्यक्ष पद संभालने की खुशी में मिस्ठान वितरण का कार्यक्रम
भाजपा कार्यकताओ के साथ मिलकर खुशी मनाई, क्षेत्र में शामली जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है । जिसमे बेनीवाल खाप के
संगीता तलवार बाहरी ज़िला दिल्ली की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष
दिल्ली पूर्व सरपंच बलवान चोटाला जी ने बाहरी दिल्ली के नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष माननीय बजरंग शुक्ला जी व ज़िला उत्तर पश्चिम के ज़िला अध्यक्ष माननीय देवेंद्र सोलंकी जी से भेंट की व आगे किस तरह पार्टी को मज़बूत बनाया जाए उस पर चर्चा हुई ।उन्होंने बताया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कभी भी परिवारिक नीति पर नही चलती है । इसका उदाहरण आए दिन देखने को मिलता रहता है भाजपा ज़मीनी
कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है व देश हित के लिए काम करती है । पार्टी उन्ही कार्यकर्ताओं को पोस्ट दे रही है जो अपने बारे में ना सोचकर देश हित के लिए सोच रहे है ओर जो ज़मीन से जुड़े है जनता की सेवा करना चाहते है व जनता से जुड़े है उनका सुख दुःख अच्छी तरह समझते है ।जिसका उदाहरण दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मान्निय आदेश गुप्ता जी भी है ।मान्निय प्रवेश वाही जी से व प्रत्याशी विधायक वेद प्रकाश जी से भी भेंट हुई ।इतने सरल स्वभाव ज़मीन से जुड़े हमारे लोकसभा उत्तर पस्चिम दिल्ली के दोनो अध्यक्ष जी इसी तरह सबको जोड़ते हुए आगे बढ़े ओर इस पद्ध को अच्छे से निभाने की भगवान उनको शक्ति दे ।हमारे अध्यक्ष जी ज़िंदाबाद वो दिन दुगनी रात चोगनी तरक़्क़ी करे ।
संगीता तलवार बाहरी ज़िला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा साथ में मेरे सहयोगी बलवान चोटाला जी पूर्व सरपंच सेक्टर तीन झूग्गी बस्ती
विधायक दक्षिण अनिता भदेल ने किया हला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया
जिसमेंआदर्श मण्डल भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ता के साथ करोना काल महामारी में लगा लोकडाउन के बाद एक साथ विधुत बिलो को लेकर बढाये गये विधुत कर स्थाई शुल्क को लेकर राजस्थान सरकार के विरूद्ध भा. ज. पा. विधायक दक्षिण अनिता भदेल ने पेम्पलेट बाट कर 9 नबर पेट्रोल पम्प से माखुपुरा तक टाटा पावर व राजस्थान के विरोध में आम जन को किया आमंत्रित कर विधुत बिलो को माफ करने कि सरकार से की अपील
यह है कोरोना का कीड़ा
.
()══()══()══()
यह है ~ कोरोना कीडा़. 👽
मुझे इस कीड़े की
कई बातें बेहद पसन्द हैं.
1- ये इतना ज़्यादा ईमानदार है, कि
पहले से प्रशासन को इन्फ़ॉर्म करता है,
कि मैं किस दिन से किस दिन तक
बाहर खुला घूमने निकलूँगा,
बाक़ायदा आगाह करता है, कि
संडे, सैटरडे को बाहर घूमने आऊँगा,
2- इसको नाइट लाइफ़ बेहद पसन्द है.
रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक
घूमने निकलता है.
एक दो घण्टे
ऊपर नीचे भी कर सकता है.
3- ये दोस्ती निभाने वाला
बड़ा दिलदार कीड़ा है.
कोई इन्सान किसी भी वजह से मर जाए
ये महान कीड़ा उसका इल्ज़ाम
अपने सर ले लेता है.
कि इन सब को ... मैंने मारा है.
4- इतने लचीले स्वभाव का है, कि
साबुन से धोने पर ही घुल जाता है,
और अपने प्राण न्योछावर कर देता है.
5- शर्मीला इतना ज़्यादा है, कि
पूरी उम्र जिस्म में छुपा हुआ बैठा रहेगा,
लेकिन किसी तरह की
कोई तकलीफ़ नहीं देगा,
जब तक टेस्ट न करवाया जाए.
6- वचन का इतना धनी है, कि
50 लोग जब तक समारोह में होंगे
तब तक किसी का कुछ बुरा नहीं करेगा.
51 होते ही कोहराम मचा देगा.
7- ये प्रेमी स्वभाव का है.
अपने दिल की सभी बातें
अपने ख़ास दोस्त WHO को बताता है,
कि कब क्या करने वाला है ?
8- इतना सब्र वाला है, कि
कई कई घण्टों तक दुकानों के बाहर
इन्तिज़ार करता रहता है, कि
9 बजे से एक मिनट भी ऊपर हो, तो
जाकर किसी को पकड़ लूँ.
उससे पहले नहीं.
9- शेर जैसे स्वभाव का
महान शिकारी है.
किसी भी टू-व्हीलर पर हमेशा पीछे से
हमला करके पीछे बैठे हुए व्यक्ति को
पकड़ता है.
ड्राइवर को बख़्श देता है.
10 अगर कोई "काग़ज़ का पास" लेकर
बाहर निकलता है, तो
उसको भी कुछ नहीं कहता.
बग़ैर "पास" बाहर घूमने वालों पर
कुपित हो जाता है..
11- शराब प्रेमी भी बड़ा है ... ये कीड़ा.
जैसे ही 80 फीसदी अल्कोहल की
ख़ुशबू पाता है ~ मदहोश हो जाता है,
❗ और ❗
अपनी सारी शक्तियों को खो देता है.
वाक़ई ... बहुत महान कीड़ा है ये.
(((((((())))))))
🎈
●/
/▌
/ \
☆ ● ════════❥ ❥ ❥
भाजपा मे बहाली के तीन दिन बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन एक बार फिर घिरे शुक्रवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने फिर किया तलब
कुवंर प्रणवसिंह चैंपियन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। यहीं वजह है कि 13 महीनों तक पार्टी से निष्कासित रहने के बाद सोमवार को बहाल हुए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन को एक बार फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तलब कर लिया है। मामला भाजपा मे वापसी के बाद एक विडियों से जुडा होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पेश होकर अपना पक्ष रख रखने को कहा है।
विधायक प्रणव चैम्पियन को शायद विवादों में बनें रहने का शौक है। चाहे वो पत्रकार को धमकाने या वीडियो में हथियार लहराकर प्रदेश वासियों को अपशब्द कहने का ही क्यों ना हो। भाजपा से निष्कासित होने के 13 माह बाद भाजपा मे वापसी के बाद अपने काफिले के साथ हथियारों व मार्ग पर उनके व उनके काफिले मे चल रही गाडियों मे हूटर बजाकर लोगों पर रोब गालिब करने को लेकर वायरल विडिओ के बाद विधायक कुवंर प्रणवसिंह चैम्पियन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
मालूम हो कि तीन दिन पहले सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ने कुवंर प्रणवसिंह चैम्पियन को पार्टी में शामिल कर लिया था। भाजपा ज्वाइन करने के बाद हरिद्वार पहुंचते ही विधायक चैम्पियन का एक ओर वीडियो वायरल हो गया जिसमें उनकी गाडियों का काफिला हूटर बजाते हुए निकलते दिख रहा है। एक वीडियो में अपनी चैम्पियन गाडी से आधा बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा के अनुशासन और चैम्पियन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष ने फिर से चैम्पियन को दून बुलाकर पेश होने को कहा है। हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि वायरल वीडियो के बारे में उनकी विधायक चैम्पियन से बात हुई है जिसमें विधायक कुवंर प्रणवसिंह चैम्पियन द्वारा वीडियो को पुराना बताया है।
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उनकी एसडीएम से भी बात हुई है और एसडीएम ने भी कहा है कि ऐसा कोई जुलूस नहीं निकला है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक चैम्पियन ने तीन दिनों के दौरान अपने सभी कार्यक्रमों की वीडियो भी भेजी है। भगत ने कहा कि विधायक का वायरल वीडियो सही नहीं है लेकिन फिर भी मैने उन्हें शुक्रवार को पेश होने को कहा है।
सरकार व बीजेपी बचा रही अपने विधायक को
मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बताएं महिला की रिपोर्ट क्यों नहीं हुई अब तक दर्ज- धस्माना
देहरादून:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बीजेपी विधायक को कांग्रेस द्वारा साजिश कर फंसाने का आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री व बीजेपी अध्यक्ष से सवाल किया है कि वे दोनों बताएं कि पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर पर अब तक रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं हुयी। आज कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस पर साजिश कर उनकि पार्टी के विधायक को फंसाने का आरोप लगाना हास्यास्पद है , उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को अपने विधायक पर इतना भरोसा है तो पार्टी व सरकार को चाहिए कि वो पुलिस को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से काम करने दे व दस दिन पूर्व जो शिकायत महिला ने दी है उसे दर्ज कर उन तथ्यों पर जांच करने दे और फिर जो सच सामने आए उस पर पुलिस को कानून सम्मत कार्यवाही करने दे । श्री धस्माना ने कहा कि वास्तविकता यह है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है व सरकार और बीजेपी के दबाव में रिपोर्ट ही आज तक दर्ज नहीं कि गयी है।
श्री धस्माना ने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को अपने पार्टी के विधायक की तो चिंता सता रही है किंतु एक महिला जो पीड़िता है उज़की पीड़ा व शिकायत उनको न सुनाई दे रही है न दिखाई दे रही है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में राज्यपाल से समय मांग रही है और समय मिलते ही पार्टी राज्यपाल से इस मामले में बीजेपी सरकार की शिकायत दर्ज करेगी।
कांग्रेस की उत्तराखंड की सत्ता में वापसी की जिम्मेदारी हरीश, प्रीतम और इंदिरा पर : किशोर उपाध्याय विधायक कुवंर प्रणवसिंह की भाजपा मे वापसी से हुआ राज्य की जनता का अपमान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की जिम्मेदारी होगी कि 2022 में कांग्रेस सत्ता में लौटे।
स्वराज आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपाध्याय ने कहा कि तीनों ही नेताओं को पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। तीनों की जिम्मेदारी है कि पार्टी को सत्ता में लौटाएं। पीएम के पद को छोड़कर रावत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। जबकि चकराता में प्रीतम के परिवार के अलावा कांग्रेस ने किसी दूसरे नेता की ओर नहीं देखा। डॉ. हृदयेश को भी कांग्रेस ने पूरा सम्मान दिया। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर उपाध्याय बहुत ही चतुराई के साथ पचा गए। कहा कि यह आलाकमान तय करेगा।
उन्होंने बताया कि नैनीताल, रामनगर और ऊधमसिंह नगर में जनसंवाद के बाद अगले चरण में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। लोगों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाते हुए लोगों की मदद का पूरा प्रयास करेंगे। कहा कि बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दे को लेकर लोग जनता परेशान है।_ _उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना दलाली के कोई काम प्रदेश में नहीं हो रहा है। सड़कों के टेंडर में छह प्रतिशत के कमीशन का खेल चल रहा है।
उत्तराखंड के लोगों को बिजली, पानी, बजरी और लकड़ी मिले निशुल्क
_किशोर उपाध्याय ने कहा कि बिजली, पानी, बजरी और लकड़ी उत्तराखंड के लोगों को निशुल्क मिलनी चाहिए। प्रत्येक नागरिक का इस पर अधिकार है। टिहरी का पानी और बिजली का प्रयोग दिल्ली के लोग कर रहे हैं मगर यहां के लोगों को निशुल्क नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस का सिपाही हूं आप में जाने का सवाल ही नहीं।
_किशोर उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन कर रहा हूं। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सभी पार्टी स्वतंत्र हैं। कांग्रेस के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
भाजपा ने प्रणवसिंह को वापस लेकर राज्य की जनता की भावना का किया चीर हरण : बल्यूटिया
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उत्तराखंड के लिए अभद्र टिप्पणी कर उत्तराखंड आंदोलन में शहीद एवं बलिदान देने वालों का अपमान किया था। चैंपियन को भाजपा में पुन: शामिल कर भाजपा ने भी शहीद एवं बलिदान देने वालों का अपमान किंया है। उत्तराखंड की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।
उत्तर- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित PGI के डायरेक्टर और चिकित्सा मंत्री के खिलाफ तहरीर : सांसद संजय सिंह का नया दांव
लखनऊ
आप सांसद संजय सिंह का नया दांव
एफआईआर के लिए पुलिस को पत्र भेजा
पुलिस कमिश्नर लखनऊ को तहरीर दी
मंत्री चेतन चौहान की मौत मामले में तहरीर
CM योगी,PGI डायरेक्टर के खिलाफ तहरीर
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी तहरीर
परिवहन राज्यमंत्री का वीडियो वायरल
मंत्री जी ने कहा बिन माँगे मंत्री बनाया,मंत्री भी होमगार्ड का नही बनाया जैसे वेदराम भाटी को बनाया , लघु सिंचाई का नहीं बनाया जैसे लखीराम नागर को बनाया परिवहन का बनाया सड़क पर चलने वाली गाड़ी हमारी है।
दूसरे राज्यो में जाने के लिए अब किसी भी तरह के पास की आवश्यकता नही
थाना मण्डावर रोड बालावाली के ग्राम मोहिद्दीनपुर सीमला कलां उर्फ (नई बस्ती) का मामला ग्राम प्रधान से तंग आ गए ग्रामीण नही हो पा रहा विकास
नहर है और पूर्ण निर्माण ने होने के कारण नहर चालू नही हो पाई जिसके चलते नहर में बेहिसाब गंदगी वे कूड़ा कचरा जमा हो गया है नहर में बारिश का पानी सड़ रहा है और कीड़े मच्छर आदि जीव उत्पन्न हो गए है जिसके कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बतादे की ग्राम प्रधान सकीना ने अपनी पूरी 5 साल की योजना में पंचायत के किसी भी गांव में जाकर गांव वालों का जायजा नही लिया गांव वालों का कहना है कि हम अपनी समस्या की शिकायत प्रधान से करते है तो कहता है कि करादेंगे ओर उसके बाद किसी भी बात की सुनवाई नही होती गांव के राहुल सिंह पिता भरत सिंह ने बताया कि अगर नहर की साफ सफाई हो जाये तो शायद हम लोग बीमारी से बच सके और हमारा परिवार स्वस्थ रहे अतः हमारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो
मूसलाधार बारिश से शहर में जल-थल कई-कई फुट पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त दुकानों व मकानों में घुसा पानी, लोगों को हुई दिक्कत पूरे दिन जारी रहा बरसात का सिलसिला, गर्मी से निजात मिली
को दिक्कतों का सामना करना पडा। मकानों व दुकानांे में भी बरसात
का पानी घुस जाने से हजारों रुपये का नुकसान झेलना पडा। लोगों को बाल्टियों के सहारे पानी को बाहर निकालना पडा। गली मौहल्लों में पानी भरने से लोग घरों में ही दुबके रहे। कई स्थानों पर गंदे नाले भी उफान पर आ गए जिससे आसपास रहने वाले लोगों में भय बना रहा। दूसरी ओरमूसलाधार बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी निजात मिली। कई लोग
तो गलियों व मकानों की छतों पर बारिश के पानी में नहाते भी दिखाई दिए। पूरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा।जानकारी के अनुसार वैसे तो अगस्त माह में कई बार बारिश हो चुकी है लेकिन अभी तक तेज बारिश न होने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था। मंगलवार को तापमान में बढोत्तरी के चलते लोगों को गर्मी व
उमस का सामना करना पडा था। देर रात तक मौसम पूरी तरह साफ था
लेकिन बुधवार की सुबह करीब छह बजे मौसम ने पलटी मारी और देखते ही देखते आसमान में काले बादल छाने के बाद आसमान में बिजली चमकने लगी, थोडी ही देर बाद झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में शहर में जल-थल हो गया।कई इलाकों में कई-कई फुट पानी भरने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो
गया। सडकें भी पानी से लबालब भर गयी जिससे बरसात का पानी मकानों व दुकानों में भी घुस गया जिससे दुकानों में नीचे रखा सामान भीग जाने से हजारों रुपये का नुकसान झेलना पडा। शहर के माजरा रोड, धीमानपुरा, टंकी रोड, गौशाला रोड, माजरा, गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, नेहरु मार्किट, आर्यपुरी सहित लगभग पूरे शहर में पानी भर जानेसे लोगों को दिक्कतंे झेलनी पडी। बरसात का पानी लोगों के घरों में
घुसने पर परिवारों को परेशानी का सामना करना पडा। लोग बाल्टियां लेकर घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने की मशक्कत करते रहे। शहर के निचले इलाकों में तो हालत और ज्यादा बदतर हो गए। कई-कई फुट पानी भरने से लोगों को आने जाने में परेशानियां झेलनी पडी, लोग घरों में ही दुबके रहे। शहर के गंदे नालों की हालत भी किसी से छिपी नहीं है,मूसलाधार बारिश के चलते नाले भी पूरे उफान पर आ गए जिससे
आसपास रहने वाले लोगों में भय बना रहा। सुबह छह बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। बाजारों में भी सन्नाटा सा पसरा रहा, लोगों ने अपनी दुकानें खोली जरूर लेकिन ग्राहक नदारद रहे। दूसरी ओर मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी निजात मिली। कई लोग तो गलियों व मकानों की छतों पर बारिश के पानी में नहाते भी दिखाई दिए। छोटे-छोटे बच्चे सडकों पर बरसात के पानी में यहां-वहां दौडते दिखे।कुढ़नी प्रखंड पूर्ण बाढ़ ग्रस्त हो घोषित - मुखिया संघ
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
उत्तर-प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन
उत्तराखंड में विकास की गति थमीं फेल हुई डबल इंजन की सरकार : हरीश रावत
शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढ़ण्डेरा से लंढौरा तक बैलगाड़ी से सफर तय किया इस मौके पर उन्होंने कहां कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार बनी है, तब से विकास का पहिया थम सा गया है। यहीं वजह है कि पिछले चार सालों से रुड़की-लक्सर मार्ग पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हरिद्वार जनपद की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहां कि हरिद्वार की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को उसका असली चेहरा दिखाएगी। हरीश रावत ने कहां डबल इंजन की सरकार को झूठे वादे करने से फुर्सत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को युवाओं को रोजगार देने की चिंता नहीं है। ऐसे में अब जनता का मन ऊब चुका है और वो परिवर्तन चाहती है। उन्होंने वादा किया कि साल 2022 में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार पुन: उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। इस मौके पर विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, काजी निजामुद्दीन, सतपाल ब्रहमचारी, सुशील राठी,अभिषेक राकेश,मनोहर लाल शर्मा,राव अफ्फाक अली,आसिफ अली,मीरहसन,गांधी प्रधान, शमशाद प्रधान, खलील अहमद, रामकुमार चौधरी, कर्रार हुसैन,गोपाल नारसन,अनिल त्यागी,राकेश गौड़,संजय पाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहें।
संजीव सिलावर ने प्रदेश अध्यक्ष ( कृषक प्रभाग ) नियुक्त होने पर उत्तर-प्रदेश भवन जाकर विधायक जी का आभार प्रकट किया
माननीय विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष “श्री शैलेश कुमार सिंह शैलु” जी से UP भवन में मुलाक़ात की और मुझे प्रदेश अध्यक्ष (कृषक प्रभाग) नियुक्त करने पे धन्यवाद व्यक्त किया ।PMJKY -PPA से सम्बंधित कई मुद्दों पे बातचीत भी की।
संजीव कुमार
प्रदेश अध्यक्ष (कृषक प्रभाग) उत्तर प्रदेश
PMJKY- PPA
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला-प्रभारी सरिता दोहरे ने कन्नौज जिले में कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों को जिम्मेदारिया सौपी
आज दिनांक 10 अगस्त दिन सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कन्नौज में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी श्रीमती सरिता दोहरे जी की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई सह प्रभारी श्री अमजद हसन जीने जिला कार्यकारिणी व शहर कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष और महासचिव को विशेष प्रभार की जिम्मेदारी दी कांग्रेस के जिला
राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ का शंखनाद जनपद लखीमपुर खीरी से
अतीक अहमद" के करीबी आसिफ दुर्रानी की अग्रिम जमानत सशर्त मंजूर
गया था कि आसिफ दुर्रानी वादी मुकदमा पर एक हत्या (रवि पासी हत्याकांड) के मुकदमे में गवाही ना देने का दबाव बना रहा था और गवाही पलटाने का दबाव बना रहा है।नामजद अभियुक्त राशिद( आसिफ दुर्रानी का भाई ) की अग्रिम जमानत माननीय उच्च न्यायालय से दिनांक 08/07/2020 को मंजूर हो चुकी है एवं आसिफ दुर्रानी की अग्रिम जमानत माननीय उच्च न्यालय द्वारा उसके अधिवक्ता श्री शादाब अली को सुनकर दिनांक 06/08/2020 को सशर्त मंजूर कर ली गई है।*..........
*शादाब अली*..........
*अधिवक्ता*...........
*हाईकोर्ट (प्रयागराज) उत्तरप्रदेश*...........
चौसाना गांव के पूर्व प्रधान ठाकुर बाबूराम ( 105 वर्षीय ) का निधन, क्षैत्र में शोक की लहर
चौसाना के पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह के पिता व पूर्व वरिष्ठ ग्राम प्रधान ठाकुर बाबूराम का रविवार की सुबह 105 वर्ष की आयु में अचानक देहांत हो गया। बाबूराम अपने मुधर स्वभाव के कारण विख्यात थें। छोटे-बडे व महिला-पुरूष सबके साथ हाथ जोडकर बात करना,सभी को सम्मान देना उनके व्यक्त्तिव की पहचान थी। यही कारण कि लगातार 60 वर्षो तक ग्राम पंचायत में प्रधान के पद पर जीतते रहें। उनके चौथे नम्बर के पुत्र व पूर्व जिपं सदस्य कर्ण सिंह ने बताया कि वर्ष 1968 में पिता जी ने प्रमुखी का चुनाव लड़ा था लेकिन मात्र एक वोट से हार का मुॅह देखना पडा। लेकिन बाबूराम की राजनैतिक पकड व राजनैतिक अनुभव के कारण तीन महीने के भीतर से जीते हुये प्रत्याशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से गिरा दिया था। और अपनी पहचान के प्रत्याशी को फिर से जीता दिया। ठाकुर बाबूराम के व्यक्त्तिव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि बाबूराम के व्यक्त्तिव के कारण ही जगत सिंह विधायक चुने गयें। कर्ण सिंह बताते है कि पिता जी रोजाना की तरह घेर में आये और लोगो से बातचीत कर रहे थें। अचानक तबीयत बिगडी और स्वर्गीय हो गयें।
प्रेम चन्द वर्मा
आज विधानसभा के ग्राम ढंढेरि में पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद जी ने माहडि से मर्दघाट की और होते हुऐ राम कुमार के ट्यूबवैल तक राज्य योजना से बनने वाली लगभग 20 लाख की लागत की सी सी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
इस अवसर पर नैत्रपाल अनिल सैनी ,रामकुमार ,लाखन धीरसिंह पूर्व
प्रधान ,राजेन्द्र धीमान,विकास सैनी पूर्व प्रधान,संतर,जयपाल आदि लोग मौजूद रहे।