Featured Posts

पुलिस ने कांग्रेसियों पर फिर चलाई लाठी: अजय कुमार लल्लू व आराधना मिश्रा गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा "मोना" गिरफ्तार। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी नेता गिरफ्तार। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर लाठीचार्ज, अजय कुमार लल्लू को फिर गिरफ्तार करके ले गयी पुलिस।


       गौरतलब है कि कल रात यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके विरोध में कल रात भी हजरतगंज कोतवाली में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। 

पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 39 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा निकालने पर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 39 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति ओएफडी केंद्रीय विद्यालय से शिवमंदिर रायपुर तक महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा निकाली और मंदिर में पूजा-अर्चना की। यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया।
कोरोना माहामारी के दौरान आदेशों की अवहेलना करने पर हरीश रावत, पार्षद अनिल क्षेत्री, हुकुम सिंह गड़िया, अमित भंडारी, हेमा पुरोहित, घनश्याम पाल, आशीष गुसाईं, बलबीर पंवार, प्रभुलाल बहुगुणा, गुलजार अहमद,  विनीत डोभाल, रोबिन पंवार, मोहन काला, सुलेमान अली और 20-25 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरीश रावत व कांग्रेसियों के खिलाफ यह मुकदमा रायपुर थाने के दारोगा प्रदीप चौहान ने दर्ज कराया है।_

बैरिकेडिंग पर अकेले ही धरने पर बैठ गए हरीश रावत, बुधवार को पेट्रोल पंप पर धरना देने का एलान

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमेे दर्ज करने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मंगलवार को राजभवन के पास धरना दिया। रावत ने प्रदर्शन करने पर कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने को दमनकारी नीति करार दिया।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हरीश रावत सुबह करीब दस बजे राजभवन हाउस जाने के लिए हाथीबड़कला पहुंचे। यहां विजय कॉलोनी की पुलिया के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। राजभवन जाने की जिद पर अड़े हरीश रावत वहीं धरने पर बैठ गए।_
_करीब 45 मिनट बाद यहां पहुंची एसपी सिटी ने हरीश रावत से बात की। एसपी सिटी के हस्तक्षेप करने पर रावत को गवर्नर हाउस से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक पेड़ के नीचे धरने पर बैठने दिया गया। यहां रावत करीब आधे घंटे तक अकेले ही धरने पर बैठे रहे।_
_हरीश रावत के धरने की खबर मिलते ही विजय कॉलोनी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रभुलाल बहुगुणा, संग्राम सिंह पुंडीर, गरिमा दसौनी, सुशील राठी, जसबीर सिंह रावत सहित अन्य कई नेता पहुंचे।_
👉🏻 *_हरीश रावत ने सोशल डिस्टेंस और मास्क पर जोर..._*
_इस बीच रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुकदमों से कांग्रेस को नहीं डराया जा सकता। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के विरोध में वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। बुधवार को वे पेट्रोल पंप पर धरना देंगे। रावत के धरने को देखते हुए राजभवन और सीएम आवास के चारों ओर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने रूट तक डायवर्ट कर दिया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धरने पर बैठे हरीश रावत ने सोशल डिस्टेंस और मास्क पर खास जोर दिया। उन्होंने समर्थकों से कहा कि वे दूरी बनाकर ही खड़े हों। विजय कॉलोनी की पुलिया से राजभवन की ओर हरीश रावत अकेले ही गए।_

अब पद के बदले मांग रहे दारू की पेटी, ₹ 50 हजार नए विवाद में घिरे बीजेपी नगर अध्यक्ष

बिजनौर। भाजपा नगर अध्यक्ष बिजनौर संजीव गुप्ता एक और नया कारनामा उजागर हुआ है। अभी हाल ही में सीएमओ से पैसे खाने का प्रकरण हो या नगर के एक व्हाटस ऐप ग्रुप पर अश्लील फोटो का मामला! समाचार पत्रों की सुर्खियां बने रहे।

अब इस नए मामले ने भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं! इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीधा-सीधा आरोपी बनाते हुए कहा है कि पहले आदमपुर निवासी एक कार्यकर्ता को मंडल उपाध्यक्ष बनवाया और बाद में उसे हटवाने को कह दिया! दबाव बनाकर नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष (आदमपुर) से शराब की पेटी और 50000 रुपये मांग रहे हैं!’ जिसकी ऑडियो शहर में खूब वायरल हो रही है। पीड़ित मंडल उपाध्यक्ष ने पार्टी हाईकमान से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

सुर्खियों में आया नया मामला यह है कि बिजनौर आदमपुर मंडल में मंडल उपाध्यक्ष हैं रणजीत सैनी, जिन्हें संजीव गुप्ता ने आदमपुर मंडल के अध्यक्ष से सिफारिश कर बनवाया था। बताया गया है कि उसके विरुद्ध कोई मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता एक पत्रकार के साथ मिलकर रणजीत सैनी से पचास हजार रुपये और एक पेटी शराब की मांग कर रहे हैं।
(इसकी आडियो संलग्न है।)
रणजीत सैनी ने दबाब में आकर 24000 हजार रुपये संजीव गुप्ता को दे दिये। यह मामला कल संघ परिवार के विभाग संचालक के सामने मंडल अध्यक्ष आदमपुर और रणजीत सेनी ने उठाया। तभी संजीव गुप्ता का फोन रणजीत सैनी के पास आया और संजीव गुप्ता शेष रुपये और शराब की पेटी की मांग करने लगे। उक्त विषय से मंडल अध्यक्ष आदमपुर ने विभाग प्रचारक, सह विभाग कार्यवाह, जिला कार्यवाह, जिलाध्यक्ष भाजपा बिजनौर को अवगत भी कराया। इसके अलावा जिलाध्यक्ष को लिखित शिकायत भी की।
वहीं संजीव गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष को अपना खास बताते हैं। ये कहते है कि संजीव गुप्ता के कोई रिश्तेदार आपके मित्र है जो मेरठ में रहते हैं। इनकी वजह से पार्टी की छवि निरंतर धूमिल हो रही है! पूरी नगर कार्यकारिणी भ्रष्टाचार में लिप्त है। यह आडियो फिर वायरल हो सकती है, यदि इनके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होती। इन पर लाकडाउन में व्यापारियों से दुकान खोलने के नाम पर उगाही कर थाने की दलाली का भी आरोप है।

कर बैठे पार्टी कार्यालय में हाथापाई!

वहीं आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता व उपाध्यक्ष रणजीत सैनी में हाथापाई हो गई, कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कराया। इसके बाद भी दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होगी तो निश्चित है कि संस्कारी पार्टी का एक नया चेहरा लोगों के सामने होगा और विपक्षी पार्टियों को अचूक अवसर मिलेगा। इस सम्बन्ध बीजेपी अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने कहा कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है।

आज पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद जी ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी हरिद्वार जी से मुलाकात की

जिसमे मुख्य रूप से दरगाह पिरान साबिर पाक को खोले जाने के की स्थिति के बारे जानकारी ली तथा माo मुख्यमन्त्री जी को पत्र के

माध्यम से जनता को आ रही रोजगार और आदि समसस्यो के सम्बंध में अवगत कराया

चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू एवं अन्य शहीद हुये जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी

आज दिनांक 26 जून 2020 को रुड़की सिविल लाइन स्थित ट्रक यूनियन के प्रांगण में पूर्व चैयरमेन दिनेश कौशिक के कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी,रुड़की ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू एवं अन्य शहीद हुये जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व चैयरमेन दिनेश कौशिक ने कहा कि जवानों की शहादत पर सियासत कतई बर्दाश्त नही की जाएगी व नगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि हमारे देश के वीर जवान सीमा पर चीनी सेना से लोहा लेते हुए

शहीद हो गए, देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर जवान भाजपा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों का शिकार होकर दुश्मनों की गोलियों का निशाना बन रहे हैं, यह बेहद ही निंदनीय है। वहीं पूर्व मेयर यशपाल राणा व चौ. राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल डीजल के दाम पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकटकाल में देशवासियों पर दोहरी मार डाली है। एक और जहां आम आदमी को संकट से उभरने में हालत खराब हो रही हैं, वही सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर उस पर और ज्यादा अत्याचार कर रही है। इस मौके पर जगदेव सिंह सेखों, सूरज नेगी, रश्मि चौधरी,पूर्व मेयर यशपाल राणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,महानगर अध्यक्ष कलीम खान,राजेंद्र चौधरी, प्रमोद जोहर, चंद्रभान, मकसूद हसन, पंकज सोनकर, करमजीत खोकर, चारु पार्षद, हाजी नौशाद, यासमीन आदि मौजूद रहे।

अनाज मंडी स्थित किसान भवन में बिजली मंत्री रणजीत सिंह व सांसद सुनीता दुग्गल ने अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया

सिरसा, अनाज मंडी में आने वाले किसानों व मजदूरों को रियायती दरों पर गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना चलाई है। योजना के तहत अनाज मंडियों में अटल कैंटीन खोली जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अनाज मंडी स्थित किसान भवन में बिजली मंत्री रणजीत सिंह व सांसद सुनीता दुग्गल ने अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया।

इस कैंटीन से अनाज मंडी में आने वाले किसान व मजदूरों को रियायती दरों पर गुणवत्तापरक भरपेट भोजन मिल सकेगा। किसान व मजदूर को इसका बहुत ही बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भोजन में रोटी, दाल, चावल, सब्जी व पानी शामिल होगा। एक थाली का खर्च 25 रुपये होगा। किसान व मजदूर को 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से देने होंगे। बाकी 15 रूपये का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा।
किसान भवन की अटल किसान मजदूर कैंटीन की रसोई को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। रसोई का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी, जोकि खाना बनाने व परोसने का काम करेंगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सरकार की तरफ से उन्हें हर दिन 300 थाली भोजन का भुगतान किया जाएगा। अटल कैंटीन में किसान व मजदूरों को मात्र 10 रुपये में खाना मिलेगा लेकिन प्रति प्लेट समूह की महिलाओं को 25 रुपये मिलेंगे। इनमें से 10 रुपये खाना खाने वाले से लिए जाएंगे और 15 रुपये सरकार की तरफ से समूह को दिए जाएंगे।
अनाजमंडी में बने किसान भवन में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, किसान, मजदूर के लिए इस कैंटीन की शुरुआत की है। इस कैंटीन में कोई भी किसान व मजदूर प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक मात्र 10 रुपये का टोकन लेकर भोजन प्राप्त कर सकता है।

जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली की जानिब से मुस्लिम तालिब व तुलबाओं के लिये, सिविल सर्विसेज़ के प्री व मैन, इम्तेहान (कॉम्पिटिशन) के फ़्री कोचिंग क्लासेज़ जिसमे रिहाईश भी फ्री है, के लिये इस साल के एंट्रेन्स टेस्ट के लिये, आवेदन लिये (मदु किए) जा रहें, फार्म जमा करने की आखरी तारीख़ 15 जून 2020 है

इस मैसेज को सभी मुस्लिम ग्रुप में वक़्त से पहले शेयर करें, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा मुस्लिम लोगों तक यह मैसेज पहुंचे, और ज़्यादा से ज़्यादा मुस्लिम बच्चों को इसका फायदा पहुँचे, ताकि हमारे मुल्क़ हिन्दुस्तान में, सिविल सर्विसेज़ में, हमारी कोम की नफरी बड़े, और हमारे कोम के बच्चे IAS व RAS कैडर में ज़्यादा से ज़्यादा सलेक्शन व कामयाब हों, और हमारी कोम इस मुल्क़ में आगे बढ़ कर अपनी पहचान बनाये।........

जैसलमेर से बीकानेर बस रुट पर.... बीच में एक बड़ा सा गाँव है जिसका नाम है *नाचने*

वहाँ से बस आती है तो लोग कहते है कि
*नाचने वाली बस आ गयी..*

कंडक्टर भी बस रुकते ही चिल्लाता..
*नाचने वाली सवारियाँ उतर जाएं बस आगे जाएगी..*

इमरजेंसी में रॉ का एक नौजवान अधिकारी जैसलमेर आया
रात बहुत हो चुकी थी,
वह सीधा थाने पहुँचा और ड्यूटी पर तैनात सिपाही से पूछा -
*थानेदार साहब कहाँ हैं ?*

सिपाही ने जवाब दिया थानेदार साहब *नाचने* गये हैं..

अफसर का माथा ठनका उसने पूछा डिप्टी साहब कहाँ हैं..?
सिपाही ने विनम्रता से जवाब दिया-
हुकुम 🙏🏻 *डिप्टी साहब भी नाचने* गये हैं..

अफसर को लगा सिपाही अफीम की पिन्नक में है, उसने एसपी के निवास पर फोन📞 किया।

एस.पी. साहब हैं ?

जवाब मिला *नाचने* गये हैं..!!

लेकिन *नाचने* कहाँ गए हैं, ये तो बताइए ?

बताया न *नाचने* गए हैं, सुबह तक आ जायेंगे।

कलेक्टर के घर फोन लगाया वहाँ भी यही जवाब मिला, साहब तो *नाचने* गये हैं..

अफसर का दिमाग खराब हो गया, ये हो क्या रहा है इस सीमावर्ती जिले में और वो भी इमरजेंसी में।

पास खड़ा मुंशी ध्यान से सुन रहा था तो वो बोला - हुकुम बात ऐसी है कि दिल्ली से आज कोई मिनिस्टर साहब *नाचने* आये हैं।
इसलिये सब अफसर लोग भी *नाचने* गये हैं..!!