Featured Posts

मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया।


जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने रंजन शर्मा को खूब आशीर्वाद दिया और तिलक लगाकर रंजन शर्मा को आशीर्वाद दिया। नगर निगम स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर रंजन शर्मा ने नगर निगम में जनसंपर्क कर सभी से समर्थन देने की अपील की और लोगों ने रंजन शर्मा को आश्वस्त किया

कि हमारा समर्थन आपको ही मिलेगा, तत्पश्चात रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों के बारे में विस्तार से

बताया और रंजन शर्मा को जिताने की अपील की, इसके बाद रंजन शर्मा ने भगवतपुरा, लक्ष्मणपुरी, भूमिया का पुल पर जनसंपर्क किया। इस दौरान भगवतपुरा, लक्ष्मणपुरी में लोगों का अपार समर्थन रंजन शर्मा को मिला‌ लोगों ने घरों से बाहर आकर रंजन शर्मा के समर्थन में नारे लगाए और महिलाओं ने रंजन शर्मा को तिलक कर उन्हें विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।



अपने स्वागत और समर्थन से अभिभूत कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने कहा कि आप सब का जिस तरह से मुझे प्यार मिल रहा है उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा और आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा। आपका यह समर्थन और प्यार ही मेरी ताकत है और यही मुझे आगे बढ़ने की शक्ति देता है। इस अवसर पर रंजन शर्मा के साथ में संदीप, सोनू शर्मा, प्रवेश, प्रदीप, अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। (मनीष सिंह पत्रकार मेरठ)

Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

मुल्क के नेता की रिटायरमेंट की उम्र भी तय हो : इंजिनियर हया फातिमा


लखनऊ : हमारे भारत में सभी नौकरी पेशा लोगों चाहे वो फर्स्ट क्लास का हो या चौथे क्लास का मुलाजिम हो, उसकी रिटायरमेंट की उम्र तय है। ज्यूडिशियरी हो या कोई और विभाग, रिटायरमेंट की उम्र हर जगह तय है। मगर हमारे मुल्क में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट और एमएलए की रिटायरमेंट की उम्र तय नहीं है। इस लिए  मुल्क में नौजवान नेता कम और बुजुर्ग नेता व लीडर अधिक हैं। इस विचार का इज़हार   सल्तनत मंजिल,निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने की। उन्होंने आगे कहा की कोई 80 साल की उम्र में रियासत का मुख्य मंत्री बनने का सुनहरा ख्वाब  दिल में संजोए हुए है तो कोई 80 /85 साल की उम्र में  प्रधान मंत्री बनने का ख्वाहिशमंद है।

किसी की तबीयत इतनी खराब है की वो ठीक से चल भी नहीं सकता मगर देश की बागडोर संभालने का खयाल दिल में रक्खे हुए है। इंजिनियर हया फातिमा ने आगे कहा कि जब आम इंसान  दुनियावी  काम काज से फारिग हो जाता है तो वो रिटायरमेंट के बाद नेता बनने  के चक्कर में दिलों जान से लग जाता है। यह बात बिलकुल गलत है, इसे किसी भी हाल में सही करार नहीं दिया जा सकता ? यह सच है की राजनीति पेशा नहीं है बल्कि लोगों की खिदमत करना है। लेकिन अब तो नेता  से लेकर आम इंसान तक इसे पेशा ही मान रहे हैं, इसलिए इसमें भी रिटायरमेंट की उम्र जरूर तय हो यह मेरा अपना ज़ाती विचार है।मोबाइल : 9839327074

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

आपका बेटा बनकर आपकी सेवा करना चाहता हूं: योगेश वर्मा।


मेरठ इस बार हस्तिनापुर क्षेत्र की जनता का गठबंधन को भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार हस्तिनापुर विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी को जीता कर जनता गठबंधन की सरकार बनाने का कार्य करेगी, सरकार बनने पर क्षेत्र के निर्दोष लड़कों पर दर्ज मुकदमों को 15 दिन में खत्म किया जाएगा।

साथ ही 13 महीनों चले किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 750 किसानों का बदला भी प्रदेश की जनता वोट की चोट देकर लेने जा रही है।क्षेत्र की जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन। हस्तिनापुर विधानसभा के गांव करीमपुर में प्रेस वार्ता कर योगेश वर्मा द्वारा यह जानकारी दी गई। साथ ही

योगेश वर्मा ने गुर्जर समाज के उपस्थित गणमान्य लोगों से इस बार गठबंधन की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के समय जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सरकार द्वारा जुल्म किया गया वह लोग भी गठबंधन के साथ हैं और मुझे चुनाव लड़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनने वाली है जिसके बाद

हस्तिनापुर क्षेत्र में विकास कार्य कराते हुए रेलवे लाइन से जोड़ने के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर युवाओं को रोजगार देना और खेल स्टेडियम बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथी योगेश वर्मा द्वारा हाथ जोड़कर लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि मैं आपका बेटा बनकर आपकी सेवा करना चाहता हूं

इसीलिए आपका आशीर्वाद मांगने आ रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि आपका आशीर्वाद इस बार मुझे जरूर मिलेगा।मीटिंग के दौरान जगवीर सिंह गुर्जर जी, मोहित यादव जी, गोरियांक कोहला जी, बिजेंद्र जी, अरुण प्रधान जी एवं विपिन भड़ाना जी उपस्थित रहे। आपके सहयोग और आशीर्वाद के लिए मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। (मनीष सिंह पत्रकार मेरठ)

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

मेरठ आज डिफेंस एन्क्लेव में कॉलोनी वासियों द्वारा

 


मेरठ कैंट से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कमलेश, संगीता, रीतू, नितू, अनिता, आदि ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिसकी अध्यक्षता श्री नरेन्द्र प्रधान जी व संचालन रि. प्रधानाचार्य करतार सिंह जी ने किया।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए धर्मेंद्र राठी, विनय वल्लभ, राजेंद्र सिंह चिकारा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जानी, रणबीर सिंह जी, सुशील शर्मा, विनोद उज्जवल, संजय चौधरी, नेहा गोड़, गौरव जिटोली, जिला उपाध्यक्ष आतिर रिजवी, संगीता दोहरे आदि ने कहा कि अब समय है मिलकर अन्याय, शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का, अब समय है

बदलाव का तो आने वाली 10 फरवरी को नलका दबाएं बदलाव लाएं मनीषा अहलावत को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। "ना रूके थे आज ना रूकेंगे कल और हमारी पार्टी है राष्ट्रीय लोकदल" मनीषा जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा

कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौ. जयंत सिंह जी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी मुझे प्रदान की है उसे निभाने के लिए मैं पूरी निष्ठा से लगी हुई हूँ और मेरा आप सभी से भी निवेदन है कि प्रदेश व मेरठ कैंट में बदलाव लाने के लिए नल के सामने वाला बटन दबाकर गठबंधन को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।





इस अवसर पर कृष्णपाल चिकारा जी, निरंजन सिंह, मौहम्मद शमशाद, जसवीर सिंह, नीरज,  रमावतार सिंह इन्द्रपाल सिंह जगरुप सिंह, जगमाल सिंह यादव, अमित ढाका,  धर्मेन्द्र राठी,  रणबीर सिंह जी, आमिर चौधरी, समीर शाहिद, के.पी. सिंह फौजी, आदि स्थानीय लोग व गठबंधन पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (मनीष सिंह पत्रकार मेरठ)

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा का तूफानी जनसम्पर्क


मेरठ/(मवाना)। हस्तिनापुर विधानसभा के मवाना केआस पास के गांव मैं समर्थन और वोट की अपील की। इस दौरान भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे और सभी ने पूर्ण समर्थन और जीत का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा  ने कहा कि लोगों ने जिस विश्वास से भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिया था उस विश्वास का गला घोंटने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।

भाजपा की गलत नीतियों के कारण से आज देश गर्त में जा चुका है देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है,भाजपा सरकार ने झूठे वादे किये तथा जुमलेबाजी से जनता की आंखों पर पट्टी बांधी है। लेकिन देश की जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है अब जनता इनके खिलाफ मतदान कर इन्हें सत्ता से बाहर करेगी देश के किसानों को ठगने का काम भाजपा ने किया है तीन काले कानून बनाये तथा फिर खुद को घिरता देख वोटों के लिए वापस ले लिया गया। सभी गांव वालों ने 10 फरवरी को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवार्दी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

आपके सहयोग और आशीर्वाद के लिए मैं सभी सम्मानित माताओं बहनों का ह्रदय से आभार व्यक्त है। उसके बाद हस्तिनापुर विधानसभा के बना और पहाड़पुर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुंची मेरठ मैं पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा का  फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान  गांव में सभी जातियों का  समर्थन और वोट की अपील की। स्थानीय लोगों ने जोरदार नारे लगाकर समर्थन दिया।

बैठक में युवाओं के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी का पूर्ण समर्थन मिला। इसी के साथ सभी माताओं बहनों ने 10 फरवरी को बढ़चढ़कर मतदान करने और सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया और हस्तिनापुर के प्रत्याशी योगेश वर्मा ने कहा की मैं गांव वालों के लिए अलादीन का चिराग जैसा साबित होऊंगा जब भी आप मुझे याद करोगे तो मैं अलादीन के चिराग से जिन निकलता है

इस तरह आपके सामने खड़ा दिखाई दूंगा आपके समर्थन और सहयोग के लिए मैं सभी सम्मानित माताओं बहने और गांव के सम्मानित साथियों और बुजुर्गों का और युवाओं का आभारी रहूंगा और क्षेत्रवासियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा हस्तिनापुर विधानसभा (मनीष सिंह संवाददाता मेरठ)

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

प्रजापति जन कल्याण सेवा समिति शामली द्वारा माननीय विधायक श्री तेजेंद्र निर्वाल जी को कल रात श्रीपाल विहार में सभा आयोजित करके जनसमर्थन दिया गया ।


प्रजापति जन कल्याण सेवा समिति शामली द्वारा माननीय विधायक श्री तेजेंद्र निर्वाल जी को कल रात श्रीपाल विहार में सभा आयोजित करके जनसमर्थन दिया गया ।


पूरे प्रजापति समाज का धन्यवाद जी 

अरविन्द संगल–पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिला शामली

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद और नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने श्री अली जैदी, अध्यक्ष, शिया वक्फ बोर्ड, उत्तर प्रदेश से मिलकर उन्हें दिली मुबारकबाद दी।


प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद और नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने  श्री अली जैदी  से मिलकर उन्हें दिली  मुबारकबाद दी। लखनऊ: श्री अली जैदी का शिया वक्फ बोर्ड, उत्तर प्रदेश का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने, हज कमिटी का मेंबर बनने  और नए साल पर  प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद और नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने  उनसे मिलकर उन्हें  दिली  मुबारकबाद दी। प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद और   नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रजा,एडवोकेट ने श्री जैदी  को सुभकामनाएं और बधाई देते समय कहा की इतने कम समय में जो सराहनीय कार्य किया गया है वो वाकई  परशंसा के काबिल है। अल्लाह से यही दुआ है की श्री अली जैदी  कामयाबी की मंजिल तय करें। उनका जीवन सफलता, आनंद और खुशी से भरा रहे और शिया वक्फ बोर्ड को  उस ऊंचाई  पर पहुंचाएं और इसे नई दिशाएं दें। साथ ही साथ  शिया वक्फ बोर्ड को  भ्रष्टाचार से मुक्त करें यही हमलोग की दुआ है।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

शामली , रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी के कार्यलय का उद्घाटन


रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी के चुनावी कार्यालय का बुधवार को शामली व कस्बा कांधला में शुभारंभ किया गया। इस दौरान सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन, कांधला चौयरमैन हाजी वाजिद हसन उर्फ बबला व एलम चौयरमैन दीपा पंवार ने लोगों से गठबंधन के समर्थन में वोट देने की अपील की। बुधवार को गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी के चुनावी कार्यालय का शामली शहर के साथ साथ कस्बा कांधला में शुभारंभ हुआ।

कार्यालय शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन, कांधला चौयरमैर हाजी वाजिद हसन उर्फ बबला, एलम चौयरमैन दीपार पंवार व प्रसन्न चौधरी ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इकरा हसन ने कहा कि भाजपा चुनाव में भी लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है। सोशल मीडियों के माध्यम से लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है, जिसके बहकावे में न आये। गठबंधन को जिताये।

कांधला चौयरमैन हाजी वाजिद हसन ने कहा कि क्षेत्र के विकास और आपसी सौहार्द के लिए सभी को एकजुट होना होगा। भाजपा ने पिछले पांच सालों में सिर्फ लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटा है, जबकि विकास कार्यांे की बात करे तो विकास के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। उन्होने एकजुट होकर गठबंधन को जिताने का आहवान किया।

चौयरमैन दीपा पंवार ने गठबंधन को जिताने का आहवान किया। गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी ने भी लोगों से क्षेत्र के विकास, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा के लिए मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर बाबा श्याम सिंह,बाबा संजय कालखण्डे परमेंद्र सिंह नंबरदार, वीर सिंह मलिक, अरविंद झाल, हरपाल मलेंडी चांदवीर सिंह शामली, सर्वेश सभालखा, हाजी सलीम कुरेशी वसी हैदर, सददाम, फारूख सैफी, डा. शहजाद, पप्पू अंसारी, वकील प्रधान, इरशाद प्रधान, खुर्शीद प्रधान, उसमान, इरफान, शौकीन आदि मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

लोगों की भावनाओ को भड़काना और भय का माहोल पैदा कर मतदाताओं के साथ जिस तरह का छलावा देखने को मिल रहा है यह बहुत ही गलत है। : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : मतदाताओं के साथ आजकल जिस तरह का  छलावा देखने  को मिल रहा है यह बहुत ही गलत है। जब भी चुनाव आता है एक पार्टी से दूसरे पार्टी का दामन थामने और कैंडिडेट के  आने जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। यह वाकई एक गंभीर विषय है।  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा  की चुनाव में  जात पात ओर हिंदू मुस्लिम की राजनीति शुरू हो जाती है। लोगों की भावनाओ को भड़काना और भय का माहोल पैदा करना यह कहां तक सही है। कर्ज माफ करना, मुफ्त बिजली देने की बात और सरकारी नौकरियां दिलाने का झूठा वादा ज्यादातर पार्टियों द्वारा किया जाता  है जो किसी की भी सरकार बनने के वादा पूरा नहीं होता। यह वाकई  दुर्भाग्य का विषय है। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट  ने सभी मतदाताओं से  हाथ जोड़ कर निवेदन किया की वोह  ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं और ऐसे ही लोगों को चुने या  वोट दें जो सामाजिक सौहार्द, देशहित और रोजगार के मुद्दे पर काम करे। जनता के पास वोट की शकल में एक मजबूत ताकत और हथियार होती  है। हमें हर हाल में सोच समझ कर इसका इस्तेमाल करना चाहिए और साफ सुथरी छवि वाले कैंडिडेट को ही  अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए तभी सही मानो में विकास हो पाएगा।मोबाइल : 9450657131

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

पश्चिम बंगाल तक जाकर भाजपा का विरोध करने वाले राकेश टिकैत अब यूपी चुनाव में चुप क्यों


राकेश टिकैत की चुप्पी क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय,आय से अधिक संपत्ति की जांच का है प्रकरण या फिर बीजेपी से कम नहीं हुआ मोह, इसी चुप्पी से उठने लगे तीन कृषि कानूनों विरुद्ध चल रहे आंदोलन समाप्ति मैं राकेश टिकैत की भूमिका पर भी सवाल, आंदोलन  समाप्ति के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर एवं गृहमंत्री के बीच अनेकों दूर की हुई वार्ताएं बनी थी समाचार पत्रों की सुर्खियां, अब तक भी वादे पर खरे नहीं उतरे केंद्र सरकार और ऐसे में चुनाव के दौरान फिर भी चुप क्यों है राकेश टिकैत, राकेश टिकैत की राजनीतिक महत्वाकांक्षा किसी से छिपी नहीं है

पूर्व में दो बार करवा चुके हैं जमानत जप्त , वही पहले सिसौली में गठबंधन प्रत्याशी को सिंबल देना और समर्थन की घोषणा करना वही बाद में समर्थन की घोषणा को आशीर्वाद में बदल देना भी क्षेत्र में बना है बड़ी चर्चा का विषय, आज वह किसान व कार्यकर्ता दुविधा में जो किसान आंदोलन के चलते बीजेपी नेताओं से कर बैठे किनारा, वही भारतीय किसान यूनियन का बीजेपी नेताओं से लगाओ ऐसे किसान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के  लिए बना पीड़ा का कारण, सबसे बड़ा सवाल कि नहीं तो बीजेपी के उम्मीदवारों का विरोध कर पा रहे हैं ने ही गठबंधन द्वारा दिए गए ऐसे प्रत्याशियों को टिकट जिनका किसान आंदोलन से दूर-दूर तक नहीं है वास्ता उनका भी नहीं कर पा रही विरुद्ध आखिर ऐसा क्यों, जानकार सूत्रों की माने तो शामली में तो एक ऐसे कैंडिडेट को टिकट दिला गया है गठबंधन से जो कल तक बीजेपी में रहकर करता था कानूनों की तरफदारी इतना ही नहीं रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह की लोकसभा में हार में भी थी मुख्य भूमिका चौधरी साहब की हार के बाद मिठाई बांटकर किया था नृत्य ऐसे उम्मीदवार का भी नहीं कर पाए विरोध, आप क्षेत्र प्रदेश ही

  नहीं पूरे देश के किसानों को इंतजार कि आखिर कब टूटेगी राकेश टिकैत की चुप्पी, कब उतरेंगे बीजेपी के विरुद्ध चुनाव प्रचार में,  आखिर कब बीजेपी को हराने के लिए आगे आएंगे राकेश टिकैत, क्या राकेश टिकैत भूल गए उन 700 किसानों का बलिदान, या भूल गए गृह राज्य मंत्री के पुत्र क्यों किसानों को रूम की वह गाड़ी,  या 700 किसानों के बलिदान पर भारी पड़ गई संजीव बालियान में बीजेपी नेताओं से यारी, ना जाने इस किसान आंदोलन के चलते कितनों ने अपना रोजगार गमाया कितनों ने नौकरी कितनों ने अपनों को खोया और कितनों ने समय बर्बाद कर अपना धन तक इस आंदोलन में लगा यार ऐसे में जब वक्त आया

बीजेपी को सबक सिखाने का तो किसान नेताओं की चुप्पी अपने आप में एक बड़ा सवाल छोड़ जाती है जो कि आज क्षेत्र में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान आंदोलन के दौरान लंबे लंबे भाषण देने वाले एवं किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली चुप क्यों है खाप पंचायतें, ऐसे प्रत्याशी का साथ देने में लगी खाप पंचायतें जो कल तक करते थे किसान आंदोलनों का पक्ष आखिर इस साथ के पीछे का क्या है राजआज जो खाप चौधरी लगे हैं ऐसे प्रत्याशियों के प्रचार में जो कल तक करते थे किसान आंदोलन का विरोध इससे उन कैंडिडेट ओं की काबिलियत कहेंगे या कहेंगे गांधी जी का जलवा।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

आजमगढ में रोमांचक होगा मुकाबला, पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे समाज सेवी साहिल उपाध्याय


अगर पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव आजमगढ सदर से विधानसभा  चुनाव लड़ते है तो वही सात  वर्षो  से लगातार समाज  सेवा करते चले आ रहे समाज सेवी  साहिल उपाध्याय को युवाओ ने आजमगढ सदर से समाज सेवी साहिल उपाध्याय को आजमगढ सदर से चुनाव लड़ाएगे युवाओ  ने सात  वर्षो से लगातार  समाज सेवा करते चले आ रहे समाज सेवी साहिल उपाध्याय को अपना आजमगढ सदर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.साहिल उपाध्याय  की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये खबरें भी आईं थी कि युवाओ के सहयोग से हर समाज व माता, पिता , भाई  बहनो का पूरा सहयोग मिल रहा है।  साहिल उपाध्याय ने अपने सात  वर्षो लगातार समाज सेवा व युवाओ के बल पर अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने ताल ठोकने का फैसला लिया है. अब आजमगढ सदर सीट से मुकाबला देखने लायक होगा.   साहिल उपाध्याय के सामने एक बड़ी चुनौती है । साहिल उपाध्याय ने आरोप लगाया  कि सपा , बसपा , भाजपा, काग्रेस ने सिर्फ दलितो का वोट लेकर सरकार बनाती है और सब सरकार बन जाती है तो दलितो के साथ बहुत बडा छल होता है जब दलित अपनी समस्या को लेकर थाना पर जाता है तो  उसे डाट कर भगा दिया जाता है । उसे हमेसा नीचा दिखाया जाता है उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया शुरू से ही मुलायम सिंह यादव हो या अखिलेश  यादव आजमगढ़ के छोटे समुदाय के लोगों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते हैं आखिर मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव चुनाव में आजमगढ़ को ही क्यों चुनते हैं क्या आजमगढ़  में 40 सालों से विकास हुआ है यदि विकास की बात करें तो पूरे प्रदेश में आजमगढ़ सबसे पीछे है  अब युवाओ ने ठाना है की अब हम लोग अपने युवा साथी समाज सेवी साहिल उपाध्याय को बिधायक बनाएंगे ।जिससे हम दलितो का सम्मान बना रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस मे उपस्थित आशीष ,अशोक ,विजय, अवनीश, विवेक, राजकुमार,हेमंत, शिवानंद, राम सजीवन आदि लोग उपस्थित रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

करोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय लोकदल एवं महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने एवं राष्ट्रीय लोक दल के मेनिफेस्टो का प्रचार व प्रसार करने की रणनीति बनाई गई

 


आज जिला विधि प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल जनपद शामली की एक आवश्यक मीटिंग एडवोकेट विकास कुमार शर्मा के निवास स्थान विवेक विहार शामली पर जिलाध्यक्ष अजय मुखिया एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन दिनेश निर्वाल एडवोकेट द्वारा किया गया मीटिंग में  रामकुमार वर्मा एडवोकेट,अनिल बैंसला एडवोकेट व राहुल चौहान एडवोकेट,पारस एडवोकेट ,अनंत चौधरी एडवोकेट ,राशिद एडवोकेट ,जितेंद्र कुमार एडवोकेट , अर्चित पंवार एडवोकेट व और एकता चौधरी एडवोकेट के विकास सैनी एडवोकेट नीरज चौहान एडवोकेट (खन्द्रावली ) रहे।

मीटिंग में करोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय लोकदल एवं महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने एवं राष्ट्रीय लोक दल के मेनिफेस्टो का प्रचार व प्रसार करने की रणनीति बनाई गई तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी जयंत सिंह के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया गया।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

भारत निर्वाचन आयोग ने लांच किया ऐप


ऐप के माध्यम से उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बारे में ले सकते हैं जानकारी यह ऐप बताएगा कि कौन सी सीट पर कौन सा प्रत्याशी लड़ रहा है चुनाव, पार्टी के साथ साथ प्रत्याशियों का नाम उसके अलावा उनकी डिटेल भी ऐप में मौजूद रहेगी ।

मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई


मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने ' मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं.' वाले बयान पर विवाद बढ़ता देख सफाई दी है. उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के मोदी सरनेम वाले एक गुंडे के बारे में बात कर रहे थे. बता दें नाना पटोले के विवादित बयान वाला वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रचार के बाद कार्यकर्ताओं के सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं 30 वर्षों से राजनीति में हूं. ये नेता लोग 5 वर्ष में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर लेते हैं. मैं इतने वर्षों से राजनीति कर रहा हूं, परंतु एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है. मैंने एक भी ठेकेदारी नहीं की. जो भी मदद मांगने आया उसे हमेशा मदद की है, इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं. इसीलिए मोदी मेरे खिलाफ यहां प्रचार करने भी आया.

जब यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खलबली मच गई भाजपा नेताओं ने उन पर कार्रवाई की मांग की बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कड़ी आपत्ति जताई.बीजेपी ने कहा कि सीएम को तमाचा वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, इसलिए नाना पटोले पर भी प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इसके बाद विवादित बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने सफाई दी है उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उस इलाके का एक लोकल गुंडा, जिसका नाम मोदी है, मैं उसकी बात कर रहा हूं. पीएम मोदी के संबंध में मैंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मोदी नामक स्थानीय गुंडे के बारे में मुझसे शिकायत की थी मैं उसके बारे में बोल रहा था.इसका वीडियो बनाकर कर मेरे खिलाफ साजिश रचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.बता दें कि नाना पटोले 10 साल तक भाजपा में रहे. भंडारा से सांसद चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

पिछले 10-12 दिनों से मेरी शादी की बात चल रही थी...,


लड़की यहीं UP की ही थी...,सबकुछ फिक्स हो गया था...,

बस अच्छा सा मुहूर्त देखकर शादी की तारीख पक्की करनी थी...,

कल सुबह सोकर उठा तो देखा कि 2 मिस्ड कॉल्स थे...,

मैंने कॉल बैक किया तो उधर से किसी लड़की ने उठाया और बोली “मैं वही हूँ जिससे आपकी शादी की बात चल रही है...,”

मैंने कहा क्या हुआ इतनी सुबह सुबह फोन करने की क्या जरूरत पड़ गई...,

तो वो बोलने लगी...,

“मैं आपसे शादी नहीं कर सकती...,मैं किसी और से प्यार करती हूँ..., मेरे घरवाले मेरी शादी उससे नहीं करवा रहे हैं..., मैं उसके बिना जी नहीं सकती मर जाऊंगी ये वो..."

फिर मैंने उस लड़की से उसके बॉयफ्रेंड का नम्बर लिया और उससे इस बारे में पूछा...,

लड़का भी रोने लगा

“प्लीज़ भाई हेल्प कर दो मैं मर जाऊँगा उसके बिना...ये वो"

फिर मैंने दोनों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ प्रयागराज कोर्ट में बुलाया और मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ करनाल से वहाँ पहुंचा...,फिर हमने उन दोनों की कोर्ट मैरिज करवा दी...,

मेरे दोस्त उनके विटनेस बन गए...,

वहाँ मेरे साथ आया मेरा एक दोस्त UP में ही सरकारी अफसर था...,

जिसकी वजह से कोर्ट में हमारा काम बड़ी ही आसानी से हो गया...,

वे दोनों काफी खुश थे मेरे पैरों में गिर पड़े...,

मैंने पूछा अब आगे क्या करोगे...,

लड़का बोला अभी तो मैं जॉबलेस हूँ...,

फिर दूसरे दोस्त की खुद की MNC कंपनी में उसका जॉब भी फिक्स करवा दिया...,

और रहने के लिए मेरे एक और दोस्त ने अपने भारद्वाज पुरम वाले घर की चाभी दे दी...,

फिर मैंने सोचा बाकी सब का जुगाड़ तो हो गया लेकिन

इसकी सैलरी आने में लगभग एक डेढ़ महीने लग जाएंगे तब ये लोग अपना खर्चा कैसे चलाएंगे...,

तब मैंने बैंक जाकर पापा के जॉइंट अकाउंट से 70 हजार रुपये निकाले और उस लड़के को दे दिया...,

और बोला मज़े करो भाई और फ्यूचर में कुछ भी जरूरत पड़े तो बताना...,

फिर उन्हें हँसी खुशी विदाकर मैं घर लौट आया और घरवालों को शादी के लिए मना कर दिया...,

जिसकी वजह से मुझे काफ़ी गाली सुननी पड़ी...,

यहाँ तक तो सब ठीक था...,

लेकिन आज सुबह उस लड़की का फिर से फोन आया...,

मैंने पूछा अब क्या हुआ...,तो बोलने लगी...,

“तुम बहुत अच्छे हो...,तुम मुझे पहले क्यों नहीं मिले...,

मुझे ऐसा लग रहा है कि...,मुझे तुमसे प्यार हो गया है...,

मैंने तुम्हारे साथ बहुत गलत किया...,

अब मुझे बहुत पछतावा हो रहा है...,"

मैंने कहा...,

“कोई बात नहीं...,मेरे साथ गलत हुआ चलेगा...,

लेकिन उत्तर प्रदेश के साथ गलत नहीं होना चाहिए...,

अब पछतावा मत करो...,

बस वोटिंग वाले दिन अपना वोट जयंत चौधरी जी को ही देना...,

और तुम्हारे पति का वोट भी रालोद को ही जाना चाहिए...,"

जयंत अगेन 🙏

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

झिंझाना 13 जनवरी। लाभार्थी संपर्क अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने ऊन मंडल के गांव बझेड़ी क्षेत्र में लाभार्थियों से संपर्क कर तिलक लगाकर लाभार्थियों का सम्मान किया।


ऊन मण्डल के गांव बझेड़ी क्षेत्र में भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने बूथ के अनुसार घर घर पहुंच कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनका हालचाल जाना एवं तिलक लगाकर उनका सम्मान किया।

भाजपा नेत्री के साथ शक्ति केंद्र प्रभारी एवं किसान मोर्चा के जिला


उपाध्यक्ष बंटी तोमर, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अक्षय चौहान राजदीप सिंह, ऊन भाजपा मण्डल महामंत्री गौरव कुमार सैनी, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा रोशनी सैनी, मण्डल उपाध्यक्ष सुनीता सैनी, अमर, सीमा उपाध्याय, ओमपाल प्रधान हरसाना , बझेड़ी निवासी वीरेंद्र चौधरी , रामपाल चौधरी, रवि , मोहित चौधरी, उपेंद्र उपाध्याय , शक्ति केंद्र संयोजक अमित भभेड़ी शाहपुर आदि मौजूद थे। प्रेम चन्द वर्मा

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

योगी से बैर नही प्रमोद उटवाल तेरी खैर नही, भाजपा में खोट नही उटवाल को वोट नही


गांव वालों ने फूंका विधायक प्रमोद ऊँटवाल का पुतला, जनपद मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब  खाईखेडी के ग्रामीणो ने पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया। विधायक बनने के बाद से ही क्षेत्र में जनता की समस्या भी हल नहीं करने का आरोप।

विकास न हो पाने से आक्रोशित ग्रामीणो ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , योगी से बैर नही प्रमोद उटवाल तेरी खैर नही, भाजपा में खोट नही उटवाल को वोट नही, इन्हीं नारों के साथ विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध जारी है। प्रशान्त त्यागी, आशु त्यागी, सोनू त्यागी, विपिन त्यागी, विमल त्यागी, भोला त्यागी, मोनू त्यागी, भूषण त्यागी जोगिन्दर त्यागी, प्रिंस कश्यप, सन्दीप कश्यप, सनित कश्यप, नीरज त्यागी आदि पुतला फूंकने में मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद एवं उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज


सहारनपुर एसएसपी अकाश तोमर के आदेश पर समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद के खिलाफ थाना कुतुबशेर में आचार संहिता के उल्लंघन एवं महामारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो गया। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज इमरान द्वारा अपने आवास पर समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें भारी भीड़ जमा हो गई थी। प्रशासन द्वारा बैठक की कोई अनुमति नहीं ली गई थी । पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता के उल्लंघन के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया। लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। इसके दृष्टिगत थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित द्वारा इमरान मसूद एवं उनके 300 समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

@विधायक दर्पण

8010884848

7599250450

बिजनौर।* जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।


जिसमें जिला अधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि निर्वाचन आयोग का शत-प्रतिशत पालन किया जाना चाहिए।यदि कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में मतदाता अपने आप को स्वतंत्र व सुरक्षित महसूस करें।चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई हैं।सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जा चुका है।

जिससे चुनाव में किसी प्रकार की कोई चूक न हो।उसी को लेकर जनपद में गुंडा एक्ट जिला बदर 151अन्य  कई कार्यवाही की जा चुकी है।




अब कोई भी प्रत्याशी जुलूस या गाड़ी पर बडा झंडा या रेलिया नहीं करेगा।चुनाव आयोग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। महोदय का कहना है कि सभी पोलिंग बूथ पर जो लोग रहेंगे उनको कोरोना वायरस की दोनों डोज  लगवाना जरूरी हैं।  बाइट -उमेश मिश्रा जिला अधिकारी बिजनौर 

@विधायक दर्पण 

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से रिजवान अहमद बनें वाईस चैयरमेन उत्तराखंड स्टेट, बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है | कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी

की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है। कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। 

आज दिनांक 7 जनवरी 2022 को ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब के निर्देशानुसार उत्तराखंड प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान साहब द्वारा उत्तराखंड के रुड़की, जिला हरिद्वार के समाजसेवी जनाब रिजवान अहमद को वाईस चैयरमेन उत्तराखंड स्टेट के पद पर मनोनीत किया है। इन्हें वाईस चैयरमेन उत्तराखंड स्टेट जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए  रिजवान अहमद, वाईस चैयरमेन उत्तराखंड स्टेट को उत्तराखंड राज्य के सभी जिलो, नगरों, और शहरों व सभी गाँवो के वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है ।

इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड की नवनियुक्त सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 व नवनियुक्त वाईस चैयरमेन रिजवान अहमद जी के मोबाइल न0- 8979606642 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।  पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त वाईस चैयरमेन उत्तराखंड स्टेट को प्रदेश की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के प्रदेश वाईस चैयरमेन उत्तराखंड स्टेट के कार्यकाल में उत्तराखंड में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त  वाईस चैयरमेन उत्तराखंड स्टेट रिजवान अहमद साहब के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है। रिजवान अहमद जी के वाईस चैयरमेन बनने पर आप इनके मोबाइल न0 -8979606642 पर कॉल करके मुबारकबाद पेश कर सकते है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम ने देवबंद शहर कमेटी में सलीम मुल्तानी को बनाया खजांची


 मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व

*मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 8 जून 2022 को सलीम मुल्तानी  निवासी मोहल्ला घासमंडी पठानपुरा कस्बा देवबंद , जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश से खजांची की कमान सौपी है। इन सभी को  महत्वपूर्ण प्रभार देते हुए अपने शहर की नगर कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित कार्यकारिणी  व  ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी

बनाकर प्रदेश प्रभारी  के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मोबाइल न0 पर व वाइस चैयरमेन अब्दुल सलाम जी के मोबाइल न0 9997246980 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी राब्ता क़ायम करके पूरी मालूमात कर सकते है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके संस्था के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त पदाधिकारी को नगर कार्यकारिणी बनवाने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व  प्रदेश प्रभारी उत्तरप्रदेश मो0 आलम साहब के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के अपने कार्यकाल में कस्बा देवबंद  में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त खजांची सलीम मुल्तानी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450