विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू कांधला देहात प्रधान पद को लेकर तेज हुई चुनावी रणनीति बैठकों का दौर शुरू मौजूदा प्रधान की चुनावी नैया कोई डावाडोल नया चेहरा उतरने से कांटे का मुकाबला होने के आसार
कांधला देहात मैं गांव दुगड्डा सलेमपुर वह कांधला क्षेत्र का देहात क्षेत्र जिसमें मुस्लिम गुज्जर बिरादरी मुस्लिम अंसारी समाज के लोग शेख पठान बिरादरी के मतदाताओं का दबदबा होने के कारण सैनी बिरादरी के मतदाता भी इस चुनाव को प्रभावित करने करने के लिए सक्रिय हैं कांधला देहात प्रधान पद पर मौजूदा प्रधान मुस्लिम गुज्जर बिरादरी से चौधरी जीशान ने अपने प्रतिद्वंदी चमन सिद्दीकी को बहुत कम अंतर से पराजित कर विजय हासिल की थी मगर मौजूदा प्रधान का पूरे क्षेत्र में विरोध के चलते चुनाव समर में उतारना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रहा है वहीं दूसरी ओर कम अंतर से पराजित होने वाले चमन सिद्दीकी चुनावी समर में लगभग 1 माह पूर्व उतरने का ऐलान कर चुके हैं और चुनावी नैया पार लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे वहीं दूसरी ओर चमन सिद्दीकी को टक्कर देने के लिए मुस्लिम राजपूत बिरादरी के नगर पालिका के सभासद मोहित भी अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं बबला सैनी पूर्व प्रधान भी सैनी बिरादरी के मतदाताओं के सहारे चुनाव मैदान में उतर चुके हैं वही नगर पालिका के अध्यक्ष हाजी वाजिद हसन के छोटे भाई चौधरी जावेद हसन का चुनावी समर मैं उतारना इस पूरे चुनाव में गरमाहट पैदा कर चुका है चुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है मगर कांधला ब्लॉक में कांधला देहात के प्रधान पद को लेकर जो चुनावी बिसात बिछाई जा रही है वह देखने लायक है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment