Featured Posts

पत्रकार की माता का निधन होने से शामली के पत्रकारों में शोक की लहर

दैनिक जनवाणी समाचार पत्र के जिला प्रभारी शामली राजपाल पारवा की माता जी का निधन, आज दिनांक 29 जनवरी सोमवार, शाम सात बजे अचानक तबियत बिगडने पर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया, ईश्वर पारवा की माता जी की आत्मा को शांति दे..
------------------------------------
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी पूजनीय माता जी श्रीमती बाला देवी (74 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय श्री चतर सिंह का आज देर शाम देहांत हो गया है। प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी। 
 अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 12  बजे मेरे पैतृक गांव दबथुवा, जिला मेरठ में किया जाएगा।
 राजपाल पारवा पत्रकार 
दैनिक जनवाणी
जनपद शामली

#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848

पूर्व विधायक राव राफे खां की अहलिया मुशर्रत राव का हुआ इंतेकाल

*दुखद समाचार*
*राव अब्दुल वारिस पूर्व विधायक थानाभवन की अम्मी राव मुसर्रत बेगम (पत्नी राव रफें खां भूतपूर्व विधायक थानाभवन) का इंतकाल हो गया है। अल्लाह मरहूम को जन्नत अता फरमाए और परिजन व सुभचिंतकोको इस दुख की घड़ी में सब्र जमील अता फरमाए।*
*दफीना मगरिब की नमाज बाद कैडी (बाबरी शामली) में होगा
#vidhayakdarpan #विधायक दर्पण
www.vidhayakdarpan.in
8010884848

कैराना लोकसभा सीट पर रालोद का दावा

गढ़ी पुख़्ता कस्बे में आज एक सभा का अयोजन पूर्व मंत्री अमीर आलम खान के फार्म हाऊस पर संपन्न हुआ, गठबंधन में शामिल रालोद और सपा में लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों और प्रत्याशियों को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। इसी संबंध में आज पूर्व सांसद अमीर आलम खान ने गढ़ी पुख़्ता में रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने रालोद कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव का टिकट देने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएं जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, गिरवर सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई पूर्व सांसद अमीर आलम ने अपने बेटे नवाज़िश आलम को कैराना लोकसभा सीट से चुनाव लडाने के संबंध में समर्थको और पार्टी के कार्यकर्ताओं से राय मांगी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस सीट पर रालोद कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाए सपा और अन्य सहयोगी दूसरे दलों को इस सीट से चुनाव नहीं लडाया जाए ।

उन्होंने कहा की कैराना लोकसभा सीट पर रालोद के अलावा अन्य किसी पार्टी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मौके पर थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने भी अपने विचार रखें रालोद के जिला अध्यक्ष वाजिद अली ने कहा कि कैराना लोकसभा सीट पर जिस पार्टी का सिंबल मिलेगा उसी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा इस बात को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से चर्चा की जाएगी इस दौरान बुढ़ाना के पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान, ऋषि राज राझड़, देशराज, हरेंद्र ताना, सुरेंद्र गंदेवड़ा, रविंद्र सोंटा, पंकज सरोहा, मोहित खटियान, जिला पंचायत सदस्य अरविंद भारसी, सचिन वर्मा,आशुतोष पवार, योगेश, उमेश पवार, विकास,पप्पू प्रधान,विनोद कुमार आदि मौजूद रहे

बैठक का संचालन अनवर ने किया, इस बैठक में हैरत की बात रही कि हाड़ कपा देने वाली कड़ाके की ठंड में एक आवाज़ पर अमीर आलम समर्थक हजारों की तादाद में इनके फार्म हाऊस पर इकट्ठा होकर एक सुर में रालोद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों से कैराना लोकसभा सीट से टिकट की मांग करने के लिए अपने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली तक जाने के लिए तैयार नहीं नही दिखें बल्कि पूरे जोश के साथ दिल्ली चलने की बात भी कहते सुने गए ।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण
www.vidhayakdarpan.in
8010884848