Featured Posts

ए.आई.एम.आईं.एम पार्टी ने नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौपे और शपथ दिलाई

बिड़ौली । झिंझाना केरटू के गांव सुबरी में ए आई एम आई एम पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम शामली के द्वारा पद ग्राम सुबरी में महा सचिव नियुक्ति पत्र देने का कार्ये किया कुछ ग्राम व्यक्तियो को सदस्यता के नियुक्ति पत्र देकर शपथ दिलाई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे  गांव सुबरी में ए आई एम आई एम पार्टी के शाहिद निवासी ग्राम सुबरी पार्टी के महा सचिव के मकान पर मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में ज़िला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम द्वारा व ज़िला उपाध्यक्ष शामली अली रज़ा उर्फ समर रज़ा के नेतृत्व में कार्ये किया गया ज़िला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम शामली ने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम और आप सभी लगन से काम करेगे और ग्राम वासियो को ए आई एम आई एम पार्टी के  हित मे वोट देने की अपील करेंगे, शाहिद ग्राम महा सचिव सुबरी ने कहा कि अपनी मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे गांव के हर गली वह मोहल्ले में जी जान से मेहनत करेंगे और ए आई एम आई एम पार्टी को जिताएंगे बैरिस्टर ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे  बैरिस्टर ओवेसी साहब ए आई एम आईं एम पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाये प्रोग्राम में हारून अल्वी, मोहम्मद आरिफ़, युसुफ ठेकेदार, ताहिर, शौकीन, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद नसीम, शौकीन अल्वी बिड़ौली, आस मोहम्मद बिड़ौली आदि ग्राम वासियों का सहयोग रहा।

#vidhayakdarpan

8010884848

No comments:

Post a Comment