Featured Posts

आज थम गया चुनाव प्रचार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान : डीएम


जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव के लिए आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ कहा कि प्रचार का समय समाप्त होने के बाद चुनावी क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति न रहे यदि किसी के घर बाहरी लोग पाये जायेगें तो घर का मुखिया और बाहरी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा। यहां पर तीन नवम्बर को वोट डाला जायेगा तथा 10 नवम्बर को मतगणना होगा*। 

*जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज शाम को पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि यह चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जायेगा*। 


*इस सीट पर कुल तीन लाख 65 हजार 13 मतदाता है। जिसमें एक लाख 90 हजार 563 पुरूष तथा एक लाख 74 हजार 431 महिला वोटर्स है। कोविड को देखते हुए इस बार 554 पोलिंग बुथ बनाया गया है।* 


*सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे विधानसभा को छह जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है* । 


*चुनाव में 1108 ईवीएम,554 कन्ट्रोल यूनिट और 554 वीवीपैट लगाये जायेगें।* 


*एसपी रामकरण ने बताया कि सुरक्षा दृष्टि कोण से चुनाव में 174 दारोगा,165 हेड कास्टेेबल,एक हजार 62 कोस्टेबल,1313 होमगार्ड एक कम्पनी पीएसी और तीन कम्पनी सीएपीएफ के जवान तैनात किये गये है।* 


*इसके अलावा 12 क्यूआरटी टीम, छह विशेष टीमें लगायी गयी है। सूचना मिलने के तीन से पांच मिनट के अंदर ये टीमें घटना स्थल पर पहंुच जायेगी*।

No comments:

Post a Comment