Featured Posts

रालोद ने सत्तासीन पार्टी पर कसे तंज -भ्रष्टाचार की नींव बने भ्रष्टाचार में संलिप्त भाजपा के संत्री से लेकर मंत्रियों के हाथों से फिसलती राज्य की बागडोर


कोरोना काल मे केवल पाँच माह में 13 करोड़ रुपये डकार गए भाजपा के मंत्री और डकार तक नही ली: नवाजिश आलम

मुजफ्फरनगर। केंद्र व राज्य में भ्रष्टाचार से मुक्ति व सबका साथ सबका विकास के मुद्दों को लेकर केंद्र व राज्य में काबिज भाजपा सरकार पर रालोद के पदाधिकारियों ने जमकर तंज कसे व प्रदेश भर में हो रहे भ्रस्टाचार को लेकर केंद्र सरकार से जाँच कर दोषियों को सजा दिलाने की माँग की। शुक्रवार को मेरठ रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर रालोद के पदाधिकारियों के द्वारा मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में रामराज लाने व भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने वाले शख्स आज खुद करोड़ो रुपयों का गबन कर हेरा फेरी में लगे हुए हैं। दूसरो को ईमानदारी की नसीहत देने वाले भाजपा कार्यकर्ता व संत्री से लेकर मंत्री तक गरीबो के आशियाने से लेकर विकास कार्यो तक के आये बजट का पूरा पैसा हजम कर गए और डकार तक नही ली।राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के चुनाव संयोजक समिति के सदस्य कुंवर अय्यूब अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल मे दिसंबर माह से लेकर मई तक लगभग 13 करोड़ रुपयों को फर्जी फर्म बनाकर सैनेटाइजेशन व अन्य फर्जी कार्यो के लिए निकाले गए है। इस 13 करोड़ के गबन में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चैधरी व प्रदेश सरकार के अनेकों मंत्री व विधायक के साथ साथ राज्य के मुखिया योगी आदित्य नाथ के भी शामिल हो सकते हैं की बात कही।रालोद के राष्ट्रीय महा सचिव कुंवर अय्यूब अली ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जनपद में बुढाना विधान सभा मे विकास कार्यो व गरीबो के आशियानों एवं अन्य कार्यो के लिए आये रूपयो को भाजपा के ईमानदारी की नसीहत देने वाले मंत्री ही डकार गए है। जो फर्जी कार्यो एवं फर्म के नाम पर निकाले गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से फर्जी व धोखा धडी से करोड़ो का गबन करने वालो के विरुद्ध शक्त से कार्यवाही करने के लिए एक हफ्ते का वक्त देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में भ्रष्टाचारियो पर कार्यवाही नही हो पाई तो रालोद को मजबूरन कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। राष्ट्रीय लोकदल जनता की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ने की चेतावनी देते हुए सड़को पर उतरकर हंगामा करने व जरूरत पड़ने पर अधिकारियों के कार्यालयों में तालाबंदी या फिर शक्ति प्रदर्शन से भी पीछे नही हटेंगे। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पास केवल एक हफ्ता है इसके बाद वक्त हमारा होगा। पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने भी भाजपा के नेताओ पर आरोपो के पुल बांधने में कसर न छोड़ते हुए बताया कि जनपद की बुढाना विधान सभा मे कुल 44 गाँव आते हैं। चुनाव के दौरान सभी 44 गावों में दो बड़े गाँव सफीपुर पट्टी व जोला के नए प्रधान बने बाकी सभी पुरानी योजना के ही प्रधान दुबारा सत्ता में आये। दोनो नए प्रधानों के द्वारा भ्रष्टाचार की थाने में रिपोर्ट करने पर सत्ता धारी बगड़ बिल्लो के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन के द्वारा उल्टा प्रधानों पर ही मुकदमा दर्ज करने की बात कही। इसके अलावा बताया कि गरीब व असहाय जनता व ग्राम सभा के लिए आये पैसे को डकारने वालो को राष्ट्रीय लोक दल बर्दास्त नहीं करेगा।

@VIDHAYAK DARPAN NEWS

8010884848

7599250450

योगी सरकार ने नए नारे 'इरादे नेक, काम अनेक' के साथ जारी किया बुकलेट, तीसरी लहर को देखते हुए तैयार हो रहे 6700 पीकू बेड


उत्तर प्रदेश में बीजेपी अब पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. योगी सरकार ने अपने किए कामों की बदौलत दोबारा सत्ता में आने के लिए नया नारा गढ़ा है. ‘इरादे नेक, काम अनेक’ नारे के जरिये वो 2022 विधानसभा चुनाव में उतरेगी. बीजेपी ने सरकार के किए काम के बदौलत ‘विकास और विश्वास’ को आधार बना कर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. नारे के साथ जो बुकलेट बनाया गया है उसके मुख्य पेज पर अयोध्या में विराजमान रामलला की तस्वीर लगाई गई है. इससे स्पष्ट है कि सरकार जनता के बीच अपने कामों को तो बताएगी ही, मगर उसका एजेंडा हिंदुत्व रहेगा. प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिये बच्चों के लिये खास तरह के पीडियॉट्रिक आईसीयू भी तैयार करा रही  हैं. इनमें बच्चों के लिये बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई गई है. सभी बेडों पर वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है.

प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अभी तक 6500 पीकू बैड तैयार हो चुके हैं. 15 अगस्‍त तक 6700 बेड तैयार हो जाएंगे. अस्‍पतालों में बच्चों के लिये बनाए जा रहे वार्डों में  घर जैसा माहौल देने के लिये अंदर की दीवारों पर कार्टून करेक्टर बनाए जा रहे हैं. बच्चों के लिये खिलौने, ड्राइंग बुक्स आदि की व्यवस्था की गई है. योगी सरकार ने 2022 में सत्ता में वापसी के लिए अपने किए कामों को गिनाने की रणनीति बनाई है. सरकार ने ‘इरादे नेक, काम अनेक’ का नया नारा दिया है जिसमें बीजेपी की कोरोना संक्रमण से लड़ाई, किसान हित, रोजगार और माफिया के खिलाफ कार्रवाई को मुद्दा बनाया जाएगा. हालांकि, विकास के कामों के साथ हिंदुत्व भी सरकार के एजेंडे में शामिल है.

सरकार ने अपने कामों को गिनाने के लिए नारे के साथ जो बुकलेट बनाया है उसके मुख्य पेज पर अयोध्या में विराजमान रामलला की तस्वीर लगाई गई है. इस तस्वीर के पीछे का मकसद जनता को किसी न किसी बहाने अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण की याद दिलाते रहना है. योगी सरकार का दावा है कि केंद्र सरकार की मदद से प्रदेश में सभी को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है. मुफ्त कोरोना जांच और मुफ्त इलाज के साथ सरकार का यह भी दावा है कि राज्य में 1.80 लाख कोविड बेड की व्यवस्था की गई है. बच्चों को निशुल्क दवाई किट के वितरण के साथ ही उनके लिए पीकू और नीकू वार्ड की स्थापना को अपनी उपलब्धि बताया है. योगी सरकार का नारा खुशहाल किसान भी है.

उसका दावा है कि किसान कल्याण मिशन के तहत 45 लाख गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 2.48 करोड़ किसानों को 32,500 रुपये दिए गए हैं. सरकार का दावा है कि वो बेघरों के साथ है. प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख से अधिक आवास का निर्माण कराया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 90,255 आवास बनाए गए हैं.

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से निराश्रित हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की गई है. सरकार का दावा है कि वो जरुरतमंदों के साथ है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. सरकार 23 लाख श्रमिकों के भरण-पोषण के लिए भी 230 रुपए की धनराशि दी है. इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है, माफियाओं को गिरफ्तार करने और उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को भी चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा

@VIDHAYAK DARPAN NEWS

8010884848

7599250450


नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्यों का अभिनंदन

 


भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक शामली द्वारा नगर मंडल शामली , बनत मंडल एवं  सिलावर मंडल में आने वाले भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष, बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधानों का स्वागत समारोह किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पिछड़ा आयोग के दर्जा प्राप्त कैबिनेट

मंत्री श्री जसवंत सैनी जी व शामली जिले के   जिला अध्यक्ष श्री सत्येंद्र तोमर जी ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश गौड कश्यप जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार जी, श्री प्रमोद सैनी अटटा जी, श्री रामजी लाल कश्यप जी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष श्री

अरविंद संगल जी  के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री जसवंत सैनी जी ने बताया की आप सभी नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, बी डी सी सदस्य व ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा सरकार के विकास कार्यों की गंगा बहाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सरकार में सभी अधिकारियों का भ्रष्टाचार भी खत्म हुआ है और आप लोगों से आग्रह है कि लोगों के बीच जाकर इतना विकास करें कि 2022 में जब योगी जी की सरकार आए तो 351 से ऊपर सीट अपने उत्तर प्रदेश में आए और दोबारा से योगी जी की सरकार बने। इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में

जिला महामंत्री राजेंद्र मादल पुर जी, पंकज राणा जी, दामोदर सैनी जी, पुनीत द्विवेदी जी, जिला उपाध्यक्ष  घनश्याम पारचा, संगीता जिंदल जी,छतरपाल कश्यप जी एवं महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री पूनम राणा जी, पिछड़ा वर्ग आयोग के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा जी ,व्यापार प्रकोष्ठ से श्री गौरी शंकर जी, राजेश संगल जी,शामली नगर अध्यक्ष मीनु सगल, बनत अध्यक्ष सुधीर चौधरी  जी  सीलावर अध्यक्ष ऋषि पाल  फौजी  जी , संचालन कर रहे नगर महामंत्री योगेंद्र निरवाल जी, मनीष

भटनागर जी ,नगर कोषाध्यक्ष संजय बंसल जी ,नगर उपाध्यक्ष सतीश धीमान जी ,रामनिवास सैनी जी ,उमेश संगल जी ,प्रमोद नामदेव जी नगर मंत्री बृजमोहन शर्मा जी ,मनोज रोहिल्ला जी, श्रीमती नीतू वत्स जी ,नीरज जाटव जी, मीडिया प्रभारी नितिन वत्स जी, बादल जी, सोनू जुनेजा जी, रोहित विश्वकर्मा जी ,सेक्टर संयोजक राकेश जी ,नसीम भूरा जी ,अजय आर्य जी ,अंजली गर्ग जी, विपीन मित्तल जी डॉ हरि ओम  पाठक जी ,डॉ योगेश धीमान जी आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan News

8010884848
7599250450                            

पिरान कलियर शरीफ़ विश्वप्रसिद्ध दरगाह साबिर ए पाक के द्वार आज सभी ख़ास ओ आम के लिए खोल दिए गए है।

 


लेकिन अगर देखा जाए तो दरगाह साबिर ए पाक के द्वार खुलवाने में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली व जनाब हाजी मोहम्मद खालिद व उनकी टीम का अहम योगदान है। जिन्होंने समय - समय पर कभी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की तो कभी सी ओ वक्फ बोर्ड से लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से दरगाह शरीफ को खोले जाने को लेकर प्रार्थना पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के दुकानदारों के कारोबार के बंद होने के बारे मैं अवगत कराते रहे आज दरगाह साबिर ए पाक के खुलने पर सभी दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने मौसम अली जी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

पूर्व सांसद अमीर आलम खां को नवाब अजमत अली खां वक्फ बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया,


लखनऊ 27 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड  लखनऊ के ऑडिटर /इंस्पेक्टर  जनाब असदउज्जमा ने बताया कि कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चेयरमैन यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा मुजफ्फरनगर के नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड के सचिव (डॉक्टर एस यू खान का अभी कुछ दिनों पहले इंतेकाल हो गया था ) डॉ0 एस यू खान के इंतेकाल के बाद सचिव पद पर 

मुजफ्फरनगर के पूर्व लोकप्रिय सांसद माननीय अमीर आलम खान को नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ्फरनगर का सचिव नियुक्त किया गया है एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश मेरठ डॉक्टर मेहराजुद्दीन को नवाब अजमत अली खान वक्त बोर्ड मुजफ्फरनगर का सदस्य नियुक्त किया गया है एवं आज ही नवनियुक्त सचिव नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ्फरनगर माननीय अमीर आलम खान को उनका नियुक्ति पत्र भी भेज दिया गया है एवं उनकी नियुक्ति की सूचना जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर को भी प्रेषित कर दी गई है मुजफ्फरनगर के पूर्व लोकप्रिय सांसद माननीय अमीर आलम खान के नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ्फरनगर के सचिव नियुक्त होने से पूरे मुजफ्फरनगर जनपद में हर्ष की लहर है एवं चारों ओर से जनाब अमीर आलम खान को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि माननीय अमीर आलम खान के नेतृत्व में नवाब अजमत अली खान वक्त बोर्ड मुजफ्फरनगर का चौमुखी विकास हो सकेगा!

@Vidhayak Darpan News

8010884848
7599250450

दिल्ली-देहरादून हाइवे संघर्ष समिति के धरने पर पहुँचे पूर्व विधायक राव वारिस

 


आज 26.07.2021 को शामली तहसील परिसर दिल्ली देहरादून हाईवे संघर्ष समिति के धरने में अधिग्रहीत जमीन का उचित मुआवजा दिलाने

हेतु समर्थन देने पहुंचे रालोद नेता अब्दुल वारिस राव पूर्व विधायक थानाभवन

@Vidhayak Darpan News

8010884848 , 7599250450

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के बड़े भाई डा नरेंद्र सिसोदिया जी का निधन,


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे शमशान और दी श्रंद्धाजलि!!

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

यह तस्वीर तब की है जब आजम खान साहब उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री थे।


जब अखिलेश यादव की सरकार में महाकुंभ का आयोजन हुआ तो हजारों करोड़ रुपयों के आयोजन कुंभ की जिम्मेदारी आजम खान साहब को दी गई,कुछ साधु इस पर नाराज भी हुए लेकिन महाकुंभ का आयोजन आजम खान साहब ने इतना शानदार करवाया कि विपक्ष भी एक रुपया की बेईमानी का इल्जाम तक नहीं लगा पाया महाकुंभ के आयोजन के बाद साधुओं ने आजम खान साहब को सम्मानित भी किया था।

कुछ लोग आजम खान साहब पर सांप्रदायिक होने का इल्जाम लगाते हैं लेकिन उन्होंने आज तक किसी भी धर्म के विरुद्ध, धर्म के मानने वालों के विरुद्ध एक शब्द भी नहीं बोला है।

फिलहाल आजम खान साहब गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें आपकी प्रार्थना /दुआ की जरूरत है, हो सके तो इंसानियत के नाते से उनके लिए प्रार्थना /दुआ कीजिए

@Vidhayak Darpan News

इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद आजम खान है यह आज मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।


घटनाक्रम से इशारा मिलता है की योगी सरकार जानबूझकर इस शख्स की तबीयत को लेकर लापरवाही बरत कर मौत तक खींच कर ले जाना चाहती है हम जैसे मुसलमानों को योगी सरकार की इस लापरवाही पर हैरानी नहीं है हमें हैरानी है समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव की चुप्पी पर और समाजवादी पार्टी  द्वारा सड़क पर सही तरीके से आजम खान के मुद्दे को ना उठाए जाने की लापरवाही पर हैरानी है।

यह शख्स  मुस्लिम समाज को हिंदुस्तान के मुस्तकबिल के हिस्सेदार बनाने के लिए के लिए सजा भुगत रहा है उनके हाथों में से पंचर के समान को  छीन कर कलम पकड़ाना चाहता था ।

आज इस तस्वीर को देखकर मुस्लिम समाज को एक सबक मिलता है कि अपनी मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे मुहम्मद आज़म साहेब  की जेब में आज भी बाकायदा  कलम लगी हुई है।

 समाजवादी में काम करने वाले मुस्लिम नौजवानों अगर हिम्मत और जज्बा है तो जल्द ही सड़क पर उतर कर अपने मुखिया अखिलेश यादव से आजम खान के मुद्दे पर की गई लापरवाही का जवाब मांगो।

 मैं समाजवादी पार्टी का नेता नहीं हूं मैं गांधीवादी विचारधारा का कांग्रेसी हूं उसके बाद भी मैं लगातार आजम खान साहेब के बारे में इसलिए सवाल उठाता रहा हूं कि उसने इस मुस्लिम कौम को देश के मुस्तकबिल का हिस्सा बनाने के लिए हमेशा मुस्लिमो के हाथ में कलम सौंपने की मुहिम पर अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया अगर आजम खान साहब को कुछ भी होता है तो समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नौजवानों तुम अपने आप को माफ नहीं कर पाओगे।

 अल्लाह ताला हमारे हाथ में कलम पकडाने वाले मोहम्मद आजम खान साहब की सेहत में जल्द से जल्द शिफा अता करें।

#आमीन

Sidra Adeeb Azam Khan

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

सपा को बदनाम करने के चक्कर में खुद नंगा हो गए! पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाने वाले को सभी लड़के पकड़े गए


दूध क़ा दूध और पानी क़ा पानी हो गया....और यह भी साबित हो गया की य़े कौन लोग है और कौन माहौल कों हमेशा खराब कर फायदा उठाते है और राज करनी की ओछी नियत रखते है... इस प्रकार के असामाजिक तत्व जो हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है आज यह समाजवादी में घुसे और पाकिस्तान का नारा लगाया तथा सांप्रदायिक माहौल खराब ने की कोशिश की कल की बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी अथवा कांग्रेश की जुलूस में भी शामिल होकर उन्हें भी देशद्रोही साबित करने का प्रयास करेंगे उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर पंवार अपने साथियों के साथ गंगा में डूबे मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे

 


आज कस्बा थाना भवन में दुख प्रकट करने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री प्रोफेसर सुधीर पवार जी आपको बता

दें 5 दिन पहले कस्बा थाना भवन के  दो युवक शाहजेब वह शारिक की ऋषिकेश गंग नहर में डूबने से मौत हो गई थी प्रोफेसर सुधीर पवार जी

आज शाहजेब और शारिक के परिजनों से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया के पूरी समाजवादी पार्टी आप लोगों के साथ खड़ी है और हम सब आप लोगों के साथ हैं इस मौके पर वसीम सभासद इमरान मिर्जा, शादाब

राणा, बिट्टू प्रधान माजिद मलिक, मकबूल मलिक, जावेद जंग अमरदीप कुमार ,देवराज पहलवान  अमित पवार ,ओमपाल सैनी, इस्हाक भारती आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की,


 दिल्ली--उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से दिल्ली स्थित

आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की,इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मौजूद रहे।।

पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमीर आलम खान के सगे बहनोई मशहूर और मारूफ डॉ0 खान अब इस दुनियां में नही रहे


बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि हरदिल अज़ीज हड्डी रोग के बहुत बड़े ज्ञानी, दिलखुश मिज़ाज के मालिक , हर किसी को पल भर में अपना बनाने की कला , ज़बरदस्त मेहमान नवाज़ और ज्यादा लिखने के लिये अल्फाज़ नही मिल रहे , जिनके बारे में हम लिख रहे है उनके लिये जितना भी लिख लो कम पड़ जाएगा जी हाँ हम बात कर रहे है। डॉ0 एस0यू0 खान साहब की जिन्होंने आज इस फ़ानी दुनिया को हमेशा हमेशा के लिये अलविदा कह दिया !!

शामली जिले के कस्बा गढ़ी पुख्ता में मरहूम हाजी न्यामतुल्ला के परिवार में जन्में तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़े एस0यू0 खान साहब ने हाई स्कूल गढ़ी पुख्ता से करने के बाद इंटरमीडिएट वी0 वी0 इंटर कॉलेज से किया और मेरठ मेडिकल कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की इसके बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस ( स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की !!

सन 1973 में इन्होंने मुजफ्फरनगर शहर में अपना क्लीनिक खोलकर हड्डियों के डॉक्टरों में खलबली मचा दी कारण सन 1973 से 2010 तक पूरे 37 वर्ष तक एक एमबीबीएस चिकित्सक का परामर्श शुल्क मात्र 10 रुपये और सुविधाओ और सेवाओं को देखकर हर कोई इनकी तारीफ़ किये बिना नही रह सकता था पूरे मुजफ्फरनगर शहर में इनकी शोहरत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि आप शहर में किसी भी जगह खड़े हो रिक्शे वाले को बुलाकर सिर्फ इतना बोल दीजिये कि डॉ0 खान के हॉस्पिटल जाना है तो आपको सीधे हॉस्पिटल पहुँचा देगा !।


ईमानदारी की बात करें तो मुजफ्फरनगर में नवाब अजमत अली खान वक़्फ़ के चैयरमेन पद पर पिछले 20 वर्षों से इनको ही चुना जाता रहा। इसी वक़्फ से इन्होंने अपने साथी मशहूर शायर डॉ0 नवाज़ देवबंदी साहब के साथ मिलकर नवाब गर्ल्स इंटर कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी की कमान क्या संभाली इस गर्ल्स कॉलेज का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट और डिवीजन हमेशा सो प्रतिशत पर रही वैसे तो नमाज़ और दीन इनके पूरे परिवार में शामिल रहे लेकिन यदि डॉ0 साहब किसी सफर में रहते तो भी इन्होंने कभी नमाज़ नही छोड़ी बीच रास्ते में गाड़ी रोककर पहले नमाज़ अदा की फिर आगे का सफर तय किया जाता !!



 डॉ0 एस0यू0 खान साहब को फूल फुलवारियों का शौक बचपन से ही रहा है इसी शौक को इन्होंने शहर में रहते हुए भी पूरा किया और अपनी कोठी की छत को ही इन्होंने पार्क की शक़्ल में तब्दील करा रखा था। प्रतिदिन क़ई क़ई घंटे यह सवेरे जागकर अपने द्वारा लगाएं गए तरह तरह के पौधों की देखभाल खुद ही करते थे। इसलिये अपनी दिनचर्या की शुरुआत से पहले ही यह अपने पार्क नुमा फूल फुलवारियों का काम निपटा लेते थे। कल दिनांक 12 जुलाई को सवेरे लगभग 6 बजे प्रतिदिन की तरह अपनी कोठी  के छत पर लगे पौधों को पानी देने के लिये पहुँचे लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टर साहब सीढ़ियों से लुढ़कते हुए नीचे आ गिरे थे।  परिजनों ने बिना कुछ सोचे समझें तुंरन्त इनको अन्य चिकित्सक के यहाँ ले गए तो उन्होंने बताया कि खान साहब को ब्रेन हैमरेज हुआ है। और इनको फ़ौरन दिल्ली ले जाइये ,यह खबर पूरे शहर में जंगल में आग की तरह फैल गयी परिजन आनन फानन में  डॉ0 खान को दिल्ली के विम्महेन्स हॉस्पिटल ले गए जहाँ उनको वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी हालत बजाये सुधारने के और बिगड़ती चली गयी । हालत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सकों ने अपने हाथ खड़े कर दिये और परिजनों को उन्हें घर ले जाकर सेवा करने को कहा दिल्ली से आज दिनांक


13/07/2021 को गढ़ी पुख्ता लाते समय  रास्ते मे ही डॉ0 साहब का इंतक़ाल हो गया । इनके इंतेकाल की खबर जैसे ही क़स्बे में पहुँची चारों और चीख पुकार मच गई पूरे मुजफ्फरनगर और  शामली ज़िले सहित पैतृक कस्बा गढ़ी पुख्ता में जिसने भी डॉ0 साहब के इंतेकाल की खबर सुनी सन्न रह गया अल्लाह डॉ0 साहब की मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौश मे आला से आला मुकाम अता फरमाये (आमीन ) मय्यत की नमाज़-ए-जनाज़ा कल सुबह 9 बजे (14/7/2021) दिन बुध  उनके आबाई वतन गढ़ी पुख्ता में होंगी !!

विधायक दर्पण परिवार अल्लाह से दुआ करता है कि गरीबों के मसीहा डॉ0 खान को ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला मक़ाम अता फरमाये और घर वालों को सब्र-ए-ज़मील अता फरमाये आमीन !!



نہایت افسوس کے ساتھ یہ اطلاع دی جاتی ہے کہ مظفر نگر کے مشہور و معروف معالج ڈاکٹر ایس یو خان صاحب کا آج  مختصر علالت کے بعد اچانک برین ہیمرج سے انتقال ہو گیا ہے انا للہ و انا الیہ راجعون

مرحوم اپنے پیشے کے اعتبار سے علاقے کے بہت معتبر اور آرتھوپیڈک اسپیشلسٹ سمجھے جاتے تھے آخری عمر تک ڈاکٹر صاحب نے علاقے کے لوگوں کی بہت مخلصانہ خدمات انجام دیں مرحوم بہت مخلص اور غریب پرور ڈاکٹر تھے ان کی غریب پروری مشہور تھی اللہ انھیں اس کا بہترین اجر عطا فرمائے اور جوار رحمت میں اعلی مقام سے نوازے اور ان کے تمام متعلقین کو صبر جمیل عطا فرمائے آمین ثمہ آمین

ڈاکٹر صاحب مرحوم کے دونوں بیٹے ڈاکٹر دانش خان اور ڈاکٹر طالب خان پیشے سے ڈاکٹر ہیں ڈاکٹر خان معروف سیاست داں جناب امیر عالم خان صاحب کے حقیقی بہنوئی تھے

ڈاکٹر ایس یو خان صاحب مرحوم ، نواب عظمت علی خان گرلز کالجز کے صدر اور وقف نواب عظمت علی خان مظفر نگر کے سیکریٹری تھے

اللہ تعالی نے انھیں بہت سے صالح ذوق عطا کئے تھے

ڈاکٹر صاحب حافظ قرآن تھے اور دینی کتابوں کے مطالع کا بہت شوق تھا ان کی ایک بہت قیمتی ذاتی لائبریری ہے جو بڑی نادر و نایاب کتب سے آراستہ ہے

ڈاکٹر صاحب مرحوم کی تدفین کل 14 جولائی صبح نو بجے ان کے آبائی وطن گڑھی پختہ میں ہو گی ان شااللہ

دعا فرمائیں کہ اللہ ان کی مغفرت فرمائے اور درجات بلند فرمائے آمین


@VIDHAYAK DARPAN NEWS


#80108-84848

#75992-50450

पिरान कलियर में हरेला पर्व पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली व नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्यासी हाजी खालिद थाना पिरान कलियर से एस आई गिरीश चंद्र, एस आई नीरज मेहरा, कांस्टेबल संजय पाल, मुहम्मद हनीफ, ने मिलकर पौधारोपण किया ।

 


आज दिनांक 13/7/2021 को पिरान कलियर में हरेला पर्व पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली व नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्यासी हाजी खालिद थाना पिरान कलियर से एस आई गिरीश चंद्र, एस आई नीरज मेहरा, कांस्टेबल संजय पाल, मुहम्मद हनीफ, ने मिलकर पौधारोपण किया ।

इस मौके पर एस आई गिरीश चंद्र, और एस आई नीरज मेहरा, ने कहा पेड़ लगाने से ही हमारा जीवन स्वस्थ रहेगा इसलिए सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए इस पर पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हरेला पर्व पर सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए वहीं हाजी खालिद ने भी हरेला पर्व पर सभी से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाने की अपील की इस मौके पर शाहरुख मलिक, कुर्बान अंसारी, छोटू , अमीन, आदी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष हाजी मो.इकबाल काजी के नेतृत्व में डीजल पेट्रोल गैस खाद्यय सामग्री में बेइन्तहा बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान व दो घण्टे का धरना प्रदर्शन किया।


रास्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी साहब के आह्वान पर राजस्थान संगठन के प्रभारी श्री अजय माखन जी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागज़ी साहब व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री रामपाल जी शर्मा जी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हाजी मो.इकबाल काजी के नेतृत्व में डीजल पेट्रोल गैस खाद्यय सामग्री में बेइन्तहा बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान व दो घण्टे का धरना प्रदर्शन किया।

संगठन महा मंत्री एडवोकेट फ़ारूक़ मंसूरी ने बताया

शहर अध्यक्ष इमरान खान व पार्षद अजहर हुसैन ने केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की ।



 धरने में इनकी अध्यक्षता रही 

पूर्व जिला विधानसभा प्रत्याशी अध्यक्ष श्री अनिल जी डांगी संगठन मंत्री श्री महेश जी सोनी महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति रेखा हिरण शहर अध्यक्ष श्री मंजू जी पोखरना मधु जी जाजू श्री महावीर जी गांधी सी ऐ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीजू पी जाय आई टी सेल अध्य्क्ष गुडविन मसीह दिलीप जी डिडवानिया सुरेश जी व्यास हाजी मेहबूब खा रायला ।।

इन्होंने रोनक बढ़ाई।

ब्लाक अध्यक्ष रईस कुरेशी हुरड़ा  इकबाल शाह  बनेड़ा अ.कय्यूम मंडलगढ़  शकील टाक जहाजपुर सलीम मंसूरी आसींद मो.इकबाल सहाड़ा अकरम शेख बागोर  इमरान बनेड़ा  हारून रँगरेज सोनू खान कन्या सरपंच व पुर की टीम मौजूद रही

कैराना ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खैला हो गया !!


सपा विधायक नाहिद हसन ने अपनी जान बचाने की खातिर अपने बीड़ीसी सदस्यों की जान जोखिम में डाली और सपा विधायक नाहिद हसन ने कैराना ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी को खुला समर्थन देकर अपने समर्थकों में हलचल पैदा कर दी है! लोगों का कहना है! कि जब लोगों पर मुक़दमे लगते हैं! या आफत आती है! तो सपा विधायक और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन आराम से अपने ही कार्यकर्ताओं को एक दूसरे से भिड़ा कर पहले आनंद लेते हैं! और जब वह लूट पिट जाते हैं! जेल काट आते हैं! मुकदमा झेल रहे होते हैं! तब वह इनका समझौता करने का असफल प्रयास करते हैं! और उनके समझौते के नाम पर मां एक पक्ष के साथ खड़ी हो जाती है! विधायक बेटा दूसरे पक्ष के साथ खड़ा हो जाता है! और उनको समझौते के नाम पर

कई-कई वर्षों तक अटकाए रखता है! ताकि चुनाव के समय दोनों पक्ष उनसे अलग कहीं ना जाए और यह अपनी पुरानी परंपरा निभाते आ रहे हैं! मगर जब-जब नाहिद हसन पर कोई भी मुक़दमा लगा तब-तब नाहिद हसन भारतीय जनता पार्टी की गोद में जाकर बैठ गया गंगोह विधानसभा उपचुनाव में विधायक नाहिद हसन ने अपनी ही पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री इंद्रसेन के खिलाफ जाकर बहुजन समाज पार्टी के कमज़ोर प्रत्याशी का समर्थन भारतीय जनता पार्टी के कहने से किया था ताकि भारतीय जनता पार्टी को लाभ मिल सके और हुआ भी वही भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में कीरत सिंह को विधायक बनवाने में सफल हो गई अब जनपद शामली के जिला पंचायत चुनाव में भी विधायक नाहिद हसन ने अपने 2 वोट भारतीय जनता पार्टी को दिए वहीं अब जब ब्लॉक प्रमुख का चुनाव आया तो विधायक नाहिद हसन ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी हर्षिल चौधरी का खुला समर्थन कर दिया और

अपना कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा सबको मालूम है! कि लगभग पिछले 35-40 वर्षों से विधायक नाहिद हसन के परिवार यानी के चौधरी मुनव्वर हसन मरहूम के समय से ही कैराना में विधायक नाहिद हसन परिवार समर्थित ब्लाक प्रमुख बनता था और हर चुनाव में विधायक नाहिद हसन अपना प्रत्याशी उतारते थे और जितवाते थे पिछले चुनाव में भी विधायक नाहिद हसन ने ग्राम भूरा से चौधरी गयूर हसन को ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाया था और पूरी मेहनत करके उनको ब्लॉक प्रमुख बनवाया था इस बार गयूर हसन जिला पंचायत सदस्य बन गए 2010 में विधायक नाहिद हसन ने चौधरी अखलाक प्रधान पंजीठ को ब्लाक प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाया था और इस बार अखलाक प्रधान भी जिला पंचायत सदस्य बन गए हैं! और यह दोनों विधायक नाहिद हसन के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी में गए और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया इसीलिए भारतीय जनता पार्टी 1 वोट से चुनाव जीत गई अगर विधायक नाहिद हसन अपने इन दोनों जिला पंचायत सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी में ना भेजते  तो जनपद शामली में समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनता मगर इस बार विधायक नाहिद हसन पर ख़ुद पड़ी हुई है! और उन पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लगा हुआ है! इसीलिए भारतीय जनता पार्टी से वह खौफ खाकर और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कहने पर विधायक नाहिद हसन ने कैराना ब्लाक प्रमुख पद पर अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा

जबकि अगर विधायक नाहिद हसन समाजवादी पार्टी से कैराना ब्लाक प्रमुख पद से प्रत्याशी उतार दे तो संभवत: समाजवादी पार्टी फिर कैराना में अपना ब्लाक प्रमुख बनवाते और जनपद शामली में अपना जिला पंचायत अध्यक्ष भी बनवाती मगर विधायक नाहिद हसन ने अंदर खाने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से डील कर ली है! अब जनता समझ चुकी है! कि अगर इन पर कोई एक छोटा सा मुकदमा लग जाए तो यह भारतीय जनता पार्टी की गोद में जाकर बैठ जाते हैं ! और जब इनके कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों पर गंभीर धाराओं में यह ख़ुद मुक़दमे दर्ज कराते हैं! तब कुछ नहीं होता और फिर उन भोले-भाले लोगों को फैसले नाम पर कई कई सालों तक भट्टकाते हैं! और मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन एक पक्ष की ओर हो जाती है! और बेटा विधायक नाहिद हसन

दूसरे पक्ष की ओर होकर पैरोंकारी करता है! और दोनों मां बेटा जनता का उल्लू बनाते रहते हैं! और क्षेत्र की भोली-भाली जनता समझती है! कि नहीं पूर्व सांसद यानी विधायक जी की माताजी तबस्सुम हसन जी तो हमारी ही तरफदारी कर रही हैं! और दूसरा पक्ष समझता है! कि विधायक जी हमारी तरफ़दारी कर रहा है! मगर यह दोनों मां-बेटे क्षेत्र की भोली-भाली जनता को पागल बनाते आ रहे हैं! आज तक इन्होंने किसी का कोई फैसला कराया हो तो बता दो यह सिर्फ़ और सिर्फ़ फैसलों में समय पर समय देते रहते हैं! जब दोनों पक्ष इनके हैं! एक पक्ष मां का है! दूसरा पक्ष बेटे का है! तो समझौता कराने में 10 मिनट नहीं लगती पर इनको भोली-भाली जनता के वोट लेने हैं! और इस बार तो विधायक नाहिद हसन ने इस हद तक कर दिया है! कि 2019 के उपचुनाव में जब गंगोह विधानसभा चुनाव में नोमान मसूद और चौधरी इंद्रसेन मैं बराबर की टक्कर थी और दोनों में से एक चुनाव जीत रहा था वैसे लगभग नोमान मसूद चुनाव जीत रहा था तब विधायक नाहिद हसन पर फर्जी गाड़ी रखने का मुक़दमा चल रहा था और यह अपनी जान बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के आकाओं के दरबार के चक्कर लगा रहा था तब भारतीय

जनता पार्टी के नेताओं ने इससे कहा कि तुम गंगोह विधानसभा चुनाव में बिना जनाधार वाले नेता बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इरशाद हसन की पैरोंकारी करो जिस से भाजपा प्रत्याशी कीरत सिंह साफ़-साफ़ जीत जायेगा और हुआ भी ऐसा ही अगर उस समय विधायक नाहिद हसन पार्टी हित में काम करता तो संभवत: गंगोह विधानसभा सीट से इंद्रसेन विधायक होते वैसे उस उपचुनाव में नोमान मसूद साफ़ साफ़ जीत गए थे वह तो सरकार और नाहिद हसन के के इशारे पर हराए गए थे और जब लोकसभा का उपचुनाव हुआ था दो हजार अट्ठारह में तब इमरान मसूद और नोमान मसूद ने विधायक नाहिद हसन की माताजी तबस्सुम हसन को चुनाव जिताने में जी तोड़ मेहनत की थी और उनको चुनाव जितवाया था और उस समय 2019 के चुनाव में जब प्रदीप चौधरी सांसद बन गए तो विधायक नाहिद हसन और इनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने मसूद परिवार को आश्वासन दिया था कि तुम ने हम पर एहसान किया है! विधानसभा के उपचुनाव में हम तुम्हारे साथ रहेंगे अगर विधायक नाहिद हसन और इनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन नोमान मसूद के लिए थोड़ा भी सहारा कर देते तो नोंमान मसूद विधायक बन गए थे पूर्व विधायक तो वह वैसे भी बन गए थे सबको पता है! कि सत्ता के दबाव में उनको विधायक नहीं बनने दिया यह तो रही गंगोह विधानसभा की बात वहां भी इन मां बेटे ने गंगोह की जनता के साथ विश्वासघात किया और भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनवा दिया अभी कुछ दिन पहले विधायक नाहिद हसन की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने इतने झूठ बोले उन्होंने कहा कि अब तक हम गंगोह विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़े थे अब की बार लड़ेंगे मगर माननीय विधायक नाहिद हसन जी भूल गए कि 2012 में उन्होंने अपना सबसे पहला चुनाव गंगोह विधानसभा सीट से ही लड़ा था और बहुजन समाज पार्टी से इनका टिकट हो गया था मगर पैसे के लालच में स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के कारण इनका टिकट काटकर शगुफ्ता खान जी को दे दिया गया था उसके बावजूद भी चौधरी नाहिद हसन गंगोह विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़े और कहते हैं! कि हमने अभी तक गंगोह से चुनाव नहीं लड़ा फ़िर उसी वीडियो में इन्होंने एक बात और कहीं कि हम कैराना में नगर पालिका परिषद में उस जाति को चुनाव लड़ आते हैं! जिसके सबसे ज्यादा वोट होते हैं! यह भी माननीय विधायक नाहिद हसन ने जनता के सामने सरासर झूठ बोला इन्होंने 2017 के नगर पालिका परिषद के चुनाव में कैराना से वर्तमान चेयरमैन राशिद को समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ आया था जिस बिरादरी के पूरे कस्बे में 500 या 1000 वोट भी नहीं होंगे और इनके ख़ुद सगे चाचा हाजी अनवर हसन जी भी नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़े और चुनाव जीते और वर्तमान में भी इनके सगे चाचा हाजी अनवर हुसैन जी नगर पालिका परिषद कैराना के चेयरमैन है! तो यह गंगोह में प्रेस वार्ता करके लोगों को झूठ बोलते हैं! या तो यह विधायक खुद पागल हो गए हैं! या यह गंगोह की जागरूक जनता को पागल समझते हैं! या पागल बनाने की कोशिश करते हैं! और उनको बरगलाने की कोशिश करते हैं! अब बात करते हैं! शामली जिला पंचायत के चुनाव की इन्होंने अपने दो वोट भारतीय जनता पार्टी को दिए जबकि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के पास शामली में 12  वोट थे मगर विधायक नाहिद हसन ने 2 वोट भारतीय जनता पार्टी को दे दिए और एक वोट भारतीय जनता पार्टी ने ख़ुद मैनेज कर लिया इसलिए समाजवादी पार्टी पर 9 वोट रह गए और भारतीय जनता पार्टी पर 10 वोट हो गए और भारतीय जनता पार्टी विधायक नाहिद हसन की नाकामी के कारण और और अपनी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गद्दारी के कारण विधायक नाहिद हसन की वजह से भारतीय जनता पार्टी अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में कामयाब हो गई अब फ़िर विधायक नाहिद हसन पर भारतीय जनता पार्टी का दबाव आया और उनसे कहा गया कि तुम कैराना में अपना ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी नहीं उतारोगे और हुआ भी यही विधायक नाहिद हसन ने कल ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र भी नहीं ख़रीदा और अपना पूरा समर्थन भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी हर्षल चौधरी को दे दिया इससे विधायक नाहिद हसन समर्थित सभी सम्मानित बीडीसी सदस्य एकदम हतप्रभ रह गए की विधायक नाहिद हसन ने उनको एक झटके में बेच दिया और जनता भी सोचने पर मजबूर हो गई की जिस परिवार का लगभग 35-40 वर्षों से कैराना ब्लॉक पर कब्जा था और हमेशा से इन्हीं का प्रत्याशी कैराना का ब्लाक प्रमुख बनता था इस बार विधायक नाहिद हसन ने कैराना से ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी क्यों नहीं उतारा जनता समझ गई की विधायक नाहिद हसन अपने मुकदमें से डरे और सहमे हुए हैं! और जैसे-जैसे भारतीय जनता पार्टी इनको अपनी उंगलियों पर नचा रही है! ऐसे यह नाच रहे हैं! और उनके कुछ समर्थक इनको टाइगर विधायक लिखते हैं! टाइगर कभी किसी के सामने झुकता नहीं वह मुक़ाबला करता है! मगर यह तो गीदड़ विधायक साबित हुआ नाहिद हसन पर जब-जब मुकदमे हुए तब-तब नाहिद हसन भारतीय जनता पार्टी की शरण में गए और अपनी जान बचाई और लोगों की जान जोखिम में डाली अब भी पता नहीं कितने बेकसूर लोग ऐसे होंगे जो विधायक नाहिद हसन की वजह से सालों से जेलों में अपनी जिंदगी काट रहे हैं! क्योंकि इनका काम लोगों पर मुकदमा कराना है! और फिर बाद में कहते हैं! कि तुम्हारा फैसला करा देंगे और फैसला आज तक संभवतः इन्होंने किसी का नहीं कराया और इन्होंने जितने भी मुकदमे लगवाए हैं! अपने ही कार्यकर्ताओं पर लगवाए हैं! चाहे वह कैराना में लगवाए हो चाहे गंगोह में लगवाए हो गंगोह में लोग मुकदमों और इसमें जैसे नशे को नहीं जानते थे मगर जब से इनके नापाक कदम उस क्षेत्र में पड़े तब से हर गांव में आपस में पार्टी बाजी है! और सब में एक दूसरे पर कई-कई मुकदमे हैं! और रंजिशे से चल रही हैं! और इनके समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल से ही इनकी अपनी ख़ुद की बिरादरी गुर्जर बिरादरी में स्मैक के नशे का कारोबार फल-फूल फूल रहा है! जो व्यक्ति अपनी ही बिरादरी को स्मैक के नशे जैसी लत में डालता हो और उनकी आने वाली नस्लों को बर्बाद करने की कगार पर खड़ा हो उसे विधायक बनने और राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है! इसने आज तक अपने ही कार्यकर्ताओं को जेल भिजवाया है! इन पर आज तक विपक्ष के एक भी कार्यकर्ता का इन पर बाल भी बांका नहीं हुआ इसलिए यह अपने ही आदमी को कमजोर करते हैं! ताकि वह दागी हो जाए और हमेशा तुम्हारी शरण में पड़ा रहे यह विधायक नाहिद हसन की गंदी राजनीति है! अब लोग एक सवाल पूछ रहे हैं! कि नाहिद हसन ने कैराना के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी हर्षिल चौधरी को समर्थन क्यों दिया क्योंकि इन्होंने दोनों काम कर लिए हैं हर्षिल चौधरी के पिता राजेंद्र चौधरी से मोटी रकम ले ली है! और अपने सभी बीडीसी सदस्यों को चुपचाप भेज दिया है! और भारतीय जनता पार्टी के दबाव में हैं! अगर ऐसा नहीं है! तो या तो नाहिद हसन जी अपना प्रत्याशी उतार दे या फ़िर समाजवादी, राष्ट्रीय लोक दल, भारतीय किसान यूनियन, कांग्रेस, यानी के विपक्ष का साझा उम्मीदवार उतारते मगर नाहिद हसन अगर ऐसा करते तो उनको उनके मुकदमे में फायदा कैसे मिलता जनता सवाल पूछती है! कि विधायक जी जब आप अपने एक छोटे से मुकदमे की ख़ातिर इतने गिर जाते हो तो लोगों पर इतने बड़े-बड़े मुक़दमे लगते हैं! उसमें आप फैसला क्यों नहीं कराते क्यों लोगों को कई-कई सालों तक टरकाते रहते हो यह जनता हमेशा आप को वोट देती है! इसी जनता ने आपके दादा मरहूम चौधरी अख्तर हसन जी को सांसद बनाया इसी जनता ने आपके वालिद-ए-मोहतरम मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन साहब को दो बार विधायक बनाया दो बार सांसद बनाया एक बार विधान परिषद सदस्य बनाया चलो राज्यसभा समाजवादी पार्टी ने बना दिया था मगर विधायक सांसद और विधान परिषद सदस्य तो जनता ने ही बनाया है! और आपकी माता जी को भी दो बार सांसद बनाया और आपको भी दो बार विधायक बनाया मगर आप ने जनता के लिए क्या?? किया जनता को क्या?? दिया सिवाए मुकदमों के और जब एक मुकदमा आप पर लग गया तो आप भारतीय जनता पार्टी की गोद में जाकर बैठ गए यह वक्त तो संघर्ष का था आपको संघर्ष करना चाहिए था जब दूसरे लोग आप की खातिर मुकदमे झेलते हैं! तो आप भी तो जनता की ख़ातिर जनता के साथ खड़े होते और आपके चुने हुए सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का सम्मान रखते और और आप चुपचाप उनको भारतीय जनता पार्टी को ना बेचते आप कुछ करो तो सही !

और जनता कुछ करें तो गलत यह कहां का इंसाफ है! विधायक जी अगर विधायक जी अब भी आपके अंदर थोड़ी भी शर्म है! या और आपके अंदर जनता के लिए जरा भी प्यार और आपके अपने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्यों के लिए मोहब्बत है! तो आप भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ मतदान की अपील करिए और जो भी भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेगा उसे जितवा कर अपना और इस पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेर रहे हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक रहे मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन साहब का नाम जिंदा रखिए आप एक ऐसी महान शख्सियत की औलाद हैं! और फ़िर आप ऐसा काम कर रहे हैं??

विधायक जी जनता सब समझ रही है! आगामी विधानसभा चुनाव में सात-आठ महीने बाकी हैं! अगर आप इसी तरह भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते रहे तो जनता आपसे सवाल जरूर पूछेगी और फ़िर आप पर कोई जवाब नहीं बनेगा और अगर आप इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के पल्लू में बंधे रहे तो क्षेत्र की जनता को नहीं लगता कि आप कभी कैराना विधानसभा सीट से विधायक बन पाएंगे लोग आपके अंदर मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन साहब का अक्स देखते थे क्योंकि चौधरी मुनव्वर हसन साहब कभी किसी मुकदमों या किसी भी पार्टी के दबाव में नहीं आए उन्होंने सच्ची और अच्छी राजनीति की है! और आप ओछी राजनीति कर रहे हो अभी भी वक्त है! संभलने का जनता आपसे सवाल नहीं पूछती जैसे आप कहते हो जनता ऐसे ही वोट कर देती है! मगर अगर आप जनता को बेवकूफ समझते हो तो यह आपकी ख़ुद की बेवकूफी है! इस बार जनता आपसे जरूर सवाल पूछेगी आप और आपका परिवार हर चुनाव लड़ता है! कोई चुनाव ऐसा नहीं रहा जो आपके परिवार नै ना लड़ा हो आपके एक चाचा ने नगर पालिका परिषद के सभासद का चुनाव लड़ा था तब आपके वालिद मोहतरम उस समय सांसद थे फ़िर आप की चाची ने प्रधानी का चुनाव लड़ा उसके बाद बीड़ीसी का चुनाव लड़ा फ़िर आपके चाचा ने दो बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और दोनों बार जिला पंचायत सदस्य बने उसके बाद आपकी माता जी जिला पंचायत सदस्य रही जिला पंचायत सदस्य रहते-रहते आपकी माताजी सांसद बन गई और जब सांसद का समय पूरा हो गया उसके बाद फिर आपकी माताजी ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और जिला पंचायत सदस्य बनी जो देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा की सदस्य रही हो वह जिला पंचायत सदस्य बनी और आपकी बहन ने भी जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा मगर वह बेचारी हार गई थी उसके बाद 2018 में उपचुनाव हुआ आपकी माता जी फिर से कैराना लोकसभा सीट से सांसद बनी और जिला पंचायत की सीट से त्यागपत्र देना पड़ा मगर उसमें जनता ने आपको दिखा दिया था कि जिस सीट से आपकी माता जी पूर्व सांसद जिला पंचायत सदस्य थी उस सीट पर आपका प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा था यह जनता है! विधायक जी जनता की बातों को समझो और जनता के साथ रहो भारतीय जनता पार्टी अपने मतलब के लिए आपका फायदा उठाती है! और अब फिर आपने ऐसी ही भूल की है! कि कैराना ब्लाक प्रमुख के चुनाव में आपने अपना कोई भी प्रत्याशी ना उतार कर खुलेआम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हो हर क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्य जो आपके अपने हैं! आप उनको फोन कर करके कह रहे हो कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देना है! जब आप आज भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांग रहे हो तो कल अपने लिए किस मुंह से जनता से वोट मांगोगे जनता सब समझ रही है! कि भारतीय जनता पार्टी और आपके बीच में डील हो गई है! और विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है! विधायक जी हमें आपसे लगाओ और प्यार है! इसलिए आपसे कह रहे हैं! कि कैराना में फ़िर से मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन साहब का नाम जिंदा रखिए और समाजवादी पार्टी का ब्लाक प्रमुख बनवाइएं आगे आपकी इच्छा है! और अगर आज आप भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगते हो तो कल को आपको अपने लिए वोट मांगने का अधिकार नहीं है! फ़िर तो आप खुलेआम समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में ही शामिल हो जाओ फिर कोई नहीं कहेगा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए क्यों वोट मांगते हो और क्यों भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीतवाते हो इस ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में आप ने साबित कर दिया है! कि आप लोगों पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाते हैं! मगर जनता समझ गई है! कि आप ही भाजपा के सबसे बड़े एजेंट हो और भाजपा भी जानती है! कि आप भाजपा के नहीं हो सिर्फ अपना मतलब निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हो तो इसीलिए जब किसी ग़रीब पर मुक़दमा होता है! तब भी आप भारतीय जनता पार्टी के सामने हाथ फैला लिया करो या जब आप पर ख़ुद पर पड़ती है! तो आप कहीं भी जा सकते हैं! आप पर कोई रोक टोक नहीं है! और अगर आपका कोई कार्यकरता किसी से बात भी कर ले तो आप आग बबूला हो जाते हो अब आपके कार्यकर्ता भी सब समझ गए हैं! और समाजवादी पार्टी भी सब समझ गई है! कि आप किस इलाके मैं समाजवादी पार्टी को कमजोर कर रहे हो और भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचा रहे हो आपको तो बस गंगोह में हम काज़ी परिवार पर बेवजह आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हो मगर गंगोह के इन लोगों को आप यह भी बता दो की कैराना में आप भारतीय जनता पार्टी को कैसे फ़ायदा पहुंचा रहे हो हम तो फिर भी यहां अपनी जनता अपनी हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए भारतीय जनता पार्टी हो या कोई भी पार्टी हो अपने आदमी के लिए हर पार्टी से लड़ते हैं! ना ही किसी मुकदमें से डरते हैं! और विधायक जी हमारे ऊपर आपसे ज्यादा मुकदमें होंगे और आपसे ज्यादा लंबा राजनीतिक इतिहास भी होगा मगर हमारे इतिहास में कभी गद्दारी नहीं है! हमने खुद्दारी की राजनीति की है! और जब तक काजी परिवार का एक बच्चा भी जीवित रहेगा वह खुद्दारी की राजनीति करेगा आपकी तरह अपनी जनता का सौदा नहीं करेगा और आपकी तरह भारतीय जनता पार्टी की गोद में जाकर नहीं बैठेगा आप यहां हमारी गंगोह में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके झूठ पर झूठ बोलते हो और लोग आप पर विश्वास कर लेते हैं! कि हां शायद विधायक जी सच ही बोल रहे होंगे मगर जब यहां के लोग कैराना में जाकर देखेंगे और आपके बारे में सुनेंगे तो फिर आप गंगोह क्षेत्र की इस भोली-भाली जनता को क्या जवाब देंगे आप अपने कैराना में भारतीय जनता पार्टी के डर से एक ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी तो उतार नहीं सकते और यहां प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ी-बड़ी बातें करते हो जैसे कैराना की जनता तुम्हें समझ गई है! यहां गंगोह की जनता भी इंशाल्लाह आपको जल्द ही समझ गई है! और जो कुछ बेचारे नहीं समझे वह जनता जल्द ही समझ जाएगी और जैसी राजनीति आप कर रहे हो इस तरह आप अपनी राजनीति पतन की ओर जा रहे हो अभी तो आप युवा हो आपको राजनीति की बुलंदियों तक पहुंचना था मगर आप छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी ओछी मानसिकता दिखाई देते हो और अब लोग जागरूक हो गए हैं! गंगोह की जनता भी आपको समझ गई है! कि आप कैराना से ज्यादा समय गंगोह मैं क्यों दे रहे हो क्योंकि कैराना की जनता तो आपको समझ चुकी है! अब आप गंगोह की जनता का बेवकूफ बनाना चाहते हो मगर गंगोह और गंगोह का क्षेत्र सहित नकुड, बेहट या यूं कह लीजिए कि पूरा सहारनपुर जिला और पूरा मुजफ्फरनगर जिला अब आपको समझ गया है! आपने जितनी राजनीति मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन के नाम पर करनी थी कर ली आपने तो उनके नाम को भी मिट्टी में मिला दिया नहीं तो मुनव्वर हसन जी तो वह नाम है! जो सदियों तक लिए जाएंगे मगर आप में मुनव्वर हसन जी के एक भी गुण नहीं है! आप तो एक छोटी सी मुकदमे के डर से भारतीय जनता पार्टी की गोद में जाकर बैठ गए हो गंगोह और सहारनपुर को बाद में देख लेना पहले अपने कैराना को संभाल लो कैराना की जनता का काम कर लो और ब्लाक प्रमुख के चुनाव चल रहे हैं! दम है! तो भारतीय जनता पार्टी के सामने अपना प्रत्याशी उतार कर दिखाओ तब हम भी जानेंगे और कैराना की जनता भी आपको जाने की झूठ बोलने से कुछ नहीं होता जमीन पर उतर कर जनता के लिए कुर्बानियां देनी पड़ती है! हमारे बड़ों ने कुर्बानियां दी हैं! और हम जनता के लिए कुर्बानियां दे रहे हैं! आप तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके और 20 झूठ बोल कर चले जाते हो फिर आप गंगोह से भी गायब हो जाते हो और कैराना से भी लोग आपको ढूंढते फिरते हैं! पर आप किसी के हाथ नहीं आते बस चुनाव के समय आप लोगों के पास जाते हैं! अब जनता की यही पुकार है कि अगर आप में दम है! तो कैराना में जहां से आप विधायक हैं! वहां से आप भारतीय जनता पार्टी के सामने अपना ब्लाक प्रमुख पद का प्रत्याशी उतारिए और पहले की तरह उसे जीता कर दिखाइए आपको आपकी औकात का पता चल जाएगा पर आप ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि आप तो भारतीय जनता पार्टी के पिट्ठू बने हुए हैं!

कैरानाः आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं सांसद मुनव्वर हसन


"मैं उस दिन का गवाह हूं। कैराना इतना चुप कभी नही हुआ। 50 हजार की आबादी के कैराना में हर घर में मातम था। किसी चूल्हे में आंच नहीं थी। कैराना की आबादी 50 हजार थी, मगर उस दिन कैराना में लाखों लोग थे। किसानों का सबसे बड़ा नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत अपने सर को दोनों हाथों के बीच दबाए उदास बैठे थे। कैराना के कद्दावर नेता हुकुम सिंह को लोगों ने मुनव्वर के लिए रोते हुए देखा।”


उस समय की मुख्यमंत्री मायावती अपना उसूल तोड़कर मुनव्वर की मिट्टी में शरीक होने आयी थीं। 3 किमी तक रस्सी बांधकर मायावती के लिए रास्ता बनाया गया था। पूरा कैराना बंद था, एक दुकान कहीं नहीं खुली थी। कैराना बिल्कुल चुप था। इससे पहले कैराना इतना चुप कभी नहीं हुआ था और इतना बड़ा नेता भी कैराना में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। उस दिन आधी रात के बाद बसपा सरकार के ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की बेटी की शादी में शिरकत कर लौट रहे सांसद मुनव्वर हसन की कार और एक ट्रक में हुई टक्कर में उनकी मौत हो गई।


मौत से कुछ दिन पहले ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। मुनव्वर हसन भारत के राजनितिक इतिहास के ऐसे एकमात्र नेता हैं जिन्होंने भारत के चारों सदन- राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद का प्रतिनिधित्व किया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में उनकी अदुभुत लोकप्रियता थी। कैराना के शायर रियासत अली कहते हैं कि एमपी साहब को 10 हजार से ज्यादा नाम जबानी याद थे। आज उनके बेटे नाहिद हसन कैराना से विधायक हैं। मौत के समय मुनव्वर 44 साल के थे। कैराना के मौलाना नसीम बताते हैं, "उनकी पसंदीदगी का आलम यह है कि आप रिक्शेवाले से कहिये कि एमपी साहब के घर जाना है वो मुनव्वर हसन के घर पहुंचा देगा, जबकि एमपी और भी हैं, मगर दिल में मुनव्वर बसे हैं।


कैराना के मशहूर आइसक्रीम विक्रेता जाहिद कहते हैं, "मुनव्वर हसन जैसा नेता यहां कभी पैदा नहीं हो सकता। उनमें लोगों को अपना बना लेने की कला थी। रेहड़ी पर कबाब बेचने वाले महमूद कहते हैं, "एमपी साहब मेरे दोस्त थे, गाड़ी रोककर अक्सर कबाब खाते थे। वो ऐसे बात करते थे जैसे अपने हों। जाहिद कहते हैं, "इसलिए लोग उन्हें गरीबों का नेता कहते थे, एकदम जमीनी नेता। वो किस तरह के नेता थे, यह राशिद अली बताते हैं, 2007 में मुनव्वर हसन को अलमासपुर

में हमने एक ट्रेक्टर एजेंसी की ओपनिंग के लिए बुलाया। वो उस समय सांसद थे। 100 से ज्यादा गाड़ियों का लंबा काफिला आया। हम मुनव्वर को बड़ी गाडी में समझ रहे थे। मगर वो मारुती 800 से उतरे। मीरापुर के पूर्व चेयरमैन जहीर कुरैशी कहते हैं, "मुनव्वर किसी को नहीं कहते थे कि मेरे साथ चलो, लोग खुद ब खुद उनके साथ चल देते थे।


जानसठ के अब्दुल्ला ठेली पर केले बेचते थे। वो बताते हैं, “एक दिन मुनव्वर से कहीं मिले तो मुनव्वर ने हमारा नाम याद कर लिया। अब एमपी साहब भीड़ के सामने कहें, "और अब्दुल्ला भाई! कैसे हो, तो दीवानगी लाजिम थी। कैराना में मुनव्वर हसन अक्सर लोगों के घर में चले जाते और कहते, "ला लाल्ली (स्थानीय जबान में बहन ) खाना दे, भूख लग रही है।” नसीम कहते हैं कि इससे उन्हें पता चल जाता था कि उनके लोगों की वास्तविक हालत क्या है।


मुनव्वर हसन के पिता अख्तर हसन बसपा सुप्रीमो मायावती को 2 लाख वोटों से हराकर सांसद बने थे। उनका चौधरी परिवार इलाके का सबसे बड़ा जमींदार परिवार है। मुनव्वर के दादा चौधरी बुन्दू और वर्तमान सांसद हुकुम सिंह आपस में भाई हैं। 1991 में मुनव्वर हसन ने अपने पहले विधानसभा चुनाव में अपने 'दादा ' हुकुम सिंह को जोरदार हार का मजा चखा दिया। 1993 में फिर से चुनाव हुआ। फिर कैराना से मुनव्वर ने हुकुम सिंह को हरा दिया। 1996 में वो सांसद बन गए और 1998 में उन्हें समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा में भेज दिया। समाजवादी पार्टी में उनके साथी राशिद सिद्दीकी कहते हैं, "मुनव्वर भाई का जलवा ऐसा था कि नेता जी मुलायम सिंह यादव शिवपाल जी की बात टाल सकते थे मगर उनकी नहीं। जो अधिकारी जनता के काम नहीं करता था वो उनके एक  फोन पर हटा दिया जाता था। शामली के नफीस राणा के अनुसार, “उन्होंने गरीबों की बेइंतहा दुआ ली। यहां सूदखोरों का आतंक था। वो गरीब को 5 हजार रुपए देते और 50 हजार कर देते थे। फिर उसका घर हड़प लेते थे। यह आतंक एमपी साहब ने खत्म कराया। 50 से ज्यादा गरीबों के घर उन्हें वापस कराए। उनकी मौत के बाद यह मातम इसलिए था।”


2003 में वो एमएलसी बन गए इसके बाद गिनीज बुक में उनका नाम दर्ज हुआ और उपहार में लंदन में उन्हें जगह मिली। जब मुनव्वर हसन की मौत हुई तो उनके इकलौते बेटे नाहिद हसन आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे थे। उनके करीबी बताते हैं कि वो कभी नहीं चाहते थे कि नाहिद सियासत करें। दरअसल वो हर रंग देख चुके थे। उनकी मौत के तुरंत बाद मायावती ने उनकी पत्नी तब्बसुम हसन को उनकी जगह लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। 2009 के आम चुनाव में तब्बसुम ने हुकुम सिंह को हरा दिया। हाल ही में उनकी बेटी इकरा हसन जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुकी है। 1 दिसम्बर को आये निकाय चुनाव परिणाम में उनके भाई अनवर हसन कैराना के चेयरमैन चुने गए हैं।


मुजफ्फरनगर में उनके बंगले पर एक समय सबसे ज्यादा फरियादियों की भीड़ जुटती थी। अब किसी नेता के दरबार में इतनी भीड़ नही जुटती। नाहिद अब कैराना से विद्यायक हैं। दूसरा मुनव्वरअब तक कोई नहीं बन पाया है। मोहम्मद उमर एडवोकेट बताते हैं, "मुनव्वर हसन लक्जरी नेता नहीं थे। उनका देसी स्टाइल ही उनकी जान था। आजकल कई नेता मुनव्वर स्टाइल की नकल करते हैं। मगर वो परिपक्वता और काबिलयत अभी उनके बेटे में भी नहीं आ पाई है। जनता उनकी दीवानी थी। वो कहीं भी लाख आदमी इकट्ठा करने की क्षमता रखते थे। इसीलिए फोन पर "सुनो मुनव्वर बोल रहा हूं" सुनकर अफसर हिल जाते थे

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री


उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का एलान हो गया है। खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी प्रेदश के नए सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एनएस तोमर और डी पुरंदेश्वरी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सभी विधायक मौजूद रहे। शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल देर रात उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा था। ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे पुष्कर सिंह धामी लगातार दो बार से विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाने वाले धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं और युवाओं में उनकी पकड़ को बेहतर माना जाता है। बेरोजगारी के साथ ही विकास के मुद्दों को लेकर वह प्रखर रहे हैं।

फर्जी जाती प्रमाण पत्र की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाये - ब्रम्हे : सिवनी में 2016 में इमरान खान को गोंड जाति का प्रमाण पत्र किया गया है जारी


  मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यभारत जोन के प्रभारी सूरज ब्रम्हे ने बताया कि दिनाँक 3/7/2021 को एक वाट्सएप ग्रुप में सिवनी जिले के ग्राम बखारी के निवासी मोहम्मद इमरान खान को 2016 में गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसका प्रमाण पत्र तुमसर निवासी प्रभुधन सोलंकी के द्वारा वाट्सएप ग्रुप में डाला गया था। इस सम्बंध में मैने जब प्रबुधन सोलंकी से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि एक रेल्वे का ग्रुप है उस ग्रुप में सिवनी में दो लड़कों ने इस प्रमाण पत्र को पोष्ट किया था। तो प्रभुधन सोलंकी ने इस प्रमाण पत्र को सभी ग्रुप में शेयर कर दिया था। इस सम्बंध मैने सिवनी के अपने साथियों को फोन करके सिवनी एस. डी. एम.कार्यालय जाकर सत्यता की जानकारी लेने कहा साथ ही कुछ कप्यूटर संचालकों से गूगल के माध्यम से सर्च करके इस जाती प्रमाण पत्र की सत्यता की जांच करने के लिए कहा तो पता चला कि ये प्रमाण पत्र 27/5/2016 को सिवनी के तत्कालीन एस. डी. एम. जी.पी.द्विवेदी ने जारी किया है। इस जाति प्रमाण पत्र क्रमांक

RS/456/0104/4262/2026 है। जाती प्रमाण पत्र को बनाने के लिए ग्राम बखारी जिला-सिवनी के निवासी मोहम्मद इमरान खान पिता मोहम्मद इस्ताक खान , माता श्रीमती रुकैया बी.खान ने विधिवत दिनाँक 10/4/2013 को आवेदन किया था। जिसका प्रकरण क्रमांक 4457/बी-121/जाति प्रमाण पत्र है। जिसका आधार नम्बर 98630567591 है। आवेदन में आवेदक मोहम्मद इमरान खान ने अपना मोबाइल नम्बर भी दिया है जिसका मोबाइल नम्बर 9827676112 है। अब सवाल ये उठता है कि क्या सिवनी जिले में मुस्लिम समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने के नियम अलग हैं। और यदि नही हैं तो फिर एक मुस्लिम समाज के व्यक्ति को गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी कैसे कर दिया गया। मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यभारत जोन के प्रभारी सूरज ब्रम्हे ने प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री मा.शिवराज सिंह चौहान जी से मांग की है कि सिवनी के  तत्कालीन एस. डी. एम.

जी.पी.द्विवेदी के कार्यकाल में जितने भी अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के जाति प्रमाण पत्र बनाये गये हैं उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाये और फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने में जिस-जिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का हाथ है उनपर दंडात्मक कार्यवाही की जाये। साथ ही जिसके नाम से फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है उस व्यक्ति पर भी कार्यवाही की जाये। यदि 15 दिवस के भीतर जांच कर कार्यवाही नही की जाती तो सिवनी जिले में अपने साथियों के साथ दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।       प्रति, श्रीमान सम्पादक महोदय, जिला प्रतिनिधि महोदय, तहसील प्रतिनिधि महोदय....सादर प्रकाशनार्थ...।।                                प्रेषक - सूरज ब्रम्हे - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मध्यभारत जोन मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच

जूता कांड से चर्चा में आये भाजपा नेता व संत कबीर नगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन।* *लीवर में दिक्कत के चलते इलाज के लिए भर्ती कराये गये थे।

 


देवरिया से सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री रमापति राम त्रिपाठी जी के पुत्र एवं *संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी जी का मेदांता गुरुग्राम में हुवा निधन , श्री त्रिपाठी बीते कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे* , 


कुछ वर्ष पूर्व हुवे सांसद- विधायक जूताकांड से पूरे देश मे चर्चा का विषय बने थे पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ।