इस अवसर पर नैत्रपाल अनिल सैनी ,रामकुमार ,लाखन धीरसिंह पूर्व
प्रधान ,राजेन्द्र धीमान,विकास सैनी पूर्व प्रधान,संतर,जयपाल आदि लोग मौजूद रहे।विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
आज विधानसभा के ग्राम ढंढेरि में पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद जी ने माहडि से मर्दघाट की और होते हुऐ राम कुमार के ट्यूबवैल तक राज्य योजना से बनने वाली लगभग 20 लाख की लागत की सी सी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
इस अवसर पर विधायक हाजी फुरकान ने कहा की विकास कार्य करना ही हमेसा उनकी प्राथमिकता रही हे हर सम्भव कोशिश कर रहे है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment