कैराना के मजदूर रिक्शा रेहड़ी ठेली लेबर ने खो दिया अपना सहारा , आपको बता दें कि लगभग 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करने वाले कांग्रेस के सच्चे सिपाही वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज का बीमारी के चलते शनिवार की रात्रि दिल्ली के एक निजी अस्पताल इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ,नेता जी की मौत की खबर से कैराना नगर में शोक की लहर छा गई है
आज सुबह उनके आवास बेगम पुरा कैराना पर कांग्रेस नेताओ के अलावा नगर के गणमान्य लोगों ने अंतिम विदाई दी वही लखनऊ से आई कांग्रेस महिला नेता शिफा खान,शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान, जिला महा सचिव शमशीर खान ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुनव्वर पवार , पूर्व महा सचिव चौधरी राशिद अली , ने पार्टी का धर्म एवम कर्तव्य निभाते हुए उनके पार्थिक शरीर पर कांग्रेस के झंडे के साथ राजकीय सम्मान दिया
,उनके जनाजे की नमाज कैराना के चौक बाज़ार सराय के मैदान में हुई , जनाजे के पीछे नगर के हजारों लोगों ने अंतिम विदाई देते हुए उनको सुपुर्दे खाक किया गया विधायक दर्पण न्यूज कैराना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज़ आलम/अब्बास की रिपोर्ट #vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment