Featured Posts

मेरठभामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रू0 517 करोड की 376 विकास परियोजनाएं जिसमें 185 परियोजनाओ का शिलान्यास तथा 191 परियोजनाओ का लोकार्पण बटन दबाकर किया

 


मेरठभामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रू0 517 करोड की 376 विकास परियोजनाएं जिसमें 185 परियोजनाओ का शिलान्यास तथा 191 परियोजनाओ का लोकार्पण बटन दबाकर किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 03, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत 02, एक जिला एक उत्पाद वित्त पोषण योजनान्तर्गत 03, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत 05 तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 05, कुल 18 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चैक/चाबी वितरित की गयी।

विद्यालयो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उद्योग पर आधारित लघु फिल्म ‘‘विकास के पथ पर बढ़ता उत्तर प्रदेश’’ दिखायी गयी।  मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मां गंगा और मां यमुना का आशीर्वाद इस पावन धरा पर सदैव बरसता है और बाबा औघडनाथ की कृपा के साथ ही मेरठ जनपद ने एक नई पहचान बनायी है। उन्होने कहा कि मेरठ भूमि की अपनी एक पौराणिक पहचान है। आज से पांच हजार वर्ष पूर्व मेरठ के हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया। यह एक ऐतिहासिक भूमि है, पौराणिक भूमि है, भारत के इतिहास को लिखने वाली भूमि है और आजादी की लडाई के दौरान भारत के इतिहास को बनाने वाली भूमि है,

स्वतंत्र भारत में अपने स्किल के माध्यम से एक नई पहचान दिलाने वाली धरती भी है। उद्यम एवं रोजगार के संबंध मे मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ हस्तशिल्पि और कारीगरो के प्रयास से मेरठ स्पोर्टस सिटी के रूप में विकसित हुआ है। आज दुनिया के अंदर कोई भी खेल हो, खेल सामग्री कहीं मिलती है और उसका कहीं निर्माण होता है तो वह मेरठ में बडे स्तर पर होता है तथा मेरठ खेल एवं खेल सामग्री का हब बन चुका है। उन्होने कहा कि मेरठ की इन्हीं विशेषताओ को ध्यान में रखकर डबल इंजन की सरकार लगातार मेरठ एवं पश्चिमी उ0प्र0 के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ आज विकास की जिस नई दौड के साथ आगे बढ रहा है दुनिया की आधुनिकतम सुविधाएं मेरठ और उसके आसपास के क्षेत्र को आसानी से प्राप्त हो रही है। उन्होने कहा कि सरकार के प्रयासो से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बन कर तैयार हुआ जिसके माध्यम से मात्र 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा जा सकता है। उन्होने कहा कि जब दिल्ली की दूरी कम हो गयी है तो प्रदेश की राजधानी की दूरी भी मेरठ से कम होनी चाहिए इसके लिए गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से ही बनाया जा रहा है जो मात्र 4.5 घंटे के अंदर मेरठ से लखनऊ की दूरी को पूरा कर देंगा

, जिसका युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, यह देश का सबसे बडा एक्सप्रेसवे होगा। देश की पहली रैपिड रेल भी दिल्ली मेरठ के बीच में बन रही है। उन्होने कहा कि अच्छे लोगो को चुनेंगे तो अच्छे परिणाम आयेंगे। अच्छी सरकारे आती है तो अपने साथ विकास भी लेकर आती है। आज मेरठ की पहचान अत्याधुनिक विकास, स्किल डवलेपमेंट प्रदेश के पहले स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के रूप में होने जा रही है और वन डिस्ट्रिट वन प्रोडक्ट में, स्पोर्टस आईटम के लिए मेरठ को चिन्हित करके उसको प्रमोट करने के लिए जो कार्यक्रम आगे बढे है उन सबके लिए कार्यवाही की जा रही है।

उन्होने कहा कि आज उ0प्र0 सरकार की कानून व्यवस्था, सुरक्षा का एक बेहतर माहौल दे रही है। निवेश और रोजगार की पहली शर्त होती है सुरक्षा, जिसे डबल इंजन की सरकार ने करके दिखाया है। विकास के कार्यों को तीव्रता के साथ आगे बढाने के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओ में बेहतर प्रगति सरकार के प्रयासो से की जा रही है। उन्होने कहा कि मेरठ भी अब स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। प्रदेश सरकार स्मार्ट सिटी में आईटीएमएस को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में विकसित कर रही है। उन्होने कहा कि निवेश की जो महत्वपूर्ण शर्तें अच्छा इन्फ्रास्ट्रकचर, अच्छी कनेक्टिविटी, सुरक्षा का बेहतर वातावरण होती है, उपलब्ध कराया जा रहा है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर गरीब को शासन की योजनाओ से जोडने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है तथा हर जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक नागरिक को बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर घर नल योजना ग्रामीण क्षेत्र में ही नहीं शहरी क्षेत्रो में भी साकार हो रही है। यहां के शिक्षाविदो, उद्यमियो ने मेरठ को एजुकेशनल हब के रूप में बनाने की कार्यवाही को आगे बढाया है।

राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ मिलकर वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कालेज की कार्यवाही को आगे बढा चुकी है। वर्ष 1947 से वर्ष 2017 तक मात्र 12 मेडिकल कालेज खुल पाये थे, पिछले पाचं वर्षों में 35 नये मेडिकल कालेज केन्द्र व प्रदेश सरकार मिलकर बना रही है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले वर्ष तक हर जनपद में एक मेडिकल कालेज की स्थापना करें। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री जलशक्ति उ0प्र0 श्री दिनेश खटीक, मा0 सांसद मेरठ-हापुड श्री राजेन्द्र अग्रवाल, मा0 राज्यसभा संासद श्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मा0 राज्यसभा संासद श्री विजय पाल सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी, मा0 विधायक मेरठ कैंट श्री अमित अग्रवाल, मा0 सदस्य विधान परिषद डा0 सरोजिनी अग्रवाल, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री श्रीचंद शर्मा, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज, आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे0, आई0जी0 प्रवीण कुमार, एडीजी राजीव सब्बरवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारीगण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। मनीष सिंह संवाददाता मेरठ)

@Vidhayak Darpan

8010884848
7599250450

रामदेव बाबा बना कामदेव बाबा, औरतों को बगैर कपड़े में अच्छी लगने का प्रवचन देकर आसाराम बापू के नक्शे कदम पर चल रहा है रामदेव यादव उर्फ रामदेव बाबा

 


भारत में भगवाधारी बाबा हो या बापू ज्यादातर लोग धार्मिक भावनाओं और आस्था से खिलवाड़ करके अपना धंधा चला रहे है, प्रवचन और योग की आड़ में व्यापारियों और आम जनता को लूटने का काम कर रहे है। आश्रम शाला की आड़ में जवान लड़कियों से अय्याशी भी कर रहे है। आसाराम बापू जैसे कई अय्याश और जातीवादी क्रिमिनल बाबा आज जेलों में बंद है। जिनके यहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री लाइन लगाए,सर झूकाए खड़े रहते थे।



योगगुरु बने रामदेव यादव उर्फ रामदेव बाबा योग से हर बिमारी दूर करने का प्रचार करते है, लेकिन योग से आजतक खुद की अपनी एक आंख तक ठीक नहीं कर पाए हैं। जो इनके झूठे प्रचार का खुला सबूत है। आरएसएस-बीजेपी के राजनीतिक दल्ला बने देड आंख वाले भगोड़े, शलवार बाज रामदेव बाबा टीवी पर आकर हिंदू मुस्लिम तनाव पैदा करके, बहुसंख्यक हिंदू समाज को धोखा देकर, झूठ बोलकर उनके वोट सत्ताधारी बीजेपी को बेचते है। लेकिन खुद को ईमानदार और अच्छे किरदार का बताने का प्रचार और प्रसार भी करते है।



बहुसंख्यक हिन्दू समाज की भावनाओं से खेलने के बाद, रामदेव बाबा अब पतंजलि कंपनी बनाकर खाने पीने का सामान और दवाईयां बेच रहे है। जिसमें शहद और कई प्रकार की मिलावट वाली चीजें शामिल है। इसलिए इनके कई प्रोडक्ट पर विदेशों और देश में भी पाबंदी लगाई गई है। लेकिन आज यह हजारों करोड़ का मालिक बना हुआ है।



योग और करोड़ों रुपए के अंपायर खड़े करके राजनीतिक फायदे उठाने के बाद अब रामदेव यादव उर्फ रामदेव बाबा अपने असली रूप में आ गया है। उसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, डिप्टी मुख्यमंत्री की बीवी और सैकड़ों औरतों के सामने खुलेआम कहा है कि,औरत साड़ी में अच्छी लगती है, शलवार में अच्छी लगती है और बगैर कपड़ों में भी अच्छी लगती है। इस तरह का प्रवचन देकर रामदेव बा।बा ने आज तक उसके यहां योग के लिए आई औरतों के जिस्मों को देखने की अय्याशी की है। जो आसाराम बापू के लाइन पर चल रहा है। इनकी अय्याशी के कारनामे भी जल्द ही सामने आएंगे। इसलिए ऐसे धोखेबाज, झूठे और अय्याश बाबाओं से बचें। जो धर्म और आस्था के नाम पर सनातन(हिंदू) धर्म के मानने वालों और आम जनता को धोखा देकर उन्हें अपना गुलाम समझ लिया है। माइनारटीज डेमोक्रेटिक पार्टी (⚔️एमडीपी⚔️)  नागपुर।


@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

जन सुविधा के दृष्टिगत स्मार्ट सिटी के कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किये जाएं- मुख्यमंत्री, जनता का पैसा जनहित में सही प्लानिंग से उपयोग हो। स्मार्ट सिटी के कार्य आपसी समन्वय के साथ किये जाएं।ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।


जन प्रतिनिधियों के सुझावों को गम्भीरता से अमल में लाया जाए।कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर  की जाएगीसख्त कारवाई ।मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये निर्देश। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जो भी कार्य हो रहे हैं, उनमें स्मार्ट देहरादून के लिए सबसे अच्छ क्या किया जा सकता है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक तय सीमा के अन्तर्गत किये जाए। जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव दिये जा रहें हैं, उन सुझावों को पूरी गम्भीरता से लेते हुए अमल में लाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधा के दृष्टिगत स्मार्ट सिटी के कार्य तेजी से पूर्ण किये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता का पैसा जनहित में सही प्लानिंग से उपयोग हो। इसके लिए सभी विभाग एवं कार्यदाई संस्थाएं समन्वय के साथ कार्य करें।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कार्य किये जा रहे हैं, आने वाले 50 सालों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाएं। देहरादून को आदर्श शहर बनाने के लिए और क्या किया जा सकता है, इसकी पूरी कार्ययोजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए। शहर की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस बैठक में जन प्रतिनिधियों के जो भी सुझाव आये हैं, उन सभी सुझावों पर क्या उचित समाधान निकाले जा सकते हैं, इस पर ध्यान दिया जाए। नगर निकायों को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जाए। ऐसी योजनाएं जिनमें केन्द्र एवं राज्य का अंश क्रमशः 90 एवं 10 के अनुपात में हो उन योजनाओं पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जाएं।  



मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सड़के गड्ढ़ा मुक्त हो। नगर निगम क्षेत्रों में 3.75 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग से करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर निकायों को मानव संसाधन की दृष्टि से भी मजबूत बनाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के तहत जिन कार्यों को पूर्ण करने के लिए बजट की और आवश्यकता है, उनका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को भेजा जाए। स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउण्ड में होने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को अलग से बैठक करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई तो संबंधितों पर सख्त कारवाई की जायेगी। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर को भी स्मार्ट सिटी के कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये।



सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस  देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को जून 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जिन 26 परियोजनाओं पर कार्य होना था, उनमें से 10 पूर्ण हो चुके हैं, 4 परियोजनाओं पर अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं 12 परियोजनाओं पर कार्य गतिमान है।


इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्रीमती सविता कपूर, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार, अपर सचिव श्री उदयराज सिंह एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

समाजवादी पार्टी उत्तराखंड ने उठाए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर सवाल

 


समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने बागेश्वर जिले के कपकोट मैं एक युवा ने अग्नि की योजना से बाहर होने पर मौत को गले लगा लिया योजना से बाहर होने पर निराश होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड शंभू प्रसाद पोखरियाल ने परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य में केंद्र सरकार पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि जबरदस्ती अग्निवीर योजना लाई गई और जमानत पर युवाओं को नौकरी देने का काम किया गया दुनिया भर के युवाओं के साथ यह एक खिलवाड़ है आगे बोलते होने प्रदेश सरकार से कुछ सवाल पूछे शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि हमारे उत्तराखंड प्रदेश के युवा के पास ना केवल एन सी सी का सी सर्टिफिकेट और फिजिकल में 100 नंबर थे हमारे  युवा को अग्निवीर भर्ती से बाहर कर दिया जबकि उसके पास सारी योग्यता थी उसके बावजूद भी उसे बाहर कर दिया गया जिससे वो टूट गया और उसने उसने आत्मा दिया कर ली इस नौजवान की आत्महत्या की जिम्मेवारी अब कौन देगा राज्य सरकार केंद्र सरकार यह बताएं भ्रष्टाचारी उत्तराखंड में चरम पर है पूर्व में जिस हिसाब से एसटीएफ उत्तराखंड खुलासे किए हैं और सरकार में बैठे हुए लोगों के साथ साथ सरकारी सिस्टम के लोगों की भी संलिप्ता पाई गई है राज्य सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है जिससे इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों को बढ़ावा मिल रहा है क्योंकि सरकार उनके पक्ष में खड़ी हुई है और इस तरह करते करने वालों को आराम से जमानत मिल रही है उत्तराखंड प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है

नौकरी बेचने वाला रोज जमानत पर छूट रहा है.

यही डबल इंजन है ? 

उस युवा की टूटन का जिम्मेदार कौन है, जमानत पर नौकरी बेचने वालों के छूटने का जिम्मेदार कौन है? 

पुष्कर धामी- नरेंद्र मोदी मौन हैं !  आखिरकार क्यों चुप है इसका जवाब सरकारें दें जिन्होंने उत्तराखंड को बिल्कुल खोखला कर दिया।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री गेहलोत कल भी सीनियर और आज भी सीनियर


 मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने को लेकर आदिवासी जनता को दिखाया ठेंगा, जिला प्रशासन बांसवाड़ा की घोर लापरवाही से रही व्यवस्थाओं में चूक।  प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शिरकत करने आ रही पुलिस बोलेरो गाड़ी ने भुवासा गाँव में बाईक को लिया चपेट में, 4 साल के बच्चे की मौत,पीएम कर शव परिजनों को सौंपा।                                                       नई दिल्ली/ जयपुर/ उदयपुर / बांसवाड़ा / मानगढ़ धाम : राजस्थान के मुख्यमंत्री गेहलोत ने मानगढ़ में की थी पीएम मोदी की प्रशंसा, पर गहलोत मंत्री मंडल के मंत्री ने मोदी को लेकर कही अलग बात, 

मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा नही देने से जताई नाराजगी, उदयपुर के प्रभारी मंत्री राम लाल जाट ने कहा- उम्मीदों पर खरी नही उतरे पीएम मोदी, राजनीति कर रही है बीजेपी,जनता को निराशा लगी हाथ, पीएम का यह दौरा केवल राजनीतिक दौरा साबित हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भी, आज भी, अशोक गहलोत देश के सबसे सीनियर मुख्यमंत्री हैं - नरेन्द्र मोदी

मानगढ़धाम की गौरवगाथा के समारोह में बहुत संभलकर बोले अशोक गहलोत




प्रधानमंत्री मोदी ने मानगढ़धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के बजाय राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र मिलकर आदिवासी क्षेत्र के विकास की योजना बनायें।

पी.एम. मोदी की दो टूक 

1 नवम्बर को राजस्थान के बांसवाड़ा के मानगढ़ में मानगढ़धाम की गौरवगाथा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेन्द्र पटेल आदि कई केन्द्रीय मंत्री और राज्यपाल उपस्थित रहे, क्योंकि ये कार्यक्रम मानगढ़धाम में हुए आदिवासी नरसंहार से जुड़ा हुआ था, इसलिए ये उम्मीद की जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मानगढ़धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा करेंगे। लेकिन आदिवासियों को निराशा लगी हाथ। सी.एम. अशोक गहलोत भी लगातार इसकी मांग करते आ रहे हैं, लेकिन पी.एम. मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्मारक से पहले राजस्थान, एम.पी. गुजरात और महाराष्ट्र चारों राज्य मिलकर आदिवासी क्षेत्र का निर्धारण करें और फिर विकास की योजना बनायें। इन चारों राज्यों की जो योजना बनेगी उसके नेतृत्व भारत सरकार करेगा उन्होंने कहा कि देश की आजादी में आदिवासियों का विशेष योगदान है, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि आजादी के बाद लिखे गये इतिहास में आदिवासियों के बलिदान को कम आंका गया। मोदी ने कहा कि ये वही मानगढ़ की पहाडिय़ाँ हैं जिस पर 17 नवम्बर 1913 को अंग्रेजों ने आदिवासियों पर गोलियाँ चलाईं उस दिन गोविन्द गुरु के नेतृत्व में लाखों आदिवासी यज्ञ करने के लिए एकत्र हुए थे, लेकिन अंग्रेजों ने इसे सरकार के खिलाफ विद्रोह माना और 1500 आदिवासियों की हत्या कर दी। इससे पहले भी 1780 में भी आदिवासियों ने संथाल में अंग्रजों के खिलाफ आन्दोलन किया। मोदी ने कहा कि हकीकत ये है कि गुलामी का दौर शुरू होने से लेकर आजादी तक आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलन की। अब समय आ गया है कि जब आदिवासियों को देश में पूरा मान-सम्मान मिलना चाहिये। मेरा ये सौभाग्य रहा कि मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था तब भी मानगढ़धाम आया और यहाँ वनक्षेत्र विकसित करवाया। उन्होंने कहा कि गोविन्द गुरु किसी रियासत के राजा नहीं थे, लेकिन लाखों आदिवासियों के नायक थे। उन्होंने आदिवासियों अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ खड़ा करने के साथ-साथ आदिवासी समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ भी संघर्ष किया। समारोह में सी.एम. अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि बांसवाड़ा को रेल लाइन से जोड़ा जाये। लेकिन यह बात भी प्रधानमंत्री मोदी ने टाल दी।  गहलोत ने कहा कि पूर्व में इस परियोजना पर कार्य भी शुरू हुआ था, लेकिन इसे बन्द कर दिया गया।


इसके जवाब में पी.एम. मोदी ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले ही अहमदाबाद से उदयपुर तक ब्राडगेज लाइन का उद्घाटन किया है। इससे सम्पूर्ण उदयपुर क्षेत्र का विकास होगा।  प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों को किया निराश। आदिवासियों को निराशा लगने के कारण आदिवासियों ने आगामी चुनावों में मुंह तोड़ जबाव देने के लिए चुनौती दी। प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों की भीड़ इकट्ठा करके दिखाया ठेंगा। सिर्फ आदिवासियों को लॉलीपॉप दिखाया प्रधानमंत्री मोदी ने। मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की बजाय ठेंगा दिखाकर गए प्रधानमंत्री मोदी। आम आदिवासी जनता की उम्मीदों पर पानी फेरा। वहीं बांसवाड़ा जिला प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं में नहीं ली कोई रुचि। सिर्फ व्यवस्थाओं के नाम पर की खानापूर्ति। जिले के लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज। जब हमारी टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.परमार ने इस सम्बन्ध में जानने की कोशिश की तब उन्होंने पल्ला झाड़कर इतिश्री कर ली। आखिर क्या माजरा हैं? प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए आ रही पुलिस बोलेरो ने भुवासा गांव में बाईक को चपेट में लिया। 4 साल के बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस प्रशासन की भी कार्यक्रम में अनदेखी देखी गई।  

इस दौरान 


पी.एम. मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी अशोक गहलोत सबसे सीनियर मुख्यमंत्री होते थे और आज भी गहलोत देश के सबसे सीनियर मुख्यमंत्री हैं। मानगढ़ धाम में गहलोत की उपस्थित बहुत मायने रखती है। मोदी के सम्बोधन से पहले सी.एम. गहलोत को भी बोलने का अवसर मिला, लेकिन 1 नवम्बर को गहलोत बहुत सम्भलकर बोले उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की जो देश के प्रधानमंत्री के पद पर प्रतिकूल हो। गहलोत ने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर विदेशों में जाते हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है।


यह सम्मान इसलिए मिलता है कि वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी और उसी के कारण देश आजाद हुआ। गहलोत ने पी.एम. मोदी को सलाह दी कि उनकी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को देशभर में लागू किया जाये। गहलोत ने कहा कि योजना के तहत राजस्थान के सभी नागरिकों का प्राइवेट अस्पताल में नि:शुल्क इलाज हो। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भुपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, महेश शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किये।             नई दिल्ली/ जयपुर / उदयपुर/बांसवाड़ा/ मानगढ़धाम : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ बांसवाड़ा से जिलाध्यक्ष डॉ भरत लाल यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान रामलाल यादव बांसवाड़ा की कलम से स्पेशल राजनीतिक कवरेज : 9636125006

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

आगरा में पूर्व मंत्री और छावनी विधानसभा के विधायक जीएस धर्मेश सदर थाने में धरने पर बैठे,


क्षेत्र में जनता की समय नही सुनी जाती पुलिस के द्वारा ,


इस लिए समर्थको के साथ बैठे धरने पर ,







भाजपा के पर्व मंत्री वर्तमान कैंट से विधायक भाजपा सरकार में बैठे धरने पर ,

 विधायक दर्पण न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450