शामली जनपद के गांव लिलोन मे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की गई जिसमे माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस द्वारा कांग्रेस ज्वाइन की गई । लिलोन गाँव वासियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर किसान व्यापारी व मजदूर का ध्यान रखने वाली पार्टी है । पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस ने कहा की हम जनता की आवाज उठाने के लिए हर समय तैयार रहेते है मै सभी का कांग्रेस पार्टी मे आने पर स्वागत करता हूँ । मै आपके हर समय आपके साथ हूँ दुख सुख मे साथ रहना हूँ ओर रहूँगा । अंकुर मलिक युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली ने कहा की कांग्रेस पार्टी हर वगॅ को साथ लेकर चलती हैं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी भारत देश की प्रथम पार्टी है । मगर कुछ लोगो ने जाति धमॅ की आड मे भारत देश की जनता को गुमराह किया है । दीपक सैनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली ने कहा की हमे माननीय प्रियंका गांधी जी राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी व माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस के हाथो को मजबूत करना है । लिलोन गाँव मे भोपाल चोधरी के घेर मे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का प्रोग्राम किया गया। कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने वालो के नाम । गयुर चोधरी ब्लाक अध्यक्ष शामली अंकुर सरोहा शुभम राणा प्रशांत चोधरी वैभव चोधरी राजन चोधरी उज्जवल प्रविन्दर फोजी अखिलं ठाकुर दानिश राजा मलिक रुपिन मलिक लव चोधरी प्रताप कालखंडे कुलदीप पवार निटु कालखंडे राहुल कुमार विनोद बेनिवाल रजत बेनिवाल विपुल जावला सचिन कालखण्डे चिनू प्रिंस गोविन्द कालखंडे रवि विशाल शिकेन्द कवीन्द्र अंकित जसवीर कालखंडे आदि सैकडों कायॅकताॅओ कांग्रेस का हाथ थामा ।
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment