Featured Posts

जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग भीलवाड़ा राजस्थान


आज दिनांक 26 11 2020 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय नेता श्री अहमद पटेल जी का कल असामयिक होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागजी साहब के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल काजी के

सानिध्य में जनाब अहमद पटेल साहब की खिराजे अकीदत का प्रोग्राम जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा में मुनाकिद किया गया । सभी उपस्थित कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने मरहूम अहमद पटेल साहब की मगफिरत व उनके हक में दुआएं मांग कर एवं फूल पेश कर श्रद्धांजलि पेश की खिराजे अकीदत के प्रोग्राम में जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल का जी पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्वी ब्लॉक राजेंद्र जैन पूर्व सेवादल अध्यक्ष पीर बख्श मंसूरी जिला महामंत्री रफीक शेख हारून रंगरेज उल्टा ब्लॉक

अध्यक्ष मोहम्मद रईस कुरैशी गुलाबपुरा नगर अध्यक्ष अफजल भाटी बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल शाहरुख मंसूरी एडवोकेट गुडविन मशीन रियाज खान हमीद रंगरेज रियाज पठान हाजी मोहम्मद हुसैन मोहम्मद

आबिद कुरैशी विनोद कशाला घनश्याम शर्मा रशीद शेख खेमराज पनवा पूर्व पार्षद गुड्डू भाई पूर्व पार्षद मोहम्मद शरीफ रंगरेज जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर युसूफ शहर मीडिया प्रभारी मुराद अली खान सहित सभी कांग्रेसियों ने मरहूम अहमद पटेल साहब के हक में दुआ कर श्रद्धांजलि दी गई।

पत्नी को मृत घोषित कर दिया पेट मैं बच्चा था जो कि पत्नी हमारी डॉक्टरों ने सही इलाज नहीं किया पैसा देने के उपरांत हमारी पत्नी दीपिका सिंह की जान ले ली

 


सेवा मे माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दमोदर दास मोदी जी माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी

स्मृति रानी जी महिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अरुण जेटली जी परिवहन विभाग मंत्री मै कृष्ण पाल सिंह पत्रकार बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी पत्नी दीपिका सिंह राष्ट्रीय व्यापार

मंडल महिला मोर्चा जिला सचिव आज इस दुनिया में नही है अस्पताल कानपुर एडमिट कराया गया था डॉक्टरों ने बताया कि अब ठीक है उसके बाद पैसे लेने के बाद उसके बाद हमारी पत्नी को मृत घोषित कर दिया

पेट मैं बच्चा था जो कि पत्नी हमारी डॉक्टरों ने सही इलाज नहीं किया पैसा देने के उपरांत हमारी पत्नी दीपिका सिंह की जान ले ली गायत्री नगर भादू फार्म शुक्लागंज उन्नाव14 अप्रैल आदित्य सिंह गोपेश सिंह इटौंजा

चंद्रपुर गोविंद सिंह नागेंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह गोपाल सिंह त्रिवेणी नगर लखनऊ का  मामला है अभी तक सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है जितने भी सरकार के मंत्री हैं अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है तो सब अपने अपने पद से इस्तीफा दे दे दें और चुल्लू भर पानी में डूब मरे जा के

अहमद पटेल के निधन पर सज्जाद सिद्दीकी ने शोक जताया

 


ऑल इंडिया राजीव गांधी यूथ ब्रिगेड कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला महासचिव मोहम्मद सज्जाद सिद्दीकी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा  राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी  के खास सलाहकार आदरणीय मरहूम अहमद पटेल साहब का आज निधन हो गया है सज्जाद सिद्दीकी ने एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया और आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की सज्जाद सिद्दीकी ने बताया अहमद पटेल साहब 3 तीन बार लोकसभा के सांसद रहे जब के 5  बार राज्यसभा के सांसद भी रहे अहमद पटेल साहब कांग्रेस पार्टी के वफादार कद्दावर नेताओं में से एक थे जब कांग्रेस पार्टी बुरे वक्त से गुजर रही थी तब भी अहमद पटेल साहब कांग्रेस के दामन को मजबूती से थामे हुए थे और हर समय हर घड़ी गरीब आवाम की मदद में लगे रहते थे सज्जाद सिद्दीकी ने कहा आज हम कांग्रेस वालों ने एक बहुत ही कद्दावर ईमानदार नेता को खो दिया है यह कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी दुख की बात है  इस कमी को हम कभी पूरा नहीं कर पाएंगे सज्जाद सिद्दीकी ने कहा अहमद पटेल अच्छे इंसान थे खुश अखलाक और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर तरह से अपना सहयोग पार्टी को देते रहें सज्जाद सिद्दीकी ने कहा अहमद पटेल 71 साल के थे जबकि कुछ दिन पहले ही वह बीमार हुए थे फिलहाल कोरोना से संक्रमित थे इसी दौरान उनका निधन हुआ हम दुआ करते हैं ईश्वर उनको स्वर्ग में जगह दे और घर वालों को  सब्र दे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार तड़के निधन हो गया।


इस बात की जानकारी उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट के जरिए दी।


इसके साथ ही फैजल ने सभी से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को तकरीबन एक महीने पहले कोरोना हुआ था।


इसके बाद उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था।


इस दौरान अहमद पटेल के कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था।


इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


जहां बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अहमद पटेल का निधन हो गया।

हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी पुनः भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष बनाये गए

 


राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के रास्ट्रीय अध्यक्ष जनाब नदीम जावेद साहब व राष्ट्रीय कोर्डिनेटर व राजस्थान प्रभारी जनाब शमीम अल्वी साहब राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागजी साहब का

में दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। आपने दोबारा मुझ पर भरोसा कर मुझे भीलवाडा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी । ओर मेंरे पिछले कार्यकाल

में जो मेरे साथी रहे है।  उन्होंने मेरे हक में दुआये की उनका भी शुक्रगुजार हूं।

मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था के पदाधिकारियों और


सदस्यों ने भी जनाब हाजी मो0 इक़बाल काजी साहब को पुनः भीलवाड़ा से जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर दिली मुबारकबाद पेश की और कामयाब मुस्तक़बिल के लिये दुआएं की ...

दिल्ली में इन जगहो पर 20 दिन लोक डाऊन रहेगा : व्हाट्सएप्प पर वायरल खबर का सच


 Delhi lockdown


1. सदर बाजार

2. नई सड़क

3. पहाड़ गंज

4. करोल बाग

5. चांदनी चौक

6. सरोजनी नगर

7. लक्ष्मी नगर

8. नेहरू प्लेस

9. कमला मार्केट

10. गांधी नगर

11. कृष्णा नगर

12. लाल क्वार्टर

13. चावड़ी बाजार

14. लाजपतनगर

15. जनपथ मार्के

16. पालिका बाजार



Aaj Aaj dinank 19 November 2020 ko Duniya Ki lady iron Pradhanmantri Shrimati Indira Gandhi ji ki yo mein paidaishi per Budhana Nagar Adhyaksh Syed Uddin Siddiqui Numberdar Badhana

 


Aaj Aaj dinank 19 November 2020 ko Duniya Ki lady iron Pradhanmantri Shrimati Indira Gandhi ji ki yo mein paidaishi per Budhana Nagar Adhyaksh Syed Uddin Siddiqui Numberdar Badhana aur aur Congress ke a varishth neta Janab doctor Javed Usmani purv prabhari  Congress Uttar Pradesh  Janab Anil Sharma ji aur doctor mundan aur main Siddiqui y Kaleem Siddiqui aur Shah Alam Siddiqui aur Congress ke varishth neta aur karykarta maujud Rahe aur Aur Duniya Ki lady iron Pradhanmantri Bharat Sarkar Shrimati Indira Gandhi Ji ko Phool Mala peshkar yoma paidaish janmdin Badi Dhoom Dhaam se Manaya Gaya aur aur Unki maghfirat ki Dubai ki gai ham Nagar Adhyaksh Congress commity Budhana Jila Muzaffarnagar Uttar Pradesh varishth samajsevi India Ki Jaane Se yah program Kiya Gaya Shukriya dhanyvad

प्रतिभा जिंदल बनी प्रदेश मंत्री


आगरा महानगर की उत्कृष्ट समाज सेविका प्रतिभा जिंदल को प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान की प्रदेश मंत्री महिला प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है यह दायित्व उन्हें प्रदेश अध्यक्ष रेनू राय उपाध्यक्ष आशीष राय व समस्त कार्यकारिणी द्वारा दिया गया है उनसे अपेक्षा की है कि वह इस पद का बखूबी से निर्वहन करते हुए प्रदेश में प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगी व जल्द ही उनके

बैनर संख्या 45 के तत्वाधान में एक सुविधा केंद्र का भी आरंभ किया जाएगा जहां से सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी प्रतिभा जिंदल वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष है वह निरंतर समाज सेवा कार्य कर रही है इसके साथ ही वह कई सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संस्थाओं से संबंध है भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता है कई पत्र-पत्रिकाओं का संपादन के साथ-साथ हाल ही में सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार नामक एक पुस्तक भी लिखी है जिसका विमोचन पूजनीय विजय कौशल जी महाराज ने किया है विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्र की ओर से प्रतिभा जिंदल को प्रदेश मंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं

रात्रि में बांधकर पेट्रोल डालकर जलाकर निर्मम पूर्वक से हत्या कर दी

 


जनपद अमेठी के थाना मुंशीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बं धोया की दलित महिला ग्राम प्रधान के पति श्री अर्जुन प्रसाद का गांव के ही सामंतवादी व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर 29 अक्टूबर की रात्रि में बांधकर पेट्रोल डालकर जलाकर निर्मम पूर्वक से हत्या कर दी गई की सूचना पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया परम आदरणीय बहन जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पूर्व विधान मंडल दल के नेता आदरणीय श्री गया चरण दिनकर जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज मृतक के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा किया कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपराध को रोक पाने में अक्षम साबित हो रही है नैतिकता के आधार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर उनका जो असली कार्य है जिसमें उन्हें महारत हासिल हुआ है यानी मंदिर में जाकर घंटा बजाने का काम करें*

आज थम गया चुनाव प्रचार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान : डीएम


जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव के लिए आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ कहा कि प्रचार का समय समाप्त होने के बाद चुनावी क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति न रहे यदि किसी के घर बाहरी लोग पाये जायेगें तो घर का मुखिया और बाहरी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा। यहां पर तीन नवम्बर को वोट डाला जायेगा तथा 10 नवम्बर को मतगणना होगा*। 

*जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज शाम को पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि यह चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जायेगा*। 


*इस सीट पर कुल तीन लाख 65 हजार 13 मतदाता है। जिसमें एक लाख 90 हजार 563 पुरूष तथा एक लाख 74 हजार 431 महिला वोटर्स है। कोविड को देखते हुए इस बार 554 पोलिंग बुथ बनाया गया है।* 


*सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे विधानसभा को छह जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है* । 


*चुनाव में 1108 ईवीएम,554 कन्ट्रोल यूनिट और 554 वीवीपैट लगाये जायेगें।* 


*एसपी रामकरण ने बताया कि सुरक्षा दृष्टि कोण से चुनाव में 174 दारोगा,165 हेड कास्टेेबल,एक हजार 62 कोस्टेबल,1313 होमगार्ड एक कम्पनी पीएसी और तीन कम्पनी सीएपीएफ के जवान तैनात किये गये है।* 


*इसके अलावा 12 क्यूआरटी टीम, छह विशेष टीमें लगायी गयी है। सूचना मिलने के तीन से पांच मिनट के अंदर ये टीमें घटना स्थल पर पहंुच जायेगी*।

व्यक्तित्व विकास सफल जीवन का एक मूलमंत्र है तथा इसका समय-समय पर सभी को विकास करना चाहिए ।

जब हम एक बहुत सफल व्यक्ति के व्यक्तित्व को समझते है और उसका विशलेषण करते है तो हम एक व्यक्ति को उसके गुणो का अहसास कराते है, उसकी विशेषताओ का अहसास कराते है जो एक सफल राजनेता, सफल अभिनेता, सफल बिजनेसमैन, सफल दुकानदार व सफल किसान के अन्दर होने चाहिए। स्वामी विवेकानन्द जी ने भी सफल व्यक्तित्व की पांच विशेष बाते बतलायी है। व्यक्ति को अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए आत्मविश्वास, आत्मनियंत्रण, आत्मनिर्भर, आत्मत्याग व स्वयं एहसास इन सभी को अपने  जीवन में धारण कर व्यक्तित्व को निखारना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता प्रशिक्षण और कार्यकर्ता विकास का बड़ा महत्व है क्योंकि व्यक्ति अपने स्वयं के विकास के साथ-साथ पार्टी के विकास में भी अहम भूमिका निभाता है। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने स्वयं के व्यक्तित्व के विकास मूल्यांकन करना चाहिए। व्यक्तित्व विकास अपने व्यक्तित्व को अधिक सफल, प्रभावी, कार्यक्षम एवं अर्थपूर्ण बनता है इसलिए सभी को अपने व्यक्तित्व विकास को अग्रणी रूप में रखना चाहिए और समाज के निःसहाय व वंचितों के लिए भी हमेशा तत्पर रखकर सेवा करनी चाहिए।  उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित जैन धर्मशाला कांधला एवं स्थानीय बारात घर एलम में मण्डल प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा व्यक्त किए गए।

उन्होंने कहां कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत बनने का जो सपना देखा है उसको पूरा करने का अब समय आ गया है, कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में आत्मनिर्भर भारत अभियान निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और एक आधुनिक व समृद्ध भारत की पहचान बनेगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक सदस्य को इस अभियान को पूरा करने के लिए पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा और अपने गॉव, शहर, समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए अग्रसर होना होगा।   

कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी काध्ांला के मण्डल अध्यक्ष द्वारा एवं एलम कार्यक्रम की अध्यक्षता एलम मण्डल अध्यक्ष संजीव मलिक ने की। इस अवसर पर श्रीमती सुधा अध्यक्ष महिला मोर्चा, नीरज उपाध्याय सभासद नगर पंचायत एलम, सतवीर वर्मा, नेरश सैनी, अमित मित्तल, रश्मिकांत जैन, संजय मित्तल, सुमित जैन, सुबोध कुमार, प्रवीण गिरि, ब्रहमपाल चौहान, वेदपाल चौहान, रजनीश दहिया, उपेन्द्र जावला, आशीष पंवार, नरेन्द्र चौहान, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।  


(संजीव मलिक)

मण्डल अध्यक्ष, 

भारतीय जनता पार्टी एलम मण्डल

नोट :- सम्बन्धित फोटो व न्यूज ई-मेल arvin_rc@yahoo.com से भेज दिए गए है।