Featured Posts

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक आयोजित

बिडौली/शामली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय पर किया गया। जिसमें मोहम्मद आजम कैराना से सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष ने पार्टी छोडकर अपने साथियों के साथ एमआइएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
      क्षेत्र गांव बिडौली सादात में रविवार देर शाम एआईएमआईएम पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग आयोजन किया गया। मीटिंग में कैराना से आए मोहम्मद आजम पूर्व जिलाध्यक्ष, आलम, शाहरुख, अब्दुल समद, नदीम ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी छोड़कर एमआईएम पार्टी का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की। मीटिंग की अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष शारुख खान तथा जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम की कार्ये शैली में सदस्यता दिलाए जाने का कार्य किया गया।
बैठक में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम, ग्राम अध्यक्ष शारुख, ने नवनियुक्त सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सदर हाफिज इनाम ने कहा कि पार्टी दलित, मजदूर और पिछड़ों के हक में काम करती है। पार्टी को मजबूत करने के लिए घर-घर सदस्याता अभियान चलाएगें मीटिंग में आदि लोग मोजूद रहे।
#vidhayakdarpan 
8010884848

भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC बिच्छी लाल के शामली आगमन भव्य स्वागत

आज दिनांक 5-01-25 को जनपद शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर जी के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया sbsp के कार्यकर्ता और जिले के लोगों ने उपस्थित होकर फूल मालाओं से माननीय MLC जी का स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमांचल सुजीत बंजारा जी, प्रदेश अध्यक्ष सुमन पुनिया जी, केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि शामली यूनुस इमरान मंसूरी, मंत्री प्रतिनिधि मेरठ कुदूस प्रधान जी, प्रदेश सचिव निधि मंसूरी, जिलाध्यक्ष शामली महिपाल बंजारा जी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बबीता सैनी जी, जिला कमेटी के उपाध्यक्ष जमील मंसूरीजी,अलीम मंसूरीजी,इनु गोयल जी, मंजूर सिद्दकी जी, रेशमा, आरजू एवं अन्य सभी कार्यकर्ता शामिल हुए