Featured Posts

हमारी लडाई आदिवासी क्षेत्र को बचाने की है किसी जाति धर्म समाज के प्रति नफरत फैलाना नही मगर विपक्ष समाज को वोटो के लिए गुमराह कररहा है. हमे सावधान रहकर सबको मिलकर BAP को सहयोग करना चाहिए : राजकुमार रोत


राजस्थान के बाँसवाडा मे बोरी परंगणा के 16 गाँवो के यादव समाज ने अरथूना मे किया सामाजिक महा सम्मेलन का आयोजन कई

समाज सुधार के निर्णयो के बाद वर्तमान चुनावीरण को देखते हुए एक मत से BAP भारत आदिवासी पार्टि के सांसद प्रत्याशी

राजकुमार रोत को जाहेर समर्थन दिया एवं बाँसवाडा डूगरपुर यादव समाज से भी आग्रह किया कि BAP को ही समर्थन करे .

समय अभाव के कारण राजकुमार रोत उपस्थित नही हो सके उनके द्वारा नियुक्त .प्रो मणिलाल गरासिया

राकेश डीडोर . एवं शंकरलाल बुनकर ने उपस्थित होकर यादव समाज को संबोधित किया तथा मार्गदर्शन दिया . मणिलाल गरासिया ने कहा हमारी लडाई आदिवासी क्षेत्र को बचाने की है किसी जाति धर्म समाज के प्रति नफरत फैलाना नही मगर विपक्ष समाज को वोटो के लिए गुमराह कर रहा है.

हमे सावधान रहकर सबको मिलकर BAP को सहयोग करना चाहिए हम समाज मे समानता एवं बंधुत्व कायम कर सबको समान अवसर देने की वकालात करते है और करेंगे,

इस मौके पर यादव समाज के शंकरलाल यादव . मगनजी . कालूराम जी . प्रतापजी यादव . रामलाल यादव . ने समाज को वर्तमान परिद्धश्य से विस्तार से समझाया .

मौके पर भारी मात्रा मे समस्त यादव समाज के स्त्री पुरुष मौजुद रहे . कार्यक्रम मे विशेष सहयोग समाजसेवी रामलाल यादव . रिटायर्ड Asi मणिलाल बाँसवाडा .नाथुभाई .जितेन्द्रयादव बोरी .  पवन .लोकेश .रमणलाल . रमणलाल अरथूना . दिनेश . बजेग . नानुलाल .

शंकरलाल . मणिलाल डोडियार . धुलजी . भेमजी . परमेश्वर . राहुल. रमेश . देवाजी . राकेश . पन्नालाल . सहित भारी मात्रा मे युवा स्त्री पुरुषो ने भागलीया.

काँग्रेस एवं BJP द्वारा लगातार हमेशा यादव समाज को अनदेखा किया एवं नेतृत्व मे उचीत भागीदारी नही देने की वजह से समाज ने संगठीत होकर  BAP भारत आदिवासी को समर्थन देने का कठोर निर्णय लिया. विधायका दर्पण न्यूज बांसवाड़ा, राजस्थान से ब्यूरो चीफ रामलाल यादव की रिपोर्ट 

#vidhayakdarpan 

8010884848

मुरादाबाद सीट पर कल ही मतदान हुआ था और 4 जून को काउंटिंग होनी है : उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार की मृत्यु

मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार  कुंवर सर्वेश सिंह की मृत्यु हो गई। कल मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। वो बीमार चल रहे थे और बताया गया की उन्हे हार्ट अटैक आया था। मुरादाबाद सीट पर कल ही मतदान हुआ था और 4 जून को काउंटिंग होनी है। सर्वेश सिंह के निधन पर मुरादाबाद में शोक की लहर है।
#vidhayakdarpan 
8010884848

लोकसभा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मत तथा पीले चावल देकर घर घर जाकर मतदान करने की अपील की।

जयपुर जिले के बस्सी के पूर्व विधायक कन्हैयालाल के आह्वान पर भाजपा महिला मोर्चा ने लोकसभा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मत तथा पीले चावल देकर घर घर जाकर मतदान करने की अपील की। तथा माधोगढ़ निवासी श्रीमती भोली देवी सैन को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल किया। जयपुर / बस्सी : जयपुर के बस्सी से पूर्व विधायक कन्हैयालाल के आह्वान पर भाजपा महिला पदाधिकारियों ने बस्सी विधानसभा के माधोगढ़ गांव में घर घर जाकर पीले चावल बांटकर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मत देने की अपील और आह्वान किया।

इस दौरान माधोगढ़ से समाजसेविका श्रीमती भोली देवी सैन के घर पर जाकर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने उन्हें भाजपा का दुप्पटा पहनाकर भाजपा में शामिल किया। इस दौरान उनकी पुत्रवधु काजल सैन,खुशबू सैन, हेमलता जैन ,मंडल उपाध्यक्ष द्रोपती सेन,जिला कार्यकारिणी सदस्य पूजा सैनी,जिला महामंत्री प्रीति सेन मंडल अध्यक्ष, आनंदी देवी सैन सहित कई महिला मोर्चा की पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

इस दौरान माधोगढ़ से समाजसेविका श्रीमती भोली देवी सैन के भाजपा में शामिल होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां देने का तांता लगा हुआ हैं। जयपुर : विधायक दर्पण न्यूज जयपुर, राजस्थान से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

किसानो को पहली बार केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि दी गई है और भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को दिया गया है।

शामली।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने के लिए पश्चिमी यूपी के मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थांपना की घोषणा की जा चुकी हैं।चीन को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली बेटी पारुल को डीएसपी पद का नियुक्ति पत्र भी दिया जा चुका है।उन्होंने कहा की कांग्रेस ,सपा बसपा ने राम के अस्तित्व को ही मानने से इंकार कर दिया था।लेकिन पांच सौ वर्षो से चली आ रही हमारी यह लड़ाई उच्च न्यायालय के आदेश पर करोड़ों लोगों की आस्था को देखते हुए जीती गई और अब कांग्रेस भी राम राम का नाम कहती फिर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ साथ रघुकुल रीत सदा चली आई।प्राण जाई पर वचन ना जाई के साथ आगे बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिमी यूपी के दौरे के दौरान कैराना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में शामली के वी वी पीजी कॉलेज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पिछली बार जब कैराना आया तो अपराधियो के शिकार हुए एक पीड़ित परिवार के घर हाल चाल जानने पहुंचा तो व्यापारी के परिवार के द्वारा सुरक्षा के प्रति खुशी व्यक्त की गई और व्यापार भी अच्छा चलने की जानकारी मिली।

11 वर्षीय बालिका से पूछा गया कि स्कूल जाने से डर तो नही लगता तो उसने कहा की मेरे पिता को मारने वाले लोगो का राम नाम सत्य होने की यात्रा को निकलती देखकर सुरक्षा का अहसास होता है।उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की टॉपर बेटी को सरकार द्वारा लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा पश्चिमी यूपी से एक नया संदेश जा रहा है।व्यापारी कॉम्प्लेक्स प्लेटफार्म रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है।सुरक्षा के साथ साथ प्रदेश सहित पूरे देश में समृद्धि का परिवर्तन हुआ है।

दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि मेरठ से दिल्ली की दूरी चार से पांच घंटे में पूरी होती थी।लेकिन अब 45 मिनट में दिल्ली पहुंच रहे है।उन्होंने कहा की शहरो की दूरी कम करने के लिए रैपिड रेल को लाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि नौजवान पढ़ाई से तो नौकरी प्राप्त करेंगे ही लेकिन नोजवानो की रोजगार की उपलब्धता को देखते हुए पश्चिमी यूपी के मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की घोषणा की जा चुकी है।उन्होंने कहा की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी धर्म और सभी जाति के लोगो को पात्रता के अनुसार मिल रहा है। पात्र लोगो के खाते में सीधे पैसे जा रहे है।उन्होंने कहा कि किसानो को पहली बार केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि दी गई है और भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को दिया गया है।

सपा सरकार में महीनों कर्फ्यू लगता था।व्यापारी और बेटी सुरक्षित नहीं थे शानदार सरकार आई तो कावड़ यात्रा निकलती है।सपा सरकार पर हमला बोला की पहली सरकार में मगियाओ को मुख्यमंत्री मंत्री आवास पर बुलाकर सम्मान दिया जाता था।लेकिन माफियाओं को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया। गेहूं का किसान राम राम करता है तो अपराधी का राम नाम सत्य हो रहा है।उन्होंने कहा कि 250 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान कराया जा चुका है।उत्तर प्रदेश की 105 चीनी मिल एक सप्ताह में भुगतान कर रही है बाकी मिलो को नोटिस दिया गया है कि भुगतान समय से नही करेंगे तो पाई पाई लेना भी जानते है और चेताया भी है की मिलो को जब्त कर किसानो को ही मालिक बना देंगे।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी माहौल में कहा की जीत के प्रति निश्चिंत ना हों कही इसका लाभ विरोधी ना उठा ले।रालोद व भाजपा का अच्छा समन्वय है जहा नल है वहा कमल खिलेगा ही खिलेगा।उन्होंने कहा कि एक एक वोट को मतदान केन्द्र तक ले जाना है और विकास के लिए चिंतित नही होना है आपके वोट के बदौलत ही अच्छी सरकार चुनी गई देश व प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है उसका श्रेय जनता जनार्दन को जाता है।माफियाओं अपराधियो पर निशाना साधते हुए कहा कि माफिया कभी किसी के नही होते गरीब बेटी व्यापारी का शोषण करते है।युवाओं के जीवन को बरबाद करते है।व्यापारी व किसानो के घरों में डकैती डालने का काम करते है।लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारी किसान बेटी व गरीब कल्याण के सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है।सपा के लोग अपराधियो के मरने पर फातिया पढ़ने जाते है

अंबेडकर साहब व चौधरी चरण सिंह का अपमान करते है।भाजपा सरकार ने पलायन कराने वाले अपराधियो का धरती से ही पलायन कर दिया और कहा कि अपराधियो को छूट नही दी जा सकती है।इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया,मोहित बेनिवाल,एमएलसी वीरेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री सुरेश राणा,डॉक्टर यशबीर सिंह, सांसद प्रदीप चौधरी,रालोद जिला अध्यक्ष वाजिद अली,विधायक प्रसन्न चौधरी,असरफ अली खान,भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, मृगंका सिंह,तिरसपाल मलिक, सतबीर पंवार,रामजीलाल कश्यप,योगेंद्र चेयरमैन,ऋषिराज राझड,रमेश गौड़ कश्यप,मनोज सिवाच,प्रमोद सैनी आटा आदि मौजूद रहे।
इनसेट

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर कांग्रेस,सपा व बसपा पर तीखा हमला बोला कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को मानने से ही इंकार कर दिया था।पांच सौ वर्षो से राम की भूमि पर राम का जन्मोत्सव मनाने से वंचित रखा गया।बसपा ,सपा और कांग्रेस ने राम के होने का प्रमाण पत्र मांगा लेकिन भाजपा ने कहा कि करोड़ों लोग अपने मुंह से राम राम कहते है यही प्रमाण है

और राम का अस्तित्व ना मानने वाली पार्टियों को उच्चतम न्यायालय ने राम के होने का प्रमाण दे दिया।पांच सौ वर्षो बाद भगवान को उनकी भूमि पर विराजते हुए देखा गया है।राम को ना मानने वाली पार्टी राम सबके है कहती फिर रही हैं।सपा ,कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है अंत में उन्होंने कहा की मतदान वाले दिन सभी कार्यकर्ताओं को मोदी व योगी बनकर मतदान में अवश्य भाग लेना है।
#vidhayakdarpan
8010884848

कैराना लोकसभा से कमल खिलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ले कर जाना उन्होंने कहा कि अबकी बार पश्चिम में आरएलडी के साथ होने पर और अधिक मजबूत हो गए हैं। अबकी बार हमें 400 पर जाना है ।

कैराना लोक सभा सीट से प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में प्रदेश उपाध्यक्ष /एमएलसी मोहित बेनीवाल गोहरपुर गांव में गन्ना डायरेक्टर लवली मलिक के आवास पर एक सभा को संबोधित करते हुए बोले हमें सबको मिलकर कैराना लोकसभा से कमल खिलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ले कर जाना हे। उन्होंने कहा कि अबकी बार पश्चिम में आरएलडी के साथ होने पर और अधिक मजबूत हो गए हैं। अबकी बार हमें 400 पर जाना है ।गांव वासियों ने फूल मालाओं के साथ बुके देकर एमएलसी का जोरदार स्वागत किया ,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि  मैं यहां पर आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटे जीतनी हे। तभी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए तैयार हो, इस बार हमारे साथी आरएलडी पार्टी है तो अबकी बार 400 पर होनी चाहिए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों को सम्मानित किया है अबकी बार करना कैराना 2 लाख के पार का नारा देते हुए लोगों से प्रदीप चौधरी को लोकसभा सीट से मतदान देने के अपील की उन्होंने बताया कि सपा सरकार में जनता में अपराधियों का खौफ था जबकि भाजपा सरकार में अपराधीयो में खौफ रहता हैं, भाजपा ने शामली जिले से जाट समाज से कार्यकर्ताओ को आगे बढ़ाने का कार्य आपके आशीर्वाद से किया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता खिलारी सिंह जी कार्यक्रम का संचालन यशपाल पंवार ने किया कार्यक्रम में मोहित बेनीवाल जी का स्वागत गन्ना डायरेक्टर लवली मलिक शामली ब्लॉक प्रमुख जयदेव मलिक, विवेक मलिक,राजीव शास्त्री जी, प्रताप , गौरव शर्मा, राजीव बनत, कुरमाली प्रधान बिल्लू, भूरा प्रधान चूंसा, बंटी प्रधान बहावड़ी, जयबीर प्रधान कुदाना,जिला पंचायत अरविंद पंवार , उमेश पंवार भैसवालसाथ में रहे जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, पवन तरार, प्रमुख जयदेव मलिक,वरुण मलिक, डॉक्टर मनोज जी,मोहित पंवार, निविष जिला मंत्री, सोनित निर्वाल, गौरव निर्वाल, जितेंद्र राना, मंडल अध्यक्ष ऋषिपाल फौजी जी 
#vidhayakdarpan 
8010884848

मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान और कपिल देव अग्रवाल संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के सम्मुख हुए नतमस्तक।

मुजफ्फरनगर 14 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार बालियान नगर विधायक मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री लोकप्रिय जन नेता कपिल देव अग्रवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सामने नतमस्तक हुए मिली जानकारी के अनुसार आज शहरी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याक्षी संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महापुरुष भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के मौके पर मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग और आम नागरिक मौजूद रहे खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बुलेट मोटरसाइकिल से पूरे मुजफ्फरनगर में भ्रमण करते हुए आम नागरिकों से मिले और भाजपा के लिए जबरदस्त प्रचार भी किया आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल जबरदस्त आकर्षण का केंद्र रहे।
#vidhayakdarpan 
8010884848

मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान और कपिल देव अग्रवाल संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के सम्मुख हुए नतमस्तक।

मुजफ्फरनगर 14 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार बालियान नगर विधायक मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री लोकप्रिय जन नेता कपिल देव अग्रवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सामने नतमस्तक हुए मिली जानकारी के अनुसार आज शहरी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याक्षी संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महापुरुष भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के मौके पर मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग और आम नागरिक मौजूद रहे खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बुलेट मोटरसाइकिल से पूरे मुजफ्फरनगर में भ्रमण करते हुए आम नागरिकों से मिले और भाजपा के लिए जबरदस्त प्रचार भी किया आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल जबरदस्त आकर्षण का केंद्र रहे।
#vidhayakdarpan 
8010884848

शामली अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बादल गौतम ऊर्फ धनेश गांव गांव जाकर अनुसूचित वर्ग में कर रहे है

जनसंपर्क जिला उपदेश घनश्याम पार्चा जी ने बताया भारत जनता पार्टी ने अनुसूचित वर्ग को अयोध्या में वाल्मीकि एयरपोर्ट बनाकर सम्मान दिया है वही बादल गौतम जी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 100 करोड़ की लागत से गुरु रविदास जी महाराज जी का मंदिर सागर बरतुम पूजन किया गया भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पंच तीर्थ स्थान को नवनिर्माण कराकर अनुसूचित वर्ग को बड़ी सौगात दी है जो अब तक की किसी भी सरकार ने नहीं किया भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित वर्ग के लिए बराबर का सम्मान देने का काम कर रही है इसी बीच मुख्य रूप से उपस्थित हाथरस से आए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामवीर भैया जी हाथरस जिला उपाध्यक्ष आरसी गोला जीp अनुसूचित मोर्चा की जिला मंत्री आशा चौधरी जी जो इस अभियान को देख रही है महिला संपर्कअभियान  सुचित्रा पहिवाल जी सुचित्रा पहिवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#vidhayakdarpan 
8010884848

जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे कहने वाले घमंडी: इमरान मसूद, हम 20 करोड़ है हमे देश से कोई नही निकाल सकता: इमरान मसूद, इमरान मसूद के भाषणों में हिंदुत्व की बयार

नकुड़: सदा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता व गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने फिर एक बार अपने चर्चाओ का पिटारा खोल दिया है उन्होंने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया ओर फिर एक बार मुस्लिम कार्ड खेलते हुए फिर से यह साबित करने का प्रयास किया कि वही मुस्लिम के बड़े नेता है। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से प्रत्याशी इमरान मसूद ने इस बार अप्रत्याशित रूप से कहा कि इस देश मे हिन्दू बड़ा भाई व मुसलमान छोटा भाई कहते हुए कहा कि लगातार हिन्दू मुसलमान कहने वाले समझ ले मुस्लिम कही नही जाने वाला, उन्होंने अपने तेवर तल्ख करते हुए कहा राम को लाने वाले लोग घमंडी है उन्होंने कहा कि राम को भी कोई लाता है क्या? भगवान देने वाला है तो तुम उसको लाने वाले कहा से हो गए, उन्होंने कहा कि तुम्हारा यह घमण्ड राम ही तोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हर बात पर हिन्दू मुसलमान कहने वालों से सावधान हो जाओ मुसलमान को यहां से कोई नही निकल सकता यही नही उन्होंने विख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा एक कथा में रामायण के वक्तव्यता के दौरान दिए गए एक प्रसंग का भी वर्णन करते हुए कहा कि राम ने वनदेवी से कहा कि इस रास्ते के सारे कंकर पत्थर और कांटे हटा देना क्योकि मेरा भाई भरत मुझे ढूंढते हुए आएगा तब उसे पीड़ा होगी। उन्होंने अप्रत्याशित रूप से श्री राम के नाम का सहारा लेते हुए जिस प्रकार के भाषण दिए उसको सार को समझे तो उनका इस जनसभा के माध्यम से एक ही मकसद रहा वह था मुस्लिम को साधना और साथ लगे कुछ हिन्दू मतदाताओ को यह जताना की वह मुसलमानों के पक्ष में है लेकिन हिनुत्व का भी ज्ञान रखते है। बहरहाल चुनाव अपने यौवन पर आने को बेताब है और मुस्लिम वोटो को साधने के लिये बसपा के माजिद अली और गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद बेताब है। फिलहाल राजनीतिक सूत्रों की माने तो गठबंधन और बसपा में मुस्लिमो के बिखराव को अपने पक्ष में करने के लिए जहा बसपा दलितों की पार्टी होने का दावा कर मुस्लिमो का हमदर्द बनने के लिए प्रयासरत है वही इमरान मसूद मुस्लिम के साथ हिन्दू मतो को जोड़ कर अपनी राजनीति में मुस्लिमो को साधना चाह रहे है। बहरहाल चुनाव नजदीक है भाजपा के पास उपलब्धिया गिनवाने के लिए एक लंबी चौड़ी नेताओ की फौज है वही मुद्दा विहीन विपक्ष के हाथ खाली, अब सिर्फ एक काम अवश्य बचता नज़र आता है कि सुपर रिन की चमकार की तरह यह साबित किया जाए कि दूसरे की कमीज मेरी कमीज से सफेद क्यो? 19 अप्रैल को मतदान है और समय कम ऐसे में रक्तचाप बढ़ना भी स्वाभाविक है, फिर भी देखते है क्या होगा?
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण 

पंचतत्व में विलीन हुईं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश की मां, पति शन्नू राजभर ने दी मुखाग्नि

वाराणसी।  शुक्रवार को वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष की माता जितना देवी का अंतिम संस्कार कुछ ही देर में किया जाएगा। वाराणसी के फत्तेपुर कटौना खौदा गांव से उनकी शवयात्रा निकली। मणिकर्णिका घाट पर ओमप्रकाश के समर्थकों का जमावड़ा बढ़ने लगा। उन्होंने अपनी मां के मुंह में गंगा जल डालकर पैर छुए।सुभासपा कार्यकर्ता कंधे पर पीला गमछा लेकर पहुंचे थे। प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी ओम प्रकाश राजभर की मां को गंगा जल पिलाया। इसके बाद जितना देवी का शव चिता पर रख दी गई। दाह संस्कार के अन्य विधियां पूरी की गईं।मुखाग्नि जितना देवी के पति और ओम प्रकाश राजभर के पिता शन्नू राजभर उर्फ पक्के सरदार ने दीबता दें कि जितना देवी काफी दिनों से फेफड़ा संबंधी गंभीर बीमार से जूझ रही थीं। लखनऊ स्थित अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। जितना के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर लेकर परिजन वाराणसी स्थित फत्तेपुर कटौना खौदा पहुंचे थे। यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ रही।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समा
#vidhayakdarpan 
8010884848

पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा आसपा मे होंगे शामिल सूत्र।

अपनी पूरी टीम के साथ जल्द ही होंगे आसपा मे शामिल सूत्र
आसपा मे शामिल होकर चंद्रशेखर के समर्थन में करेंगे वोट की अपील, कल शेरकोट मे होने वाले पैदल रोड शो मे हो सकते शामिल, बिजनौर के पूर्व विधायक रह चुके शाहनवाज राणा। 
#vidhayakdarpan
8010884848

मुज़फ्फरनगर, बीजेपी ने खुद को मारी गोली, मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचे

निधीश राज गर्ग ने सिर में मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया था भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत।
महावीर चौक स्थित मेडिकल स्टोर पर मारी गोली। मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी। सिविल लाइन थाने के महावीर चौक का है मामला।
#vidhayakdarpan
8010884848

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनाव लड़ेंगी

अखिल भारत हिंदू महासभा ने हिमांगी सखी को वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है. पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं।
#vidhayakdarpan 
8010884848