Featured Posts

स्व कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार : 1400 कारीगर तैयार करेंगे उस दिन के लिए भोजन।

 


पूर्व मुख्यमंत्री स्व कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार में 01 सितंबर (बुधवार) को अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में प्रदेश व केंद्र सरकार के मंत्रियों एवं भाजपा, संघ के दिग्गजों के साथ ही आसपास जिलों की जनता भी पहुंचेगी।इन सभी के लिए 1400 कारीगर भोजन तैयार करेंगे। 

रविवार को 700 कारीगरों के साथ राजस्थानी बूंदी लड्डू बनाने का काम शुरू हो गया।त्रयोदशी संस्कार में 80 हजार से एक लाख लोगों के भोजन की तैयारी की जा रही है।केएमवी इंटर कॉलेज में जर्मन हैंगर टेंट लगाने का काम जोरों पर, क्षेत्रीय जनता के लिए रामघाट रोड की ओर से प्रवेश रहेगा।यहां छोटे-बड़े चार पंडाल लगाए गए हैं।कॉलेज रोड की ओर से वीवीआईपी के पहुंचने की व्यवस्था है।छोटे मैदान में लगाए जा रहे टेंट में वीवीआईपी अतिथियों के लिए खाना, स्टेज तथा तीन स्विज कॉटेज बनाए गए हैं।

खाने की जिम्मेदारी अलीगढ़ के एक कैटर्स को सौंपी गई है।

कैटर्स पवन वार्ष्णेय के अनुसार 700 कारीगरों के साथ व्यंजन बनाने का काम शुरू हो गया है। 30 व 31 अगस्त को और कारीगर बुलाए जाएंगे।हलवाई, पूड़ी बेलने वाली महिलाएं, वेटर, यूटी व सर्विस में 1400 लोग काम पर रहेंगे।अलीगढ़ के साथ मथुरा, आगरा और दिल्ली से कारीगर बुलाए गए हैं।सभी का ड्रेस कोड व काम तय है।बुफे सिस्टम में भोजन स्टील के बर्तनों में होगा।

यह होगा त्रयोदशी का भोजन

पूड़ी, कचौड़ी, बूंदी रायता, मटर पनीर, आलू लटपटे, काशीफल (कद्दू) खट्टा और मीठा, छोले, मटर पुलाव व राजस्थानी बूंदी लड्डू।

कॉलेज रोड पर निर्माण शुरू

कॉलेज रोड पर जलभराव के कारण गहरे गड्ढे हो गए थे।इसी रोड पर वीवीआईपी का आगमन होगा।इसके लिए कॉलेज रोड पर सड़क का निर्माण शुरू हो गया है।नगर पालिका के जेई राकेश कुमार शर्मा टीम के साथ सड़क का निर्माण कराने में जुटे हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी सड़कों पर पैच वर्क चल रहा है।

पिलखुनी में बनाए जा रहे दो हेलीपैड

त्रयोदशी संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय व प्रदेश के मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।इसके लिए गांव पिलखुनी के समीप लोक निर्माण विभाग की ओर से दो हेलीपैड तैयार कराए गए हैं।तमाम दिग्गज कारों से भी पहुंचेंगे।धनीपुर हवाई पट्टी से अतरौली तक रामघाट रोड की सफाई के लिए अतरौली, लोधा, गंगीरी व बिजौली ब्लॉक के सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं।नगर निगम व नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी सफाई करने में जुटे हैं|

सौ से अधिक लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

कार्यक्रम स्थल पर सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।इससे चप्पे-चप्पे की हर गतिविधि पर नजर रहेगी।इसका कंट्रोल रूम केएमवी के अलावा अलीगढ़ में भी रहेगा।

दो सीएम और एक राज्यपाल का आना तय, पांच जोन में बांटे सुरक्षा इंतजाम

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार में अभी तक यूपी के मुख्यमंत्री सहित दो मुख्यमंत्री और एक राज्यपाल का आना तय हो गया है।इसके अलावा अन्य तमाम संगठन के शीर्ष पदाधिकारी व वीवीआईपी के आने का भी इनपुट मिला है। इसी अनुसार व्यापाक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

अब तक की तैयारियों के क्रम में धनीपुर हवाईपट्टी से लेकर आयोजन स्थल तक को 5 जोन व 12 सेक्टरों में बांटकर एएसपी स्तर के अधिकारी को जोन व सीओ स्तर के अधिकारी को सेक्टर का प्रभारी नियत किया गया है।वहीं जोन स्तर से फोर्स मांगा गया है, जो सोमवार देर रात तक यहां पहुंच जाएगा और मंगलवार को रिहर्सल व ब्रीफिंग के बाद फोर्स की ड्यूटी लगा दी जाएगी।

अब तक की गई तैयारियों के अनुसार एक जोन अतरौली में हेलीपैड, पार्किंग व हेलीपैड से पार्र्किंग रूट के बीच तैयार किया है।आयोजन स्थल पर वीवीआईपी लाउंज में दूसरा, अतरौली में ही तीसरा, अतरौली से क्वार्सी सर्किट हाउस तक चौथा व सर्किट हाउस से धनीपुर तक पांचवां जोन बनाया गया है। इसी अनुसार फोर्स मांगा गया है।

अभी तक मिले वीवीआईपी कार्यक्रम के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का आना तय हो गया है।बाकी अन्य वीवीआईपी के प्रोग्राम भी सोमवार तक प्राप्त होने के संकेत हैं।इसके अलावा प्रदेश व केंद्र सरकार के कई मंत्री, अन्य राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पार्टी, संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के आने की भी तैयारी हैं।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

मेरठ रोड पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय कौशिक जी के कैंप कार्यालय पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया


समीक्षा बैठक के प्रभारी श्री अंकुर गुर्जर जी का कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया और विधानसभा 2022 में माननीय अखिलेश यादव

जी को मुख्यमंत्री बनाने का सभी से आह्वान किया गया इस मौके पर

लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष श्री कलीम हसन, श्री किरण पाल

कश्यप, श्री राशिद अली चौहान एडवोकेट, श्री संजय राणा राष्ट्रीय सचिव

, श्री शेर सिंह राणा, श्री रिजवान राजा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड

जिलाअध्यक्ष,श्री नसीम अली एडवोकेट,श्री वीर सिंह मलिक, श्री वतन

सिंह सैनी, श्री शमशाद बलवा, श्री भूपेंद्र मालिक छात्र सभा जिला

अध्यक्ष, श्रीअसलम प्रमुख,श्री खालिद सभासद, श्री मेहरबान सभासद

,श्री मुरसलीन सभासद , श्रीनफीस राणा,श्री रविंद्र प्रधान जोगी,

श्री जाबिर अली नौजवान सभा जिलाअध्यक्ष, श्री सचिन राणा, श्री

जावेद जंग पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत, श्री दिलशाद सैफी विधि प्रकोष्ठ

जिलाध्यक्ष, श्री इकराम पूर्व सभासद, श्री नावेद अली बनत, श्री मोनू

तोमर सलफा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे आपका

सेवक- विजय कौशिक विधानसभा शामली
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450

सुखदेव राजभर से मिलने पहुंचे सपा प्रमुख !


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वरिष्ठ नेता सुखदेव राजभर के आवास पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ,राजभर के खराब स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुंचे अखिलेश यादव , कुछ दिनो पहले सुखदेव राजभर  ने अखिलेश यादव के नाम लिखा था भावुक पत्र ! सुखदेव राजभर ने अखिलेश यादव को बताया था देश का बड़ा नेता, सुखदेव राजभर ने अखिलेश यादव को एक नेकदिल इंसान के साथ बताया था विकास पुरूष ,पत्र में अपने पुत्र को किया था अखिलेश के हवाले, लम्बी बिमारी के चलते सुखदेव राजभर का चल रहा है इलाज | 

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

शनिदेव का सवा लाख मंत्रों के जाप का विधिवत हुआ समापन - सूरज ब्रम्हे


21 अगस्त से प्रारम्भ शनि देव भगवान जी के सवा लाख मंत्रों के जाप का बैहर के कोहका देवी मंदिर में विधिवत कथा-पूजन तथा हवन के साथ हुआ समापन । राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यभारत जोन के प्रभारी सूरज ब्रम्हे ने बताया कि राष्ट्र हितम,राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र देवोभवः

तथा देश को कोरोना जैसी महामारी से मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर शनिदेव का सवा लाख मंत्रों का जाप महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में राष्ट्र निर्माण सेना मालवा प्रान्त के प्रभारी तथा प्रदेश के माहमंत्री ओमप्रकाश मेहरा, पंडित हरिओम व्यश, राधेश्याम मेवाड़ा,  की उपस्तिथि में पांच पंडित श्री महाराज के द्वारा 21 अगस्त से प्रारम्भ किया गया था।

जिसका विधिवत समापन बैहर के कोहका शनि मंदिर में राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज ब्रम्हे, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एफ.एस. कमलेश, प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम सोनी, तहसील अध्यक्ष मनोज नामदेव की उपस्तिथि में पंडित राजेश मिश्रा,

जय मिश्रा के द्वारा माँ जगदम्बा की पूजा-आराधना कर, बजरंगबली की चालीसा का जाप कर, भगवान शनिदेव के चालीसा का जाप कर हवन-पूजन करते हुवे समापन किया गया। श्री ब्रम्हे ने बताया कि सवा लाख मंत्रों का जाप कराने का उद्देश्य था

कि राष्ट्र की जनता के हितार्थ, देश की जनता के हित मे तथा कोरोना जैसी महामारी को देश से समूल नष्ट कर देश को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए शनिदेव का सवा लाख मंत्रों का जाप कराने का संकल्प लिया गया था। जो आज हवन-पूजन तथा कन्या भोज के साथ समापन किया गया।  

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450



               

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार की शाम निधन हो गया।


वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कल्याण सिंह की सेहत को देखते हुए सबसे पहले उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार जुलाई को उनकी हालत फिर से बिगड़ती तो यहां से उन्हें पीजीआई में शिफ्ट किया गया, जहां शनिवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें पीजीआई में शिफ्ट होने के बाद दिन पर दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था। डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल में लगे थे। इस बीच सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने समय-समय पर पीजीआई जाकर उनका हालचाल लिया था। कल्याण सिंह के निधन की खबर मिलते ही भाजपा समेत तमात राजनीतिक दलों में शोक की लहर दौड़ गई है। #😢.   पूर्व CM कल्याण सिंह का निधन

@विधायक दर्पण न्यूज़

8010884848

7599250450

सिरसा से बेहद दुःखद समाचार--कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता होशियारी लाल शर्मा हमारे बीच नही रहे हुआ ह्र्दय गति रुकने से हुआ निधन !!


वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल  शर्मा का अचानक हार्टअटैक से देहांत हो। गया। करीब 75 वर्षीय होशियारी लाल शर्मा अपने कार्यलय में बेगू गांव से आये लोगों की समस्या का समाधान कर रहे थे। समाधान करने के बाद वे शाम पौने चार बजे अपने घर पहुंचे तो अचानक उनको उल्टी आने लगी जिससे उनका शरीर निढाल हो गया और वे बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल उनके बेटे राजू शर्मा और राजेश शर्मा डॉ शेरगिल के पास ले गए। उन्होंने जांच करते ही बोल दिया कि हार्टअटैक हुआ है। इसलिए डॉ मनदीप गर्ग या मेदांता अस्पताल ले जाओ। उसके बाद उन्हें तत्काल डॉ मनदीप गर्ग के पास ले गया उपचार शुरू कर दिया लेकिन हालात नाजुक थे इसलिए दिल्ली गुड़गांव तक ले जाना खतरे वाली बात बताई गई। बाद में उनके स्टंट भी डाला गया लेकिन बीपी कंटोल में नहीं आया। काफी कशमकश के बाद आखिरकार होशियारी लाल शर्मा ने दम तोड़ दिया। डॉ मनदीप गर्ग ने उनको मृत घोषित कर दिया। शर्मा के निधन से शर्मा परिवार को गहरा सदमा लगा है और सिरसा जिले ने भी एक संघर्षशील व जुझारू काँग्रेन नेता खो दिया है।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

संजीव बालियान के भाई सतेंद्र बालियान कुटबी जिला पंचायत सदस्य ने ली अखिलेश यादव के समक्ष सपा की सदस्यता

 


लखनऊ: सांसद व मंत्री संजीव बालियान के भाई सतेंद्र बालियान कुटबी जिला पंचायत सदस्य ने ली अखिलेश यादव के समक्ष सपा की सदस्यता, विधायक नाहिद हसन व तबस्सुम हसन पूर्व सांसद रहे उपस्थित।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

भाजपा पार्टी का नया दायित्व अपने काम से बनाई अपने नाम की पहचान

 


बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा  सह संयोजक NGO प्रकोष्ठ के पद पर मनोनीत हुई! भाजपा प्रकोष्ठ ओ की हुई घोषणा सयोजक एवं सह संयोजक पद की मिली जिम्मेदारी जिसके अंतर्गत समाज में अपने अभूतपूर्व योगदान और कार्यकलापों को देखते हुए

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत डॉ रूबी राज सिन्हा को एनजीओ प्रकोष्ठ  महानगर का सह संयोजक नियुक्त किया गया है !!

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

में बहुजन समाज पार्टी के वर्तमान जिला पंचायत सदस्य महेश कुमार जाटव जी ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ आज राष्ट्रीय लोक दल के बृज प्रान्त अध्यक्ष श्री जगपाल सिंह चेयरमैन जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की,


आज पीएस गार्डन रोहता ग्वालियर रोड आगरा  में बहुजन समाज पार्टी के वर्तमान जिला पंचायत सदस्य महेश कुमार जाटव जी ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ आज राष्ट्रीय लोक दल के बृज प्रान्त अध्यक्ष श्री जगपाल सिंह चेयरमैन जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की, कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा की संघर्षशील जिलाध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर जी ने की, संचालन रामवीर नरवार जी ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुंवर नरेंद्र सिंह जी, युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चाहर , कप्तान चाहर, नरेन्द्र बघेल, दुर्गेश शुक्ला, संजय फौजदार, गोविंद शर्मा केशव चाहर, रिषवेन्द्र परमार, नीरज आगरी आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450

भाजपा विधायक उमेश मलिक के काफिले पर ग्रामीणों द्वारा विधायक की गाड़ी पर काला तेल फेंका तथा गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए समर्थकों के ऊपर भी तेल डाला गया : टकराव की स्तिथि पीएससी तैनात, 9 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़


मुजफ्फरनगर: थाना भौरा कला के गांव सिसौली में एक कार्यक्रम के दौरान बुढाना भाजपा विधायक उमेश मलिक के काफिले पर ग्रामीणों





द्वारा  विधायक की गाड़ी पर काला तेल फेंका तथा गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए समर्थकों के ऊपर भी तेल डाल गया

सूचना पाकर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मय समर्थकों के थाना भौरा कला पहुंचे
भोराकलां थाने में पहुंचे बीजेपी के सभी नेता गण! एसएसपी अभिषेक यादव भोराकला थाने में मौजूद 

*हमारा भी वही खून है, वही इलाका है, हम कहीं छोड़कर नहीं जाएंगे, किसी को बहम हो तो अपने दिमाग से निकाल दो, कप्तान साहब या तो कार्यवाही कर दो नहीं तो बीच में से हट जाओ और मैं उम्मीद करूंगा आज के बाद जनपद में कानून का राज कायम रहेगा- डॉक्टर संजीव बालियान*



केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक भोरा कला थाने में मौजूद प्रदेश सरकार ऊपर तक हिली शीघ्र आ सकते हैं पुलिस के बड़े आला अधिकारी और कमिश्नर।





एक बड़ी टकराव की आशंका

*भोराकलां थाने में पहुंचे बीजेपी के सभी नेता गण! एसएसपी अभिषेक यादव भोराकला थाने में मौजूद*

डीएम चंद्रभूषण सिंह भी पहुंचे सिसौली

भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय लोकदल को एक बड़ा मुद्दा मिलने की पूरी पूरी संभावना जिसे बताया जा रहा बीजेपी की साजिश








अब उसी को भुनाने की पूरी तैयारी सिसौली में पंचायत शुरू और उधर भारी मात्रा में पीएसी भी पहुंचने शुरू

मुजफ्फरनगर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक किसान भवन सिसोली पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश

टिकैत से की मुलाकात।

जनपद मुजफ्फरनगर - भाजपा विधायक पर हमला प्रकरण अपडेट
भाजपा विधायक पर हमले का मामले में पुलिस एक्सन शुरू भौराकलां थाने में मुकदमा दर्ज। 9 लोगो के  खिलाफ नाम दर्ज व कई के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज।
धारा 147,148,452,307,323,332, 353,427 के तहत मुकदमा हुआ दर्ज

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने करीना खान सैफ अली खान के पोस्टरों में आग लगाई


मेहर टॉकीज पर जो उसने हिंदू समाज को चुनौती दी है उसने अपने लड़कों के नाम तैमूर जहांगीर रखे हैं जिन हत्यारों ने लाखों हिंदुओं को मौत के घाट उतारा लाखों हिंदू बहनों की इज्जत लूटी  जिनके नाम  रख

रही है इस चुनौती स्वीकार कर ली है  राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने सैफ अली खान करीना खान मूवी नहीं चलने देंगे ऑल इंडिया में यह राष्ट्र हिंदू परिषद भारत के हाथे पर चढ़ गई करीना खान सैफ अली खान तो दोनों

के मुंह काला करने का काम और  नाक काटने  का कार्य राष्ट्रीय परिषद भारत करेगा पूरे इंडिया में कहीं भी इसकी मूवी नहीं चलने देंगे जहां भी मूवी का सेट लगेगा उसमें आग लगाने कार्य राष्ट्र हिंदू परिषद भारत! यहां मौजूद रहे!

 विजय शर्मा रमन कुशवाह जीतू ठाकुर भूपेंद्र गौर मानवेंद्र ठाकुर अजय चित्तौड़िया जी सेवक लोहिया अमित कुलश्रेष्ठ जी दीपक ठाकुर जी दीप


उपाध्याय जी शिवम चौहान अरुण जी दिलीप जी कपिल सूर्यवंशी शुभम भार्गव जी मोनू राजपूत जी मन्नू वशिष्ठ जी नितिन गौतम जी किशन पहलवान जी गौरव पंडित जी दीपेंद्र जी आकाश जैन Pawan ऋषि पाठक बंटी जी मोनू पंडित जी जीतू पंडित हरिओम पाराशर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!

@Vidhayak Darpan News

801088448

7599250450

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष 75 वे स्वतंत्रता दिवस को बनाएगी ऐतिहासिक।


शुक्रवार को जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने प्रेस वार्ता का स्वतंत्रता दिवस पर भाजयुमो द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा पटना दरभंगा गया और कटिहार में तिरंगा यात्रा निकालेगी। इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडे भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

अमृत महोत्सव के रूप में बना रही है जो की 25 और 26 अगस्त को आयोजित किया जाना है जिसमे की जन गण मन और देश भर में।75 स्थान पर युवा जागरण सह संकल्प यात्रा को निकाला जाना है ताकि देश भर में राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया जा सके जिसको लेकर देश भर के 75 स्थान में से 4 स्थान बिहार के पटना गया कटिहार और दरभंगा में किया जाना है आयोजित जो की 75 km की होगी जिसमे जिसमे सभी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे जो की साइकिल के द्वारा करेंगे इसका एक अनूठा आयोजन होगा जिसमे बीजेपी के कार्यकर्ता बीजेपी और तिरंगा झंडा को लेकर यात्रा को करेंगे पूरा मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

शामली जनपद के गांव लिलोन मे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन


शामली जनपद के गांव लिलोन मे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की गई  जिसमे माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस द्वारा कांग्रेस ज्वाइन की गई । लिलोन गाँव वासियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर किसान व्यापारी व मजदूर का ध्यान रखने वाली पार्टी है । पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस ने कहा की हम जनता की आवाज उठाने के लिए हर समय तैयार रहेते है मै सभी का कांग्रेस पार्टी मे आने पर स्वागत करता हूँ । मै आपके हर समय आपके साथ हूँ  दुख सुख मे साथ रहना हूँ ओर रहूँगा । अंकुर मलिक युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली ने कहा की कांग्रेस पार्टी हर वगॅ को साथ लेकर चलती हैं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी भारत देश की प्रथम पार्टी है । मगर कुछ लोगो ने जाति धमॅ की आड मे भारत देश की जनता को गुमराह किया है । दीपक सैनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली ने कहा की हमे माननीय प्रियंका गांधी जी राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी व माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस के हाथो को मजबूत करना है । लिलोन गाँव मे भोपाल चोधरी के घेर मे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का प्रोग्राम किया गया। कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने वालो के नाम ।   गयुर चोधरी ब्लाक अध्यक्ष शामली अंकुर सरोहा शुभम राणा प्रशांत चोधरी वैभव चोधरी राजन चोधरी उज्जवल प्रविन्दर फोजी अखिलं ठाकुर दानिश राजा मलिक रुपिन मलिक लव चोधरी प्रताप कालखंडे कुलदीप पवार निटु कालखंडे राहुल कुमार विनोद बेनिवाल रजत बेनिवाल विपुल जावला सचिन कालखण्डे चिनू प्रिंस गोविन्द कालखंडे रवि विशाल शिकेन्द  कवीन्द्र अंकित जसवीर कालखंडे  आदि सैकडों कायॅकताॅओ कांग्रेस का हाथ थामा ।

@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450

झोला लेकर चल नहीं पाए, झोला बन कर चलेंगे प्रधानमंत्री मोदी


प्रधानमंत्री मोदी का झोला लेकर चल देने का सपना साकार हो रहा है। 2016 मे उन्होंने कहा था कि वे तो फ़कीर हैं, झोला लेकर चल देंगे।पांच साल बाद उनका यह सपना पूरा हो रहा है।आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री सपना भी अपने लिए नहीं, जनता के लिए देखते हैं। झोला लेकर चलने की बात उन्होंने जनता के लिए कही होगी। उनकी दूरदर्शिता को विपक्ष नहीं समझ सका तो इसके में प्रधानमंत्री मोदी की ग़लती नहीं है। जल्दी ही आप करोड़ों लोगों को झोला लेकर चलते हुए देखेंगे जिस पर प्रधानमंत्री की बड़ी-बड़ी तस्वीर छापी गई है। 

 

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार अलग अलग राज्यों में अन्न महोत्सव मना रही है। इस महोत्सव के विज्ञापन में बताया गया कि यूपी में 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा और 25 किली की भार क्षमता वाला थैला मिलेगा। 23 करोड़ की आबादी वाले यूपी में 15 करोड़ लोग ग़रीब कल्याण योजना पर आश्रित हैं जिन्हें मोदी झोला दिया जाएगा जो मोदी झोला लेकर चलते नज़र आएंगे। 

 

मध्य प्रदेश में भी अन्न महोत्सव शुरू हो रहा है जिसका टाइम्स ऑफ इंडिया मे विज्ञापन छपा है। यह अख़बार दंभ भरता है कि उसके पाठक अमीर उपभोक्ता हैं। इसमें मर्सिडिज़ और करोड़ों के फ्लैट के विज्ञापन छपते हैं। इसके पन्नों पर ग़रीब कल्याण योजना का विज्ञापन देखकर गर्व महसूस हुआ। भारत की ग़रीबी अंग्रेज़ी हो गई है। अंग्रेज़ी में ग़रीबी का विज्ञापन आ रहा है। अगर मोदी न होते तो ग़रीबों को यह दर्जा कभी हासिल नहीं होता। 

 

मैं बात मध्य प्रदेश के विज्ञापन की कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के विज्ञापन से अच्छा है। यूपी के विज्ञापन में भी मोदी के चेहरे वाले थैले की तस्वीर थी मगर बहुत छोटे से घेरे में। मध्य प्रदेश ने अपने ग़रीबों को दिए जाने वाले थैले की तस्वीर बड़े बड़े घेरे में छापी है और दो जगह छापी है। एक तस्वीर में आप थैले का सामने का हिस्सा देखते हैं जिसमें केवल मोदी की तस्वीर है और एक तस्वीर में आप थैले का पीछे का हिस्सा देखते हैं जिसमें मोदी के साथ शिवराज सिंह चौहान भी हैं। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के करोड़ों ग़रीब मोदी थैला लेकर चलते नज़र आएंगे।

 

मध्य प्रदेश ने यूपी की तुलना में एक और चतुराई की है। यूपी ने सीधे लिख दिया कि 15 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना का लाभ मिलेगा। यूपी ने बेहद महीन घेरे में 15 करोड़ लोगों की बात लिखी थी। फिर भी मेरी नज़र पड़ गई और पता चल गया कि यह प्रदेश मूलत निर्धन प्रदेश है जिसकी साठ फीसदी आबादी ग़रीब है। मध्य प्रदेश ने पूर्ण संख्या की जगह परिवारों की संख्या बताई। 1 करोड़ 15 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा और इसे प्रमुखता से बताया है। दो विज्ञापनों में एक संकट दिखाई दे रहा है। ग़रीब कल्याण योजना का जश्न भी बनाना चाहते हैं लेकिन कितने ग़रीब हैं इसकी संख्या छिपाना भी चाहते हैं। लेकिन संख्या बाहर आ ही जा रही है। यह योजना सरकार की बड़ी कामयाबी है तो दूसरी तरफ इस कामयाबी का पर्दाफाश भी है। 

 

इस हिसाब से मध्य प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ आबादी में से करीब पौने छह करोड़ लोग ग़रीब हैं तभी तो प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना के लाभार्थी हैं। गुजरात की आबादी 7 करोड़ है लेकिन उस अमीर माने जाने वाले राज्य में भी 3.5 करोड़ लोग ग़रीब योजना पर आश्रित हैं। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की पचीस साल से सरकार चल रही है। इन पचीस सालों में वहां ग़रीबों की संख्या बढ़ी ही है। लोगों के आर्थिक जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है। ग़रीब कल्याण योजना चीख चीख कर बता रही है कि मोदी के सात सालों के दौरान ग़रीबी बढ़ी है। लोग ग़रीब हुए हैं। निम्न मध्यम वर्ग को कहां तो मध्यम वर्ग में जाना था लेकिन वे वापस ग़रीबी में चले गए हैं। 

 

इन दो राज्यों में पचीस साल राज करने का मौक़ा मिला। मध्य प्रदेश में तो एक व्यक्ति मुख्यमंत्री हैं। गुजरात में नरेंद्र मोदी चौदह साल मुख्यमंत्री रहे और विकास के झूठे दावों के आधार पर एक फर्ज़ी मॉडल का प्रचार हुआ जिसका नाम गुजरात मॉडल है। यह कैसा मॉडल है जहां के विकास में आधी से अधिक आबादी ग़रीब हो जाती है और मुफ्त अनाज का रास्ता देख रही है। भारत में इस वक्त ग़रीबी इतनी है कि आप दो रुपये किलो की दर को बढ़ा कर सिर्फ पांच या दस रुपये कर देंगे तो हाहाकार मच जाएगा। लोग यह भी नहीं ख़रीद पाएंगे। ग़रीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लाभार्थी हैं जो ग़रीब हैं या जो पिछले साल में ग़रीब हुए हैं।


एक तरफ ग़रीबी बढ़ रही है दूसरी तरफ विकास के नाम पर उन चीज़ों पर ख़र्च हो रहा है जो देखने में भव्य हों। गांधीनगर में फाइव स्टार रेलवे स्टेशन बना। यह प्राथमिकता की बात है। आम लोग रेलवे के किराए से परेशान हैं। उनके जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है लेकिन महंगाई के साथ किराये का भी बोझ काफी बढ़ा है। इस तरह से जनता परेशान है लेकिन उसे भव्य स्टेशन का सिनेमा दिखाया जा रहा है। आज कल रेल मंत्री रेलगाड़ियों में ऐसी बोगी की तस्वीर ट्विट करते हैं जिसके चारों तरफ बड़े शीशे लगे हैं ताकि देखने का अनुभव बदल जाए और आपको लगे कि 

कुछ विकास हुआ है। इसी तरह जगह-जगह इमारतें बन रही हैं जिनकी ज़रूरत इस ग़रीब देश को तुरंत तो नहीं हैं मगर इन्हें भव्य बनाया जाएगा और आपसे कहा जाएगा कि आप विकास देख रहे हैं। आप देखते हुए उस विकास को महसूस तो कर पाएंगे लेकिन उसमें शामिल नहीं होंगे। इसलिए सरकार की हर योजना दिखने पर ज़ोर देती है। 


अब यह ग़रीब कल्याण योजना हर जगह दिखाई देगी। जब करोड़ों लोग प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले झोले को लेकर चलते हुए दिखाई देंगे। उन झोलों पर मोदी ही चल रहे होंगे। तभी उनका सपना साकार हुआ है। लोगों को ग़रीब बनाकर उन्हें अपना झोला थमा कर ख़ुद सत्ता में बने रहने का यह आइडिया शानदार है। दुनिया में कहीं भी टीके के प्रमाण पत्र पर देश के प्रमुख की तस्वीर नहीं है। भारत में है। बहुत से लोग इससे परेशान थे कि प्रमाणपत्र पर मोदी जी की फोटो क्यों है? अब उन्हें इससे ख़ुश होना चाहिए कि घर घर में खूंटी पर मोदी जी झोला बन कर टंगे होंगे। मोदी जी ही झोला ले कर तो नहीं चल सके लेकिन यह बहुत बड़ी बात है कि वे झोला बन कर चल रहे होंगे। बस फ़कीर मोदी जी नहीं होंगे। फ़कीर वो जनता होगी जो हर दिन मोदी झोला लेकर चलती नज़र आएगी। कहीं पहुंचने के लिए नहीं बल्कि लौट कर उसी ग़रीबी में आने के लिए।  


नोट- पोस्ट के नीचे विज्ञापनों की तस्वीरें हैं। मध्य प्रदेश और यूपी की