Featured Posts

कैराना लोकसभा सीट पर रालोद का दावा

गढ़ी पुख़्ता कस्बे में आज एक सभा का अयोजन पूर्व मंत्री अमीर आलम खान के फार्म हाऊस पर संपन्न हुआ, गठबंधन में शामिल रालोद और सपा में लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों और प्रत्याशियों को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। इसी संबंध में आज पूर्व सांसद अमीर आलम खान ने गढ़ी पुख़्ता में रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने रालोद कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव का टिकट देने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएं जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, गिरवर सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई पूर्व सांसद अमीर आलम ने अपने बेटे नवाज़िश आलम को कैराना लोकसभा सीट से चुनाव लडाने के संबंध में समर्थको और पार्टी के कार्यकर्ताओं से राय मांगी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस सीट पर रालोद कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाए सपा और अन्य सहयोगी दूसरे दलों को इस सीट से चुनाव नहीं लडाया जाए ।

उन्होंने कहा की कैराना लोकसभा सीट पर रालोद के अलावा अन्य किसी पार्टी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मौके पर थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने भी अपने विचार रखें रालोद के जिला अध्यक्ष वाजिद अली ने कहा कि कैराना लोकसभा सीट पर जिस पार्टी का सिंबल मिलेगा उसी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा इस बात को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से चर्चा की जाएगी इस दौरान बुढ़ाना के पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान, ऋषि राज राझड़, देशराज, हरेंद्र ताना, सुरेंद्र गंदेवड़ा, रविंद्र सोंटा, पंकज सरोहा, मोहित खटियान, जिला पंचायत सदस्य अरविंद भारसी, सचिन वर्मा,आशुतोष पवार, योगेश, उमेश पवार, विकास,पप्पू प्रधान,विनोद कुमार आदि मौजूद रहे

बैठक का संचालन अनवर ने किया, इस बैठक में हैरत की बात रही कि हाड़ कपा देने वाली कड़ाके की ठंड में एक आवाज़ पर अमीर आलम समर्थक हजारों की तादाद में इनके फार्म हाऊस पर इकट्ठा होकर एक सुर में रालोद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों से कैराना लोकसभा सीट से टिकट की मांग करने के लिए अपने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली तक जाने के लिए तैयार नहीं नही दिखें बल्कि पूरे जोश के साथ दिल्ली चलने की बात भी कहते सुने गए ।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण
www.vidhayakdarpan.in
8010884848

No comments:

Post a Comment