Featured Posts

दिव्यांगजन भाई बहनों को सूचना जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बने हुए है आज सरकारी अस्पताल में बनवा ले : अंशुल चौहान


सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी 01 फरवरी को सरकारी अस्पताल शामली निकट हनुमान धाम पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।

किसी दिव्यांग भाई बहन  का अभी तक दिव्यांग प्रमाण  पत्र न बना हो तो वह आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसमे दिव्यांगता दिखायी देती हो,को लेकर नियत तिथि पर सुबह 10 बजे सरकारी अस्पताल में उपस्थित हो जायें।

उबैद रहमान वरिष्ठ जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर पूर्वी दिल्ली ने विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं


 उबैद रहमान वरिष्ठ जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर पूर्वी दिल्ली की

और से स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष

एवं घोंडा विधानसभा के विधायक, विधानसभा में मुख्य सचेतक

प्रतिपक्ष आदरणीय अजय महावर जी को जन्मदिवस की अनंत

शुभकामनाएं!!




निवेदक

उबैद रहमान

वरिष्ठ जिला मंत्री

अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर पूर्वी दिल्ली

राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ


जनपद कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के  फगुआ भट्टा के पास कांग्रेश कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्य अतिथि के

रुप में राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी द्वारा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार संगठन मजबूत के लिए शपथ दिलाई गई वही

कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव जी का फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने बताया कांग्रेस जनपद कन्नौज में संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक की गई थी जिसमें सभी

कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाने का कार्य किया गया उन्होंने बताया बैठक के दौरान कई विशेष बातों पर चर्चा की गई इस बैठक में सैकड़ों की

संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता व कांग्रेसी मौजूद रहे इस बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य उपाध्यक्ष किरण वर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना सिंह दिव्या बाजपेई सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू कांधला देहात प्रधान पद को लेकर तेज हुई चुनावी रणनीति बैठकों का दौर शुरू मौजूदा प्रधान की चुनावी नैया कोई डावाडोल नया चेहरा उतरने से कांटे का मुकाबला होने के आसार


कांधला देहात मैं गांव दुगड्डा सलेमपुर वह कांधला क्षेत्र का देहात क्षेत्र जिसमें मुस्लिम गुज्जर बिरादरी मुस्लिम अंसारी समाज के लोग शेख पठान बिरादरी के मतदाताओं का दबदबा होने के कारण सैनी बिरादरी के मतदाता भी इस चुनाव को प्रभावित करने करने के लिए सक्रिय हैं कांधला देहात प्रधान पद पर मौजूदा प्रधान मुस्लिम गुज्जर बिरादरी से चौधरी जीशान ने अपने प्रतिद्वंदी चमन सिद्दीकी को बहुत कम अंतर से पराजित कर विजय हासिल की थी मगर मौजूदा प्रधान का पूरे क्षेत्र में विरोध के चलते चुनाव  समर में उतारना बहुत टेढ़ी खीर  साबित हो रहा है वहीं दूसरी ओर कम अंतर से पराजित होने वाले चमन सिद्दीकी चुनावी समर में लगभग 1 माह पूर्व उतरने का ऐलान कर चुके हैं और चुनावी नैया पार लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे वहीं दूसरी ओर चमन सिद्दीकी को टक्कर देने के लिए मुस्लिम राजपूत बिरादरी के नगर पालिका के सभासद मोहित भी अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं बबला सैनी पूर्व प्रधान भी सैनी बिरादरी के मतदाताओं के सहारे चुनाव मैदान में उतर चुके हैं वही नगर पालिका के अध्यक्ष हाजी वाजिद  हसन के छोटे भाई चौधरी जावेद  हसन का चुनावी समर मैं उतारना इस पूरे चुनाव में गरमाहट पैदा कर चुका है चुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है मगर कांधला ब्लॉक में कांधला देहात  के प्रधान पद को लेकर जो चुनावी बिसात बिछाई जा रही है वह देखने लायक है

जयाप्रदा केस में सांसद आजम खान और बेटा अब्दुल्ला को राहत, 50-50 हजार का जुर्माना भरने पर मिली जमानत


पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को जमानत मिल गई। मंगलवार को मुरादाबाद की एमपीएमएलए की स्पेशल कोर्ट एडीजे-5 में जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। अदालत ने केस में आरोपियों की जमानत को मंजूरी दे दी। सांसद व बेटे को पचास-पचास हजार के दो जमानती व इतनी ही धनराशि पर निजी मुचलके पर रिहाई के आदेश दिए है। पिछले साल जून में हुई घटना का आडियो वायरल हुआ तो सियासी हंगामा हो गया। मामले की रिपोर्ट के बाद थाना कटघर में यह मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें रामपुर के सांसद आजम, बेटे अब्दुल्ला, मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन के अलावा संभल के सपा नेता जावेद, आयोजक मोहम्मद आरिज व रामपुर के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया। इनमें पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अजहर खां फरार है।


मंगलवार को आजम व अब्दुल्ला की जमानत अर्जी पर बहस हुई। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता शाह नवाज सिब्तैन ने जमानत के लिए तर्क दिए गए। तर्क दिया कि केस में वादी घटना का चश्मदीद गवाह नही है। एफआईआर में आरोपी है। जबकि केस में पहले ही सांसद डा. एसटी हसन व आयोजक की जमानत हो चुकी है। जबकि राज्य सरकार की ओर से एडीजीसी कौशल गुप्ता ने जमानत देने का पुरजोर विरोध जताया। पर अदालत ने जमानत अर्जी को मंजूरी देते हुए रिहा करने के आदेश दिए।

*यह है मामला:*

जयाप्रदा पर गलत टिप्पणी का मामला 30 जून, 2019 का है। रामपुर में आजम खां के सांसद बनने की खुशी में मुरादाबाद में मुस्लिम कालेज में सम्मान समारोह में सांसद डा. एसटी हसन आजम की तरफदारी करते करते सांसद जयाप्रदा के लिए गलत शब्द बोल बैठे। सांसद का भाषण वायरल हुआ तो रामपुर के आवास विकास कालोनी के मुस्तफा हुसैन ने वीडियो के आधार पर सांसद आजम, एसटी हसन, अब्दुल्ला समेत सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा कायम कराया। मामले में सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर हो चुके है। कोर्ट ने रामपुर के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ वारंट जारी किए हुए है। 15 दिसंबर को सुनवाई के दौरान विवेचक बिजेन्द्र सिंह की ओर से सांसद आजम खां की आवाज के सैंपलिंग के आदेश दिए है।

कासगंज-समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता औऱ पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव की बेटी का निधन,


पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव की बेटी बसु यादव थी कासगंज से जिला पंचायत अध्यक्ष,


बसू यादव ने दिल्ली के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस,


लंबी बीमारी के चलते हुआ बसु यादव का निधन,


समाजवादी पार्टी में शौक की लहर,


कल 11 बजे बरबारा स्थित समांधी स्थल पर किया जायेगा बसु यादव का अंतिम संस्कार,


बसु यादव 35 वर्ष की अवस्था में बनी थी कासगंज से जिला पंचायत अध्यक्ष

मकान मालिक मनमाने तरीके से नहीं बढ़ा सकेंगे किराया, योगी सकार ने फिक्स किया रेंट


मकान मालिक और किरायेदारों के विवाद को कम करने के लिए बनाए गए उ.प्र. नगरीय किरायेदारी विनियमन अध्यादेश-2021 को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस अध्यादेश में किरायेदारी अनुबंध के आधार पर करने का प्राविधान है। इस अध्यादेश में ऐसी व्यवस्था है कि मकान मालिक मनमाने तरीके से किराया नहीं बढ़ा सकेगा। आवासीय पर पांच फीसदी और गैर आवासीय पर सात फीसदी सालाना किराया बढ़ाया जा सकेगा।


किराएदार को भी किराये वाले स्थल की देखभाल करनी होगी। दो महीने तक किराया नहीं देने पर मकान मालिक किराएदार को हटा सकेगा। किराएदार घर में बिना पूछे तोड़फोड़ भी नहीं कर पाएगा। पहले से रखे गए किराएदारों के मामले में यदि लिखित नहीं है तो अनुबंध पत्र लिखित कराने के लिए तीन माह का मौका दिया जाएगा। किराया वृद्धि की गणना चक्रवृद्धि आधार पर होगी। किराया बढ़ाने के विवाद पर किराया प्राधिकरण संशोधित किराया और किराएदार द्वारा देय अन्य शुल्क निर्धारित कर सकता है। एडवांस के मामले में आवासीय परिसर के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट दो महीने से अधिक नहीं होगा और गैर आवासीय परिसर के लिए छह माह का एडवांस लिया जा सकेगा।

वर्तमान में लागू उ.प्र शहरी भवन (किराये पर देने, किराया तथा बेदखली विनियमन) अधिनियम-1972 लागू है। इस अधिनियम के लागू होने के बाद से भवन स्वामी और किरायेदारों के बीच के विवाद बढ़ गए हैं। बड़ी संख्या में अदालतों में मुकदमे चल रहे हैं। भवन स्वामियों को उनकी संपत्ति का उचित किराया नहीं मिल रहा है। उच्चतम न्यायालय के निर्देश और भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए माडल टेनेंसी एक्ट के आधार पर नगरीय परिसरों की किरायेदारी विनियमन अध्यादेश 2021 तैयार किया गया है। केंद्र या राज्य या केंद्र शासित प्रदेश या भारत सरकार के उपक्रम या स्थानीय निकाय या छावनी परिषद में यह कानून लागू नहीं होगा। कंपनी, विश्वविद्यालय या कोई संगठन, सेवा अनुबंध के रूप में अपने कर्मचारियों को किराए पर दिए गए हो उस पर यह लागू नहीं होगा। धार्मिक या धार्मिक संस्थान, लोक न्याय अधिनियम के तहत पंजीकृत ट्रस्ट, वक्फ के स्वामित्व वाला परिसर, पर किराएदारी कानून प्रभावी नहीं होगा।

*मकान मालिक और किराएदार के दायित्व*

किराएदारी अनुबंध पत्र की मूलप्रति का एक सेट दोनों के पास रहेगा। अनुबंध पत्र की शर्तों के अनुसार समय पर किराया देना होगा। मकान मालिक को किराएदार को इसकी रसीद देनी होगी। किराएदार को किराए पर लेने वाले परिसर की देखभाल करनी होगी। मकान मलिक को जरूरी सेवाएं देनी होंगी। मकान मालिक किराएदार को अनुबंध अवधि में बेदखल नहीं कर सकेगा।

अजमेर नगर निगम,उदयपुर, नागौर और झुंझुनूं सहित 20 जिले के 90 निकायों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 28 जनवरी को होगा मतदान, 7 फरवरी को अध्यक्ष का निर्वाचन


प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों में चुनाव की घोषणा मंगलवार को हो गई। इन नगर निकायों में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका शामिल की गई हैं। जहां निकाय सदस्य के लिए 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं, 31 जनवरी को मतगणना की जाएगी। साथ ही अध्यक्ष के लिए 7 फरवरी को मतदान होगा। जिसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। वहीं, 8 फरवरी को उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की । उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 29 लाख 51 हजार 835 लोग वोट डालेंगे। जिसमें 15 लाख11 हजार 208 पुरुष, 14 लाख40 हजार 565 महिला और 62 अन्य लोग अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। इस दौरान कुल 3035 वार्डों में 5253 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए खर्चे की सीमा भी तय की गई है। जिसमें नगर निगम सदस्य के लिए 2.50 लाख रुपए, नगर परिषद सदस्य के लिए 1.50 लाख रुपए और नगर पालिका सदस्य के लिए 1 लाख रुपए की सीमा तय की गई है। प्रदेश के 20 जिले इसमें अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक, उदयपुर में चुनाव करवाए जाएंगे।समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

आज दिनांक 1 जनवरी 2021 को नए साल का आगाज करते हुए खुसूसी मेहमान के तौर पर मजलिस कन्नौज फर्रुखाबाद जिले में भोजपुर विधानसभा में बुलाया गया

 


जिसमें हाजी अकरम साहब जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद भी शामिल रहे वही आज विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति की गई मुस्तकीम भाई की शक्ल में और एक टूर्नामेंट का  उद्घाटन भी संयुक्त रूप से किया गया जिसमें आज ग्राम जरारी में कमोबेश डेढ़ सौ लोगों ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर मौजूद रहे कन्नौज मजलिस के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसिफ खान फर्रुखाबाद से मोहम्मद दीन हाफिज तालिब गुड्डू महाराज मुस्तकीम भाई व तमाम गांव के लोग